Current affairs quiz, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz, monthly current affairs quiz, weekly current affairs quiz, current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 07-09 अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में Important Current Affairs Questions को जैसे- फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है, वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग-2019 में ओवलऑल रैंकिंग में कौन-सा शिक्षण संस्थान प्रथम स्थान हासिल की, किस राज्य सरकार ने देश का पहला हीरा संग्रहालय बनाने की घोषणा की है इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
1. हाल ही में, फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने :
a. सुरेश महाजन
b. नलिन गोस्वामी
c. प्रफुल्ल पटेल
d. गजेन्द्र अवस्थी
Correct Answer: c. प्रफुल्ल पटेल
• अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल 6 अप्रैल 2019 को फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने गये । प्रफुल्ल पटेल फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद के लिए चुना गया है जिसमें एएफसी के अध्यक्ष और एक महिला सदस्य भी शामिल हैं। इन सदस्यों का चयन चार साल के कार्यकाल 2019 से 2023 तक के लिए किया गया है ।
2. हाल ही में, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है:
a. ग्रैहम रीड
b. शोर्ड मारीन
c. हरेंद्र सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. ग्रैहम रीड
• हॉकी इंडिया द्वारा 8 अप्रैल 2019 को ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ।
• ग्राहम रीड बार्सिलोना ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे । इसके साथ ही 1984, 1985 और 1989 व 1990 में चैंपियंस ट्रोफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिआई टीम का भी हिस्सा थे। 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रीड ने 2009 में कोचिंग से जुड़े थे ।
3. वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है :
a. 6.5 प्रतिशत
b. 7.5 प्रतिशत
c. 6.3 प्रतिशत
d. 7 .3प्रतिशत
Correct Answer b. 7.5 प्रतिशत
• विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है ।
4. हाल ही में, पहली भारतीय ऑनलाइन गेम कौन सा है, जो गेमिंग यूनिकॉर्न बन गई है:
a. ड्रीम-9
b. ड्रीम-10
c. ड्रीम-11
d. ड्रीम-12
Correct Answer: c. ड्रीम-11
• ऑनलाइन गेमिंग साइट ड्रीम- 1 भारत की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न बन गई है । यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है जिनकी वैल्यू कम से कम 1 अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपए) हो । ड्रीम-11 ऑनलाइन गेमिंग की शुरूआत वर्ष 2008 हर्ष जैन और भावित सेठ ने की थी । ड्रीम-11 के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं ।
5. हाल ही में जारी नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग-2019 में ओवलऑल रैंकिंग में कौन-सा शिक्षण संस्थान प्रथम स्थान हासिल की है :
a. आईआईटी मद्रास
b. आईआईटी कानपुर
c. आईआईटी खड़गपुर
d. आईआईटी दिल्ली
Correct Answer: a. आईआईटी मद्रास
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की इंडिया रैंकिंग 2019 में अलग अलग कैटगरी में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई जिसमें ओवरऑल कैटिगरी में आईआईटी मद्रास को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
• विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)-बंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है । उसके बाद जेएनयू और बीएचयू हैं । जबकि कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय चुना गया है ।
6. हाल ही में, उत्कृष्ट पीएसयू के लिए प्रतिष्ठित 'AIMA मैनेजिंग इंडिया अवार्ड- 2019 किस कंपनी को दिया गया :
a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
b. कोका कोला
c. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
• 08 अप्रैल 2019 को दिल्ली के ताज होटल में 10 हस्तियों को आईमा (All India Management Association, AIMA) अवार्ड्स-2019 से सम्मानित किया गया जिसमें उत्कृष्ट पीएसयू के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को दिया गया है । यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष, संजीव सिंह को प्रदान किया ।
• इंडियन एमएनसी ऑफ द इयर आवार्ड : महेंद्रा एंड महेंद्रा के एमडी पवन गोयनका
• डायरेक्टर ऑफ द इयर अवार्ड : निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी को संजू फिल्म
• एंटरप्रेन्योर ऑफ द इयर अवार्ड : बजाज फिनसर्व के एमडी संजीव बजाज
7. अप्रैल 2019 में, किस राज्य सरकार ने देश का पहला हीरा संग्रहालय बनाने की घोषणा की है :
a. मध्य प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
c. छत्तीसगढ़
d. हरियाणा
Correct Answer: a. मध्य प्रदेश
• मध्य प्रदेश सरकार ने छतरपुर ज़िले के खजुराहो में हीरा संग्रहालय बनाने की घोषण की है, जोकि देश का पहला हीरा संग्रहालय होगा । इस संग्रहालय में पन्ना के खदानों से मिले 323 कैरेट के हीरे रखे जाएंगे । साथ ही इस संग्रहालय में हीरों की नीलामी केंद्र भी बनाया जाएगा ।
8. मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है :
a. लिन डैन
b. किदांबी श्रीकांत
c. लिऊ युचेन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. लिन डैन
• मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2019 का आयोजन 2 से 7 अप्रैल के मध्य आयोजित की गई । जिसमें पुरूष एकल का खिताब चीन की लिन डैन एवं महिला एकल वर्ग का खिताब ताइवान की ताई-तजु-यिंग ने जीते ।
• पुरूष युगल का खिताब : ली जुन्हुई व लिऊ युचेन (चीन)
• महिला युगल का खिताब : चेन किंगचेन व जिया यिफान (चीन)
• मिश्रित युगल : झेंग सिवेई व हुआंग याकिओंग (चीन)
• मलेशिया बैडमिंटन की शुरूआत 1937 में की गई थी, इसे मलेशिया सुपर सीरीज भी कहा जाता है ।
9. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है :
a. 6 अप्रैल
b. 7 अप्रैल
c. 8 अप्रैल
d. 10 अप्रैल
Correct Answer: b. 7 अप्रैल
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है । वर्ष 2019 की थीम रही :Health Coverage: Everyone, Everywhere अर्थात हर किसी को हर जगह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले ।
• विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा में स्थित है । वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों की संख्या 194 है । दक्षिण सूडान संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी का सबसे नया सदस्य है जो 27 सितंबर 2011 से है ।
• डब्लूएचओ के वर्तमान महानिदेशक टेड्रोस अदनोम हैं, जिन्होंने 1 जुलाई 2017 को अपना पांच साल का कार्यकाल शुरू किया ।
0 Comments