Daily Current Affairs Quiz hindi : 1-2 April, 2019

current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 01-02- अप्रैल 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्‍तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में सुल्‍तान अजलान शाह हांकी कप-2019 किस देश ने जीता है, मार्था फैरेल पुरस्कार- 2019 विश्‍व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश, आत्मकथा ‘हादसे और आपहुदरी’ निम्‍न में से किस लेखिका की हैं, ज़ुज़ाना कैपुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं, विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है इत्‍यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :


1. हाल ही में, सुल्‍तान अजलान शाह हांकी कप-2019 किस देश ने जीता है :
a. भारत
b. पाकिस्‍तान
c. दक्षिण कोरिया
d. अफगानिस्‍तान
     


2. हाल ही में किसे मोस्ट प्रॉमिसिंग इंडिविज़ुअल श्रेणी में मार्था फैरेल पुरस्कार- 2019 दिया गया है :
a. अंजुम खान
b. अमृता सिंह
c. जीशान कौर
d. मनु गुलाटी


     


3. हाल ही में, संसदीय आम चुनावों में विश्‍व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश कौन बना है :
a. स्वीडन
b. नीदरलैंड
c. एस्टोनिया
d. चिली
     



4. हाल ही में, पाकिस्‍तान का विदेश सचिव किसे नियुक्‍त किया गया है :
a. अनीस महमूद
b. अशरफ अली
c. सोहैल महमूद
d. कामरान मलिक
     


5. आत्मकथा ‘हादसे और आपहुदरी’ निम्‍न में से किस लेखिका की हैं :
a. मृणाल जोशी
b. रमणिका गुप्ता
c. वर्षा चौहान
d. संभावना कौल
     



6. हाल ही में ज़ुज़ाना कैपुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं :
a. स्‍लोवाकिया
b. जॉर्डन
c. ब्राजील
d. नीदरलैंड
     



7. विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 10 अप्रैल
b. 25 मार्च
c. 02 अप्रैल
d. 10 मई
     



8. हाल ही में, ICC का मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्‍त किया गया है :
a. मनु साहनी
b. अनिल कुंबले
c. हरभजन सिंह
d. कपिल देव
     


9. हाल ही में, 5G कवरेज करने वाला विश्व का पहला शहर कौन बना :
a. बीजिंग
b. शंघाई
c. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं
     
Current Affairs Quiz: 30-31-march,2019


10. लगातार तीसरे वर्ष आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में कौन सा देश पहले स्थान पर काबिज है :
a. भारत
b. न्यूज़ीलैंड
c. इंग्लैंड
d. ऑस्ट्रेलिया
     


11. हाल ही में देना बैंक व विजया बैंक को किस बैंक में विलय कर दिया गया है :
a. बैंक ऑफ बड़ौदा
b. बैंक ऑफ़ इंडिया
c. ओवरसीज़ बैंक
d. स्‍टेट बैंक आफ इंडिया
     


12. हाल ही अमेरिकी सरकार ने निम्‍न में से किन देशों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता कटौती करने की घोषणा की है:
a. थ्री नेशन जॉइंट
b. नॉर्दन ट्रायंगल
c. ट्रॉपिकल कन्ट्रीज़
d. अनसेफ नेशन्स

     

Click here for read all important gk questions and answer

अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं ।
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments