Current Affairs Quiz: 30-31 March, 2019

current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 30-31 मार्च 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्‍तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज मार्च 2019 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक-2018 के अनुसार पिछले 10 सालों में भारत की निर्धनता दर कितना प्रतिशत रही है, भारतीय हरित भवन परिषद ने किस रेलवे स्‍टेशन को गोल्‍ड रेटिंग प्रदान की है, हाल ही में, इलेक्ट्रिक कारों के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला विश्‍व का पहला देश कौन बना, स्काईट्रैक्स ने वर्ष 2019 का भारत का सबसे श्रेष्‍ठ हवाई अड्डा किसे घोषित किया है इत्‍यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण Current Affairs 2019 है :

current-affairs-quiz

1. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक-2018 के अनुसार पिछले 10 सालों में भारत की निर्धनता दर कितना प्रतिशत रही है :
a. 38%
b. 48%
c. 28%
d. 18%
     


2. हाल ही लांच किया गया पुस्‍तक ‘एव्री वोट काउंट्स – द स्टोरी ऑफ़ इंडियाज इलेक्शंस’ के लेखक कौन हैं :
a. सुनील अरोड़ा
b. नवीन चावला
c. अचल कुमार ज्‍योति
d. नसीम जैदी


     


3. पुस्‍तक ‘ इंडियन फिस्‍कल फेडरलिज्‍म’ भारतीय रिजर्व बैंक के किस भूतपूर्व गवर्नर ने लिखा है :
a. डां वाई.वी. रेड्डी
b. रघुराम राजन
c. उर्जित पटेल
d. डी. सुब्‍बाराव



     


4. हाल ही में, भारतीय हरित भवन परिषद ने किस रेलवे स्‍टेशन को गोल्‍ड रेटिंग प्रदान की है :
a. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन
b. विजयवाड़ा रेलवे स्‍टेशन
c. तिरूपति रेलवे स्‍टेशन
d. मदुरै रेलवे स्‍टेशन
     
Click here for read all important gk questions and answer


5. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वर्ष 2018 में कितना मिलियन टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जित किया है :
a. 2,199 mt
b. 2,299 mt
c. 2,799 mt
d. 2,599 mt
     



6. हाल ही में, क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किस भारतीय को सम्‍मानित किया गया है :
a. नरेंद्र मोदी
b. रामनाथ कोविंद
c. सुषमा स्‍वराज
d. सोनिया गांधी
     


7. हाल ही में, इलेक्ट्रिक कारों के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला विश्‍व का पहला देश कौन बना :
a. नार्वे
b. चीन
c. भारत
d. अमेरिका
     


8. हाल ही में, ASSOCHAM द्वारा किस भारतीय खेल संगठन को सर्वश्रेष्‍ठ खेल संघ घोषित किया गया है :
a. नेशनल राइफल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया
b. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
c. हांकी इंडिया
d. बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया
     


9. स्काईट्रैक्स ने वर्ष 2019 का भारत का सबसे श्रेष्‍ठ हवाई अड्डा किसे घोषित किया है :
a. इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा
b. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट
c. राजीव गांधी हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं
     


10. हाल ही में चर्चित शब्‍द मांकड़िग का संबंध किस खेल से है:
a. हांकी
b. फुटबॉल
c. क्रिकेट
d. बैडमिंटन
     




Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments