current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 03-04 अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में भारतीय सेना द्वारा सिंधु नदी पर बनाए गए सस्पेंशन पुल का नाम क्या है, 5जी सर्विस शुरू करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना, वर्ष 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन किसे घोषित किया है, राफेल डील पर आधारित पुस्तक 'नट्टई उलुक्कम राफेल' के लेखक कौन है, इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
1. अप्रैल 2019 में, भारतीय सेना द्वारा सिंधु नदी पर बनाए गए सस्पेंशन पुल का नाम क्या है
a. मैत्री ब्रिज
b. रक्षक ब्रिज
c. संपर्क ब्रिज
d. अभिमान ब्रिज
Correct Answer: a. मैत्री ब्रिज
• हाल ही में भारतीय सेना की उत्तरी कमान की फायर एंड फ्यूरी कोर के कांबेट इंजीनियर्स ने सिंधु नदी पर 40 दिन में 260 फुट लंबा लोहे से बना केबल सस्पेंशन पुल बनाया है । सेना और लद्दाख के निवासियों में बेहतर समन्वय के प्रतीक इस पुल को मैत्री ब्रिज नाम दिया गया है । इस पुल का निर्माण सेना ने कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में बनाया है ।
2. हाल ही में, 5जी सर्विस शुरू करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना :
a. चीन
b. अमेरिका
c. दक्षिण कोरिया
d. भारत
Correct Answer: c. दक्षिण कोरिया
• दक्षिण कोरिया 5जी सर्विस शुरू करने वाला विश्व का सबसे पहला देश बन गया है । सैमसंग के नए 5जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ ही 5जी सर्विस शुरू हो गई है । सैमसंग भी दक्षिण कोरिया की ही कंपनी है । 5जी सर्विस से उपभोक्ताओं को 4जी की तुलना में 20 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी !
3. अप्रैल 2019 में, निम्न में से किस राज्य से 32 वर्षों के बाद आंशिक रूप से अफस्पा हटाया गया है :
a. अरुणाचल प्रदेश
b. बिहार
c. झारखंड
d. पंजाब
Correct Answer a. अरुणाचल प्रदेश
• सुरक्षा बलों को अतिरिक्त शक्तियां देने वाला कानून अफस्पा (आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट) अरुणाचल प्रदेश के नौ में से तीन जिलों से 32 वर्षों के बाद आंशिक रूप से हटा लिया गया है । अरूणाचल प्रदेश में 20 फरवरी 1987 को राज्य के गठन के साथ ही अफस्पा कानून प्रभावी हो गया था ।
• किसी क्षेत्र विशेष में सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून (AFSPA) तभी लागू किया जाता है जब राज्य या केंद्र सरकार उस क्षेत्र को “अशांत क्षेत्र कानून” अर्थात डिस्टर्बड एरिया एक्ट (Disturbed Area Act) घोषित कर देती है । AFSPA कानून केवल उन्हीं क्षेत्रों में लगाया जाता है जिसे अशांत क्षेत्र घोषित किया गया हो ।
4. एशियाई विकास बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत की अनुमानित जीडीपी विकास दर 7.6% से कम करके कितना कर दिया है:
a. 7.4%
b. 7.2%
c. 6.6%
d. 6.2%
Correct Answer: b. 7.2%
• एशियाई विकास बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत की अनुमानित जीडीपी विकास दर को 7.6% से कम करके 7.2% कर दिया है । एशियाई विकास बैंक के अनुसार भारत में वैश्विक मांग में कमी एवं घरेलू मोर्चे पर राजस्व में कमी आने की वजह से ग्रोथ कम होगा और वित्तीय वर्ष 2019-20 में जीडीपी विकास दर 7.2 प्रतिशत रह सकता है ।
5. ‘कुंदन: सैगल्स लाइफ एंड म्यूजिक’ नामक पुस्तक के लेखक हैं:
a. शरद यादव
b. शरद दत्त
c. ए.आर. रहमान
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. शरद दत्त
• कुंदन: सैगल्स लाइफ एंड म्यूजिक’ नामक पुस्तक के लेखक शरद दत्त हैं । इस पुस्तक में हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता कुंदन लाल सहगल की रचनाओं को संकलित किया गया है ।
6. हाल ही में, संयुक्त अरब अमीरात ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' से किस भारतीय को सम्मानित करने की घोषणा की है :
a. राहुल गांधी
b. नरेंद्र मोदी
c. सुषमा स्वराज
d. सोनिया गांधी
Correct Answer: b. नरेंद्र मोदी
• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' से सम्मानित करने का घोषणा की है । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने खुद ट्वीट कर इसकी घोषणा की है ।
7. जॉन डर्क कनाडा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड-2019 के लिए किसे चयनित किया गया है :
a. डां विक्रम पटेल
b. डां विक्रम वत्रा
c. डां एस. विजयन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. डां विक्रम पटेल
• हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर डां विक्रम पटेल को मानसिक स्वास्थ्य में वैश्विक शोध एवं रोकथाम और उपचार के लिए वर्ष 2019 के जॉन डर्कस कनाडा गर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड के लिए चयनित किया गया है ।
8. वर्ष 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन किसे घोषित किया है :
a. कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन
b. लक्ष्मीनगर पुलिस स्टेशन
c. हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन
d. चांदनी चौक पुलिस स्टेशन
Correct Answer: a. कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन
• वर्ष 2018 की वार्षिक रैकिंग में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सबसे अच्छा थाना उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन को घोषित किया गया तथा गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिया गया ।
9. अब्दुल अज़ीज़ बूतेफ़्लीका किस देश के राष्ट्रपति थे, जिन्होंने हाल ही में द अपने पद से इस्तीफा दे दिया है:
a. इराक
b. ईरान
c. अल्जीरिया
d. फ्रांस
Correct Answer: c. अल्जीरिया
• अल्जीरिया की राष्ट्रपति अब्दुलअज़ीज़ बूतेफ़्लीका ने 28 अप्रैल को अपना कार्यकाल पुरा होने के पहले ही अल्जीरिया में चल रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के कारण राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया है । वे विगत 20 वर्षों से सत्ता पर काबिज थे । इस बार इन्होंने घोषणा भी किया था वे चुनाव नहीं लड़ेगे ।
10. हाल ही चर्चित व राफेल डील पर आधारित पुस्तक 'नट्टई उलुक्कम राफेल' के लेखक कौन है :
a. एस. विजयन
b. एन. राम
c. एस. कुमार
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. एस. विजयन
• हाल ही चर्चित व राफेल डील पर आधारित पुस्तक 'नट्टई उलुक्कम राफेल' (राफेल: लॉंड्रिंग आफ द नेशन) के लेखक एस. विजयन हैं । भारतीय पब्लिशिंग हाऊस इस पुस्तक को प्रकाशित किया है
• चुनाव आयोग ने तमिल भाषा में लिखी गई इस पुस्तक को लांच पर रोक लगा दी है एवं प्रकाशक से इस पुस्तक की सैकड़ों प्रतियां जब्त कर ली गई है ।
0 Comments