current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में मेंgkforyou.comअपने पाठकों के लिए 01-02- अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में सुल्तान अजलान शाह हांकी कप-2019 किस देश ने जीता है, मार्था फैरेल पुरस्कार- 2019विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश, आत्मकथा ‘हादसे और आपहुदरी’ निम्न में से किस लेखिका की हैं, ज़ुज़ाना कैपुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं, विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
1. हाल ही में, सुल्तान अजलान शाह हांकी कप-2019 किस देश ने जीता है :
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. दक्षिण कोरिया
d. अफगानिस्तान
Correct Answer: c. दक्षिण कोरिया
• दक्षिण कोरिया ने सुल्तान अजलान शाह हांकी कप-2019 टूर्नामेंट जीता लिया है । इसने पांच बार के चैंपियन रहे भारत को अजलन शाह हॉकी कप टूर्नामेंट में पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा कर खिताब को हासिल किया ।
2. हाल ही में किसे मोस्ट प्रॉमिसिंग इंडिविज़ुअल श्रेणी में मार्था फैरेल पुरस्कार- 2019 दिया गया है :
a. अंजुम खान
b. अमृता सिंह
c. जीशान कौर
d. मनु गुलाटी
Correct Answer: d. मनु गुलाटी
• दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षक मनु गुलाटी को लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिये मोस्ट प्रॉमिसिंग इंडिविज़ुअल श्रेणी में उत्कृष्टता के लिये मार्था फैरेल पुरस्कार- 2019 से सम्मानित किया गया है । पुरस्कार स्वरूप डेढ़ लाख रूपए की राशि दी गई ।
• Best Organization for Gender Equality (लिंग समानता के लिए सर्वश्रेष्ठ संगठन) की श्रेणी में महिला जन अधिकार समिति (MJAS) को मार्था फैरेल पुरस्कार- 2019 से सम्मानित किया गया । Mahila Jan Adhikar Samiti (MJAS) एक महिला-नेतृत्व वाली संस्था है, जिसे मध्य राजस्थान में ग्रामीण महिलाओं की एक सामूहिक के रूप में शुरू किया गया, जिसने अंततः महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ लड़ने के लिए 2000 में एक पंजीकृत संगठन में परिवर्तन किया गया था ।
• डॉ फैरेल और उनके आदर्शों का सम्मान करने के लिए महिलाओं के अधिकारिता में उत्कृष्टता के लिए अक्टूबर 2016 में मार्था फैरेल पुरस्कार की स्थापना की गई है। मार्था पुरस्कार किसी व्यकित् और संस्थान को जिन्होंने रोजमर्रा की जिंदगी में महिलाओं के सशक्तिकरण, लैंगिक समानता या नारीवाद के क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के दिया जाता है । मार्था फैरेल पुरस्कार प्रतिवर्ष दो श्रेणियों में Most Promising Individual एवं Best Organization for Gender Equality में दिया जाता है:
3. हाल ही में, संसदीय आम चुनावों में विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश कौन बना है :
a. स्वीडन
b. नीदरलैंड
c. एस्टोनिया
d. चिली
Correct Answer: c. एस्टोनिया
• उत्तरी यूरोप के देश एस्टोनिया के संसदीय आम चुनावों में 44 प्रतिशत लोगों ने ऑनलाइन मतदान कर रिकार्ड हासिल की । आनलाइन वोटिंग में 25 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 55 वर्ष से अधिक आयु के थे । फिलहाल भारत में ऑनलाइन वोटिंग के विकल्प को लेकर चर्चााएं शुरू हुई हैं ।
• वर्ष 2005 में एस्टोनिया में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की सुविधा दी गई थी एवं 2007 में पहली बार 30,243 मतदाताओं ने ऑनलाइन वोटिंग की थी। यहां ऑनलाइन वोटिंग चुनाव से 7 दिन पहले शुरू होती है, लेकिन मतदान के दिन यह विकल्प नहीं रहता।
4. हाल ही में, पाकिस्तान का विदेश सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. अनीस महमूद
b. अशरफ अली
c. सोहैल महमूद
d. कामरान मलिक
Correct Answer: c. सोहैल महमूद
• भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे सोहैल महमूद को पाकिस्तान का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है ।
5. आत्मकथा ‘हादसे और आपहुदरी’ निम्न में से किस लेखिका की हैं :
a. मृणाल जोशी
b. रमणिका गुप्ता
c. वर्षा चौहान
d. संभावना कौल
Correct Answer: b. रमणिका गुप्ता
• आत्मकथा ‘हादसे और आपहुदरी’ की लेखिका हिंदी की जानी-मानी साहित्यकार और सामजिक कार्यकर्त्ता रमणिका गुप्ता हैं ।
• हाल ही में 02 अप्रैल 2019 को रमणिका गुप्ता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । इनका जन्म 22 अप्रैल 1930 को पंजाब में हुआ था । भीड़ सतर में चलने लगी है’, ‘मैं आजाद हुई हूं’, ‘दलित हस्तक्षेप’, ‘सांप्रदायिकता के बदलते चेहरे’, ‘दलित साहित्य’ इत्यादि इनकी प्रमुख कृतियां हैं ।
6. हाल ही में ज़ुज़ाना कैपुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं :
a. स्लोवाकिया
b. जॉर्डन
c. ब्राजील
d. नीदरलैंड
Correct Answer: a. स्लोवाकिया
• पेशे से वकील जुजाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है । वे प्रोग्रसिव स्लोवाकिया पर्टी की सदस्य है जिसका स्लोवाकिया की संसद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है ।
• स्लोवाकिया (यूरोपीय देश) की राजधनी: ब्रातिस्लावा
• स्लोवाकिया की मुद्रा : यूरो
7. विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 10 अप्रैल
b. 25 मार्च
c. 02 अप्रैल
d. 10 मई
Correct Answer: c. 02 अप्रैल
• विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को मनाया जाता है । नीले रंग को ऑटिज्म का प्रतीक माना गया है ।
• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 अप्रैल 2007 को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस घोषित किया था । पूरे विश्व में आत्मकेंद्रित बच्चों और बड़ों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों को प्रोत्साहित करता है और पीड़ित लोगों को सार्थक जीवन बिताने में सहायता देता है ।
• ऑटिज्म क्या है : ऑटिज्म (Autism) एक आजीवन न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो लिंग, जाति या सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद बचपन में हो जाती है । यानी यह एक प्रकार का मानसिक रोग है जो विकास से सम्बंधित विकार है, जिसके लक्षण जन्म से या बाल्यावस्था यानी प्रथम तीन वर्षों में ही नज़र आने लगते है । ये बिमारी पीड़ित व्यक्ति की सामाजिक कुशलता और संप्रेषण क्षमता पर विपरीत प्रभाव डालता है । इस रोग से पीड़ित बच्चों का विकास अन्य बच्चों की अपेक्षा असामान्य होता है. ऐसे बच्चें एक ही काम को बार-बार दोहराते है आदि. इन सब समस्याओं का प्रभाव व्यक्ति के व्यवहार में भी दिखाई देता है, जैसे कि व्यक्तियों, वस्तुओं और घटनाओं से असामान्य तरीके से जुड़ना ।
8. हाल ही में, ICC का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है :
a. मनु साहनी
b. अनिल कुंबले
c. हरभजन सिंह
d. कपिल देव
Correct Answer: a. मनु साहनी
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 1 अप्रैल 2019 को मनु साहनी को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इन्होंने तत्काल प्रभाव से पूर्व सीईओ डेविड रिचर्डसन की जगह ली है ।लेकिन, रिचर्डसन इस वर्ष जुलाई में होने वाले विश्व कप तक आईसीसी के साथ जुड़े रहेंगे।
9. हाल ही में, 5G कवरेज करने वाला विश्व का पहला शहर कौन बना :
a. बीजिंग
b. शंघाई
c. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. शंघाई
• चीन ने किया है कि शंघाई 5जी कवरेज और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी नेटवर्क का प्रयोग करने वाला विश्व का पहला जिला बना गया है। इसका अधिकारिक परिचालन शंघाई के हांगकोउ में शुरू किया गया ।
• चीन की सरकारी कंपनी चाइना मोबाइल के सहयोग से यह परीक्षण किया गया। 5G अगली पीढ़ी की सेल्यूलर प्रौद्योगिकी है, जो 4G की तुलना में 10 से 100 गुना तेज़ डाउनलोड स्पीड देता है।
10. लगातार तीसरे वर्ष आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में कौन सा देश पहले स्थान पर काबिज है :
a. भारत
b. न्यूज़ीलैंड
c. इंग्लैंड
d. ऑस्ट्रेलिया
Correct Answer: a. भारत
• भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरे वर्ष आईसीसी टेस्ट चैम्पियशिप की गदा हासिल किया है । यह गदा उस टीम को दी जाती है जो एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज रहती है। भारतीय टीम 116 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर तथा 108 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर की टीम है। । भारत को पहले स्थान पर रहने के लिए 6.92 करोड़ रुपए (10 लाख डॉलर) की इनामी राशि दी जाएगी
11. हाल ही में देना बैंक व विजया बैंक को किस बैंक में विलय कर दिया गया है :
a. बैंक ऑफ बड़ौदा
b. बैंक ऑफ़ इंडिया
c. ओवरसीज़ बैंक
d. स्टेट बैंक आफ इंडिया
Correct Answer: a. बैंक ऑफ बड़ौदा
• 01 अप्रैल 2019 से देना बैंक और विजया बैंक का विलय प्रभावी हो गया है । इस विलय के बाद स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद नया बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक हो गया है । 02 जनवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक तथा देना बैंक को विलय करने की मंजूरी प्रदान की थी ।
12. हाल ही अमेरिकी सरकार ने निम्न में से किन देशों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता कटौती करने की घोषणा की है:
a. थ्री नेशन जॉइंट
b. नॉर्दन ट्रायंगल
c. ट्रॉपिकल कन्ट्रीज़
d. अनसेफ नेशन्स
Correct Answer: b. नॉर्दन ट्रायंगल
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्दन ट्रायंगल के देशों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बंद करने की घोषणा की है । अल-सेल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला के देशों नॉदर्न ट्रायंगल के रूप में जाना जाता है ।
0 Comments