Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 19-22 फरवरी के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में बीसीसीआई का पहला लोकपाल किसे नियुक्त किया गया, फरवरी 2019 में,स्पेन का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट' किस भारतीय को दिया गया, सियोल शांति पुरस्कार-2018 से किस भारतीय को सम्मानित किया गया इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quizin hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs Questions है :
Current Affairs Quiz: 19-22 February, 2019
1. फरवरी 2019 में,स्पेन का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट' किस भारतीय को दिया गया :
a. सुषमा स्वराज
b. सोनिया गांधी
c. निर्मला सीतारमण
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. सुषमा स्वराज विवरण:
• भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को स्पेन सरकार ने देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट' से सम्मानित किया । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को यह पुरस्कार 2015 में नेपाल में आए भूकंप में 71 स्पैनिश नागरिकों को ऑपरेशन मैत्री’ के तहत सुरक्षित निकालने के लिए दिया गया ।
2. 'ग्लोबल वॉर्मिंग' शब्द को किस वैज्ञानिक ने प्रचलित किया था, जिसका हाल ही में निधन हो गया है :
a. वालेस स्मिथ ब्रेकर
b. स्टीफन हॉकिंग
c. अनिल काकोडकर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. वालेस स्मिथ ब्रेकर
• विवरण:
'ग्लोबल वॉर्मिंग' शब्द को प्रचलित बनाने वाले वैज्ञानिक वालेस स्मिथ ब्रेकर थे, जिसका हाल ही में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । वालेस स्मिथ ब्रेकर ने वर्ष 1975 में एक लेख में 'ग्लोबल वॉर्मिंग' का इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने वातावरण में बढ़ते कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर से ग्लोबल वॉर्मिंग पर प्रभाव का सही-सही अनुमान लगाया था ।
3. साहित्यिक आलोचना ‘कविता के नये प्रतिमान’ किस साहित्यकार की रचना है, जिनका फरवरी 2019 में निधन हो गया है :
a. भवानी प्रसाद मिश्र
b. नामवर सिंह
c. रवींद्र कालिया
d. केदारनाथ सिंह
Correct Answer: b. नामवर सिंह
• विवरण:
साहित्यिक आलोचना ‘कविता के नये प्रतिमान’ के लेखक हिंदी के विख्यात आलोचक और साहित्यकार नामवर सिंह हैं, जिनका 19 फरवरी 2019 को 93 वर्ष के उम्र में निधन हो गया ।
• नामवर सिंह को वर्ष 1971 में कविता के नये प्रतिमान के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
4. फरवरी 2019 में, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कितने लोग धातु प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं:
a. 4 करोड़
b. 6 करोड़
c. 8 करोड़
d. 10 करोड़
<Correct Answer: a. 4 करोड़
• विवरण:
फरवरी 2019 में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की एकीकृत प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 4 करोड़ ग्रामीण लोग धातु-प्रदूषित जल पीने के मजबूर हैं ।
5. हाल ही में, गृहमंत्रालय ने असम राइफल्स को पूर्वोत्तर के कितने राज्यों में बिना वॉरंट के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार या तलाशी लेने का अधिकार दिया है :
a. 3
b. 4
c. 5
d. 6
Correct Answer: c. 5
• विवरण:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम राइफल्स को पूर्वोत्तर राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड और मिजोरम में बिना वॉरंट के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार या किसी की भी तलाशी लेने का अधिकार दिया है ।
6. हाल ही में, सियोल शांति पुरस्कार-2018 से किस भारतीय को सम्मानित किया गया :
a. नरेंद्र मोदी
b. सुषमा स्वराज
c. राहुल गांधी
d. मनमोहन सिंह
Correct Answer: a. नरेंद्र मोदी
• विवरण:
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सियोल शांति पुरस्कार पाने वाले वे पहले भारतीय हैं । उन्हें यह पुरस्कार भारतीय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए दिया गया है ।
7. फरवरी 2019 में, बीसीसीआई का पहला लोकपाल किसे नियुक्त किया गया :
a. डी. के. जैन
b. एच के बंसल
c. रवि शास्त्री
d. अनुराग मिश्रा
Correct Answer: a. डी. के. जैन
• विवरण:
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व न्यायाधीश डीके जैन को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) का पहला लोकपाल नियुक्त किया है ।
8. फरवरी 2019 में, विश्व बैंक तथा किस भारतीय बैंक ने ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने के लिए सामाजिक प्रभाव बॉण्ड की शुरू करने की घोषणा की है :
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. ग्रामीण बैंक
c. लघु उद्योग विकास बैंक
d. केनरा बैंक
Correct Answer: c. लघु उद्योग विकास बैंक
• विवरण:
विश्व बैंक (World Bank), लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) एवं संयुक्त राष्ट्र की महिला विशेष संस्था यूएन वुमन ने वित्तीय प्रबंधन फर्मों एवं प्रमुख कॉरपोरेट्स के साथ मिलकर ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण मुहैय्या कराने के लिए सामाजिक प्रभाव बॉण्ड(Social Impact Bond) शुरूआत करने की घोषणा की है ।
9. फरवरी 2019 में, केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किस योजना की मंजूरी प्रदान की गई है :
a. KUSUM
b. KISAN
c. KUSAL
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. KUSUM
• विवरण:
भारत में किसानों को सिंचाई में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा अधिक या कम बारिश के कारण किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं । इन परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति ने किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान-कुसुम (Kisan Urja Suraksha evam Utthaan Mahabhiyan-KUSUM) को शुरू करने की मंज़ूरी प्रदान की है । कुसुम योजना के जरिये किसान अपनी जमीन में सौर ऊर्जा उपकरण एवं पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं । कुसुम योजना के तहत साल 2022 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पंप को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने की कोशिश की जा रही है ।
10. फरवरी 2019 में किस राज्य ने संस्कृत को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया है :
a. हरियाणा
b. हिमाचल प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश
d. बिहार
Correct Answer: b. हिमाचल प्रदेश
• विवरण:
हिमाचल प्रदेश ने संस्कृत को राज्य की दूसरी राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है । इसके लिए हिमाचल प्रदेश राजभाषा संशोधन विधेयक, 2019 पारित किया है। इस विधेयक के ज़रिये प्रदेश सरकार ने राजभाषा अधिनियम 1975 में संशोधन किया है।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडिया को
जरूर Follow करें
।
0 Comments