45वीं जी 7 शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन फ्रांस में

1. 45वीं जी-7 शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन कहाँ किया गया :
a. ऑस्ट्रेलिया
b. चिली
c. भारत
d. फ्रांस


उत्तर: d. फ्रांस

जी-7 शिखर सम्मेलन से सम्बंधित मुख्य तथ्य: 



• G-7 देशों के 45वीं शिखर सम्मेलन का-2019 का आयोजन 24-26 अगस्त, 2019 के दौरान फ्रांस के बियारिट्ज में किया गया । इस G-7 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए भारत को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया गया है ।  45वीं शिखर सम्मेलन की थीम “असमानता का मुकाबला करना” रही ।


• यह समूह विकसित देशों का समूह है । इसकी स्‍थापना 1975 में जी-6 के नाम से हुआ था । गठन के समय इसके छह सदस्य फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम थे।

• 1976 में कनाडा शामिल करने के उपरांत इसका नाम जी-7 हो गया ।

• 1998 में रूस को पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल कियागया तब इसका नाम जी-8 हो गया था लेकिन 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे और यूक्रेन में तनाव के कारण रूस को इस ग्रुप से बाहर कर दिया गया।

• 1999 में जी-20 नाम से एक नए समूह का गठन हुआ जिसमें जी-7 के अलावा 12 देशों को शामिल किया गयाजी-20 के सदस्‍य देश अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय यूनियन है ।



अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments