विजय नगर साम्राज्‍य I Vijaynagar Empire in Hindi

History of India in Hindi के सीरीज में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए vijaynagar empire, vijaynagar empire in hindi, vijaynagar empire gk in hindi, vijaynagar empire pdf, fall of vijaynagar empire विजय नगर साम्राज्‍य के वंश संगम वंश, सलुब वंश, तुलुववंश, एवं अरावीडू वंश एवं उसके शासको हरिहर एवं बुक्का, कृष्णदेव राय, देवराय द्वितीय आदि से संबंधित 35 Most Important General Knowledge Questions and answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है । मुझे पूरा विश्‍वास है कि विजय नगर साम्राज्‍य से संबंधित GK Questions and answer आपको पसंद आएगा एवं आगामी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होगा:
vijaynagar-empire-in-hindi

GK in Hindi 2019


1. विजयनगर किस नदी के पर स्थित है :
उत्‍तर - तुंगभद्रा नदी
• विजयनगर साम्राज्य के अवशेष हम्‍पी में मिले हैं ।
Current Affairs Quiz: 23-24 March, 2019 


2. विजय नगर साम्राज्‍य की राजधानी कहां थी ।

उत्‍तर- हम्‍पी
• विजयनगर की राजभाषा तेलगू थी ।


3. विजयनगर की मुद्रा क्‍या था :


उत्‍तर- पेगोडा
• विजयनगर की मुद्रा पेगोडा एवं बहमनी राज्‍य की मुद्रा हूण थी ।


4. विजयनगर साम्राज्य का प्रथम वंश किस नाम से जाना जाता है :
उत्‍तर– संगम वंश
• हरिहर एवं बुक्का ने अपने पिता के नाम संगम पर संगम वंश रखा था ।
• विजयनगर साम्राज्‍य की स्‍थापना हरिहर एवं बुक्‍का दो भाइयों ने किया था ।
• हरिहर एवं बुक्‍का ने संत माधव विधारण्‍य के प्रभाव में आकर दोनो भाइयों ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी ।


5. हरिहर एवं बुक्‍का किसके सामंत थे :
 उत्‍तर-प्रताप रूद्रदेव के
• हरिहर एवं बुक्‍का काकतीय शासक प्रताप रूद्रदेव के सामंत थे ।


7. विजयनगर साम्राज्‍य पर किन वंशों ने शासन किया था :
उत्‍तर– विजयनगर साम्राज्‍य पर क्रमश: संगमवंश, सलुब वंश, तुलुववंश, एवं अरावीडू वंश ने शासन किया था ।


8. विजयनगर साम्राज्य का सबसे ताकतवर शासक कौन था:
उत्‍तर - कृष्णादेव राय
• कृष्णदेव 1509 ई. में शासक बना था ।
• कृष्णदेव राय के पुर्तगालियों के साथ मैत्रिपूर्ण संबंध थे ।
• कृष्णदेव राय बाबर के समकालीन थे ।


9. संगम वंश का सबसे प्रतापी शासक कौन था :
उत्‍तर- देवराय द्वितीय
• एक अभिलेख के अनुसार देवराय द्वितीय को जगबेटकर हाथियों का शिकारी भी कहा जाता है ।



10. विजय नगर साम्राज्‍य के किस शासक ने तुंगभद्रा नदी पर बाँध बनवाया था :
उत्‍तर -देवराय प्रथम



11. विजय नगर साम्राज्‍य का सदैव संघर्ष किस राज्‍य के साथ रहा :
उत्‍तर - बहमनी राज्य के साथ


12. विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध था :
उत्‍तर–कालीकाट



13. भारत में मीनाक्षी मंदिर किस राज्‍य में स्थित है :
उत्‍तर–मदुरै (तमिलनाडु)



14. चार मीनार का निर्माण किसने करवाया था :
उत्‍तर- ओली कुतुबशाह
• प्रसिद्ध चार मीनार हैदरावाद में स्थित है ।
• गोलकुंडा हैदराबाद में स्थित है ।



15. हंपी का खुला संग्राहालय कहां है:
उत्‍तर-कर्नाटक



16. संगम वंश के किस शासक को ‘प्रौढ़देवराय’ भी कहा जाता है :
उत्‍तर-मल्लिकार्जुन को



17. तुलुव वंश का महान शासक कौन था :
उत्‍तर- कृष्‍णदेव राय
• बाबर की आत्‍मकथा बाबरनामा में कृष्‍णदेव राय को भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक बताया है ।
• तुलुव वंश की स्‍थापना वीर नरसिंह ने की थी ।



18. गोलकुंडा का युद्ध किसके मध्‍य लड़ा गया था :
उत्‍तर- कृष्ण देवराय एवं कुलीकुतुबशाह के बीच



19. विजयनगर साम्राज्य की मुख्‍य वित्तीय विशेषता थी:
उत्‍तर- भू-राजस्व
• विजयनगर साम्राज्‍य में ‘अठवण’ भू-राजस्‍व विभाग को कहा जाता था ।


20. विजयनगर साम्राज्‍य में अष्‍टदिग्‍गज किस राजा के दरबार में था:
उत्‍तर- कृष्‍णदेव राय के दरबार में
• कृष्णदेव राय के दरबार आठ तेलुगु कवि को ‘अष्टदिग्गज’ कहा जाता था ।
• तेलगू में ‘आमुक्तमाल्‍याद’ व संस्‍कृत में जाम्‍बवती कल्‍याणम् की रचना कृष्णदेव राय ने की थी ।
• पांडुरंग महात्‍मयम की रचना तेनालीराम रामकृष्‍ण ने की थी ।



21. पेदन्‍ना विजयनगर साम्राज्‍य के किस शासक का राजकवि था :
उत्‍तर- कृष्‍णदेव राय
• कृष्‍णदेव राय ने आंध्रभोज,अभिनय भोज एवं आंध्र पितामह’ की उपाधी धारण की थी ।



22. विजयनगर साम्राज्य शासन का अंत किस युद्ध के कारण हुआ :
उत्‍तर-तालीकोटा का युद्ध
• ‘तालीकोटा या राक्षसी तंगड़ी या बन्‍नीहट्टी का युद्ध’ 23 जनवरी 1565 ई. में हुआ था ।
• तालीकोटा के युद्ध में विजयनगर का नेतृत्‍व राम राय कर रहा था ।



23. अरावीडू वंश का अंतिम शासक कौन था :
उत्‍तर- रंग-।।।
• विजयनगर के चौथे राजवंश अरावीडू वंश की स्‍थापना तिरूमल ने सदाशिव को अपदस्थ कर पेनुकोंडा में किया था ।



24. मैसूर राज्‍य की स्‍थापना किसने की थी :
उत्‍तर- वोडेयर
• अरावीडू शासक वेंकट-।। के शासनकाल में ही वोडेयर ने 1612 ई. में मैसूर राज्‍य की स्‍थापना की थी ।



25. इटली यात्री निकोलो कोंटी विजयनगर किस शासक के दरवार में आया था :
उत्‍तर- देवराय प्रथम के शासनकाल में 1420 ई. में आया था ।

• विजयनगर साम्राज्‍य में भारत आने वाला प्रमुख विदेशी यात्री की सूची :

विदेशी यात्री का नाम
संबंधित  देश
समय
संबंधित  शासक
निकोलो कोंटी
इटली से
1420 ई.  में
देवराय प्रथम
अब्‍दुर्रज्‍जाक
फारस से
1442 ई.  में
देवराय द्वितीय
नूनिज
पुर्तगाली  से
1535 ई. में
अच्‍युत राय
डोमिंग पायस
पुर्तगाल
1515 ई. में
कृष्‍णदेव राय  के समय
बारबोसा
पुर्तगाल
1515-16 ई. में



26. विट्ठल स्वामी का मंदिर किस देवता को समर्पित है:
उत्‍तर -विट्ठल के रूप में विष्णु का
• विजयनगर का प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर हंपी में स्थित है ।



27. ‘शैवों का अजंता’ कहा जाता है :
उत्‍तर - लिपाक्षी को


28. ‘वीर पांचला’ का अर्थ क्या होता है :
उत्‍तर - अभिजात्य वर्ग



29. ‘अनरम’ का संबंध होता है :
उत्‍तर- जागीर से


30. विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग को किस नाम से जाना जाता था :
उत्‍तर – कदाचार


31. विजयनगर साम्राज्‍य का भूराजस्‍व दर क्‍या था :
उत्‍तर- 1/6वां
• विजयनगर साम्राज्‍य की आय का सबसे बड़ा स्रोत लगान था ।भूराजस्‍व की दर उपज का 1/6 भाग था ।



32. विजयनगर के सैन्‍य विभाग कहलाता था :
उत्‍तर- कदाचार
• विजयनगर का सैन्‍य विभाग कदाचार कहलाता था तथा इस विभाग का उच्‍च अधिकारी दंडनायक या सेनापति होता था ।



33. विजयनगर की मुद्रा का क्या नाम था :
उत्‍तर – पेगोड़ा


34. ‘हरविलासम’ पुस्‍तक की रचना किसने की थी :
उत्‍तर - श्रीनाथ ने



35. विजयनगर साम्राज्‍य के किस शासक ने दहेज प्रथा को अवैधानिक घोषित किया था :
उत्‍तर - देवराय II



Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाको जरूर Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments