Current affairs quiz, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz, monthly current affairs quiz, weekly current affairs quiz, current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 10-12 अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में Important Current Affairs Questions को जैसे- किस स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन रखा गया है, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है, न्यूजीलैंड ने किस भारतीय पैरा एथलिट को सर एडमंड हिलेरी फेलोशिप-2019 के लिए चयनित किया है, आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के पहला मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
1. हाल ही में, भारत सरकार के किस योजना को ग्लोबल वाटर इंटेलिजेंस द्वारा “पब्लिक वाटर एजेंसी ऑफ़ द ईयर” पुरस्कार प्रदान किया गया है :
a. राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान
b. राष्ट्रीय वायु स्वच्छता अभियाान
c. नमामि जल योजना
d. नमामि गंगे
Correct Answer: d. नमामि गंगे
• स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन अथवा नमामि गंगे कार्यक्रम को लन्दन में विश्व जल शिखर सम्मेलन में ग्लोबल वाटर इंटेलिजेंस द्वारा “पब्लिक वाटर एजेंसी ऑफ़ द ईयर” का पुरस्कार प्रदान किया गया है । यह पुरस्कार जल संरक्षण तथा जल की स्थिति में सुधार लाने के वाली पहल के लिए प्रदान किया जाता है जिससे लोगों के जीवन में भी सुधार आए ।
2. हाल ही में, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है:
a. नज़मा अख्तर
b. साबिरी खातून
c. अज्दा जाशीन
d. सारा मलिक
Correct Answer: a. नज़मा अख्तर
• दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति शिक्षाविद प्रोफेसर नजमा अख्तर को नियुक्त किया गया है । नजमा अख्तर इस विश्वविद्यालय के करीब 100 वर्ष के इतिहास में कुलपति बनने वालीं वह पहली महिला हैं ।
3. हाल ही में, वर्ष 2018 का विजडन सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर आवार्ड के लिए किसे चुना गया है :
a. स्मृति मंधाना
b. मिताली राज
c. हरमनप्रीत कौर
d. झूलन गोस्वामी
Correct Answer a. स्मृति मंधाना
• भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को विजडन लीडिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है । स्मृति मंधाना ने पिछले वर्ष साल वनडे में 669 और टी-20 में 662 रन बनाए जबकि 50 वनडे में 1951 और 58 टी-20 इंटरनेशनल में 1298 रन बनाए हैं।
4. हाल ही में, लगातार तीसरी बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है :
a. रोहित शर्मा
b. विराट कोहली
c. राशिद खान
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. विराट कोहली
• भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को साल 2018 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है । विराट के अलावा टैमी बियुमोंट, जोस बटलर, सैम करन और रोरी बर्न्स को भी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है । यह लगातार तीसरी बार है जब विजडन ने विराट को लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। इससे पहले 2016 और 2017 में विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना था। डॉन ब्रैडमैन और जैक होब्स ही 3 बार से ज्यादा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। ब्रैडमैन को 10 और होब्स को 8 बार इस सम्मान से नवाजा गया था। कोहली ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में 2735 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड में खेले गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 59.3 के औसत से 593 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले साल पांच शतक लगाए।
• लीडिंग टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अफगानिस्तान के राशिद खान को चुना गया हैं।
5. अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है:
a. 10 अप्रैल
b. 11 अप्रैल
c. 12 अप्रैल
d. 13 अप्रैल
Correct Answer: c. 12 अप्रैल
• अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को मनाया जाता है । सोवियत संघ के यूरी गगारिन ने इसी दिन 12 अप्रैल 1961 को पहली बार अंतरिक्ष में उड़ान भरा था जिसके उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 12 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस मनाया जाता है ।
6. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है:
a. 05 अप्रैल
b. 10 अप्रैल
c. 15 अप्रैल
d. 20 अप्रैल
Correct Answer: b. 10 अप्रैल
• होम्योपैथी के संस्थापक जर्मनी के डॉ. क्रिश्चिन फ्रेडरिक सैमुएल हैनीमैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है ।
7. न्यूजीलैंड ने किस भारतीय पैरा एथलिट को सर एडमंड हिलेरी फेलोशिप-2019 के लिए चयनित किया है :
a. दीपा मेहता
b. हीमा दास
c. तनु रावल
d. दीपा मलिक
Correct Answer: d. दीपा मलिक
• रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक को उनकी ‘प्रेरणादायी उपलब्धि’ के लिये गुरुवार को न्यूजीलैंड ने सर एडमंड हिलेरी फैलोशिप-2019 पुरस्कार के लिये चुना गया । दीपा भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेल, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ करने के लिये काम करेगी।
• दीपा मलिक 2016 में पैरालंपिक खेलों में गोला फेंक की F53 स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी । वह लगातार तीन एशियाई पैरा खेलों 2010, 2014 और 2018 में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है। वह पदमश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता भी हैं।
8. हाल ही में, किस देश में ड्रोन से कुछ सामानों की डिलिवरी सर्विस शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी प्रदान की गई है :
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. ऑस्ट्रेलिया
Correct Answer: d. ऑस्ट्रेलिया
• ऑस्ट्रेलिया में ड्रोन से कुछ सामानों की डिलिवरी सर्विस शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां ड्रोन से खाने या सामान की डिलीवरी करने के लिए आधिकारिक मंजूरी दे मिली है।
9. ‘बोल्ड कुरूक्षेत्र-2019’ भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है :
a. नेपाल
b. चीन
c. सिंगापुर
d. रूस
Correct Answer: c. सिंगापुर
• भारत और सिंगापुर के बीच 12वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बोल्ड कुरूक्षेत्र-2019’ 11 अप्रैल, 2019 को सम्पन्न हुआ । समापन समारोह बबीना मिलिट्री स्टेशन में आयोजित किया गया था । चार दिवसीय सैन्य अभ्यास यांत्रिक युद्ध में परस्पर व संयुक्त रणनीतिक युद्ध अभ्यास को विकसित करने पर केन्द्रित था ।
10. यूनिसेफ के रिपोर्ट में किस देश के बारे में बताया है कि देश के 64 में से 20 जिलों के लगभग 19 मिलियन से अधिक बच्चे, जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों के कारण सबसे अधिक खतरे में हैं :
a. बांग्लादेश
b. भारत
c. रूस
d. चीन
Correct Answer: a. बांग्लादेश
• संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने अपनी नयी रिपोर्ट में चेताया है कि बांग्लादेश के 64 में से 20 जिलों के लगभग 19 मिलियन (1.9 करोड़) से अधिक बच्चे, जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों के कारण सबसे अधिक खतरे में हैं ।
11. अप्रैल 2019 में, आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के पहला मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया:
a. न्यायमूर्ति दिनानाथ
b. न्यायमूर्ति विश्वनाथ
c. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ
• 10 अप्रैल 2019 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है । वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश छगरी प्रवीण कुमार की जगह लेंगे ।
• तेलंगाना राज्य 2 जुन 2014 को आन्ध्र प्रदेश से अलग हुआ, जिस कारण राज्य का पुराना उच्च न्यायालय भी राजधानी हैदराबाद के साथ तेलंगाना राज्य के हिस्से चला गया। जुन 2014 से जनवरी 2019 तक आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना, दोनों ही राज्यों का उच्च न्यायलय हैदराबाद में था । भारत की केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2019 से आन्ध्र प्रदेश राज्य के लिए एक नए उच्च न्यायालय के गठन को अधिसूचित किया, जो देश का 25वां उच्च न्यायालय होगा । आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के जस्टिस सिटी कॉम्प्लेक्स में स्थायी इमारत का निर्माण होने तक यह उच्च न्यायालय एक अस्थायी इमारत से संचालित हो रहा है।
12. अप्रैल 2019 में, किस स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन रखा गया है :
a. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
b. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
c. तिरूपति सेंट्रल रेलवे स्टेशन
d. सिकंदराबाद सेंट्रल रेलवे स्टेशन
Correct Answer: a. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
• 5 अप्रैल 2019 से चेन्नई महानगर की पहचान ‘चेन्नई सेंट्रल’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तमिलनाडु के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन के नाम पर ‘पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन रखा गया है ।
• मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन तमिल फिल्मों के अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे। वे एम. जी. आर. के नाम से भी लोकप्रिय थे । वे वर्ष 1977 से लेकर 1987 तक मृत्युपर्यन्त भारत के तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री रहे। उनका जन्म कैन्डी, श्रीलंका में हुआ था। एम.जी. रामचंद्रन को वर्ष 1988 में भारत रत्न से सम्मनित किया गया था ।
0 Comments