Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए current affairs in hindi 2019 for all competitive exam, current affairs in hindi quiz, current affairs in hindi, current affairs in hindi today, current affairs in hindi in pdf, current affairs in hindi pdf, current affairs in hindi gk, current affairs in hindi 2017, current affairs in hindi india, current affairs in hindi for upsc, current affairs in hindi 2019 के इस सीरीज में 01-03 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है । जैसे कि: जापान का नया सम्राट कौन बना है, मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर- ब्रिटिश अध्यक्ष किसे बनाया गया है, वर्ष 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्तावाला देश कौन है, विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs in hindi Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी है :
1. हाल ही में, जापान का नया सम्राट कौन बना है:
a. अकोहितो
b. नारुहितो
c. जोवाइलो
d. हेईसेई
Correct Answer: b. नारुहितो
• नारुहितो जापान के 126वें सम्राट बन गये हैं, हाल ही में उनके पिताजी अकिहितो ने राजपद को त्याग दिया था । 200 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि दुनिया के सबसे पुराने शाही परिवार में कोई सेवानिवृत्त हुआ है । नारुहितो के सम्राट बनने के साथ ही जापान में रेईवा काल का आरम्भ हो गया है ।
2. हाल ही में, निशानेबाजी के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी कौन बन गयी हैं:
a. अपूर्वी चंदेला
b. हिना सिद्धू
c. तेजस्विनी सावंत
d. अनीसा सैयद
Correct Answer: a. अपूर्वी चंदेला
• भारत की निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 1,926 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी बन गयी हैं । जबकि भारत के निशानेबाज अंजुम मोदगिल दूसरे स्थान पर काबिज है ।
• फरवरी 2019 में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में अपूर्वी चंदेला 252.9 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड स्कोर से स्वर्ण पदक जीता था ।
• इससे पहले अपूर्वी चंदेला ने वर्ष 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक, 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स व वर्ष 2018 के एशियन गेम्स में 10 मीटर मिक्स्ड राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुकी है ।
3. हाल ही में, वर्ष 2018 का बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार से किस देश को सम्मानित किया गया:
a. भारत
b. अमेरिका
c. चीन
d. कनाडा
Correct Answer: d. कनाडा
• कनाडा में नोटों के डिजाइनिंग और आकर्षण को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली वायला डेसमंड के चित्र वाला दस डॉलर कीमत वाले कनाडाई नोट को वर्ष 2018 के ‘बैंक नोट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह दुनिया का पहला वर्टिकल (खड़ा) नोट भी है ।
4. हाल ही में , वायु सेना के उपप्रमुख का कार्यभार किसने ग्रहण किया है:
a. एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया
b. एयर मार्शल अश्विन चतुर्वेदी
c. एयर मार्शल अम्बरीश सेन
d. एयर मार्शल विवेक अस्थाना
Correct Answer: a. एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया
• 01 मई 2019 को एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है । इन्होंने एयर मार्शल अनिल खोसला का स्थान लिया है ।
5. हाल ही में, मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर- ब्रिटिश अध्यक्ष किसे बनाया गया है :
a. एम एस धोनी
b. सचिन तेंडुलकर
c. शोएब अख्तर
d. कुमार संगकारा
Correct Answer: d. कुमार संगकारा
• श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यगक्ष बनाया गया है । वे अगले एक वर्ष तक के लिए इस पद पर रहेंगे । पिछले 233 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी गैर ब्रिटिश को मेरीलिबोन क्रिकेट क्लव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
6. हाल ही में, निम्न में से किस देश के एक शहर में 24 घंटे में सर्वाधिक झंडे फहराने का विश्व रिकार्ड बनाया है :
a. नेपाल
b. लेबनान
c. भारत
d. चीन
Correct Answer: b. लेबनान
• 28 अप्रैल, 2019 को लेबनान की राजधानी बेरूत में 24 घंटे में 26,852 राष्ट्रीय ध्वज फहराकर विश्व में सर्वाधिक झंडे फहराने का रिकॉर्ड बनाया है । इससे पहले यह रिकार्ड न्यूयॉर्क के वाटरलू के नाम था, जिसने एक ही दिन में 25,599 ध्वज फहराए थे ।
7. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है:
a. 1 मई
b. 2 मई
c. 3 मई
d. 4 मई
Correct Answer: a. 1 मई
• अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस प्रतिवर्ष 1 मई को मनाया जाता है । भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में की थी ।
• अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरूआत 1 मई 1886 को हुई थी । वर्ष 1877 में अमेरिकी मजदूरों ने अपने काम के घंटे तय करने की अपनी मांग को लेकर एक आंदोलन शुरू किया । जिसके बाद 1 मई 1886 को पूरे अमेरिका में लाखों मजदूरों ने एकजुट होकर इस मुद्दे को लेकर हड़ताल की । हड़ताल के दौरान शिकागो की हेमार्केट में बम ब्लास्ट हुआ जिससे निपटने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर गोली चलाई। इस घटना में कई मजदूरों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए । इस हड़ताल के बाद साल 1889 में पेरिस में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय महासभा की दूसरी बैठक में हेमार्केट नरसंहार में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
8. वर्ष 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्तावाला देश कौन है:
a. इराक
b. सऊदी अरब
c. इरान
d. रूस
Correct Answer: a. इराक
• वित्तवर्ष 2018-19 में इराक लगातार दूसरे वर्ष भारत को सबसे ज्यादा कच्चे तेल की आपूर्त्ति की है । इराक ने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के दौरान भारत को 4.66 करोड़ टन कच्चा तेल बेचा । सऊदी अरब भारत को आयात करने वाला दूसरा एवं ईरान सबसे बड़ा देश हो गया है ।
9. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 1 मई
b. 2 मई
c. 3 मई
d. 4 मई
Correct Answer: c. 3 मई
• प्रेस की आजादी के महत्व को दुनिया को आगाह कराने के उद्देश्य से 3 मई को प्रतिवर्ष विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । वर्ष 2019 के विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम: 'लोकतंत्र के लिए मीडिया: फर्जी खबरों और सूचनाओं के दौर में पत्रकारिता एवं चुनाव' रहीं ।
• 26वें विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इथोपिया की राजधानी आदिस अबाब में किया जाएगा ।
• वर्ष 1991 में अफ्रीका के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए एक पहल की थी । उन्होंने 3 मई को प्रेस की आजादी के सिद्धांतों से संबंधित एक बयान जारी किया था जिसे डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक (Declaration of Windhoek) के नाम से जाना जाता है। उसकी दूसरी जयंती के अवसर पर 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया । तब से प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है
10. हाल ही में, पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनीं:
a. एलोइस शेरीडेन
b. कैथी क्रॉस
c. डोरिस टर्नर
d. क्लेयर पोलोसॉक
Correct Answer: d. क्लेयर पोलोसॉक
• ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पुरुष वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं। नामीबिया और ओमान के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 के फाइनल मैच में 31 वर्षीय क्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल की
0 Comments