Hindi Current Affairs Quiz: 19-22 February, 2019

Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 19-22 फरवरी के मध्‍य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में बीसीसीआई का पहला लोकपाल किसे नियुक्‍त किया गया, फरवरी 2019 में,स्‍पेन का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट' किस भारतीय को दिया गया, सियोल शांति पुरस्कार-2018 से किस भारतीय को सम्‍मानित किया गया इत्‍यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quizin hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण Current Affairs Questions है :
hindi-current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz: 19-22 February, 2019


1. फरवरी 2019 में,स्‍पेन का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट' किस भारतीय को दिया गया :
a. सुषमा स्‍वराज
b. सोनिया गांधी
c. निर्मला सीतारमण
d. इनमें से कोई नहीं





2. 'ग्लोबल वॉर्मिंग' शब्द को किस वैज्ञानिक ने प्रचलित किया था, जिसका हाल ही में निधन हो गया है :
a. वालेस स्मिथ ब्रेकर
b. स्टीफन हॉकिंग
c. अनिल काकोडकर
d. इनमें से कोई नहीं


3. साहित्यिक आलोचना ‘कविता के नये प्रतिमान’ किस साहित्‍यकार की रचना है, जिनका फरवरी 2019 में निधन हो गया है :
a. भवानी प्रसाद मिश्र
b. नामवर सिंह
c. रवींद्र कालिया
d. केदारनाथ सिंह





4. फरवरी 2019 में, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कितने लोग धातु प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं:
a. 4 करोड़
b. 6 करोड़
c. 8 करोड़
d. 10 करोड़



5. हाल ही में, गृहमंत्रालय ने असम राइफल्‍स को पूर्वोत्‍तर के कितने राज्‍यों में बिना वॉरंट के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार या तलाशी लेने का अधिकार दिया है :
a. 3
b. 4
c. 5
d. 6


 6. हाल ही में, सियोल शांति पुरस्कार-2018 से किस भारतीय को सम्‍मानित किया गया :
a. नरेंद्र मोदी
b. सुषमा स्‍वराज
c. राहुल गांधी
d. मनमोहन सिंह


7. फरवरी 2019 में, बीसीसीआई का पहला लोकपाल किसे नियुक्‍त किया गया :
a. डी. के. जैन
b. एच के बंसल
c. रवि शास्त्री
d. अनुराग मिश्रा



8. फरवरी 2019 में, विश्व बैंक तथा किस भारतीय बैंक ने ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने के लिए सामाजिक प्रभाव बॉण्ड की शुरू करने की घोषणा की है :
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. ग्रामीण बैंक
c. लघु उद्योग विकास बैंक
d. केनरा बैंक


9. फरवरी 2019 में, केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्‍य से किस योजना की मंजूरी प्रदान की गई है :
a. KUSUM
b. KISAN
c. KUSAL
d. इनमें से कोई नहीं

Current Affairs Quiz: 16-18 February, 2019


10. फरवरी 2019 में किस राज्‍य ने संस्‍कृत को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया है :
a. हरियाणा
b. हिमाचल प्रदेश
c. उत्‍तर प्रदेश
d. बिहार



Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को जरूर Follow करें । 
 Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here

Post a Comment

0 Comments