Current Affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi, current affairs Questions, Current Affairs questions in hindi, के श्रेणी में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 22 - 24 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति कौन बना, भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं, वर्ष 2019 का मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया, ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले वयक्ति कौन बना इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति कौन बना:
a. रीता कामी
b. गोपाल श्रेष्ठ
c. विपीन मलिक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. गोपाल श्रेष्ठ
• 23 मई 2010 को नेपाल के रहने वाले गोपाल श्रेष्ठ विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति बन गए हैं । एक समय में राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके गोपाल श्रेष्ठ का माउंट एवरेस्ट फतेह करने का यह दूसरा प्रयास था। साल 2015 में उन्होंने पहला प्रयास किया था, लेकिन भूकंप आने के कारण एवरेस्ट बेस कैंप से उन्हें वापस लौटना पड़ा था।
2. हाल ही में, भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं :
a. कमला चतुर्वेदी
b. देविका सरन
c. भावना कांत
d. अंबिका पाल
Correct Answer: c. भावना कांत
• भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ (Bhawana Kanth) ने प्लाइटर प्लेन मिग-21 (MiG-21) को उड़ाकर रिकार्ड हासिल की है । ऐसा करने वाली वह भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं ।
• भावना कांत भारतीय वायु सेना के पहले महिला फाइटर बैच की महिला फाइटर पायलट हैं, उनके साथ दो अन्य महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह को 2016 में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित किया गया था । पहले वायु सेना में फाइटर पायलट के तौर महिला पायलटों के उड़ान की अनुमति नहीं थी लेकिन वर्ष 2016 में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस नियम को हटाते हुए महिला पायलटों को भी बतौर फाइटर पायलेट वायु सेना में शामिल करने की अनुमति प्रदान की थी ।
3. हाल ही में, भारत की कौन सी कंपनी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है:
a. इनफ़ोसिस
b. विप्रो
c. टीसीएस
d. महिंद्रा
Correct Answer: c. टीसीएस
• प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करनी वाली भारतीय कंपनी टीएसएस अमेरिकी कंपनी DXC टेक्नोलॉजी को आमदनी के मामले में पीछे छोड़ते हुए विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है । पिछले वित्त वर्ष में TCS की आय 2090 करोड़ डॉलर (करीब 1,46,300 करोड़ रुपये) हो गई है।
4. हाल ही में, किस भारतीय राजनयिक को जापान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन’ के लिए चयनित किया गया है :
a. रवीश कुमार
b. श्याम सरन
c. अरविन्द जोशी
d. विपिन मलिक
Correct Answer: b. श्याम सरन
• पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन को भारत और जापान के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूती देने और आपसी समझ बढ़ाने के लिए जापान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन’ गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ के लिए नामित किया गया है ।
• ‘द ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ जापान का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है जिसकी शुरूआत राजा मैजी ने 1875 में शुरू किया था ।
5. हाल ही में, किस भारतीय शांति सैनिक को डैग हैमरसोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है:
a. जितेंद्र कुमार
b. अरुण कुमार
c. विजेंद्र कुमार
d. सचिन बंसल
Correct Answer: a. जितेंद्र कुमार
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा भारतीय शांति सैनिक जितेंद्र कुमार को मरणोपरांत डैग हैमरसोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है । इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा 119 सैनिकों को इस मेडल द्वारा सम्मानित किया गया है । यह मेडल उन सैनिको को दिया जाता है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में अदम्य साहस का परिचय दिया हो ।
6. हाल ही में, भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकरा किस देश के विरूद्ध अपने कैरियर का 150 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे किए:
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. दक्षिण कोरिया
d. आस्ट्रेलिया
Correct Answer: c. दक्षिण कोरिया
• भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकरा ने दक्षिण कोरिया की खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही अपने कैरियर का 150वां अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लिये है। ओडिशा की डिफेंडर लाकरा ने साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था ।
7. हाल ही में, आमदनी के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन बन गई है:
a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
b. टाटा मोटर्स लिमिटेड
c. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
d. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Correct Answer: c. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
• मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ आमदनी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है । वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) की कमाई 6.23 लाख करोड़ रुपये रही ।
8. वर्ष 2019 का मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया :
a. जोखा अल-हार्थी
b. जेमिमा अर्नोल्ड
c. केविन जूड
d. एम्ब्रिशिया पार्कर
Correct Answer: a. जोखा अल-हार्थी
• ओमान की लेखक, जोखा अलार्थी को उनके पुस्तक "सेलेस्टियल बॉडीज़" के लिए वर्ष 2019 का मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह पुस्तक एक मरुस्थलीय देश की तीन बहनों की कहानी है जो अपने गुलामियत भरे अतीत और संकीर्ण आधुनिक दुनिया का सामना करती हैं । बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी।
9. अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है:
a. 18 मई
b. 19 मई
c. 20 मई
d. 21 मई
Correct Answer: c. 20 मई
• विश्व मधुमक्खी दिवस प्रतिवर्ष 20 मई को मनाया जाता है । इस दिवस के अवसर पर लोगों को मधुमक्खी पालन, बागवानी एवं कृषि फसलों पर पर-परागण के महत्व की जानकारी दिया जाता है।
10. ‘द कॉमेडी स्टोर’ के सह-संस्थापक कौन था, जिनका हाल ही में निधन हो गया है:
a. रूडी लुकास
b. एंड्रयू बर्नार्ड
c. जस्टिन ट्रोदेस
d. सैमी शोर
Correct Answer: d. सैमी शोर
• ‘द कॉमेडी स्टोर’ के संस्थापक कॉमेडियन सैमी शोर थे, जिनका 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । इन्होनें 1972 में पटकथा लेखक और अभिनेता रूडी डी लुका के साथ 'द कॉमेडी स्टोर' की स्थापना की थी
• सैमी शोर एक लेखक थी थे जिन्होंने द मैन हू मैड एल्विस लॉफ’’ और ‘‘द वार्म-अप पुस्तक लिखे थे ।
11. विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 20 मई
b. 21 मई
c. 22 मई
d. 23 मई
Correct Answer: c. 22 मई
• विश्व जैव विवधिता दिवस प्रतिवर्ष 22 मई को मनाया जाता है। जैव विविधता का तात्पर्य विभिन्न प्रकार के जीव−जंतु और पेड़-पौधों का अस्तित्व धरती पर एक साथ बनाए रखने से होता है । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2000 को 55/201 प्रस्ताव पारित करके 22 मई को विश्व जैव विविधता दिवस मनाने की घोषणा की थी ।
• वर्ष 2019 की अंतर्रार्ष्टीय जैव विविधता दिवस की थीम: हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य, हमारा स्वास्थ्य रही ।
12. हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले वयक्ति कौन बना:
a. दवे शर्मा
b. संजीत कुमार
c. अश्विन चक्रवर्ती
d. विपिन मलिक
Correct Answer: a. दवे शर्मा
• लिबरल पार्टी के उम्मीदवार देव शर्मा संघीय चुनाव में सिडनी उपनगर के वेंटवर्थिन सीट से जीतकर आस्ट्रलिया की संसद में पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए हैं । इन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार केरी फ्लेप्स को हराया । दवे शर्मा 2013 से 2017 के अवधि में इजराइल में ऑस्ट्रेलिया के राजूदत रहे थे।
0 Comments