Current Affairs in hindi, current affairs in hindi quiz, current affairs in hindi, current affairs in hindi today के श्रेणी में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 07-09 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है, जिसमें भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पिन श्रेणी की किसी चौथी पनडुब्बी का लांच किया है, जी-7 शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजित किस देश में किया जायेगा, सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे नेता कौन बन गए हैं, इत्यादि current affairs questions in hindi को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पिन श्रेणी की किसी चौथी पनडुब्बी का लांच किया है:
a. अरिहंत
b. वेला
c. डाली
d. जज्बा
Correct Answer: b. वेला
• आधुनिक तकनीक और मशीनरी से लैस स्कॉर्पिन सीरीज की चौथी पनडुब्बी सबमरीन वेला को लॉन्च की गई । इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने लॉन्च किया है । पिछले साल ही स्कॉर्पिन सीरीज की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को नौसेना में शामिल किया गया था ।
• प्रोजेक्ट 75 के तहत 6 सबमरीन बनाने पर काम चल रहा है । आईएनएस वागीर और आईएनएस वागशीर का काम भी मैन्युफैक्चरिंग की एडवांस स्टेज पर है और जल्द ही इन्हें भी लॉन्च किया जाएगा । यह सबमरीन स्कॉर्पिन एंटी-सरफेस वारफेयर, खुफिया जानकारी हासिल करना, माइन्स बिछाने और एरिया सर्विलांस के अलावा कई खासियतों से लैस है ।
2. जी-7 शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन किस देश में किया जायेगा :
a. ऑस्ट्रेलिया
b. चिली
c. भारत
d. फ्रांस
Correct Answer: d. फ्रांस
• G-7 देशों के 45वीं शिखर सम्मेलन का-2019 का आयोजन 24-25 अगस्त, 2019 के दौरान फ्रांस के बियारिट्ज में किया जाएगा । इस G-7 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए भारत को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया गया है ।
• यह समूह विकसित देशों का समूह है । इसकी स्थापना 1975 में जी-6 के नाम से हुआ था । गठन के समय इसके छह सदस्य फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम थे।
• 1976 में कनाडा शामिल करने के उपरांत इसका नाम जी-7 हो गया ।
• 1998 में रूस को पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल कियागया तब इसका नाम जी-8 हो गया था लेकिन 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे और यूक्रेन में तनाव के कारण रूस को इस ग्रुप से बाहर कर दिया गया।
• 1999 में जी-20 नाम से एक नए समूह का गठन हुआ जिसमें जी-7 के अलावा 12 देशों को शामिल किया गया। जी-20 के सदस्य देश अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय यूनियन है ।
3. हाल ही में, सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे नेता कौन बन गए हैं :
a. सुषमा स्वराज
b. राहुल गांधी
c. अमित शाह
d. नरेंद्र मोदी
Correct Answer: d. नरेंद्र मोदी
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ते हुए सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के दूसरे नेता बन गए हैं । हाल ही में डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म एसईएमरश के जारी रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुल 11.09 करोड़ फॉलोअर हैं जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दुनियाभर में 9.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं । लेकिन टि्वटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के दूसरे नेता हैं ।
• सोशल मीडिया में फॉलोअर के मामले में ओबामा दुनिया में पहले पायदन पर बने हुए हैं । ओबामा के कुल फॉलोअर 18.27 करोड़ हैं ।
4. वर्ष 2019 के वी.के. कृष्णन मेनन आवार्ड किसे दिया गया है :
a. जयराम रमेश
b. जी.डी. रॉबर्ट गोवेंदर
c. टोनी स्लेटर
d. मनमोहन सिंह
Correct Answer: b. जी.डी. रॉबर्ट गोवेंदर
• भारतीय मूल के पत्रकार जी. डी. ‘रॉबर्ट’ गोवेंदर को मरणोपरांत ब्रिटेन में वर्ष 2019 के वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह पुरस्कार वी.के. कृष्ण मेनन फाउंडेशन द्वारा वी के कृष्ण मेनन की 123वीं जयंती के अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया
5. अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है :
a. 8 मई
b. 9 मई
c. 10 मई
d. 11 मई
Correct Answer: a. 8 मई
• अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस प्रतिवर्ष 08 मई को मनाया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस, रेडक्रॉस के संस्थापक एवं शांति के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता जॉन हेनरी ड्यूनैंट के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है ।
• रेड क्रॉस (International Committee of the Red Cross,ICRC) एक अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संस्था है, जिसका उद्देश्य मानवीय जिन्दगी व सेहत को बचाना है । रेडक्रॉस की स्थापना हेनरी डुनेंट और गुस्ताव मोय्नियर द्वारा 9 फरवरी 1863 में जेनेवा, स्विटज़रलैंड में की गई थी ।
• रेडक्रॉस को तीन बार (1917, 1944 और 1963 में) नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।
6. पुस्तक ‘गेम-चेंजर’ किस क्रिकेट खिलाड़ी की आत्मकथा है :
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. गौतम गंभीर
c. शाहिद अफरीदी
d. वसीम अकरम
Correct Answer: c. शाहिद अफरीदी
• पुस्तक ‘गेम-चेंजर’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की आत्मकथा है । इस आत्मकथा को जाने माने टीवी एंकर और प्रसारणकर्ता वजाहत एस खान ने लिखा है। अफरीदी ने 20 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।
7. मई 2019 में, लॉरेंतिनो कोर्तिजो किस देश के राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है :
a. इटली
b. पनामा
c. मैक्सिको
d. नीदरलैंड
Correct Answer: b. पनामा
• मई 2019 में लॉरेंतिनो कोर्तिजो ने पनामा में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है । वे डेमोक्रेटिक रेवोलुशनरी पार्टी के उम्मीदवार हैं, जिन्हें कुल 95% में से 33% मत प्राप्त हुए हैं ।
• पनामा की राजधानी: पनामा सीटी
• पनामा की मुद्रा: बाल्बोआ
8. मई 2019 में, सबसे अधिक समय 126 घंटे तक नृत्य करने का विश्व रिकार्ड किसने बनाया है :
a. हेमलता
b. बंदना
c. साधना
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. बंदना
• नेपाल की 18 वर्षीय बंदना ने लगातार 126 घंटे तक नृत्य करती रही । सबसे अधिक समय तक नृत्य करने वाली विश्व की पहली लड़की बन गई है जिसने लगातार 126 घंटे तक डांस की है ।
• इससे पहले ये रिकॉर्ड केरल हेमलता के नाम था जिसने 2011 में 123 घंटे और 15 मिनट तक लगातार नृत्य किया था ।
9. हाल ही में, डां किरपाल सिंह का निधन हो गया है, उनका संबंध में निम्न में से किससे था:
a. खेल
b. साहित्याकर
c. इतिहासकार
d. फिल्म
Correct Answer: c. इतिहासकार
• भारत के विभाजन का इतिहास लिखने वाले प्रसिद्ध सिख विद्वान और इतिहासकार डां किरपाल सिंह का 07 मई 2019 को 95 वर्ष आयु में निधन हो गया ।
10. मई 2019 में, नौसेना का विध्वंसक पोत आईएनएस रणजीत को कितने वर्ष तक सेवा देने के बाद सेवामुक्त किया गया:
a. 40 वर्ष
b. 38 वर्ष
c. 36 वर्ष
d. 34 वर्ष
Correct Answer: c. 36 वर्ष
• भारतीय नौसेना का अग्रणी मिसाइल विध्वसंक ‘आईएनएस रंजीत’ को 36 वर्षों तक सेवा देने के पश्चात 06 मई 2019 को सेवामुक्त किया गया । इस जहाज को सोवियत संघ ने बनाया था जिसे 15 सितंबर 1983 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था ।
11. विश्व अस्थमा दिवस कब मनाया जाता है:
a. मई के पहले मंगलवार
b. मई के दूसरे मंगलवार
c. मई के पहले रविवार
d. मई के दूसरे रविवार
Correct Answer: a. मई के पहले मंगलवार
• विश्व अस्थमा दिवस प्रति वर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है । इस वर्ष अस्थमा दिवस 7 मई को मनाया गया । वर्ष 2019 के लिए विश्व अस्थमा दिवस का थीम: ‘स्टॉप फॉर अस्थमा (STOP for Asthma)’ रहा ।
12. सीमा सड़क संगठन का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है:
a. 7 मई
b. 8 मई
c. 9 मई
d. 10 मई
Correct Answer: a. 7 मई
• सीमा संडक संगठन का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 7 मई को मनाया जाता है । इसकी स्थापना 7 मई 1960 को हुआ था । सीमा सड़क संगठन भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क मार्ग के निर्माण एवं व्यवस्थापन का कार्य करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है । सीमा सड़क विकास मंडल के पहले अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू थे एवं उपाध्यक्ष भारत के रक्षामंत्री थे ।
0 Comments