Current Affairs Quiz Daily: 16-18 April, 2019

Current affairs quiz, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz, के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 16 -18 अप्रैल 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्‍तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विअप्रैल 2019 में Important Current Affairs Questions को जैसे- हाल ही में, किस देश ने विश्‍व की पहली सशस्‍त्र पानी एवं जमीन पर चलने वाली ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया है, हाल ही में, वर्ष 2019 का ‘पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, हाल ही में, किस एयरपोर्ट पर बने विश्‍व के सबसे ऊंचे इंडोर वॉटरफॉल को अधिकारिक तौर पर आम जनता के लिए खोल दिया गया है, हाल ही में, टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई वर्ष 2019 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया गया है इत्‍यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
daily-current affairs


1. हाल ही में, किस देश ने विश्‍व की पहली सशस्‍त्र पानी एवं जमीन पर चलने वाली ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया है :
a. भारत
b. फ्रांस
c. चीन
d. अमेरिका

     
Current Affairs Quiz:13-15- April, 2019


2. अप्रैल 2019 में फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची में किस भारतीय बैंक को प्रथम स्‍थान पर रखा गया है ।
a. SBI
b. HDFC
c. ICICI
d. IDFC

     
Current Affairs Quiz: 30-31-march,2019


3. हाल ही में, वर्ष 2019 का ‘पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है:
a. वॉल स्ट्रीट जर्नल’
b. न्यूयॉर्क टाइम्स
c. a एवं b दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
     



4. हाल ही में, किस एयरपोर्ट पर बने विश्‍व के सबसे ऊंचे इंडोर वॉटरफॉल को अधिकारिक तौर पर आम जनता के लिए खोल दिया गया है :
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. सिंगापुर
     



5. अप्रैल 2019 में, केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ किसे नियुक्त किया गया है:
a. आर.ए. शंकरनारायणन
b. अरविन्द आर सुब्रहमन्यम
c. विवेक बंसल
d. ज्योति कुमार वर्मा
     



6. हाल ही में, किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के सद्भावना दूत बनाया गया है :
a. स्मृति मंधाना
b. झूलन गोस्वामी
c. मिताली राज
d. हरमनप्रीत कौर
     



7. हाल ही में अफ्रीका के किस देश में गूगल ने पहली बार आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस केंद्र की शुरूआत की है : 
a. नामीबिया
b. कांगो
c. चाड
d. घाना
     



8. 29वें अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में निम्‍न में से किस देश को गेस्ट ऑफ़ ऑनर बनाया गया :
a. भारत
b. चीन
c. फ्रांस
d. जर्मनी
     



9. भारतीय मूल के किस अमेरिकी छात्र के उसकी अगुवाई वाली टीम द्वारा तैयार क्यूबसैट को नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजने की योजना है :
a. केशव राघवन
b. अम्बित प्रसाद
c. विपुल नाथ
d. चंद्रकात दत्तात्रेय
     


10. नासा के अनुसार किस ग्रह के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन पर मीथेन की 100 मीटर से ज्यादा गहरी और छोटी झीलें हैं :
a. बुध
b. शनि
c. शुक्र
d. मंगल
     


11. हाल ही में, टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई वर्ष 2019 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया गया है :
a. 2
b. 3
c. 4
d. 5
     


12. हाल ही में, प्रसिद्ध कंपनी सोनी ने जापान में किस नाम से टैक्सी सेवा की शुरूआत की है :
a. V. Pride
b. S. Ride
c. X. Taxi
d. P. Road
     

Click here for read all important gk questions and answer

लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments