current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 25- 26 मार्च 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज 2019 में IPL में, सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन बन गया है, हाल ही में, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार – 2019 से किसे दिया गया,विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है, वर्ष 2019 का ग्लोबल टीचर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs 2019 है :
1. हाल ही में, IPL में, सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन बन गया है :
a. डेविड वॉर्नर
b. विराट कोहली
c. ऋषभ पंत
d. डेविड मुलर
Correct Answer: a. डेविड वॉर्नर
• आईपीएल-12 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 53 गेंदों पर 85 रन बनाने वाले सनराइज़र्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर ने आईपीएल-12 में कोलकता नाइट राइडर्स के विरूद्ध 85 रन बनाकर आईपीएल में सर्वाधिक 37 अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ।
2. ‘सैरी-अर्का एंटी टेरर’ किस अंतराष्ट्रीय संगठन के देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास है :
a. शंघाई सहयोग संगठन
b. सार्क
c. जी-20
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. शंघाई सहयोग संगठन
• सैरी-अर्का एंटी टेरर’ शंघाई सहयोग संगठन के देशों का आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास है जो इस वर्ष कजाखस्तान में किया जा रहा है । इस अभ्यास में भारत, पाकिस्तान और संगठन के अन्य सदस्य देश भी भाग लेंगे ।
3. हाल ही में, भारत की कौन-सा रेल कोच फैक्ट्री 3000 रेल कोच बनाकर विश्व की सबसे बड़ी रेल कोच फैक्ट्री बन गई है :
a. ICF
b. MCF
c. RCF
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. ICF
• चेन्नई में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) वर्ष 2018-19 में 3000 रेल कोच बनाकर विश्व की सबसे बड़ी रेल कोच फैक्ट्री बन गई है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने अब तक सबसे ज्यादा रेल कोच बनाने वाली चीन की कंपनी को पछाड़ दिया है, चीन की फैक्ट्री ने वर्ष 2018-19 में लगभग 2600 रेल कोच का निर्माण किया ।
• भारत में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के अलावा पंजाब के कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री (RCF) तथा उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF) है ।
4. हाल ही में, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार – 2019 किसे दिया गया :
a. ऐश्वर्या राय
b. दीपिका पादुकोण
c. प्रियंका चोपड़ा
d. आलिया भट्ट
Correct Answer: d. आलिया भट्ट
• बॉलीवुड फिल्मों के लिए दिए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध पुरस्कार 64वें फिल्मफेयर पुरस्कार- 2019 का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें फिल्म ‘राज़ी’ के लिए आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला ।
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : रणबीर कपूर (संजू के लिए)
• बेस्ट डायरेक्टर : मेघना गुलज़ार (राज़ी)
• पॉपुलर च्वायस कैटेगरी बेस्ट फिल्म: राज़ी
• बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल: श्रेया घोषाल (पद्मावत में उनके गाने घूमर के लिए)
• श्रेया घोषाल सबसे अधिक सात बार फिल्मफेयर जीतने वाली एक मात्र फीमेल सिंगर हैं ।
5. विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है:
a. 22 मार्च
b. 23 मार्च
c. 24 मार्च
d. 25 मार्च
Correct Answer: b. 23 मार्च
• विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Metrological Day) प्रतिवर्ष 23 मार्च को मनाया जाता है । विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2019 की थीम : ‘‘सूर्य, पृथ्वी और मौसम’ (The Sun, The Earth and the Weather) रही
<
• विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) की स्थापना इसी दिन 23 मार्च 1950 को हुआ था । शुरूआत में इसकी स्थापना 1873 ई. में अंतर्राष्ट्रीय मौसम संगठन (आईएमओ) के रूप में हुई थी ।
6. विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है:
a. 22 मार्च
b. 23 मार्च
c. 24 मार्च
d. 25 मार्च
Correct Answer: c. 24 मार्च
• विश्व क्षयरोग या तपेदिक दिवस ( World Tuberculosis Day) प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है । इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस का घोष वाक्य है:- ‘इट्स टाइम’ (यही समय है)। डॉ. रॉबर्ट कोच ने 24 मार्च 1882 को ही क्षय रोग (टीबी) के जीवाणु ट्यूबरक्युलोसिस की खोज की थी, जिसकी स्मृति में प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस मनाया जाता है ।
7. मार्च 2019 में, देश की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘क्रेम उम लाडॉ’ कहां खोज की गई :
a. अरूणाचल प्रदेश
b. तेलंगाना
c. मेघालय
d. असम
Correct Answer: c. मेघालय
• मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स ज़िले के मासिनराम क्षेत्र में भारत की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘क्रेम उम लाडॉ’ की खोज की गई है ।
• विश्व की सबसे गहरी बलुआ पत्थर गुफा क्रेम पुरी है।
8. हाल ही में वर्ष 2019 का ग्लोबल टीचर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है:
a. पीटर ताबिची
b. अल वाहिद नूर
c. डेविड सेंडर्स
d. जॉन मेकिंग्स
Correct Answer: a. पीटर ताबिची
• वार्की फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाला वैश्विक शिक्षक पुरस्कार- 2019 (Global Teacher Prize) केन्या के विज्ञान शिक्षक पीटर ताबिची को सम्मानित किया गया । पुरस्कार के रूप में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि भी दी गई ।
9. मार्च 2019 में, किस स्वदेशी तोप को भारतीय सेना में शामिल किया गया :
a. अर्जुन
b. लक्ष्य
c. नाशक
d. धनुष
Correct Answer: d. धनुष
• 26 मार्च 2019 को स्वदेशी रूप से विकसित 'धनुष' तोप को भारतीय सेना में शामिल की गईं है । यह तोप बोफोर्स के तकनीक पर आधारित है लेकिन इसकी मारक क्षमता बोफोर्स से भी ज्यादा है । जहां बोफोर्स की मारक रेंज 29 किलोमीटर है वहीं धनुष की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है। बोफोर्स में ऑपरेशन ऑटोमेटिक नहीं हैं, जबकि धनुष तोप में एक कंप्यूटर है और यह स्वचालित है। धनुष को देसी बोफोर्स भी कहा जाता है ।
10. विश्व आर्थिक फोरम के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2019 में भारत किस स्थान पर है :
a. 75वें
b. 76वें
c. 77वें
d. 78वें
Correct Answer: b. 76वें
• विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2019 में भारत 76वें पायदान पर है । भारत विगत वर्ष 78वें स्थान पर था ।
• वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2019 में स्वीडन पहले स्थान पर तथा स्विट्जरलैंड दूसरे व नार्वे तीसरे स्थान पर है । जबकि इसी सूचकांक में ब्रिटेन सातवें स्थान पर, सिंगापुर 13वें स्थान पर, जर्मनी 17वें स्थान पर, जापान 18वें स्थान पर और अमेरिका 27वें पायदान पर है ।
• विश्व आर्थिक मंच स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1971 में यूरोपियन प्रबंधन के नाम से जिनेवा विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर क्लॉस एम श्वाब द्वारा की गई थी । इसका मुख्यालय जिनेवा में स्थित है ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments