Current Affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi, current affairs Questions, Current Affairs questions in hindi, के श्रेणी में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 19 - 21 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें इटालियन ओपन-2019 का खिताब किसने जीता है, जोको विडोडो किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं, आर्म्ड फोर्सेज़ स्पेशल ऑपरेशंस डिवीज़न का पहला प्रमुख किसे नियुक्त किया है, मसाला बांड जारी करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना, इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, चौबीसवीं बार एवरेस्ट की सर्वोच्च चोटी पर पहुंचने वाले विश्वज के पहला व्यक्ति कौन बना:
a. नायक नारायण सिंह
b. लाकपा रीता
c. कामी रीता
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. कामी रीता
• नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर 24वीं चढ़ाई पूरी कर ली है । ऐसा कारनामा करने वाले विश्व् के पहले पर्वतारोही बन गए हैं । हाल ही में 15 मई को 23वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की थी, उसके बाद 18 मई से दूसरी चढ़ाई पर निकल गए । रिकॉर्ड बना चुके कामी शेरपा 25 बार एवरेस्ट को फतह कर इतिहास बनाना चाहते हैं।
• कामी रीता 1994 में पहली बार 25 साल की उम्र माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे । शेरपा के तौर पर सेवन समिट्स (दुनिया के सात महाद्वीप स्थित सात सबसे ऊंची चोटियां) तक पहुंचने वाले पहले नेपाली व्यक्ति का रिकॉर्ड भी इनके नाम पर ही है।
2. एडमिरल जॉन रिचर्डसन किस देश के नौसेना प्रमुख हैं, जो हाल ही में भारत में अधिकारिक यात्रा पर आए थे :
a. अमेरिका
b. जापान
c. ब्रिटेन
d. फ्रांस
Correct Answer: a. अमेरिका
• एडमिरल जॉन रिचर्डसन अमेरिकी नौसेना के प्रमुख हैं जो हाल ही में 12 से 14 मई, 2019 के मध्य तीन दिन की भारत यात्रा पर आए थे । उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की नौसेना के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान पर बल देना है ।
3. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है:
a. 17 मई
b. 18 मई
c. 19 मई
d. 20 मई
Correct Answer: b. 18 मई
• अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस प्रति वर्ष 18 मई को मनाया जाता है । वर्ष 1983 में 18 मई को संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता एवं महत्व को समझते हुए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने का निर्णय लिया था । इसका मूल उद्देश्य जनसामान्य में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता तथा उनके कार्यकलापों के बारे में जन जागृति फैलाना था ।
4. हाल ही में, आर्म्ड फोर्सेज़ स्पेशल ऑपरेशंस डिवीज़न का पहला प्रमुख किसे नियुक्त किया है :
a. मेजर जनरल ए.के. ढींगरा
b. मेजर जनरल आर.के. त्यागी
c. मेजर जनरल पी.के. अवस्थी
d. मेजर जनरल सुंदर भरोच
Correct Answer: a. मेजर जनरल ए.के. ढींगरा
• भारत के रक्षा मंत्रालय ने मेजर जनरल ए.के ढींगरा को आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल आपरेशंस डिविजन के पहले चीफ नियुक्तं किया है । त्री सेना आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल आपरेशंस डिविजन के गठन में भारत की सबसे खतरनाक सेना की पैराशूट रेजिमेंट, नौसेना की मार्कोस और वायु सेना के गरुड़ कमांडों बल शामिल होंगे । वैसे तो भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर कई ऑपरेशंस को अंजाम दिया है, लेकिन यह पहला मौका है जब तीनों सेनाओं की सबसे खतरनाक फ़ोर्स एक नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत काम करेंगी ।
• आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल आपरेशंस डिविजन के अंतर्गत 3 हजार कमांडो होंगे और मुख्यालय आगरा या बैंगलूरू में बनाया जाएगा ।
5. हाल ही में जोको विडोडो किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं :
a. इंडोनेशिया
b. भूटान
c. इराक
d. फिनलैंड
Correct Answer: a. इंडोनेशिया
• जोको विडोडो लगातार दूसरी बार विश्व के तीसरे बड़े लोकतंत्र इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुने गए हैं । जोको विडोडो पहली बार 20 अक्टुतबर 2014 को इंडोनेशिया के राष्ट्र पति चुने गए थे ।
• इंडोनेशिया के प्रथम महिला राष्ट्रपति मेगावती सुकर्णोपुत्री थे, जो इंडोनिशया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी थीं ।
6. 20 मई 2019 को पाकिस्तान ने भारत में अपना नया उच्चा्युक्त किसे नियुक्त किया है :
a. सोहेल महमूद
b. महमूद कुरैशी
c. मोईन उल हक
d. इनमें से कोई
Correct Answer: c. मोईन उल हक
• पाकिस्ता न ने 20 मई 2019 को राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है । मोईन उल हक इससे पहले फ्रांस में पाकिस्तान के उच्चायुक्त थे ।
7. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री किसे चुना गया है :
a. बिल शॉर्टन
b. स्कॉट मॉरिसन
c. जॉन्स सेंडबर्ग
d. पीटर हेराल्ड
Correct Answer: b. स्कॉट मॉरिसन
• ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनावों में स्कॉट मॉरिसन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने एक्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए विपक्षी लेबर पार्टी को करारी शिकस्त दी, जिसके कारण इसके नेता बिल शॉर्टन को इस्तीफा देना पड़ा।
• मॉरिसन ने घोषणा की कि लिंडा रेनॉल्ड्स रक्षा मंत्री होंगी जबकि ब्रिगेट मैककेंजी ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला कृषि मंत्री होंगी
8. हाल ही में, मसाला बांड जारी करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना:
a. केरल
b. तमिलनाडु
c. कर्नाटक
d. आंध्रप्रदेश
Correct Answer: a. केरल
• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 2,150 करोड़ रुपए का मसाला बॉण्ड जारी किया है । मसाला बॉण्ड जारी करने के बाद ‘केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड’ भारत का पहला उप-संप्रभु इकाई बन गया जिसने अपतटीय रुपया अंतर्राष्ट्रीय बॉण्ड बाज़ार में मसाला बॉण्ड जारी किया है ।
• मसाला बांड क्या है : मसाला बॉन्ड भारतीय रुपए में विदेशों में जारी किया जाने वाला बॉन्ड हैं, जिसे भारतीय कंपनियां विदेशी निवेश के लिए जारी करती हैं। इस बॉन्ड का नाम ट्रेडिल तरीके से भारतीय मसालों पर रखा गया है। सरल शब्दों में हम कह सकते हैं कि विदेशी पूंजी बाजार में निवेश के लिए भारतीय रुपए में जारी किया जाने वाला बॉन्ड , मसाला बॉन्ड है। इससे पहले भारतीय कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट में निवेश के लिए जो बॉन्ड जारी करती थी, वह डॉलर में होता था। जिसके मूल्य में उतार-चढ़ाव से होने वाला नुकसान भारतीय कंपनी को उठाना पड़ता था।
9. ‘सिम्बेक्स-2019’ भारत और किस देश का संयुक्त युद्ध अभ्यास है :
a. सिंगापुर
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
Correct Answer: a. सिंगापुर
• ‘सिम्बेक्स-2019’ भारत और सिंगापुर के मध्यe संयुक्त/ युद्ध अभ्या स है । संयुक्त युद्ध अभ्यास ‘सिम्बेक्स-2019’ का आयोजन 16 मई से 22 मई 2019 के बीच किया जा रहा है । यह इस अभ्यास का 26वां संस्करण है । साल 1993 में अपनी शुरुआत से सिम्बेक्से सुनियोजित और संचालनगत जटिलता के साथ आगे बढ़ा रहा है. सिंगापुर और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग पहली बार औपचारिक हुआ जब आरएसएन जहाजों ने साल 1994 में भारतीय नौसेना के साथ प्रशिक्षण शुरू किया । सिंगापुर आसियान सदस्य राष्ट्रों में सबसे बड़ा है ।
• सिंगापुर की राजधानी: सिंगापुर शहर
• सिंगापुर की मुद्रा: सिंगापुर डॉलर
10. इटालियन ओपन-2019 का खिताब किसने जीता है:
a. रोजर फ़ेडरर
b. एंडी मरे
c. नोवाक जोकोविच
d. राफेल नडाल
Correct Answer: d. राफेल नडाल
• स्पेन के राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर इटालियन ओपन-2019 का खिताब जीत लिया है । राफेल नडाल का यह 9वां इटेलियन ओपन खिताब है ।
• इटालियन ओपन-2019 का महिला वर्ग का खिताब कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ब्रिटेन की जोहान्ना कोंटा को 6-3, 6-4 से हराकर जीत लिया है ।
0 Comments