Current Affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi, current affairs Questions, Current Affairs questions in hindi, के श्रेणी में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 13-15 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें भारतीय थलसेना द्वारा वर्ष 2019 को किस रूप में मनाने की घोषणा की गई है, CEAT वुमेन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2019 के खिताब से किसे सम्मानित किया गया है, विश्व की पहली एवं एकमात्र महिला क्रिकेट पत्रिका क्रिकजोन के प्रकाशक कौन है, भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है, आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई हैं इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. भारतीय थलसेना द्वारा वर्ष 2019 को किस रूप में मनाने की घोषणा की गई है :
a. ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन
b. नेशन फर्स्ट
c. कंट्री ऑफ़ ऑफ़ वारियर्स
d. माय नेशन, माय प्राइड
Correct Answer: a. ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन
• भारतीय थल सेना द्वारा वर्ष 2019 को “ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन” के रूप में मनाने की घोषणा की गई है । इसका उद्देश्य युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों से मिलकर उन्हें वित्तीय लाभों तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना तथा पेंशन को हल करने में मदद करना है ।
2. बिरहा सम्राट के नाम से कौन जाना जाता था, जिनका इनका हाल ही में निधन हो गया है:
a. कमल किशोर नारायण
b. रमेश चंद्र
c. हीरालाल यादव
d. अश्विनी चौबे
Correct Answer: c. हीरालाल यादव
• 12 मई 2019 को भारत के प्रसिद्ध बिरहा गायक हीरालाल यादव का वाराणसी में 93 वर्ष के उम्र में निधन हो गया । हीरालाल यादव को बिरहा सम्राट के नाम से भी जाना जाता था ।
3. CEAT वुमेन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2019 के खिताब से किसे सम्मानित किया गया है:
a. झूलन गोस्वामी
b. मिताली राज
c. हरमनप्रीत कौर
d. स्मृति मंधना
Correct Answer: d. स्मृति मंधना
• हाल ही में CEAT अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2019 पुरस्कारों की घोषणा हो गई है । जिसमें स्मृति मंधना को वुमेन क्रिकेटर ऑफ़ द पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । जबकि 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्ममानित किया गया है ।
4. मेक्कैन इंस्टिट्यूट अवार्ड-2019 से किसे सम्मानित किया गया है:
a. छाया शर्मा
b. आरती घोष
c. पृथ्वी बनर्जी
d. आलोक मेहता
Correct Answer: a. छाया शर्मा
• निर्भया रेप काण्ड में जांच-पड़ताल करने वाली भारतीय आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा को वर्ष 2019 का मेक्कैन इंस्टिट्यूट अवार्ड से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह पुरस्कार साहस व कर्तव्य का पालन करने के लिए दिया गया है ।
5. विश्व की पहली एवं एकमात्र महिला क्रिकेट पत्रिका क्रिकजोन के प्रकाशक कौन है:
a. अरविन्द चौहान
b. संदीप सैनी
c. आशीष सूद
d. यश लाहोटी
Correct Answer: d. यश लाहोटी
• विश्व की पहली एवं एकमात्र महिला क्रिकेट पत्रिका क्रिकजोन के प्रकाशक यश लाहोटी हैं । जिसे हाल ही में विमोचन किया गया है । इस पत्रिका के पहले अंक में भारतीय महिला टीम के उप कप्तान स्मृति मंथाना के बारे में प्रमुख लेख के रूप में प्रकाशित किया गया है ।
6. हाल ही में, आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं :
a. कोमल सचदेवा
b. जीएस शर्मा
c. लक्ष्मी त्यागी
d. जीएस लक्ष्मी
Correct Answer: d. जीएस लक्ष्मी
• 14 मई 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत की जीएस लक्ष्मी को आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया है । इस प्रकार जीएस लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
• इस पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला अंपायर कैथी क्रास थी जिन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया था।
• हाल ही में, क्लेरी पोलोसाक पुरुषों के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी थी । इस प्रकार आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में महिलाओं की संख्या सात हो गयी है जिसमें लॉरेन एगेनबाग, किम कॉटन, शिवानी मिश्रा, सू रेडफर्न, मैरी वाल्ड्रान और जैकलिन विलियम्स इस पैनल में अन्य महिला अधिकारी शामिल हैं।
7. हाल ही में, भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है :
a. अलबर्ट रोसा
b. इगोर स्टिमैक
c. डेवर सुकेर
d. राबर्ट जरनी
Correct Answer: b. इगोर स्टिमैक
• 15 मई 2019 को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी इगोर स्टीमाक को भारत की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है । एक कोच के रूप में इगोर स्टिमैक की सबसे बड़ी उपलब्धि क्रोएशिया को 2014 फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कराया था । स्टिमैक, स्टीफन कॉन्सटेन्टाइन की जगह लेंगे । इनका कार्यकाल दो वर्षों के लिए होगा ।
8. आईपीएल 2019 का खिताब किस टीम ने जीता है :
a. हैदराबाद सनराइज़र्स
b. चेन्नई सुपरकिंग्स
c. कोलकाता नाईटराइडर्स
d. मुंबई इंडियन्स
Correct Answer: b. चेन्नई सुपरकिंग्स
• मुंबई इंडियन्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग-12 का खिताब जीत लिया है । इसके साथ ही मुंबई इंडियन्स चार बार आईपीएल विजेता बनने वाली एक मात्र टीम बन गई है । वर्ष 2019 से पहले मुंबई इंडियंस ने पहली बार 2011 में उसके बाद 2013, 2015, 2017 में आईपीएल खिताब जीत चुका है । उपविजेता टीम चेन्नई को ईनाम स्वरूप 15.5 करोड़ तथा विजेता टीम मुंबई को 20 करोड़ रूपए दिए गए ।
• IPL 2019 का फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था । इस फाइनल मैच में मैन आफ द मैच जसप्रीत बुमराह को दिया गया जिसने दो विकेट लिए थे
9. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है:
a. 11 मई
b. 12 मई
c. 13 मई
d. 14 मई
Correct Answer: b. 12 मई
• अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) प्रतिवर्ष 12 मई को मनाया जाता है । यह दिवस विश्व नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है । इसी दिन 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था । अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के एक अधिकारी डोरोथी सुदरलैंड ने वर्ष 1953 में पहली बार नर्स दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था । इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ड्विट डी.आइजनहावर ने की थी। पहली बार इसे वर्ष 1965 में मनाया गया था । जनवरी, 1974 में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई थी ।
10. हाल ही में वाई. सी. देवेश्वर का निधन हुआ, वे किस कंपनी के सबसे लंबे कार्यकाल तक चेयरमैन थे:
a. BTC
b. ITC
c. HTML
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. ITC
• भारत की लीडिंग प्राइवेट कंपनियों में शुमार आईटीसी (इंडियन टोबैको कंपनी) के सबसे लंबे समय तक चेयरमैन रहने वाले वाई.सी देवेश्वर (योगेश चंद्र देवेश्वर) का 11 मई 2019 को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
• वाई.सी देवेश्वर 11 अप्रैल 1984 को आईटीसी (इंडियन टोबैको कंपनी) के बोर्ड ऑफ कंपनी के डायरेक्टर नियुक्त किए गए थे । उसके बाद 1 जनवरी 1996 को वह बोर्ड के चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव बनाए गए थे ।
0 Comments