Current affairs quiz, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz, के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 13 - 15 अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में Important Current Affairs Questions को जैसे- विश्व कप मुक्केबाजी -2019 में 54 कि.ग्रा. महिला श्रेणी में किसने स्वर्ण पदक जीता है, विश्व का सबसे बड़ा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन-2019 किस देश में आयोजित किया जायेगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 15 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है,आईपीएल में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान कौन बन गए हैं, किस भारतीय को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुना गया है इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
1. विश्व कप मुक्केबाजी -2019 में 54 कि.ग्रा. महिला श्रेणी में किसने स्वर्ण पदक जीता है :
a. साक्षी रोहिल्ला
b. आरती तेवतिया
c. मीना कुमारी
d. तृप्ति देसाई
Correct Answer: c. मीना कुमारी
• मीना कुमारी मैसराम ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में में थाइलैंड की माचाई बुनियायुत को हराकर स्वर्ण पदक हासिल की । जबकि साक्षी (57 किग्रा) और पिलाओ बासुमात्रे (64 किग्रा) ने रजत पदक जीते ।
2. हाल ही में राष्ट्रीय भवन निर्माण कारपोरेशन का नया CMD किसे नियुक्त किया गया है :
a. राम दास मीना
b. शिव दास मीना
c. रूपचंद्र मीना
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. शिव दास मीना
• आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव श्री शिव दास मीणा को राष्ट्रीय भवन निर्माण कारपोरेशन (National Building Construction Corporation Ltd, NBCC) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है । शिव दास मीणा तमिलनाडु कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ।
• नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत सरकार की एक ब्लू-चिप नवरत्न उद्यम और एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है । इसका मुख्यालय दिल्ली में है । के रूप में पदभार ग्रहण किया।
3. विश्व का सबसे बड़ा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन-2019 किस देश में आयोजित किया जायेगा :
a. भारत
b. स्पेन
c. फ्रांस
d. यूएई
Correct Answer d. यूएई
• विश्व का सबसे बड़ा 30 अप्रैल से 01 मई 2019 के मध्य संयुक्त अरब अमीरात के दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आयोजित किया जाएगा । इस आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन शिखर सम्मेलन की थीम ‘AI एव्रीथिंग’ है।
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 15 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है :
a. कानपुर
b. पटना
c. पटियाला
d. दिल्ली
Correct Answer: a. कानपुर
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार विश्व के 15 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 14 शहर शामिल है जिसमें यूपी का कानपुर शहर प्रथम स्थान पर है । इसके अलावा फरीदाबाद, वाराणसी, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुरुग्राम, जयपुर, पटियाला और जोधपुर इस सूची में शामिल है । जबकि एक मात्र विदेशी शहर टॉप 15 प्रदूषित शहरों में कुवैत का अली सुबाह अल-सलेम शामिल है, जो पंद्रहवें नंबर पर है । यह आंकड़ा 2016 में पर्टिकुलेट मैटर (पीएम स्तर) 2.5 पर आधारित हैं । जिसमें कहा गया है कि 10 में से 9 लोग सांस के जरिए बेहद प्रदूषित हवा लेते हैं ।
5. हाल ही में, वर्ष 2018 का सरस्वती सम्मान के लिए किसे चयनित किया गया है :
a. डॉ गोपीनाथ
b. नजमा अख्तर
c. प्रफुल्ल पटेल
d. डां के. शिवा रेड्डी
Correct Answer: d. डां के. शिवा रेड्डी
• तेलुगू के प्रख्यात कवि डॉ के. शिवा रेड्डी को 28 वां सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है । सरस्वती सम्मान-2018 उनके काव्य संग्रह ‘पक्काकी ओटीगिलिते’ के लिए दिया गया है । Read More------
6. अप्रैल 2019 में, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने टेलिस्कोप की सहायता से निम्न में से किस आकाशीय पिंड की प्रथम चित्र लिया है :
a. क्षुद्र ग्रह
b. शनि
c. ब्लैक होल
d. आकाश गंगा
Correct Answer: c. ब्लैक होल
• अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 10 अप्रैल 2019 को ईवेंट होरिजन टेलिस्कोप की सहायता से ब्लैकहोल की पहली तस्वीर जारी की । आकाशगंगा एम87 में 53.5 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर मौजूद इस विशालकाय ब्लैक होल की तस्वीर जारी की गई है जिससे गैस और प्लाजमा का नांरगी रंग का प्रकाश निकलता दिख रहा है। दुनिया भर में स्थित छह दूरबीनों के डेटा का उपयोग करते हुए, ईवेंट होरिजन टेलिस्कोप (ईएचटी) परियोजना में शामिल वैज्ञानिकों ने यह तस्वीर निकाली है।
7. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2010 से 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर कितना हो गई है :
a. 1.21 अरब
b. 1.25 अरब
c. 1.36 अरब
d. 1.46 अरब
Correct Answer: c. 1.36 अरब
• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2010 से वर्ष 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है, जो चीन की वार्षिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुनी से भी अधिक है । 2019 में भारत की जनसंख्या 1.36 अरब पहुंच गयी है, जो 1994 में 94.22 करोड़ और 1969 में 54.15 करोड़ थी ।
• विश्व की जनसंख्या 2019 में बढ़कर 771.5 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल 763.3 करोड़ थी
• संयुक्त राष्ट्र की सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एजेंसी ने स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2019, रिपोर्ट में कहा कि 2010 और 2019 के बीच भारत की जनसंख्या औसतन 1.2 प्रतिशत बढ़ी है। इसकी तुलना में, 2019 में चीन की आबादी 1.42 अरब पहुंच गई है, जो 1994 में 1.23 अरब और 1969 में 80.36 करोड़ थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 और 2019 के बीच चीन की आबादी 0.5 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से बढ़ी है
• भारत ने जन्म के समय जीवन प्रत्याशा में सुधार दर्ज किया है। 1969 में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 47 वर्ष थी, जो 1994 में 60 वर्ष और 2019 में 69 वर्ष हो गई है। विश्व की औसत जीवन प्रत्याशा दर 72 साल है।
• रिपोर्ट में 2019 में भारत की जनसंख्या के विवरण का एक ग्राफ दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि देश की 27-27 प्रतिशत आबादी 0-14 वर्ष और 10-24 वर्ष की आयु वर्ग में है, जबकि देश की 67 प्रतिशत जनसंख्या 15-64 आयु वर्ग की है। देश की छह प्रतिशत आबादी 65 वर्ष और उससे अधिक आयु की है।
8. हाल ही में, आईपीएल में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान कौन बन गए हैं :
a. विराट कोहली
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. गौतम गंभीर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. महेंद्र सिंह धोनी
• चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। धोनी ने आईपीएल में कप्तान के रूप में अपनी 100वीं जीत हासिल की।
• धोनी ने आईपीएल में अभी तक कुल 166 मैच बतौर कप्तान खेले हैं जिसमें से उन्होंने 100 मैच जीते हैं। इसमें 95 मैच उन्होंने चेन्नई की टीम की कप्तानी करते हुए जीते हैं जबकि 5 मैच उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी करते हुए जीते हैं।
9. हाल ही में, किस भारतीय को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुना गया है :
a. मनमोहन सिंह
b. नरेंद्र मोदी
c. राहुल गांधी
d. सोनिया गांधी
Correct Answer: b. नरेंद्र मोदी
• रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ( ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल) के लिए चुना गया है । भारत के प्रधानमंत्री को भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को अभूतपूर्व तौर पर आगे बढ़ाने के लिए रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पाने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं । इससे पहले नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब और यूएन में भी कई अहम सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है
10. अंबेडकर जयंति कब मनाया जाता है :
a. 12 अप्रैल
b. 13 अप्रैल
c. 14 अप्रैल
d. 15 अप्रैल
Correct Answer: c. 14 अप्रैल
• डां भीम राव अंबेडकर की स्मृति में देश भर में 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती या भीम जयंती मनाया जाता है। इस वर्ष 2019 में संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 128वीं जयंती मनाया गया ।
0 Comments