Current affairs quiz, current affairs quiz daily, current affairs quiz hindi, current affairs quiz in hindi, latest current affairs quiz, के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 26-30 अप्रैल 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज अप्रैल 2019 में Important Current Affairs Questions को जैसे- पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग को किस देश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है, , विश्व के प्रथम तैरते हुए परमाणु ऊर्जा प्लांट का परीक्षण किस देश ने किया, टेबल टेनिस विश्व रैंकिग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले प्रथम भारतीय कौन बने इत्यादि hindi current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं अति उपयोगी Current Affairs Questions है :
1. स्टार्टअप ब्लिंक रैंकिंग-2019 में भारत को कौन सा स्थान हासिल हुआ है :
a. 16वां
b. 17वां
c. 18 वां
d. 19वां
Correct Answer: b. 17वां
• हाल ही स्टाटअप ब्लिंक ने 100 देशों को इकोसिस्टम के आधार पर रैकिंग प्रदान की है, जिसमें भारत को 17वां स्थान हासिल हुआ है । पिछले वर्ष की तुलना में 20 पायदानों का लाभ हुआ है । रैंकिंग की इस सूची में अमेरिका पहले स्थान पर उसके बाद यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, इजराइल और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: है ।
2. हाल ही में, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग को किस देश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है :
a. सेशल्स
b. इंडोनेाशिया
c. पाकिस्तान
d. चीन
Correct Answer: a. सेशल्स
• भारत के 26वें पूर्व सेना प्रमुख रहे जनरल दलबीर सिंह सुहाग को हिंद महासागरीय देश सेशल्स का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ।
• उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने द्वारा किए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना प्रमुख थे ।
• सेशेल्स हिंद महासागर में स्थित 115 द्वीपों वाला एक द्वीपसमूह राष्ट्र है।
• सेशेल्स की राजधानी: विक्टोरिया
• सेशेल्स की मुद्रा: सेशल्सी रूपया
3. हाल ही में, वर्ष 2019 का रविंद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार किसे दिया गया:
a. राणा दासगुप्ता
b. राहुल सचदेव
c. योयेई ससाकावा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer a. राणा दासगुप्ता
• वर्ष 2019 का रविंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार राणा दासगुप्ता को 2010 में प्रकाशित उनके उपन्यास “सोलो” के लिए दिया गया । पुरस्कार स्वरूप दस हजार डॉलर, रविंद्रनाथ की प्रतिमा व प्रमाण-पत्र दिया गया । इस पुरस्कार की स्थापना 2018 में की गई थी । जबकि सामाजिक उपलब्धि हेतु रवींद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार "कुष्ठ रोग को दूर करने के लिए योहेई ससाकावा को दिया गया ।
4. विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है:
a. 25 अप्रैल
b. 26 अप्रैल
c. 27 अप्रैल
d. 28 अप्रैल
Correct Answer: a. 25 अप्रैल
• विश्व मलेरिया दिवस प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है । 60वें विश्व स्वास्थ्य सभा के द्वारा मई 2007 में विश्व मलेरिया दिवस की स्थापना की गई थी । इसका उद्देश्य "मलेरिया के बारे में जानकारी, "मलेरिया की रोकथाम और उपचार के लिए स्थापित किया गया था ।
• हाल ही में, 23 अप्रैल 2019 को विश्व का पहला मलेरिया का पहला वैक्सीन अफ्रीकी देश मलावी में लांच किया गया है ।
5. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है :
a. 24 अप्रैल
b. 25 अप्रैल
c. 26 अप्रैल
d. 26 अप्रैल
Correct Answer: c. 26 अप्रैल
• विश्व बौद्धिक संपदा प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को मनाया जाता है । इसकी स्थापना विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) के द्वारा वर्ष 2000 में की गई थी । वर्ष 2019 में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का मुख्य विषय: Reach for Gold: IP and Sports रही ।इसका दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य बौद्धिक सम्पदा के अधिकारों पेटेंट, ट्रेडमार्क, इंडस्ट्रियल डिजाईन, कॉपीराइट) आदि के प्रति लोगों को जागरुक करना
6. भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस समिति की सिफारिश के अनुसार नाबार्ड तथा NHB में अपनी पूरी हिस्सेदारी सरकार को बेच दिया है :
a. रंगराजन समिति
b. चिल्लैया समिति
c. नरसिम्हन समिति
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. नरसिम्हन समिति
• भारतीय रिजर्व बैंक ने दूसरी नरसिम्हन समिति के सिफारिश के आधार पर राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में अपनी पूरी हिस्सेदारी सरकार को क्रमश: 1,450 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये में बेच दिया है ।रिजर्ब बैंक ने एनएचबी में अपनी हिस्सेदारी को 19 मार्च को जबकि नाबार्ड की हिस्सेदारी 26 फरवरी को ही सरकार को बेच दी थी । दूसरी नरसिम्हन समिति की रिपोर्ट-2001 में की गई सिफारिश के अनुसार रिजर्व बैंक को उन संस्थानों में हिस्सेदारी नहीं रखनी चाहिये जिनका वह नियमन करता है ।
7. अप्रैल 2019 में, विश्व के प्रथम तैरते हुए परमाणु ऊर्जा प्लांट का परीक्षण किस देश ने किया है :
a. चीन
b. रूस
c. भारत
d. फ्रांस
Correct Answer: b. रूस
• 19 मई 2018 को रूस ने विश्व के पहला तैरता परमाणु ऊर्जा प्लांट का परीक्षण किया, अभी तक किस भी देश के पास इस प्रकार की तकनीक नहीं है । रूस ने इसे मुरमंस्क शहर के एक बंदरगाह से समुद्र में उतारा । इसका नाम ‘एकेडेमिक लोमोनोसोव’ (akademik lomonosov) है ।
8. हाल ही में, टेबल टेनिस विश्व रैंकिग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले प्रथम भारतीय कौन बने :
a. अंचत शरत कमल
b. जी साथियान
c. मौमा दास
d. अंकिता दास
Correct Answer: b. जी साथियान
• भारत के जी साथियान 29 अप्रैल 2019 को आईटीटीएफ की ओर से जारी टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने । वे टेबल टेनिस के नवीनतम रैंकिंग में चार स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
9. हाल ही में भारत में किस कार निर्माता कंपनी ने अगले वर्ष 1 अप्रैल से डीज़ल कारों की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है :
a. टोयोटा इंडिया
b. टाटा मोटर्स
c. मारुति सुज़ुकी इंडिया
d. रेनॉल्ट इंडिया
Correct Answer: c. मारुति सुज़ुकी इंडिया
• भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया ने 1 अप्रैल 2020 से डीज़ल कारों की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है ।
10. अप्रैल 2019 में, निम्नलिखित में से किस देश की सरकार ने बुर्को पर प्रतिबंध लगा दिया है:
a. भारत
b. श्रीलंका
c. सऊदी अरब
d. पाकिस्तान
Correct Answer: b. श्रीलंका
• श्रीलंका की राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ईस्टर के दिन हुए धमाके के बाद श्रीलंका की सरकार ने यह फैसला लिया है।
• श्रीलंका की राजधानी: श्रीजयाबर्द्धनी कोटी
• श्रीलंका की मुद्रा: श्रीलंकाई रूपया
11. अप्रैल 2019 में, पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनीं:
a. एलोइस शेरीडेन
b. कैथी क्रॉस
c. डोरिस टर्नर
d. क्लेयर पोलोसॉक
Correct Answer: d. क्लेयर पोलोसॉक
• ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पुरुष वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं। नामीबिया और ओमान के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 के फाइनल मैच में 31 वर्षीय क्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल की
12. हाल ही में जारी “पॉलिटिक्स ऑफ़ जुगाड़: द कोएलिशन हैण्डबुक” पुस्तक किसने लिखि है :
a. सबा नकवी
b. रहमान अख्तर
c. मनमोहन सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. सबा नकवी
• “पॉलिटिक्स ऑफ़ जुगाड़: द कोएलिशन हैण्डबुक” पुस्तक के लेखक पत्रकार सबा नकबी हैं । इस पुस्तक में लेखक सबा नकवी ने अपनी नई पुस्तक में सवाल किया जिसमें उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद गठबंधन सरकार की संभावना की जांच की।
0 Comments