current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 30-31 मार्च 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज मार्च 2019 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक-2018 के अनुसार पिछले 10 सालों में भारत की निर्धनता दर कितना प्रतिशत रही है, भारतीय हरित भवन परिषद ने किस रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग प्रदान की है, हाल ही में, इलेक्ट्रिक कारों के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला विश्व का पहला देश कौन बना, स्काईट्रैक्स ने वर्ष 2019 का भारत का सबसे श्रेष्ठ हवाई अड्डा किसे घोषित किया है इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs 2019 है :
1. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक-2018 के अनुसार पिछले 10 सालों में भारत की निर्धनता दर कितना प्रतिशत रही है :
a. 38%
b. 48%
c. 28%
d. 18%
Correct Answer: c. 28%
• मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) तथा ऑक्सफ़ोर्ड पावर्टी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट इनिशिएटिव द्वारा जारी बहुआयामी निर्धनता सूचकांक-2018 के अनुसार भारत की निर्धनता दर पिछले 10 सालों, वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच 55 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गई है । इस अवधि के बीच 271 मिलियन लोग गरीबी से बाहर आए हैं ।
• बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक-2018 के अनुसार भारत के चार सबसे निर्धन राज्यों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का नाम ऊपर है, यहां 196 मिलियन निर्धन लोग हैं । वर्ष 2015-16 में भारत की सबसे ज्यादा निर्धनता दर वाला बिहार थी, जबकि वर्ष 2006 सबसे अधिक निर्धनता वाला राज्य केरल थी ।
2. हाल ही लांच किया गया पुस्तक ‘एव्री वोट काउंट्स – द स्टोरी ऑफ़ इंडियाज इलेक्शंस’ के लेखक कौन हैं :
a. सुनील अरोड़ा
b. नवीन चावला
c. अचल कुमार ज्योति
d. नसीम जैदी
Correct Answer: b. नवीन चावला
• हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा लांच किया गया पुस्तक एव्री वोट काउंट्स –द स्टोरी ऑफ इंडियाज इलेक्शंस के लेखक नवीन चावला है ।
3. पुस्तक ‘ इंडियन फिस्कल फेडरलिज्म’ भारतीय रिजर्व बैंक के किस भूतपूर्व गवर्नर ने लिखा है :
a. डां वाई.वी. रेड्डी
b. रघुराम राजन
c. उर्जित पटेल
d. डी. सुब्बाराव
Correct Answer: a. डां वाई.वी. रेड्डी
• पुस्तक ‘ इंडियन फिस्कल फेडरलिज्म’ (भारतीय राजकोषीय संघवाद) के लेखक भारतीय रिजर्व बैंक के भूतपूर्व गवर्नर डां वाई.वी. रेड्डी है । इस पुस्तक सह-लेखक 14वे वित आयोग के अध्यक्ष डां जी.आर. रेड्डी हैं ।
4. हाल ही में, भारतीय हरित भवन परिषद ने किस रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग प्रदान की है :
a. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
b. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
c. तिरूपति रेलवे स्टेशन
d. मदुरै रेलवे स्टेशन
Correct Answer: b. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
• हाल ही भारतीय हरित भवन परिषद ने विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग प्रदान की है । विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर फाइवर रेटेड पंखे, सोलर वाटर हीटिंग, पंप तथा 100 प्रतिशत एलइडी बल्ब उपलब्ध है ।
• भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) का गठन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा 2001 में किया गया था । आईजीबीसी देश में हरित निर्माण आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है।
5. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वर्ष 2018 में कितना मिलियन टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जित किया है :
a. 2,199 mt
b. 2,299 mt
c. 2,799 mt
d. 2,599 mt
Correct Answer: b. 2,299
• मार्च 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा और कार्बन डाइऑक्साइड स्थिति रिपोर्ट (Global Energy & CO2 Status Report) के मुताबिक भारत ने वर्ष 2018 में 2,299 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किया है, जोकि विगत वर्ष की तुलना में 4.8 प्रतिशत ज्यादा है ।
6. हाल ही में, क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है :
a. नरेंद्र मोदी
b. रामनाथ कोविंद
c. सुषमा स्वराज
d. सोनिया गांधी
Correct Answer: b. रामनाथ कोविंद
• भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के क्रोएशिया यात्रा के दौरान किंग ऑफ़ टोमीस्लाव ने उन्हें दिया था ।
7. हाल ही में, इलेक्ट्रिक कारों के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला विश्व का पहला देश कौन बना :
a. नार्वे
b. चीन
c. भारत
d. अमेरिका
Correct Answer: a. नार्वे
• इलेक्ट्रिक कारों के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला नार्वे विश्व का पहला देश बन गया है । नार्वे सरकार ने अपनी राजधानी ओस्लो शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए इंडक्श्न टैक्नोलॉजी के साथ चार्जिग प्लेट स्थापित किया है ।
8. हाल ही में, ASSOCHAM द्वारा किस भारतीय खेल संगठन को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ घोषित किया गया है :
a. नेशनल राइफल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया
b. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
c. हांकी इंडिया
d. बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया
Correct Answer: a. नेशनल राइफल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया
• भारत के गैर-सरकारी व्यापार संघ एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) ने नेशनल राइफल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ घोषित किया है ।
• एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) भारत के शीर्ष गैर-सरकारी व्यापार संघों में से एक है । Associated Chambers of Commerce and Industry of India, ASSOCHAM (एसोचैम) की स्थापना 1921 में की गई थी। एसोसिएशन का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है और क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता शहरों में स्थित हैं।
9. स्काईट्रैक्स ने वर्ष 2019 का भारत का सबसे श्रेष्ठ हवाई अड्डा किसे घोषित किया है :
a. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
b. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
c. राजीव गांधी हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्री य हवाई अड्डा
• विमान क्षेत्र की यूरोपीय संमीक्षा एजेंसी स्काईट्रैक्स ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को 4 स्टार रेटिंग देते हुए भारत एवं मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया है जबकि विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट लगातार सातवीं वर्ष सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट को घोषित किया गया है ।
• स्काईट्रैक्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ 100 एयरापोर्टो की सूची जारी की है, जिसमें भारत के चार एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली) का 59वां, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का 64वां, राजीव गांधी हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 66वें व बेंगलुरू का केम्पेगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 69वें पायदन पर शामिल किया गया है ।
10. हाल ही में चर्चित शब्द मांकड़िग का संबंध किस खेल से है:
a. हांकी
b. फुटबॉल
c. क्रिकेट
d. बैडमिंटन
Correct Answer: c. क्रिकेट
• मांकडि़ंग शब्द का संबंध क्रिकेट से है । इंडियन प्रीमियर लीग में आर अश्विन ने जोस बटलर को मांकडि़ंग द्वारा रन आउट किए गए । इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 'मांकड़िंग' द्वारा आऊट होने वाले जोस बटलर पहले बल्लेबाज बन गए है ।
• मांकडि़ंग क्या है : जब मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज यदि गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल जाए तो उसे रन आउट करने को मांकड़िग कहा जाता है ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments