Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019,current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 1-5 मार्च 2019 के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में हाल ही में, केंद्रीय कैबिनेट ने कितने वर्ष की नाबालिगों को 'आधार' रद्द करने का अधिकार दिया है, मार्च 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है, विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है, ग्रीनपीस के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 का विश्व का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs है :
Current Affairs in hindi 2019
1. हाल ही में, केंद्रीय कैबिनेट ने कितने वर्ष की नाबालिगों को 'आधार' रद्द करने का अधिकार दिया है:
a. 05 वर्ष
b. 10 वर्ष
c. 12 वर्ष
d. 18 वर्ष
• Correct Answer: d. 18 वर्ष विवरण:
• केंद्रीय कैबिनेट ने आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक-2019 पर अध्यादेश की मंजूरी प्रदान कर दी गई है । इस अध्यादेश के बाद कोई व्यक्ति को जिसके पास आधार नहीं है, उसे किसी भी योजना से वंचित नहीं किया जा सकेगा । इसके साथ ही किसी नाबालिग को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर आधार संख्या रद्द करने का अधिकार दिया गया है।
• इस अध्यादेश के तहत बैंक खाते खोलने एवं सिम कार्ड लेने के लिए आधार के स्वैच्छिक इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान की है ।
2. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2019 के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा निम्न में से किस योजना को जारी किया गया है :
a. MARS
b. STARS
c. MARKS
d. GOLD
Correct Answer: b. STARS
• विवरण:
28 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने Scheme for Translational and Advanced Research in Science (STARS) योजना को जारी की है । STARS योजना का उद्देश्य 500 वैज्ञानिक शोध प्रोजेक्ट के लिए फण्ड प्रदान करना है ।
3. मार्च 2019 में, अबु धाबी में आयोजित ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) की सम्मेलन में भारत से बतौर अतिथि किसने हिस्सा लिया :
a. नरेंद्र मोदी
b. सुषमा स्वराज
c. श्री रामनाथ कोविंद
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सुषमा स्वराज
• विवरण:
1 मार्च 2019 को अबु धाबी में आयोजित ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) की सम्मेलन में बतौर अतिथि भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिस्सा लिया । भारत OIC समूह का सदस्य नहीं है, फिर भी भारत को गेस्ट ऑनर का दर्जा दिया गया । पाकिस्तान ने इस बैठक में भारत को शामिल होने पर इसका विरोध किया और इस बैठक में शामिल नहीं हुआ ।
• इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation, OIC) एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 1969 में की गई थी, जिसमें 57 इस्लामिक राष्ट्र सदस्य हैं ।
4. मार्च 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. सौरभ गांगुली
b. अंनिल कुंबले
c. वीवीएस लक्ष्मण
d. सचिन तेंदुलकर
<Correct Answer: b. अंनिल कुंबले
• विवरण:
टीम इंडिया के पूर्व महानतम लेग स्पिनर व कप्तान अनिल कुंबले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है। 2012 में कुंबले को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य बनाया गया था और साल 2013 में उन्हें समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।
5. हाल ही में, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए किस योजना के दूसरे चरण को मंजूरी प्रदान की है :
a. CHANGE India
b. FAME India
c. RITE India
d. GREEN India
Correct Answer: b. FAME India
• विवरण:
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए FAME इंडिया योजना के दूसरे चरण को मंजूरी प्रदान कर दी है । इस योजना के तहत देश में प्रदूषण कम करने एवं पेट्रोल-डीजल के आयात पर निर्भरता घटाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है ।
• FAME इंडिया योजना के पहले चरण की शुरूआत 1st April 2015 को हुई थी, यह योजना शुरू में 31 अप्रैल 2017 तक थी, जिसे 31 मार्च, 2019 तक बढ़ा दिया गया था ।
सामान्य विज्ञान से 51 महत्वपूर्ण प्रश्नोततरी भाग-2 6. मार्च 2019 में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष संबंधी कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू की है :
a. युविका
b. युवा
c. यंग
d. नवयुवक
Correct Answer: a. युविका
• विवरण:
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization, ISRO) ने 2019 से स्कूली बच्चों के लिए “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम” ((Young Scientist Programme, YUVIKA) नामक कार्यक्रम की शुरूअता की है । इस इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से अंतरिक्ष संबंधी कार्यक्रमों के उभरते क्षेत्रों में छात्रों की रुचि जागृत करना है ।
7. विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है :
a. 1 मार्च
b. 2 मार्च
c. 3 मार्च
d. 4 मार्च
Correct Answer: c. 3 मार्च
• विवरण:
विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) प्रतिवर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है । इस वर्ष की विश्व वन्यजीव दिवस की थीम : Life Below Water: for People & Planet रखी गई है ।
8. ग्रीनपीस के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 का विश्व का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है :
a. कानपुर
b. गुरुग्राम
c. इस्लामाबाद
d. ढाका
Correct Answer: b. गुरुग्राम
• विवरण:
आईक्यूएयर एयर विजुअल और ग्रीनपीस के नए रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में भारत के सात शहर शामिल है, जिसमें गुरूग्राम विश्व के सबसे प्रदुषित शहर है जबकि विश्व की सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी दिल्ली है ।
9. मार्च 2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस आयुध कारखाने का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के किस शहर में किया है :
a. लखनऊ
b. नोएडा
c. अमेठी
d. रायबरेली
Correct Answer: c. अमेठी
• विवरण:
03 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी के कौहार में भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड कारखाने का उद्घाटन किया । भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड भारत के आयुध कारखाने और एक रूसी कंपनी के बीच जॉइंट प्रोजेक्ट है।
10. मार्च 2019 में, ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना की शुरूआत कहां से की गई :
a. नई दिल्ली
b. अहमदाबाद
c. मुंबई
d. लखनऊ
Correct Answer: b. अहमदाबाद
• विवरण:
04 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन, वन कार्ड’ योजना के तहत अहमदाबाद से स्वदेश निर्मित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का लांच किया । इस एक कार्ड से मेट्रो, बस, उपनगरीय रेलवे से यात्रा के साथ ही टोल, पार्किंग और खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । यह कार्ड देशभर में मेट्रो सेवाओं और टोल टैक्स समेत कई तरह के परिवहन शुल्क का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए इस कार्ड की शुरूआत की गई है । अभी यह कार्ड अहमदाबाद में शुरू की गई है, लेकिन जल्द ही पूरे देश में इस कार्ड को लांच किया जाएगा । इस कार्ड को "स्वीकार" नाम दिया गया है ।
11. मार्च 2019 में, किस राज्य ने माता-पिता जिम्मेदारी और जवाबदेही एवं निगरानी नियम (PRANAM) आयोग का गठन किया है :
a. असम
b. उड़ीसा
c. हरियाणा
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: a. असम
• विवरण:
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम कर्मचारी माता-पिता ज़िम्मेदारी और जवाबदेही एवं निगरानी नियम (PRANAM) आयोग का गठन किया है । इसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को अपने माता-पिता एवं अविवाहित दिव्यांग भाई-बहनों की देखभाल सुनिश्चिम करवाना है ।
12. मार्च 2019 में, चाय बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है:
a. आर. डिसिल्वा
b. पी.के. बेजबरुआ
c. एन.के.श्रीनिवासन
d. रजत टोकस
Correct Answer: b. पी.के. बेजबरुआ
• विवरण:
केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने पी.के. बेजबरुआ को दोबारा टी बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किया है । वे टी बोर्ड के पहले गैर-आईएएस अध्यक्ष हैं
• टी बोर्ड ऑफ इंडिया की स्थापना 1953 ई. में चाय के निर्यात के साथ-साथ खेती, प्रसंस्करण और घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई थी । इसका मुख्यालय कोलकाता है ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments