gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए current affairs in hindi question answer 2019, current affairs in hindi 2019, current affairs in hindi quiz, current affairs in hindi, current affairs in hindi today, current affairs in hindi for railway exam, current affairs in hindi online, current affairs in hindi august 2018, current affairs in hindi test, current affairs in hindi monthly, current affairs in hindi may 2019 के इस सीरीज में 04-06 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है । जैसे कि: फ्रांस ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर' किस भारतीय को सम्मानित किया, जलवायु आपाताकल घोषित करने वाला विश्व का पहला देश कौन बन गया है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया है इत्यादि hindi current affairs questions को इस Current Affairs in hindi Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी है :
1. हाल ही में, फ्रांस ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर' किस भारतीय को सम्मानित किया:
a. शैलेश नायक
b. के. कस्तुरीरंगन
c. सतीश धवन
d. ए एस किरण कुमार
Correct Answer: d. ए एस किरण कुमार
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व चेयरमैन ए. एस. किरण कुमार को फ्रांस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर' सम्मान से सम्मानित किया है । किरण कुमार को यह पुरस्कार दोनों देशों के अंतरिक्ष सहयोग में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है । ए. एस किरण कुमार 2015 से 2018 तक इसरो के चेयरमैन रहे थे ।
2. 02 मई 2019 को रूस में खेले गए अली अलीयेव टूर्नामेंट में किस भारतीय पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है:
a. सुशील कुमार
b. बजरंग पूनिया
c. राहुल अवारे
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. बजरंग पूनिया
• 02 मई 2019 को रूस में खेले गए अली अलीयेव टूर्नामेंट में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में रूस के पहलवान विक्टर रसादिन को 13-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है ।
3. हाल ही में, जलवायु आपाताकल घोषित करने वाला विश्व का पहला देश कौन बन गया है :
a. फ्रांस
b. ब्रिटेन
c. अमेरिका
d. कनाडा
Correct Answer: b. ब्रिटेन
• ब्रिटेन ने जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है । इसके बाद ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी ने इस संबंध में शीघ्र मजबूत कदम उठाए जाने की मांग की है ।
4. हाल ही में, किस देश के वायुसेना जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है:
a. रूस
b. अमेरिका
c. जापान
d. पाकिस्तान
Correct Answer: b. अमेरिका
• अमेरिकी वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
• उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन (The North Atlantic Treaty Organization, NATO) एक सैन्य गठबंधन है, जिसकी स्थापना 04 अप्रैल 1949 को हुई । इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में है । वर्तमान में नाटो के कुल 29 सदस्य देश हैं ।
5. हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक के रेपो रेट के साथ ब्याज दर को जोड़ने वाला पहला बैंक कौन बन गया है:
a. HDFC
b. SBI
c. PNB
d. Axis Bank
Correct Answer: b. SBI
• भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बचत खातों और शॉर्ट टर्म लोन की ब्याज दरों को RBI के रेपो रेट के साथ जोड़ने वाला पहला बैंक बन गया है । भारतीय स्टेट बैंक ने इसकी घोष्णा मार्च में ही कर दी थी जो 1 मई 2019 से लागू हो गया है । इससे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में बदलाव करने पर इसका असर तुरंत बैंक की ब्याज दरों पर दिखाई देगा ।
6. हाल ही में, सम्राट महा वाजीरालोंगकोर्न किस देश के अधिकारिक राजा बने :
a. न्यूजीलैंड
b. जापान
c. थाईलैंड
d. कनाडा
Correct Answer: c. थाईलैंड
• 4 मई 2019 को थाईलैंड में राजा महा वजिरालॉन्गकोर्न का राज्याभिषेक शुरू हो गया। इसी के साथ अब वजिरालॉन्गकोर्न देश के आधिकारिक राजा घोषित हो गए हैं । 70 सालों में यह पहला मौका है जब थाईलैंड के लोगों ने राजा का राज्याभिषेक लाइव टीवी पर देखा। इससे पहले उनके पिता भूमिबोल अतुल्यतेज का 1950 में राज्याभिषेक किया गया था। 2014 में निधन से पहले वह इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले राजा थे।
7. 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप-2019 का आयोजन भारत के किस शहर में किया जाएगा:
a. जयपुर
b. नई दिल्ली
c. बेंगलुरु
d. मुंबई
Correct Answer: a. जयपुर
• राजस्थान के इतिहास में पहली बार एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप-2019 का आयोजन जयपुर में होगा। यह चैंपियनशिप गुलाबी नगर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 21 से 30 अगस्त 2019 तक आयोजित की जाएगी । अभी तक सातों चैंपियनशिप में दक्षिण कोरिया की टीम ने ही खिताब जीता है। प्रत्येक दो वर्ष में एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। इन देशों की टीमें लेंगी हिस्सा
• इस प्रतियोगिता में 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी,
• पूल-ए : भारत, चीन, कजाकिस्तान, नेपाल व भूटान
• पूल-बी : दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश
8. किस देश ने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया:
a. चीन
b. नेपाल
c. रूस
d. उत्तर कोरिया
Correct Answer: d. उत्तर कोरिया
• 04 मई 2019 को उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया । मिसाइल को उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से लगे होदो प्रायद्वीप के वोनसन के पास से प्रक्षेपित किया गया ।
9. वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के 50 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में कितने पायदान पर है:
a. 27वें
b. 23वें
c. 19वें
d. 17वें
Correct Answer: b. 23वें
• वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के 50 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में 23वें पायदान पर है। भारतीय विमानपत्तन प्रधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में बाबतपुर एयरपोर्ट से 27,85,015 यात्रियों ने आवागमन किया है ।
10. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया है:
a. जयश्री व्यास
b. तनुश्री पांड्या
c. अर्चना वत्सल
d. गरिमा त्यागी
Correct Answer: a. जयश्री व्यास
• जयश्री व्यास को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया है ।
• बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के दलाल स्ट्रीट में स्थित एक भारतीय स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 1875 ई. में प्रेमचंद रॉयचंद ने की थी । पहले इसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत एवं एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है तथा विश्व का 10वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है ।
• बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 30 दिसंबर 2016 को भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज India INX की स्थापना की ।
0 Comments