Current affairs quiz, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz, के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 16 -18 अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में Important Current Affairs Questions को जैसे- हाल ही में, किस देश ने विश्व की पहली सशस्त्र पानी एवं जमीन पर चलने वाली ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया है, हाल ही में, वर्ष 2019 का ‘पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, हाल ही में, किस एयरपोर्ट पर बने विश्व के सबसे ऊंचे इंडोर वॉटरफॉल को अधिकारिक तौर पर आम जनता के लिए खोल दिया गया है, हाल ही में, टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई वर्ष 2019 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया गया है इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
1. हाल ही में, किस देश ने विश्व की पहली सशस्त्र पानी एवं जमीन पर चलने वाली ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया है :
a. भारत
b. फ्रांस
c. चीन
d. अमेरिका
Correct Answer: c. चीन
• चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया । चीनी सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह जमीन पर वार करने के अभियानों के लिए उपयोगी है और हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है।
• 1200 किलोमीटर की अधिकतम अभियान रेंज वाली इस बोट को मरीन लिजर्ड नाम दिया गया है
2. अप्रैल 2019 में फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची में किस भारतीय बैंक को प्रथम स्थान पर रखा गया है ।
a. SBI
b. HDFC
c. ICICI
d. IDFC
Correct Answer: b. HDFC
• फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची में HDFC बैंक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । उसके बाद ICICI Bank, DBS Bank, Kotak Mahindra Bank है, यह सूची में बैंकों का मूल्यांकन विश्वास, डिजिटल सेवाओं, वित्तीय सलाह और शुल्क के आधार पर रेट किया गया ।
3. हाल ही में, वर्ष 2019 का ‘पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है:
a. वॉल स्ट्रीट जर्नल’
b. न्यूयॉर्क टाइम्स
c. a एवं b दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer c. a एवं b दोनों
• वर्ष 2019 का ‘पुलित्जर पुरस्कार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को दिया गया है ।
• ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' को ट्रम्प परिवार के वित्त संबंधी मामलों में खुलासे के लिए पुरस्कार दिया गया है जबकि ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल' को ट्रम्प के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दो महिलाओं को गुप्त रूप से पैसे का भुगतान करने के मामले का खुलासा करने के लिए पुरस्कार दिया गया है Read More Click here…
4. हाल ही में, किस एयरपोर्ट पर बने विश्व के सबसे ऊंचे इंडोर वॉटरफॉल को अधिकारिक तौर पर आम जनता के लिए खोल दिया गया है :
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. सिंगापुर
Correct Answer: d. सिंगापुर
• 17 अप्रैल 2019 को सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर बने विश्व का सबसे ऊंचे इंडोर वॉटरफॉल को आधिकारिक तौर पर आम जनता के लिए खोल दिया गया। चांगी एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह छत के नीचे बने झरनों में सबसे ऊंचा है। इसकी ऊंचाई करीब 131 फुट है
5. अप्रैल 2019 में, केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ किसे नियुक्त किया गया है:
a. आर.ए. शंकरनारायणन
b. अरविन्द आर सुब्रहमन्यम
c. विवेक बंसल
d. ज्योति कुमार वर्मा
Correct Answer: a. आर.ए. शंकरनारायणन
• हाल ही में केंद्र सरकार ने आर.ए. शंकरनारायणन को केनरा बैंक का एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है । वे 15 अप्रैल से बैंक में अपना पदभार संभाल चुके हैं । इनका कार्यकाल 31 जनवरी 2020 या इससे पहले सरकार के अगले आदेश तक रहेगा ।
6. हाल ही में, किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के सद्भावना दूत बनाया गया है :
a. स्मृति मंधाना
b. झूलन गोस्वामी
c. मिताली राज
d. हरमनप्रीत कौर
Correct Answer: c. मिताली राज
• भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के सद्भावना दूत (गुडविल एंबेसडर) बनाया गया है । यह टूर्नमेंट लंदन में होना है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें से दो (इंडिया नॉर्थ, इंडिया साउथ) भारत की हैं ।
7. हाल ही में अफ्रीका के किस देश में गूगल ने पहली बार आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस केंद्र की शुरूआत की है :
a. नामीबिया
b. कांगो
c. चाड
d. घाना
Correct Answer: d. घाना
• गूगल ने घाना की राजधानी अकरा में अपना पहला अफ्रीकी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) केंद्र का आरंभ किया है ।
8. 29वें अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में निम्न में से किस देश को गेस्ट ऑफ़ ऑनर बनाया गया :
a. भारत
b. चीन
c. फ्रांस
d. जर्मनी
Correct Answer: a. भारत
• 29वें अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत को गेस्ट ऑफ़ ऑनर बनाया गया है । इस पुस्तक मेले का आयोजन 24 से 30 अप्रैल के मध्य किया जाएगा । इस मेले में 50 देशों से 100 से अधिक प्रकाशक हिस्सा लेंगे
9. भारतीय मूल के किस अमेरिकी छात्र के उसकी अगुवाई वाली टीम द्वारा तैयार क्यूबसैट को नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजने की योजना है :
a. केशव राघवन
b. अम्बित प्रसाद
c. विपुल नाथ
d. चंद्रकात दत्तात्रेय
Correct Answer: a. केशव राघवन
• नासा ने भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र की अगुवाई वाली एक टीम को चुना है जो अपने क्यूबसैट को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के भविष्य के मिशनों के लिए अंतरिक्ष में भेज सकते हैं। क्यूबसैट अनुसंधान करने वाला एक लघु उपग्रह है जो ब्रह्माण्डीय किरणों का पता लगा सकता है।
• केशव राघवन (21) की अगुवाई में येल अंडरग्रेजुएट एअरोस्पेस एसोसिएशन (वाईयूएए) के अनुसंधानकर्ताओं की टीम देश भर की उन 16 टीमों में शामिल है जिनके क्यूबसैट को 2020, 2021 और 2022 में अंतरिक्ष में भेजे जाने की योजना है।
• टीम के क्यूबसैट बलास्ट (बोशेट लो अर्थ अल्फा/ बीटा स्पेस टेलीस्कोप) का नाम भौतिकीविद् एडवर्ड ए बोशेट के नाम पर रखा गया है जो अमेरिका में पीएचडी प्राप्त करने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी हैं। छात्रों ने चार साल में इस उपग्रह को तैयार किया और नासा के क्यूबसैट लॉन्च इनिशिएटिव प्रतियोगिता के जरिए प्रक्षेपण की अनुमति प्राप्त की।
10. नासा के अनुसार किस ग्रह के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन पर मीथेन की 100 मीटर से ज्यादा गहरी और छोटी झीलें हैं :
a. बुध
b. शनि
c. शुक्र
d. मंगल
Correct Answer: b. शनि
• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन पर मीथेन की 100 मीटर से ज्यादा गहरी और छोटी झीलें हैं । नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान मिशन से जुटाए गए डाटा की मदद से वैज्ञानिकों को यह जानकारी प्राप्त हुई है ।
11. हाल ही में, टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई वर्ष 2019 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया गया है :
a. 2
b. 3
c. 4
d. 5
Correct Answer: b. 3
• 17 अप्रैल 2019 को टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई वर्ष 2019 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत के तीन हस्तियों को शामिल किया गया है । जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारत में एलजीबीटीक्यू अधिकारों की कानूनी लड़ाई की अगुवाई करने वाली अरुंधति काटजू एवं मेनका गुरुस्वामी इस सूची में शामिल हैं । मुकेश अंबानी को इस सूची में सबसे प्रभावशाली टाइटन्स में शामिल किया गया है।
• इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पोप फ्रांसिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिनहाज के भी नाम हैं।
0 Comments