Current Affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi, current affairs Questions, Current Affairs questions in hindi, के श्रेणी में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 16-18 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व न्यायाधीश को फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज नियुक्त किया है, समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पहला एशियाई देश कौन बन गया है, किस देश के द्वारा विकिपीडिया के सभी संस्करणों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व न्यायाधीश को फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज नियुक्त किया है :
a. जस्टिस आनंद बक्शी
b. जस्टिस विपिन त्यागी
c. जस्टिस के.एन. राव
d. जस्टिस मदन बी. लोकुर
Correct Answer: d. जस्टिस मदन बी. लोकुर
• हाल ही में रिटायर होने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मदन बी. लोकुर को फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज के तौर पर नियुक्त किया है । इनका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होगा । जस्टिस लोकुर इसी वर्ष 15 अगस्त को अपने पद को संभालेंगे ।
2. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस नाम से ई-पेमेंट सिस्टम पहल की शुरूआत की है :
a. मिशन-2021
b. विज़न-2021
c. योजना-2020
d. ई भारत- 2022
Correct Answer: b. विज़न-2021
• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 'पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम इन इंडिया: विज़न 2019 - 2021' जारी किया, जो सुरक्षित, सुरक्षित, त्वरित और सस्ती ई-भुगतान प्रणाली के लिए एक विज़न दस्तावेज़ है ।
3. हाल ही में, हिमालया ड्रग कंपनी का ब्रांड दूत किसे बनाया गया है :
a. विराट कोहली
b. ऋषभ पंत
c. a & b दोनों
d. महेंद्र सिंह धोनी
Correct Answer: c. a & b दोनों
• भारतीय क्रिकेट विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है ।
• हिमालया ड्रग कंपनी एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना मुहम्मद मनल ने 1930 ई. में की थी ।
4. हाल ही में, समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पहला एशियाई देश कौन बन गया है :
a. चीन
b. रूस
c. पाकिस्तान
d. ताइवान
Correct Answer: d. ताइवान
• 17 मई 2019 को ताइवान की संसद ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान की है । ताइवान समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है ।
5. हाल ही में, अटलांटिक महासागर के ऊपर लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट से अकेली उड़ान भरने वाली विश्व की पहली पायलट कौन बनीं :
a. रवीना पंडित
b. आरोही पंडित
c. आरोही दत्त
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. आरोही पंडित
• मुंबई की आरोही पंडित ने अटलांटिक महासागर के ऊपर अकेले ऊड़ान भरकर एक नई विश्व रिकार्ड कायम की है। आरोही पंडित विश्व की पहली ऐसी महिला बन गई हैं जो हल्के स्पोर्ट एयरक्राफ्ट से अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भरी हैं ।
6. हाल ही में, ITC का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया:
a. राजीव खन्ना
b. संजीव पुरी
c. आनंद बक्शी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. संजीव पुरी
• आईटीसी के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को आईटीसी का नया अध्यक्ष बनाया गया है । हाल ही में 11 मई 2019 को आईटीसी (इंडियन टोबैको कंपनी) के सबसे लंबे समय तक चेयरमैन रहने वाले वाई.सी देवेश्वर (योगेश चंद्र देवेश्वर) का निधन हो गया था, जिसके कारण अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था ।
7. हाल ही में चर्चित टेरेसा द्वीप किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है:
a. गोवा
b. अंडमान निकोबार
c. लक्षद्वीप
d. केरल
Correct Answer: b. अंडमान निकोबार
• टेरेसा द्वीप भारत के अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित है । हाल ही में 9 मई 2019 को भारतीय थल सेना, नौसेना तथा वायुसेना के 170 जवानों के द्वारा टेरेसा द्वीप पर संयुक्त रूप से आतंकियों पर हमला करने का अभ्यास किया गया था जिसे बुल स्ट्राइक नाम दिया गया।
8. वर्ष 2023 का एशियाई फुटबॉल कप का आयोजन किस देश में किया जाएगा :
a. पाकिस्तान
b. भारत
c. श्रीलंका
d. चीन
Correct Answer: d. चीन
• वर्ष 2023 का एशियाई फुटबॉल कप का आयोजन चीन में आयोजित किया जाएगा। एशियन कप का हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता था । इसका पहली बार आयोजन 1956 ई. में हांकांग में हुआ था ।
9. हाल ही में किस देश के द्वारा विकिपीडिया के सभी संस्करणों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है :
a. भारत
b. रूस
c. चीन
d. जापान
Correct Answer: c. चीन
• हाल ही में चीन द्वारा ऑनलाइन विश्व ज्ञान कोष “विकिपीडिया” के सभी संस्करणों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है । जिस कारण चीन में विकिपीडिया की वेबसाइट्स एक्सेस नहीं की जा सकती है। चीन की इस ऑनलाइन सेंसरशिप को “ग्रेट फायरवाल” के नाम से जाना जाता है। इससे पहले चीन में गूगल, फेसबुक, लिंक्डइन और न्यू यॉर्क टाइम्स जैसे वेबसाइटों को प्रतिबंध लगा हुआ है ।
• विकिपीडिया एक ऑनलाइन विश्व ज्ञान कोष है जोकि विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। सर्वप्रथम अंग्रेज विकिपीडियाकी स्थापना 15 जनवरी 2001 को जिमी वेल्स एवं लैरी सेंगर ने की थी । जबकि हिंदी विकिपीडिया की शुरूआत जुलाई 2003 में हुआ था ।
10. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है:
a. 14 मई
b. 16 मई
c. 13 मई
d. 15 मई
Correct Answer: d. 15 मई
• अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International day of Families) प्रतिवर्ष 15 मई को मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र जनरल महासभा द्वारा वर्ष 1993 में परिवार के महत्व को दर्शाने के उद्देश्य से 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा की गई थी । अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2019 की थीम: ' परिवार और जलवायु कार्य ' रखी गई है । दरअसल बदलते समय के साथ परिवार के मायने और मतलब भी बदलते जा रहे हैं। संयुक्त परिवार, मूल परिवार के रूप में छोटा हो जाता जा रहा है। लिहाजा आने वाले वक्त में स्थिति और खराब न हो जाए इसलिए जरूरी है कि परिवार के बच्चों को कुछ फैमिली वैल्यूज सिखाए जाएं
11. मई 2019 में , समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (News Broadcasting Standards Authority) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. न्यायमूर्ति जेएस वर्मा
b. न्यायमूर्ति आरवी रवीन्द्रन
c. जस्टिस ए.के. सिकरी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. जस्टिस ए.के. सिकरी
• समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (News Broadcasting Standards Authority, NBSA) का नया अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अर्जन कुमार सिकरी को नियुक्त किया गया है ।इनका कार्यकाल 26 मई 2019 से शुरू होगा । वे न्यायमूर्ति आरवी रवीन्द्रन की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है ।
• न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी, न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन द्वारा स्थापित एक स्व नियामक संस्था है जो न्यूज इंडस्ट्री में प्रसारण के बारे में शिकायतों पर विचार करना और स्थगित करना है ।
12. हाल ही में विमोचित “कमिंग राउंड द माउंटेन” पुस्तक के लेखक कौन हैं:
a. रस्किन बांड
b. कामी रीता
c. डब्ल्यू. बी. यीट्स
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. रस्किन बांड
• “कमिंग राउंड द माउंटेन” पुस्तक के लेखक रस्किन बांड हैं । वे अपने 85वें जन्मदिन पर 19 मई, 2019 को अपने इस पुस्तक को लांच किए ।
• कमिंग राउंड दी माउंटेन’ रस्किन बांड बॉन्ड द्वारा बच्चों के लिये लिखी और कई पुरस्कारों से सम्मानित उनकी संस्मरण श्रृंखला की तीसरी पुस्तक है, इसकी अन्य दो पुस्तकें ‘लुकिंग फॉर दी रेनबो’ और ‘टिल द क्लाउड्स’ हैं। इन पुस्तकों में रस्किन बांड ने अपने बचपन का विवरण किया है।
• बॉन्ड के संस्मरण की यह तीसरी पुस्तक में वह भारत के विभाजन के दौर के समय के 13 साल के एक लड़के की कहानी बतायेंगे।
0 Comments