current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 05-06 अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन -2019 बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब किसने जीता, अप्रैल 2019 में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है, विश्व का पहला 5जी समार्टफोन किस देश ने लांच किया है, विश्व बैंक का 13वां अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
Hindi Current Affairs Quiz: April 2019
1. अप्रैल 2019 में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है :
a. 100 वां
b. 101 वां
c. 111 वां
d. 121 वां
Correct Answer: b. 101 वां
• 04 अप्रैल 2019 को फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 101वां स्थान प्रदान किया गया है जबकि एशियाई देशों में 18वें पायदान पर है ।
• 1737 अंक के साथ बेल्जियम विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान पर स्थित है तथा उसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड और क्रोएशिया का नंबर आता है ।
3. अप्रैल 2019 में, विश्व का पहला 5जी समार्टफोन किस देश ने लांच किया है :
a. जापान
b. चीन
c. दक्षिण कोरिया
d. अमेरिका
Correct Answer c. दक्षिण कोरिया
• दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग ने विश्व का पहला 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 लांच किया है । इससे पहले हाल ही में दक्षिण कोरिया ने 5जी सर्विस शुरू करने वाला विश्व का पहला देश बना था ।
4. हाल ही में, भरतीय जीवन बीमा निगम का प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) किसे नियुक्त किया गया है :
a. विपिन रावत
b. विपिन आनंद
c. विपिन चंद्र
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. विपिन आनंद
• विपिन आनंद ने भारतीय जवीन बीमा निगम का प्रबंध निदेशक का कार्यभार 1 अप्रैल 2019 को संभाल लिया है । इनकी नियुक्ति की घोषणा विगत माह ही किया गया था । विपिन आनंद के पास इससे पूर्व एलआईसी के पश्चिमी क्षेत्र का प्रभार था ।
5. हाल ही में, अमेरिका के शिकागों शहर की पहली ट्रांसजेंडर महिला मेयर कौन बनीं हैं :
a. टोनी प्रेकविंक्ल
b. रहम एमानुएल
c. लॉरी लाइटफुट
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. लॉरी लाइटफुट
• लॉरी लाइटफुट अमेरिका के शिकागों शहर की इतिहास में मेयर बनने वाली पहली बार ट्रांसजेंडर महिला एवं पहली अफ्रीकी -अमेरिकी महिला हैं । लॉरी लाइटफुट शिकागों की 56वीं मेयर है तथा Rahm Emanuel की जगह लेंगी । इससे पूर्व एक अश्वेत महिला ही शिकागों का मेयर बनने का मौका मिला था
6. हाल ही विश्व बैंक का 13वां अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. टोनी प्रेकविंक्ल
b. डेविड मालपास
c. रहम एमानुएल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. डेविड मालपास
• अमेरिका के डोनालड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी वित्त विभाग के
अर्थशास्त्री डेविड मालपास को विश्व बैंक का 13वाँ अध्यक्ष चुना है । इनका कार्यकाल पांच वर्षो के लिए होगा ।
• विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1945 में हुआ था । इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है ।विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र की ऐसी ऋण देने वाली संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता प्रदान करना है ।
7. हाल ही में, भारत किस देश के साथ लिथियम के विकास एवं औद्योगिक उपयोग हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं :
a. बोलीविया
b. जापान
c. रूस
d. इराक
Correct Answer: a. बोलीविया
• भारत और बोलीविया ने लिथियम के विकास और औद्योगिक उपयोग के लिए एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । लिथियम का उपयोग बिजली के वाहनों और सेल फोन के उत्पादन में उपयोग किया जाता है ।
8. ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड- 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी किसे चुना गया :
a. नीरज चोपड़ा
b. सौरभ चौधरी
c. श्रीकांत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. नीरज चोपड़ा
• ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड- 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को चुना गया है । नीरज चोपड़ा को राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा पिछले वर्ष 88.06 मीटर भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल करने के लिए दिया गया ।
• ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड- 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी read more-----
9. हाल ही में, भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया :
a. विक्रम किर्लोस्कर
b. विपिन आनंद
c. विक्रम रावत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. विक्रम किर्लोस्कर
• विक्रम किर्लोस्कर ने 6 अप्रैल 2019 को भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry, CII) का अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है । वे किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं । विक्रम किर्लोस्कर, राकेश भारती मित्तल की जगह लेंगे ।
• टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन को भारतीय उद्योग परिसंघ का उपाध्यक्ष चुना गया ।
• वर्ष 2018-19 के लिए CII का थीम- India RISE : Responsible. Inclusive. Sustainable. Entrepreneurial रखा गया है ।
• भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry, CII) भारत की एक गैर-सरकारी, लाभ-रहित, उद्योग-आधारित और उद्योग-प्रबंधितसंगठन है। यह भारत की औद्योगिक विकास प्रक्रिया में एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस संघ का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है । इसकी स्थापना 1895 ई. में की गई थी ।
10. योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन -2019 बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब किसने जीता :
a. विक्टर एक्सेलसन
b. किदंबी श्रीकांत
c. शी युकी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. विक्टर एक्सेलसन
• योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन -2019 बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने भारत के किदम्बी श्रीकांत को 7-21, 20-22 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
0 Comments