Current affairs quiz, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz, के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 19- 22 अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में Important Current Affairs Questions को जैसे- 23वें एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2019 का आयोजन, ICP रिपोर्ट-2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है, वर्ष 2020 का G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाना प्रस्तावित है, ब्रिटेन की फेलो रॉयल सोसाइटी की सदस्य बनने वाली पहली महिला कौन बनी हैं, “रेडबस” का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है, श्रीलंका ने किस नाम से अपना पहला उपग्रह लांच किया है, नेपाल ने किस नाम से अपना पहला उपग्रह लांच किया है इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
1. ‘वरूण’ भारत और किस देश का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास है :
a. फ्रांस
b. जापान
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Correct Answer: a. फ्रांस
• भारत और फ्रांस के बीच मई 2019 में ‘वरूण नौसैनिक अभ्यास’ का आयोजन किया जाएगा । भारत और फ्रांस की नौसेना में मध्य वर्ष 1983 से नौसेनिक युद्धाभ्यास चला आ रहा है । वर्ष 2001 से इस संयुक्त युद्ध अभ्यास का नाम ‘वरुण युद्धाभ्यास’ रखा गया ।
2. 23वें एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है :
a. दुबई
b. नई दिल्ली
c. शंघाई
d. दोहा
Correct Answer: d. दोहा
• 23वें एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप- 2019 का आयोजन 21 अप्रैल से दोहा, क़तर में किया जा रहा है । 4 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में विश्व के 63 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं ।
3. हाल ही में जारी कैंसर से सम्बंधित ICP रिपोर्ट-2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है :
a. 8वां
b. 14वां
c. 19वां
d. 25वां
Correct Answer c. 19वां
• हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने कैंसर से सम्बंधित ICP (Index of Cancer Preparedness) रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत को 19वें पायदान पर रखा गया है जबकि आस्ट्रेलिया सबसे सबसे ऊपर है, उसके बाद नीदरलैंड और जर्मनी हैं ।
• यह रिपोर्ट 28 देशों के कैंसर नीति और नियंत्रण से संबंधित डेटा की एक विस्तृत श्रृंखला पर आधारित है ।
4. वर्ष 2020 का G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाना प्रस्तावित है :
a. भारत
b. चीन
c. रूस
d. सऊदी अरब
Correct Answer: d. सऊदी अरब
• वर्ष 2020 का G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 21–22 नवंबर 2020 के मध्य सऊदी अरब के रियाद शहर में किया जाएगा । रियाद शिखर सम्मलेन G-20 का 15वीं बैठक होगी। अरब देश में आयोजित होने वाला पहला G-20 शिखर सम्मेलन होगा ।
• जबकि वर्ष 2022 का जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में किया जाएगा ।
• वर्ष 2019 का G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 28-29 जून 2019 के मध्य जापान के ओसाका शहर में किया जाएगा । यह शिखर सम्मलेन G-20 का 14वीं बैठक होगी । यह जापान में आयोजित होने वाला पहला G-20 शिखर सम्मेलन होगा ।
• 1999 में जी-20 नाम से एक नए समूह का गठन हुआ जिसमें जी-7 के अलावा 12 देशों को शामिल किया गया। जी-20 के सदस्य देश अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय यूनियन है ।
5. पृथ्वी दिवस विश्वभर में प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है :
a. 20 अप्रैल
b. 22 अप्रैल
c. 21 अप्रैल
d. 15 अप्रैल
Correct Answer: b. 22 अप्रैल
• पृथ्वी दिवस विश्वभर में प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य विश्व से पृथ्वी को संरक्षण प्रदान करने के लिए इसमें सहयोग और समर्थन करने के लिए मनाया जाता है । पहली बार 1970 ई. में मनाया गया था ।
6. अंतरिक्ष स्टेशन में सबसे अधिक समय तक (328 दिन) रहने वाली महिला का रिकार्ड किस अंतरिक्ष यात्री द्वारा बनाया जाएगा :
a. अल्बीना मायरा
b. सुजेन विलियम्स
c. क्रिस्टीना कोच
d. पेट्रीशिया कोवेन
Correct Answer: c. क्रिस्टीना कोच
• नासा की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच के अंतरिक्ष अभियान की अवधि में विस्तार होने के साथ ही अब वह अंतरिक्ष स्टेशन में 328 दिन बिताने एक नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं. किसी भी महिला द्वारा अंतरिक्ष स्टेशन में बिताया गया यह सबसे अधिक समय होगा ।क्रिस्टीना कोच 14 मार्च 2019 को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची थीं और अब तैयार समय सारिणी के अनुसार वह फरवरी 2020 तक वहां रहेंगी ।
• इससे पहले 2016-17 में अतरिक्ष यात्री पैगी व्हिट्सन ने 288 दिन अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने का रिकॉर्ड बनाया था ।
• पुरुषों में सबसे अधिक 340 दिन स्कॉट केली ने अंतरिक्ष स्टेशन में रहने का रिकॉर्ड 2015-16 में बनाया था ।
7. हाल ही में, ब्रिटेन की फेलो रॉयल सोसाइटी की सदस्य बनने वाली पहली महिला कौन बनी हैं:
a. वर्षा कौल
b. गगनदीप कंग
c. बबीता गर्ग
d. नवज्योति भारती
Correct Answer: b. गगनदीप कंग
• भारतीय मूल की वैज्ञानिक गगनदीप कंग रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं । वह प्रतिष्ठित फेलो रॉयल सोसायटी (FRS) में 358 वर्षों के इतिहास में चयनित होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक हैं ।
• रॉयल सोसायटी 2019’ की सूची में शामिल भारतीय मूल के विशेषज्ञों में यूसुफ हमीद का नाम भी शामिल है । इस वर्ष सदस्यता पाने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों में प्रो. गुरदयाल बसरा, प्रो. मंजुल भार्गव, प्रो. अनंत पारेख, प्रो. अक्षय वेंकटेश का नाम शामिल है.
8. हाल ही में, बस टिकटिंग प्लेटफार्म “रेडबस” का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है:
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. सचिन तेंदूलकर
d. महेंद्र सिंह धोनी
Correct Answer: d. महेंद्र सिंह धोनी
• भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को सबसे बड़ी बस टिकट कंपनी रेडबस का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
9. हाल ही में, श्रीलंका ने किस नाम से अपना पहला उपग्रह लांच किया है:
a. राम-1
b. रावण-1
c. लंका-1
d. रावण-2
Correct Answer: b. रावण-1
• 17 अप्रैल 2019 को श्रीलंका ने अपने पहला उपग्रह रावण-। को लांच किया है । इसे संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा साइग्नस एनजी-11 के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है । इस उपग्रह प्रक्षेपण से श्रीलंका के साथ वैश्विक अंतरिक्ष युग की शुरुआत की ।
10. हाल ही में, नेपाल ने किस नाम से अपना पहला उपग्रह लांच किया है :
a. एवरेस्ट-1
b. बुद्धा-1
c. नेपालीसैट-1
d. जानकी-1
Correct Answer: c. नेपालीसैट-1
• नेपाल ने अपना पहला उपग्रह नेपालीसैट को लांच किया है । इसे श्रीलंकाई उपग्रह रावण-1 के साथ 17 अप्रैल 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा साइग्नस एनजी-11 के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था । इसे अमेरिका के वर्जीनिया से अंतरिक्ष में छोड़ा गया । इसका वजन सिर्फ 1.3 किलोग्राम है ।
11. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2019 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है :
a. 138वें
b. 140वें
c. 142वें
d. 144वें
Correct Answer: b. 140वें
• हाल ही 'रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स' जारी World Press freedom Index-2019 में भारत को 180 देशों में 140वां स्थान प्राप्त हुआ है । विगत वर्ष 138वें स्थान पर थीं । रिपोर्ट में भारत में चल रहे चुनाव प्रचार के दौर को पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक वक्त बताया गया
• फ्रांस का गैर लाभकारी संगठन 'रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स' जारी करता है प्रेस फ्रीडम इंडेक्स यह एक गैर लाभकारी संगठन है जो दुनिया भर के पत्रकारों पर हमलों का दस्तावेजीकरण करने और मुकाबला करने के लिए काम करता है ।
• विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2019 में नॉर्वे सबसे ऊपर उसके बाद फिनलैंड दूसरे, पाकिस्तान 142वें और बांग्लादेश 150वें स्थान पर है
12. भारतीय लोकसेवा दिवस कब मनाया जाता है:
a. 20 अप्रैल
b. 21 अप्रैल
c. 22 अप्रैल
d. 23 अप्रैल
Correct Answer: b. 21 अप्रैल
• भारतीय लोक सेवा दिवस (Indian Civil Servants day) प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को मनाया जाता है । इसी दिन को सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत के प्रथम लोक सेवा सत्र को मेटकाफ हाउस में संबोधित किया था जहां उन्होंने लोक सेवकों को 'स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया' कहकर सम्मानित किया गया था ।
• भारत की वर्तमान नागरिक सेवाएँ मुख्य रूप से ब्रिटिश भारत की पूर्व भारतीय सिविल सेवा के पैटर्न पर आधारित हैं। वारेन हेस्टिंग्स ने सिविल सेवा की नींव रखी और चार्ल्स कॉर्नवॉलिस ने इसका सुधार किया, आधुनिकीकरण किया और इसे तर्कसंगत बनाया। इसलिए, चार्ल्स कॉर्नवॉलिस को 'भारत में नागरिक सेवा के जनक' के रूप में जाना जाता है
13. हाल ही में, पाकिस्तान के विदेश सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. सोहैल महमूद
b. मोहम्मद फैजल
c. सुहेल एजाज खान
d. तहमीना जांजुआ
Correct Answer: a. सोहैल महमूद
• भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके सोहैल महमूद ने 17 अप्रैल 2019 देश के नए विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया है । सोहैल महमूद ने तहमीना जांजुआ का स्थान लिया है ।
14. हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है :
a. सुहेल एजाज खान
b. जयदीप सरकार
c. मोहम्मद फैजल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. जयदीप सरकार
• भारतीय विदेश सेवा के 1987 बैच के अधिकारी जयदीप सरकार को दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है । जयदीप फिलहाल भूटान में भारत के राजदूत हैं।
• जबकि सुहेल एजाज खान को लेबनान में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया । वह फिलहाल सऊदी अरब में भारत के ‘डिप्टी चीफ ऑफ मिशन’ हैं।
15. अंतरिक्ष यात्रा के लिए परीक्षा पास करने वाली अमेरिका की पहली महिला कौन थी, जिनका हाल ही में निधन हुआ है :
a. जेरी लिनेंज़र
b. वेलेंतीना तेरेश्कोवा
c. जेरी काब
d. कल्पना चावला
Correct Answer: c. जेरी काब
• नासा की अंतरिक्षयात्री परीक्षण को पास करने वाली पहली महिला जेरी काब का 18 मार्च 2019 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 1961 में 13 महिलाओं ने अत्यंत कठिन शारीरिक परीक्षण को पास किया था, इन 13 महिलाओं को संयुक्त रूप से मरकरी-13 कहा जाता है। गौरतलब है कि इनमे से कोई भी महिला अन्तरिक्ष की यात्रा नहीं कर पायी।
• सोवियत संघ ने 1963 में वेलेंतीना तेरेश्कोवा को सर्वप्रथम पहली महिला के रूप में अन्तरिक्ष में भेजा था ।
• जेरी कॉब का जन्म 5 मार्च, 1931 को अमेरिका के ओक्लाहोमा में हुआ था। वे मात्र 19 वर्ष की आयु में वे पुरुषों को हवाई जहाज़ उड़ाना सिखाती थीं । वे विश्व के सबसे बड़ी एयर शो “पेरिस एयर शो” में उड़ान भरने वाली पहली महिला थीं, इसके लिए उन्हें पायलट ऑफ़ द ईयर तथा एमेलिया ईअरहार्ट गोल्ड मैडल ऑफ़ अचीवमेंट प्रदान किया गया था ।
0 Comments