Quiz on Current Affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi, current affairs Questions, Current Affairs questions in hindi, के श्रेणी में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 10-12 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें हाल ही में, किस अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शीर्ष पृष्ठ पर 'India's Divider In Chief' शीर्षक से प्रकाशित किया है, फेक न्यूज़ के प्रकाशन को किस देश के द्वारा अपराध घोषित किया गया, किस राज्य में देश की पहली महिला नक्सल विरोधी कमांडो यूनिट तैयार की गई है, भारत के पहला यूपीआई बही खाता किस कंपनी ने लांच किया है, जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला विश्व का दूसरा देश कौन बन गया है इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, किस अंतर्राष्ट्री य पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शीर्ष पृष्ठ पर 'India's Divider In Chief' शीर्षक से प्रकाशित किया है:
a. फ़ोर्ब्स
b. नेशनल जियोग्राफिक
c. टाइम्स मैगज़ीन
d. कॉस्मोपोलिटन
Correct Answer: c. टाइम्स मैगज़ीन
• अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका TIME ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक विवादित शीर्षक के साथ 20 मई के अपने नए अंतर्राष्ट्रीय संस्करण के कवर पर India's Divider in Chief शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है ।
• यह लेख "इंडियाज डिवाइडर इन चीफ" भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और दिवंगत पाकिस्तानी राजनेता और व्यवसायी सलमान तासीर के बेटे आतिश तासीर द्वारा लिखा गया है।
2. हाल ही में, फेक न्यूज़ के प्रकाशन को किस देश के द्वारा अपराध घोषित किया गया :
a. बांग्लामदेश
b. श्रीलंका
c. जापान
d. सिंगापुर
Correct Answer: d. सिंगापुर
• फेक न्यूज से निपटने के लिए सिंगापुर सरकार ने 8 मई 2019 को एक कानून पास किया । इस कानुन के तहत फेक कंटेंट या न्यूज को ब्लॉक करने या हटाने का आदेश सरकार दे सकती है। इस कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को दस साल जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
• मलेशिया में पहले से है फेक न्यूज कानून लागू है । मलेशिया दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला देश है, जिसने फेक न्यूज पर कानून लागू किया है ।
3. हाल ही में, ब्रिटेन की प्रसिद्ध खिलौना कम्पनी हेमलेज़ का अधिग्रहण किस भारतीय कम्पनी ने किया है:
a. महिंद्रा एंड महिंद्रा
b. टाटा मोटर्स
c. विप्रो
d. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
Correct Answer: d. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
• रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस ब्रैंड्स लिमिटेड ने ब्रिटेन के खिलौना कंपनी ब्रैड हेमलेज़ ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड को 6.79 करोड़ पाउंड अर्थात् लगभग 620 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है ।
4. हाल ही में, किस राज्य में देश की पहली महिला नक्सल विरोधी कमांडो यूनिट तैयार की गई है:
a. झारखंड
b. छत्तीसगढ़
c. तेलंगाना
d. कर्नाटक
Correct Answer: b. छत्तीसगढ़
• छत्तीसगढ़ पुलिस ने देश में पहली बार महिला डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) यूनिट का गठन किया है । देवी दंतेश्वरी के नाम पर ‘दंतेश्वरी लड़ाके’ नाम से गठित यह विशेष दस्ता दत्तीकसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में जिला रिजर्व गार्ड में शामिल किया गया है।
5. हाल ही में जारी पुरूष एटीपी रैंकिंग में किसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है:
a. नोवाक जोकोविच
b. राफेल नडाल
c. रोजर फेडरर
d. रोहन बोपन्ना
Correct Answer: a. नोवाक जोकोविच
• सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मई 2019 में जारी पुरूष एटीपी रैंकिंग में 12355 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं । जोकोविच के बाद नडाल दूसरे एवं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थाान पर मौजूद हैं ।
• जबकि महिला एटीपी रैंकिंग में जापान के नाओमी ओसाका प्रथम स्थाान पर तथा चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा दूसरे और हालेप तीसरे स्थाेन पर मौजूद है । नाओमी ओसाका एकल में शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने वाला पहले एशियाई खिलाड़ी हैं ।
6. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्य का एडवोकेट किस भारतीय को नियुक्त किया है:
a. दिया मिर्ज़ा
b. सानिया मिर्जा
c. प्रियंका चोपड़ा
d. ऐश्वयर्या राय
Correct Answer: a. दिया मिर्ज़ा
• संयुक्त राष्ट्र ने 10 मई 2019 को अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा को सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए अपना विशेष दूत (ऐडवोकेट ऑफ सस्टेेनबल डिवेलपमेंट गोल्सज) बनाया है । इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभिनेता फॉरेस्ट व्हिटकर, बेल्जियम की रानी मैथिल्डे और नार्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग के नाम भी शामिल है ।
• दीया मिर्जा को 2017 में इन्वाbइरनमेंट के लिए यूएन की गुडविल ऐंबेसडर के रूप में नियुक्तै हुई थी ।
7. उपन्यास “दोपहरी” के लेखक कौन है :
a. शाहिद कपूर
b. अमिताब बच्चbन
c. पंकज कपूर
d. अनुपम खेर
Correct Answer: c. पंकज कपूर
• जानेमाने नाटककार व फिल्मi अभिनेता पंकज कपूर ने दोपहरी नामक उपन्याeस की रचना की है । यह कहानी अम्माे बी नामक विधवा महिला पर आधारित है ।
8. हाल ही में, भारत के पहला यूपीआई बही खाता किस कंपनी ने लांच किया है:
a. भारत पे
b. फोन पे
c. पेटीएम
d. गुगल पे
Correct Answer: a. भारत पे
• वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनी भारतपे ने व्यापारियों के लिए देश का पहला यूपीआई बही खाता को लांच किया किया है । इस ऐप के जरिए भुगतान सेवा के अलावा व्यापारी को नकद या उधार बिक्री का आंकड़ा रिकॉर्ड करने , SMS और व्हाट्सएप आधारित लिंक के जरिए भुगतान का अनुरोध करने , लेनदेन की स्थिति जानने , आपूर्तिकर्ताओं को किए गए भुगतान पर नजर रखने समेत अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया गया है । यह ऐप व्यापारियों के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की तरह भी काम करेगा।
• भारत पे देश की ऐसी पहली फिनटेक कंपनी है जो व्यापारियों को UPI QR कोड के द्वारा भुगतान की सुविधा दे रही है।
9. हाल ही में, जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला विश्व का दूसरा देश कौन बन गया है :
a. न्यूहजीलैंड
b. आयरलैंड
c. आस्ट्रेमलिया
d. अमेरिका
Correct Answer: b. आयरलैंड
• 9 मई 2019 को आयरलैंड की संसद ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की । इस प्रकार आयरलैंड जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला यूनाइटेड किंगडम के बाद विश्वो का दूसरा देश बना गया है ।
10. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) कब मनाया जाता है:
a. 10 मई
b. 11 मई
c. 12 मई
d. 13 मई
Correct Answer: b. 11 मई
• भारत में प्रतिवर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है । 11 मई 1998 को भारत सरकार ने प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के कार्यकाल में दूसरा परमाणु सफल परीक्षण किया था । इसी के उपलक्ष्य में आधिकारिक तौर पर भारत में प्रतिवर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
0 Comments