current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 9-12 मार्च 2019 के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में आगामी लोकसभा चुनाव- 2019 कितने चरणों में कराने की घोषणा की गई है, लोकसभा चुनाव-2019 के साथ कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की, मोहम्मद शतेयह किस देश के नया प्रधानमंत्री बने है, पदम् विभूषण पुरस्कार-2019 इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs है :
Current Affairs in Hindi 2019
1. पुलवामा हमले के उपरांत अमेरिका द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को मिलनेवाली वीजा अवधि को 5 साल से घटाकर कितने माह कर दिया गया है :
a. 03 माह
b. 06 माह
c. 12 माह
d. 24 माह
Correct Answer: a. 03 माह
< विवरण:
• पुलवामा हमले के बाद अमेरिका द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को मिलनेवाली वीजा अवधि को 5 साल से घटाकर 3 महीने कर दिया गया है ।
2. चुनाव आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव- 2019 कितने चरणों में कराने की घोषणा की गई है :
a. छह
b. सात
c. आठ
d. नौ
<Correct Answer: b. सात
• विवरण:
चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव- 2019 देश भर में कुल 7 चरणों में 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक कराने की घोषणा की है । मतगणना 23 मई 2019 को निर्धारित की गई है ।
3. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2019 के साथ कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है :
a. दो
b. तीन
c. चार
d. पांच
Correct Answer: c. चार विवरण:
• चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2019 के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधान सभा चुनाव कराने की घोषणा की है ।
4. मार्च 2019 में , गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने विश्व की सबसे बुजुर्ग जीवित किस व्यक्ति का नाम में दर्ज किया गया है :
a. काने तनाका
b. हिदेओ तनाका
c. चियो मेयोका
d. इनमें से कोई नहीं
<Correct Answer: a. काने तनाका
• विवरण:
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' ने 116 साल की जापानी महिला काने तनाका के नाम को 9 मार्च 2019 को विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के नाम रिकार्ड दर्ज किया है । तनाका का जन्म 02 जनवरी, 1903 में हुआ था
• इससे पहले सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब जापान की ही एक अन्य महिला चियो मियाको के नाम था जिनका 117 की उम्र में पिछले साल जुलाई में निधन हो गया था ।
5. मार्च 2019 में, मोहम्मद शतेयह किस देश के नया प्रधानमंत्री बने है :
a. फिलिस्तीन
b. इजराइल
c. दक्षिण कोरिया
d. चीन
Correct Answer: a. फिलिस्तीन
• विवरण:
10 मार्च, 2019 को मोहम्मद शतेयह को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने फिलिस्तीन के नए प्रधान मंत्री नियुक्त किया है ।
6. चुनाव आयोग ने कमल हासन की पार्टी मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए कौन सा चुनाव चिन्ह दिया है :
a. दीया
b. बैटरी टॉर्च
c. पेड़
d. किताब
Correct Answer: b. बैटरी टॉर्च
• विवरण:
चुनाव आयोग ने अभिनेता नेता कमल हासन की मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 'बैटरी टॉर्च' चुनाव चिन्ह दिया है.
7. अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन सिटी गेट टूरिज़्म अवार्ड्स-2019 में टीवी सिनेमा स्पॉट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किस देश ने जीता है:
a. फ्रांस
b. चीन
c. भारत
d. इंग्लैंड
Correct Answer: c. भारत
• विवरण:
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने ‘’टीवी सिनेमा स्पॉट’ श्रेणी में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ‘गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवॉर्ड, 2019’ में प्रथम पुरस्कार जीता है। पर्यटन मंत्रालय में सचिव श्री योगेन्द्र त्रिपाठी ने आईटीबी, बर्लिन में 08 मार्च, 2019 को पुरस्कार प्राप्त किया। यह कार्यक्रम 06 मार्च से 10 मार्च, 2019 तक आयोजित किया गया ।
• अतुल्य भारत 2.0 अभियान के हिस्से के रूप में मंत्रालय द्वारा तैयार की गई निम्नलिखित प्रमोशनल फिल्मों/टेलीविजन कमर्शियल फिल्मों को पुरस्कृत किया गया है:
1. योगी ऑफ द रेसट्रैक
2. दि रिइन्कार्नेशन ऑफ मिस्टर एंड मिसेज जॉन्स
3. सेन्क्चुअरी इन पेरिस
4. महारानी ऑफ मैनहट्टन, और
5. दि मसाला मास्टर शेफ
8. थिंक टैंक के सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2014-2018 के मध्य सबसे अधिक हथियार आयात करने वाला देश कौन है :
a. भारत
b. सऊदी अरब
c. पाकिस्तान
d. मिस्र
Correct Answer: b. सऊदी अरब
• विवरण:
स्वीडन के थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) के अपनी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक हथियार आयात करने वाला देश सऊदी अरब है, जबकि दूसरे स्थान पर भारत है ।
9. हाल ही में, पदम् विभूषण पुरस्कार-2019 से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया है :
a. तीजन बाई
b. इस्माइल उमर गुलेह
c. अनिलकुमार मणिभाई नाइक
d. इनमें से सभी
Correct Answer: d. इनमें से सभी
• विवरण:
मार्च 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तीजन बाई, इस्माइल उमर गुलेह, अनिल कुमार मणि भाई नाइक, बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को पद्म विभूषण पुरस्कार- 2019 से सम्मानित किया गया ।
10. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है:
a. 6 मार्च
b. 7 मार्च
c. 8 मार्च
d. 9 मार्च
Correct Answer: c. 8 मार्च
• विवरण:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष विश्वभर में 8 मार्च को मनाया जाता है । इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम: Balance for Better रखा गया है ।
• अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आधिकारिक मान्यता 1975 में दी गई, इसे वार्षिक तौर पर एक थीम के साथ मनाना शुरू हुआ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पहली थीम थी: 'सेलीब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फ़ॉर द फ्यूचर.'
11. मार्च 2019 में, फोर्ब्स के अनुसार सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति कौन बन गई हैं :
a. प्रियंका चोप्ड़ा
b. एलिस वाल्टन
c. काइली जेनर
d. किरण मजूमदार-शॉ
Correct Answer: c. काइली जेनर
• विवरण:
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार अमेरिकी टीवी स्टार काइली जेनर सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं । इससे पहले यह खिताब फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के नाम था जिसने 23 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए थे जबकि काइलरी जेनर 21 साल में ही अरबपति बन गई हैं। काइली जेनर ने तीन वर्ष पूर्व 2016 में ही अपनी काइली कॉस्मेटिक्स कंपनी की शुरुआत की थी ।
12. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का नया सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है :
a. पद्मा लक्ष्मी
b. अनुष्का शर्मा
c. अनुष्का लक्ष्मी
d. जया लक्ष्मी
Correct Answer: a. पद्मा लक्ष्मी
• विवरण:
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program-UNDP) ने भारतीय-अमेरिकी टीवी स्टार एवं खाद्य विशेषज्ञ पद्मालक्ष्मी पद्मालक्ष्मी को अपना नया सद्भावना राजदूत नियुक्त किया है ।
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की स्थापना 1965 में हुई थी । इसका मुख्यालय न्यूयार्क में स्थित है ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments