History of India in Hindi के सीरीज में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए Maratha Empire, maratha empire in hindi, maratha empire questions and answers, maratha empire questions and answers in hindi, Maratha samrajy, history of Maratha samrajy, Maratha samrajy history, Maratha samrajy in hindi, balaji vishwanath मराठा साम्राज्य के शासको एवं पेशवाओं जैसे शिवाजी, बालाजी विश्वनाथ, बाजीराव प्रथम, बालाजी बाजीराव, माधव राव प्रथम, नारायण , माधव राव द्वितीय, बाजीराव द्वितीय से संबंधित 55 Most Important General Knowledge Questions and answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । मुझे पूरा विश्वास है कि मराठा साम्राज्य से संबंधित GK Questions and answer आपको पसंद आएगा एवं आगामी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होगा:
उत्तर- शिवाजी
2. शिवाजी का जन्म कब हुआ था :
उत्तर- 6 अप्रैल 1627 ई. में
• शिवाजी का जन्म 6 अप्रैल 1627 ई. को शिवनेर दुर्ग (जुन्नार के समीप) हुआ था ।
3. शिवाजी के संरक्षक तथा राजनीतिक गुरु कौन थे :
उत्तर- दादाजी कोंडदेव
4. गुरिल्ला युद्ध का पथ प्रदर्शक कौन था:
उत्तर- शिवाजी
5. शिवाजी सबसे अधिक किससे प्रभावित थे :
उत्तर- जीजाबाई
• शिवाजी के माता का नाम जीजाबाई था
6. शिवाजी का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था :
उत्तर- रायगढ़
• शिवाजी का राज्याभिषेक 5 जून 1674 ई. को रायगढ़ में हुआ था ।
7. शिवाजी के शासनकाल में पेशवा किसे कहा जाता था :
उत्तर-प्रधानमंत्री को
8. शिवाजी को तोपें किसने प्रदान की थी :
उत्तर- अंग्रेजों ने
9. शिवाजी और मुगलों के बीच कौन-सी संधि हुई
उत्तर- पुरंदर की संधि
• पुरंदर की संधि 1665 ई. में औरंगजेब की सेनापति महाराजा जयसिंह एवं शिवाजी के मध्य हुआ था ।
Current Affairs Quiz: 9-12 March, 2019
10. शिवाजी का राज्याभिषेक किस विद्वान ने किया था :
उत्तर- श्री गंगाभट्ट
• शिवाजी का राज्याभिषेक काशी के प्रसिद्ध विद्वान श्री गंगाभट्ट ने किया था ।
11. शिवाजी ने “छत्रपति” की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक कब करवाया था :
उत्तर- जून, 1674 में
12. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी :
उत्तर- रायगढ़
13. सलहर के युद्ध किसके मध्य हुआ था :
उत्तर- शिवाजी एवं मुगल सेना के मध्य
• सलहर का युद्ध 1672 ई. में शिवाजी एवं मुगल सेना के मध्य हुई थी,जिसमें मुगल सेना की हार हुई थी ।
14. अष्ट प्रधान’ किसके शासन काल से संबंधित है :
उत्तर- शिवाजी
• शिवाजी के मंत्रिपरिषद को अष्टप्रधान कहा जाता था ।
• अष्टप्रधान में पेशवा का पद सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं सम्मान का होता था ।
15. मुगलों की कैद से भागने के समय शिवाजी किस जेल में बंद थे
उत्तर- आगरा की जेल
16. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था :
उत्तर- कर्नाटक अभियान
17. शिवाजी के ‘अष्ट प्रधान’ में विदेशी मामलों की देख रेख करने वाला कहलाता था :
उत्तर- सुमंत
18. लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला प्रथम मराठा पेशवा कौन था :
उत्तर- पेशवा बाजीराव- II
• मराठा साम्राज्य का अंतिम पेशवा बाजीराव-।। था । जो कि अंग्रेजों की सहायता से पेशवा बना था ।
19. मराठा साम्राज्य में ‘सरेजामी’ प्रथा का संबंध किससे था :
उत्तर- मराठा भू-राजस्व व्यवस्था
20. बीजापुर के सुल्तान ने शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए किस सरदार को भेजा था :
उत्तर- अफजल खाँ
21. मराठा राज्य संघ की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई :
उत्तर- बालाजी विश्वनाथ
22. ‘झलकी की संधि’ किसके बीच हुई थी :
उत्तर- हैदराबाद के निजाम एवं बालाजी बाजीराव के बीच
23. शिवाजी के दरवार में किस भाषा का प्रयोग किया जाता था :
उत्तर- मराठी भाषा
24. चौथ एवं सदरेशमुखी कर किस मराठा सरदार के द्वारा लगाया गया था :
उत्तर- शिवाजी के द्वारा
25. पानीपत की लड़ाई को किस इतिहासकार ने स्वयं देखा था :
उत्तर- काशीराज पंडित
26. शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा तथा साहसी डाकू’ किसने कहा था
उत्तर- औरंगजेब ने
27. शिवाजी की मृत्यु कब हुई थी :
उत्तर- 3 अप्रैल, 1680 में
• केवल 53 वर्ष की आयु में 3 अप्रैल 1680 ई. को शिवाजी की मृत्यु हो गयी थी ।
28. शिवाजी के बाद मराठा वंश का शासक कौन बना :
उत्तर- शंभाजी
• शिवाजी के छोटे पुत्र थे जो अपने बड़े भाई राजाराम के विरुद्ध उत्तराधिकार के युद्ध में विजय प्राप्त करने के बाद सिंहासनारुढ़ हुए थे ।
29. शंभाजी की हत्या किसने की थी :
उत्तर- मखर्रब खॉ
• मुगल सेनापति मखर्रब खां ने मार्च 1689 ई. में शम्भाजी एवं उनके सलाहकार कवि कलाश को गिरफ्तार कर उसकी हतया कर दी थी ।
30. राजाराम ने अपनी दूसरी राजधानी कहां बनायी थी :
उत्तर- सतारा
• शम्भजी के बाद 1689 ई. में राजाराम ने नए छत्रपति के रूप में राज्याभिषेक करवाया। राजाराम में अपनी दूसरी राजधानी सतारा को बनाया।
31. राजाराम की मृत्यु के बाद मराठा साम्राज्य का शासक कौन बना :
उत्तर- शिवाजी द्वितीय
• राजाराम की मृत्यु के बाद उसकी विधवा पत्नी ताराबाई ने अपने पुत्र शिवा
जी द्वितीय राज्याभिषेक करवाकर मराठा साम्राज्य की वास्तविक संरक्षिका बन गई ।
32. खेड़ा का युद्ध किसके मध्य हुआ था :
उत्तर- साहू एवं ताराबाई के मध्य
• खेड़ा का युद्ध 12अक्टूबर, 1707 ई. में शंभाजी के पूत्र साहू एवं ताराबाई के मध्य हुआ था, इस युद्ध में साहू की जीत हुई थी ।
• 22 जनवरी 1708 ई. को साहू ने सतारा में अपना राज्याभिषेक करवाया ।
33. किस शासक के समय पेशवा पद वंशानुगत हो गया था :
उत्तर- साहू
• साहू के शासनकाल में पेशवाओं की शक्ति का उदय हुआ और मराठा राज्य के मराठा संघ में रूपांतरण शुरू हुई ।
34. मराठा राज्य संघ की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई :
उत्तर- बालाजी विश्वनाथ
35. शिवाजी के बाद गुरिल्ला तकनीक का सबसे बड़ा प्रतिपादक पेशवा था :
उत्तर- बाजीराव प्रथम
36. लड़ाकू पेशवा के नाम से जाना जाता है :
उत्तर- बाजीराव प्रथम
37. पेशवा बाजीराव प्रथम किसका पुत्र था :
उत्तर- पेशवा बालाजी विश्वनाथ का
• बाजीराव प्रथम पेशवा बालाजी विश्वानाथ का बड़ा पुत्र था जो अपने पिता के 1720 ई में मृत्यु के बाद 20 वर्ष की आयु में पेशवा बना था ।
38. दिल्ली पर आक्रमण करने वाला प्रथम पेशवा कौन था :
उत्तर- बाजीराव प्रथम
• दिल्ली पर आक्रमण करने वाला प्रथम पेशवा बाजीराव प्रथम था, जिसने 29 मार्च 1737 ई. को दिल्ली पर आक्रमण किया था ।
39. पेशवा बाजीराव प्रथम के दिल्ली पर आक्रमण के समय मुगल शासक कौन था :
उत्तर- मुहम्मद शाह
• पेशवा बाजीराव प्रथम के दिल्ली पर आक्रमण के समय मुगल शासक मुहम्मद शाह था । मुगल बादशाह मुहम्मद शाह उस समय दिल्ली छोड़ने के लिए तैयार हो गया था ।
40. पालखेड़ा का युद्ध किसके मध्य हुआ था :
उत्तर-बाजीराव प्रथम एवं निजामुल मुल्क
• पालखेड़ा का युद्ध बाजीराव प्रथम एवं निजामुल मुल्क के बीच 1728 ई. हुआ था, जिसमें बाजीराव प्रथम की जीत हुई थी
41. पेशवा बाजीराव प्रथम की मृत्यु कब हुई थी :
उत्तर- 1740 ई.
• 28 अप्रैल 1740 को नर्मदा नदी के किनारे बाजीराव प्रथम की मृत्यु हो गयी थी ।
• बाजीराव प्रथम की मृत्यु के बाद बालाजी बाजीराव 1740 ई. में पेशवा बना ।
42. नाना साहब किस पेशवा को कहा जाता है :
उत्तर- बालाजी बाजीराव
• बालाजी बाजीराव नाना साहब के नाम से भी जाना जाता है ।
43. पानीपत की तृतीय युद्ध किस पेशवा के समय हुआ था :
उत्तर-बालाजी बाजीराव
44. पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था :
उत्तर- 1761 ई.
45. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके मध्य हुआ था :
उत्तर- मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली
• पानीपत का तृतीय युद्ध पेशवा मराठाओं का नेतृत्व सदाशिव राव भाऊ ने किया जबकि विश्वास राव नाम मात्र काा सेनापति था । इस युद्ध में मराठों की हार हुई थी
• पानीपत के तृतीय युद्ध में बालाजी बाजीराव के पुत्र (विश्वास राव) और चचेरे भाई (सदाशिव राव) की मृत्यु के सदमे के कारण 1761 ई. में उसकी मृत्यु हो गयी |
• बालाजी बाजीराव के मृत्यु के बाद उसका 17 वर्ष के पुत्र माधव राव नारायण प्रथम पेशवा बना तथा अल्पव्यस्क पेशवा होने के कारण रघुनाथ राव को उसका संरक्षक बनाया गया ।
46. किस मराठा पेशवा ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया था :
उत्तर- महदाजी सिंधिया ने
47. मराठाओं का पेंशनभोगी बनने मुगल बादशाह कौन था :
उत्तर- शाह आलम - ।।
• माधवराव ने ईस्ट इंडिया कंपनी की पेंशन पर रह रहे मुगल बादशाह शाह आलम-।। को पुन: दिल्ली की गद्दी पर बैठाया तथा मुगल बादशाह अब मराठों का पेंशनभोगी बन गया ।
48. किस पेशवा के समय मराठा राज्य की देख-रेख बारहभाई नाम की एक परिषद करती थी :
उत्तर- पेशवा माधवरा नारायण-।।
• पेशवा माधवरा नारायण-।। की अल्पायु के कारण मराठा राज्य की देख-रेख बारहभाई नाम की 12 सदस्यों की एक परिषद करती थी । इस परिषद के दो महत्वपूर्ण सदस्य महादजी सिंधिया एवं नाना फड़नबीस थे ।
49. मराठों का मैकियावेली किसे कहा जाता है :
उत्तर- नाना फड़नबीस को
• अंग्रेज जेम्स ग्रांट डफ ने नाना फड़नबीस को मराठों का मैकियावेली कहा था ।
50. नाना फड़नबीस का मूल नाम क्या था :
उत्तर- बालाजी जनार्दन भानू
• नाना फड़नबीस का मूल नाम बालाजी जनार्दन भानू था ।
51. सहायक संधि स्वीकार करने वाला प्रथम मराठा सरदार कौन था :
उत्तर- बाजीराव-।।
52. अंग्रेजों की पेंशनर बनने वाला पेशवा कौन था :
उत्तर- बाजीराव-।।
• पेशवा बाजीराव-।। ने कोरेगांव एवं अष्टी के युद्ध में हारने के बाद फरवरी 1818 ई. में मेल्कम के सम्मुख आत्मसमर्पण कर दिया । अंग्रेजों ने पेशवा के पद को समाप्त कर बाजीराव-।। को कानपुर के निकट बिठूर में पेंशन पर जीने के लिए भेज दिया, जहां 1853 ई. में इसकी मृत्यु हो गई ।
53. मराठाओं का अंतिम पेशवा कौन था :
उत्तर- बाजीराव -।।
• मराठाओं का अंतिम पेशवा राघोवा का पुत्र बाजीराव-।। था, जो अंग्रेजों की सहायता से पेशवा बना था
54. किस युद्ध के बाद पेशवा के वंशानुगत पद को समाप्त कर दिया गया था :
उत्तर- तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध
• तृतीय आंग्ल मराठा : तीसरा एंग्लो-मराठा युद्ध (नवंबर 1817- फरवरी 1818) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और भारत में मराठा साम्राज्य के बीच अंतिम और निर्णायक युद्ध था । इस युद्ध मराठा की तरफ से नेतृत्व कर बाजीराव-।। की हार हुई थी । इस युद्ध के बाद अंग्रेजों ने पेशवा के पद को समाप्त कर बाजीराव-।। को कानपुर के निकट बिठूर में पेंशन पर जीने के लिए भेज दिया, जहां 1853 ई. में इसकी मृत्यु हो गई ।
• प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध : यह युद्ध 1775-1782 तक चला । यह युद्ध सूरत संधि 1775 के साथ शुरू हुआ और साल्बाई की संधि 1782 ई. के साथ खत्म हुआ ।
• द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध : यह युद्ध 1803-05 ई. में हुआ । इसमें भोंसले ने अंग्रेजों को चुनौती थी । इसके फलस्वरूप 7 सितम्बर, 1803 ई. को देवगांव की संधि हुई ।
55. पेशवा और उसका कार्यकाल
I. बालाजी विश्वनाथ : 1713 -20 ई.
II. बाजीराव प्रथम : 1720- 40 ई.
III. बालाजी बाजीराव: 1740 -61 ई.
IV. माधव राव प्रथम:1761 – 72 ई.
V. नारायण राव : 1772 -73 ई.
VI. माधव राव द्वितीय : 1774-95 ई.
VII. बाजीराव द्वितीय: 1796 -1818 ई.
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments