current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 6-8 मार्च 2019 के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में युवाओं के लिए युवाश्री अर्पण योजना किस राज्य ने शुरू की, वर्ष 2019 के प्रित्जकर पुरस्कार के लिए किसे चयनित किया गया है, स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2019 में किस शहर को दिया गया इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs है :
Current Affairs in hindi 2019
1. हाल ही में, युवाओं के लिए युवाश्री अर्पण योजना किस राज्य ने शुरू की है :
a. पंजाब
b. केरल
c. हरियाणा
d. पश्चिम बंगाल
• Correct Answer: d. पश्चिम बंगाल विवरण:
• पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य के युवाओं को निजी उद्यम शुरू करने के लिए युवाश्री अर्पण योजना की घोषणा की है । इस योजना के तहत युवओं को निजी उद्यम शुरू करने के लिए एक लाख रूपए की राशि दी जाएगी ।
2. मार्च 2019 में, केंद्रीय कैबिनेट ने किस राज्य में कीरू पनबिजली परियोजना के निर्माण की मंजूरी प्रदान की है :
a. ओडिशा
b. जम्मू-कश्मीर
c. हिमाचल प्रदेश
d. उत्तराखंड
Correct Answer: b. जम्मू-कश्मीर
• विवरण:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने जम्मू-कश्मीर में मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कीरू पनबिजली परियोजना (624 मेगावाट) के निर्माण के लिए निवेश करने को मंजूरी दे दी है ।
• कीरू परियोजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में चिनाब नदी पर अवस्थित है। कीरू पनबिजली परियोजना की परिकल्पना एक ‘रन ऑफ रिवर (आरओआर यानी जल भंडारण के बगैर) योजना’ के रूप में की गई है। इसकी डिजाइनिंग कुछ इस तरह से की गई है जिससे कि 624 मेगावाट (4x156 मेगावाट) की स्थापित क्षमता वाली यह परियोजना सिंधु जल संधि 1960 की जरूरतों को पूरा करती है। यह परियोजना 90 प्रतिशत डिपेंडेबल ईयर के दौरान 2272.02 एमयू का उत्पादन करेगी। इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3 फरवरी, 2019 को रखी गई थी।
3. हाल ही में, वर्ष 2019 के प्रित्जकर पुरस्कार के लिए किसे चयनित किया गया है:
a. केविन एंड्रयूज़
b. जाहा हदीद
c. अराता इसोजाकी
d. बालकृष्ण दोषी
Correct Answer: c. अराता इसोजाकी
• विवरण:
जापानी वास्तुकला (आर्किटेक्ट) अराता इसोजाकी को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चुना गया है ।
• प्रित्जकर पुरस्कार आर्किटेक्चर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है, इसकी स्थापना 1979 में की गई है । प्रित्जकर पुरस्कार को वास्तुकला (आर्किटेक्चर) का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है ।
• प्रित्जकर पुरस्कार सबसे पहले व्यक्ति फिलिप जॉनसन को दिया गया था । जबकि प्रित्जकर पुरस्कार पाने वाली पहली महिला जाहा हदीद है । वर्ष 2010 में 44 साल की उम्र में Ryue Nishizawa सबसे कम उम्र की प्रित्जकर पुरस्कार विजेता बनीं ।
• प्रित्जकर पुरस्कार पाने वाला पहला भारतीय मशहूर आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी है, जिन्हें वर्ष 2018 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
4. मार्च 2019 में, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने बिहार के बक्सर में कितने ताप विद्युत संयंत्रों की मंजूरी प्रदान की है :
a. दो
b. तीन
c. चार
d. सात
<Correct Answer: a. दो विवरण:
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में बक्सर (बिहार) के चौसा में 660-660 मेगावाट के दो ताप विद्युत संयंत्रों को मंज़ूरी प्रदान की है ।
5. मार्च 2019 में, केंद्र सरकार द्वारा निम्न में कितने रूपए के सिक्के पहली बार जारी किया गया है :
a. 10 रू.
b. 15 रु.
c. 20 रु.
d. 25 रु.
Correct Answer: c. 20 रु. विवरण:
सरकार ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है । इसके अलावा सरकार 1, 2, 5 और 10 रुपये के भी नई सीरीज के सिक्के जारी किया है । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रूपए का सिक्का 10 वर्ष पर्व मर्च 2009 में जारी किया था।
6. मार्च 2019 में, दिल्ली सरकार ने यात्रियों की सुविधा हेतु किस कॉमन मोबिलिटी एप्प को लॉन्च किया है :
a. Delhi Travel
b. Delhi on Mobile
c. One Delhi
d. Delhi Mobility
Correct Answer: c. One Delhi
• विवरण:
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली का पहला कॉमन मोबिलिटी एप्प वन दिल्ली (One Delhi) को लॉन्च किया है । इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके दिल्ली मेट्रो और बस, दोनों से अपनी यात्रा प्लान कर सकते हैं । इस एप्प की सहायता से यात्री आसानी से बस, बस रूट, टाइमिंग, क्लस्टर बस संबंधित स्टैंड पर आने का टाइम भी जान सकेंगे । ।
7. भारत में जन औषधि दिवस कब मनाया जाता है :
a. 06 मार्च
b. 07 मार्च
c. 08 मार्च
d. 09 मार्च
Correct Answer: b. 07 मार्च
• विवरण:
जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 7 मार्च, 2019 को पूरे भारत में जनऔषधि दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है । केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2008 में लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयों को उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना (PMBJP) की शुरूआत की गई थी । इस योजना के तहत देश भर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं । पहला प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र अमृतसर, पंजाब में 25 नवंबर, 2008 को खोला गया ।
8. स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2019 किस शहर को दिया गया :
a. उज्जैन
b. बनारस
c. सूरत
d. इंदौर
Correct Answer: d. इंदौर
• विवरण:
इंदौर को पुन: भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे वर्ष इंदौर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर को 'द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड' 2019 प्रदान किया । सबसे स्वच्छ राजधानी के रूप में भोपाल को सम्मानित किया गया जबकि नमामि गंगे अभियान में सबसे स्वच्छ गंगा शहर उत्तराखंड के गौचर रहा।
9. मार्च 2019 में, किस राज्य ने राइस नॉलेज बैंक शुरू की है :
a. बिहार
b. असम
c. मिज़ोरम
d. पश्चिम बंगाल
Correct Answer: b. असम
• विवरण:
मार्च 2019 में असम में विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित परियोजना-कृषि-व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन (APART) के तहत राइस नॉलेज बैंक की शुरूआत हुई है । यह एक कृषि वेब पोर्टल है जो चावल उत्पादन प्रौद्योगिकियों और तकनीकों, उत्पादन के सर्वोत्तम तरीकों और राज्य कृषि के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिये समर्पित है । इसका प्रमुख उद्देश्य असम में छोटे किसानों के लिये अनुसंधान और ऑन-फील्ड चावल उत्पादन तरीकों के बीच अंतर को कम करना है।
10. हाल ही में, रक्षा मंत्रालय के अनुसार थलसेना की कितने शाखाओं में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन दी जाएगी :
a. 10
b. 08
c. 06
d. 04
Correct Answer: a. 10
• विवरण:
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, थलसेना की 10 शाखाओं में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन दिया जाएगा और वह रिटायरमेंट की उम्र तक काम कर सकेंगी । विगत वर्ष ही 15 अगस्त 2018 को लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेनाओं में शार्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिए भर्ती होने वाली महिला अफसरों को स्थाई कमीशन दिए जाने की घोषणा की थी ।
11. मार्च 2019 में, केंद्र सरकार द्वारा किस नए रेल जोन के गठन की घोषणा की है :
a. दक्षिण तटीय रेलवे
b. पूर्व तटीय रेलवे
c. पश्चिम तटीय रेलवे
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. दक्षिण तटीय रेलवे
• विवरण:
केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिये एक नया रेल मंडल (जोन) दक्षिण तटीय रेलवे (एससीओआर) के गठन की घोषणा की है। इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में होगा । इसमें मौजूदा गुंतकल, गुंटूर और विजयवाड़ा डिवीजन शामिल होंगे। वाल्टेयर डिवीजन को दो भागों में बाटा जाएगा। वाल्टेयर डिवीजन के एक हिस्से को नए मंडल यानि दक्षिण तटीय रेलवे में शामिल करके पड़ोसी विजयवाड़ा डिवीजन में मिला लिया जाएगा। वाल्टेयर डिवीजन के बाकी हिस्से को एक नए डिवीजन में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इसका मुख्यालय पूर्वी तटीय रेलवे के अधीन रायगडा में होगा। दक्षिण मध्य रेलवे में हैदराबाद, सिकंद्राबाद और नान्देड़ डिवीजन शामिल होंगे । दक्षिण तटीय रेलवे जोन देश का 18वां जोन होगा, वर्तमान में 17 रेलवे मंडल (Zone) कार्यरत हैं।
12. हाल ही में, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने देश भर में कितने जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की है:
a. 22
b. 30
c. 38
d. 46
Correct Answer: a. 22
• विवरण:
भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) ने देश भर में 22 जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की है । इन स्टेशनों का उपयोग भूकंप की दृष्टि से खतरनाक क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किया जाएगा एवं इससे मानचित्रण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा ।
• जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की स्थापना 1851 में हुआ था ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments