50 Most Current Affairs Quiz in Hindi: March, 2019 :monthly current affairs, monthly current affairs hindi, monthly current affairs test, monthly current affairs quiz upsc के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए March, 2019 में घटित 50 Most Important Current Affairs Questions in hindi quiz को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है, जिसमें मार्च 2019 में, बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी (Ethics Officer) किसे नियुक्त किया गया है, मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का नया सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है, मार्च 2019 में, किस देश ने अपनी राजधानी का नाम बदलकर नूरसुल्तान रखा है, भारतीय हरित भवन परिषद ने किस रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग प्रदान की है, मार्च 2019 में, एशियाई ओलंपिक परिषद समिति का सदस्य किस भारतीय हांकी खिलाड़ी को चयनित किया है, विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन भारत के किस राज्य में स्थित है, हाल ही में, ASSOCHAM द्वारा किस भारतीय खेल संगठन को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ घोषित किया गया है, वर्ष 2017-18 में, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में कुपोषण दर क्या थी , इत्यादि current affairs questions को इस Monthly Current Affairs quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. मार्च 2019 में, बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी (Ethics Officer) किसे नियुक्त किया गया है:
a. आर. के. जैन
b. अनुराग मिश्रा
c. डी.के. जैन
d. एस.पी. त्यागी
Correct Answer: c. डी.के. जैन
• जस्टिस डी.के. जैन को मार्च 2019 में BCCI का नैतिकता अधिकारी नियुक्त किया गया है । वे बीसीसीआई के लोकपाल भी है । नैतिकता अधिकारी का कार्य खिलाड़ी, कोच एवं अधिकारियों के टकराव के मामलों की छानबीन करना है । इनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होता है ।
2. मई 2019 में, भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख कौन होंगे :
a. धरमबीर सिंह
b. करमबीर सिंह
c. राजबीर सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. करमबीर सिंह
• विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख बनेगें । वाइस एडमिरल करमबीर सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो 31 मई को रिटायर हो रहे हैं । वाइस एडमिरल करमबीर सिंहभारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख बनेगें ।
3. मार्च 2019 में, भारतीय जीवन बीमा निगम का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. विपीन आनंद
b. के. शर्मा
c. एम.आर. कुमार
d. हेमंत भार्गव
Correct Answer: c. एम.आर. कुमार
• 13 मार्च 2019 को भारतीय जीवन बीमा निगम का नया अध्यक्ष एम.आर. कुमार को नियुक्त किया गया है । एम.आर. कुमार को पांच वर्षों तक पद पर रहेंगे ।
• भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है । यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है । भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुआ था । इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।
• लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देने वाली भारत की पहली कंपनी ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, कोलकाता में 1818 में "अनिता भावसार" और अन्य द्वारा स्थापित की गई थी। सुरेंद्रनाथ टैगोर ने हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसायटी की स्थापना की थी, जो बाद में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन बन गई
5. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का नया सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है :
a. पद्मालक्ष्मी
b. अनुष्का शर्मा
c. अनुष्का लक्ष्मी
d. जया लक्ष्मी
Correct Answer: a. पद्मालक्ष्मी
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program-UNDP) ने भारतीय-अमेरिकी टीवी स्टार एवं खाद्य विशेषज्ञ पद्मालक्ष्मी को अपना नया सद्भावना राजदूत नियुक्त किया है।
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की स्थापना 1965 में हुई थी । इसका मुख्यालय न्यूयार्क में स्थित है ।
6. मार्च 2019 में,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. सौरभ गांगुली
b. अंनिल कुंबले
c. वीवीएस लक्ष्मण
d. सचिन तेंदुलकर
Correct Answer: b. अंनिल कुंबले
• टीम इंडिया के पूर्व महानतम लेग स्पिनर वकप्तान अनिल कुंबले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है। 2012 में कुंबले को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य बनाया गया था और साल 2013 में उन्हें समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।
7. हाल ही में, इलेक्ट्रिक कारों के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला विश्व का पहला देश कौन बना :
a. नार्वे
b. चीन
c. भारत
d. अमेरिका
Correct Answer: a. नार्वे
• इलेक्ट्रिक कारों के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला नार्वे विश्व का पहला देश बन गया है । नार्वे सरकार ने अपनी राजधानी ओस्लो शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए इंडक्श्न टैक्नोलॉजी के साथ चार्जिग प्लेट स्थापित किया है ।
8. वर्ष 2018 में विदेशों में 10 लाख से अधिक गाडि़या बेचने वाला भारत की पहली कंपनी कौन बन गई है:
a. अशोक लीलैंड
b. हिंदुस्तान मोटर्स
c. महिंद्रा एंड महिंद्रा
d. टाटा मोटर्स
Correct Answer: d. टाटा मोटर्स
• टाटा मोटर्स ग्रुप ने वर्ष 2018 में दुनिया में 10.49 लाख गाड़ियां बेचकर भारत की ऐसी पहली कंपनी बन गई है । ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय ऑटो कंपनी ने विदेश में 10 लाख से अधिक गाड़ियां बेची हैं ।
• टाटा मोटर्स ने चीन की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी चांगन और SAIC को भी पीछे छोड़ दिया है । इससे टाटा मोटर्स कंपनी की ग्लोबल रैंकिंग भी सुधरी है और अब वह दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी लाइट वीइकल मेकर (छोटी गाड़ियां बनाने वाली) कंपनी है ।
9. मार्च 2019 में, किस देश ने अपनी राजधानी का नाम बदलकर नूरसुल्तान रखा है :
a. सऊदी अरब
b. ईरान
c. कजाखस्तान
d. अफगानिस्तान
Correct Answer: c. कजाखस्तान
• कजाखस्तान के नए राष्ट्रपति कैसिम जोमार्त तोकायेव ने भूतपूर्व राष्ट्रपति कज़ाख़िस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव के नाम पर कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर नूरसुल्तान कर दिया है । नूरसुल्तान नज़रबायेव ने 19 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । वे विगत 30 वर्षों से कजाखिस्तान के राष्ट्रपति थे ।
10. मार्च 2019 में, विमानन कंपनियों की वैश्विक समूह IATA में शामिल होने वाली पहली बजट एयरलाइंस कंपनी कौन बन गई है :
a. एयर इंडिया
b. स्पाइस जेट
c. जेट एयरवेज
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. स्पाइस जेट
• मार्च 2019 में, स्पाइस जेट विमानन कंपनियों के वैश्विक समूह 'International Air Transport Association, IATA में शामिल हो गई है । इसके साथ ही स्पाइस जेट IATA में शामिल होने वाली देश की पहली सस्ती उड़ान सेवा देने वाली (बजट एयरलाइंस) कंपनी बन गई है। IATA में कुल 290 से ज्यादा विमानन सेवा कंपनियां शामिल हैं।
• इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन विश्व की एयरलाइनों का एक ट्रेड एसोसिएशन है। इसकी स्थापना अप्रैल 1945 में क्यूवा के हवाना में हुआ था, यह अंतर्राष्ट्रीय वायु यातायात संघ का उत्तरावर्ती है, जिसका गठन 1919 में हेग में किया गया था ।
11. मार्च 2019 में, महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने भारत का प्रथम ट्रांसजेंडर चुनाव एम्बेसड किसे नियुक्त किया है :
a. गौरी सावंत
b. अंजलि आमिर
c. जोइता मंडल
d. पृथिका यशिनी
Correct Answer: a. गौरी सावंत
• वोटर्स के बीच मतदान को लेकर जागरूकता लाने के लिएमहाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत उर्फ गणेश को भारत में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर कोचुनाव एम्बेसड चुना है ।
12. मार्च 2019 में, भारत का पहला लोकपाल किसे नियुक्त किया गया है:
a. कपिल मिश्रा
b. अजय रात्रा
c. सुनील कुमार चौबे
d. पिनाकी चंद्र घोष
Correct Answer: d. पिनाकी चंद्र घोष
• 19 मार्च 2019 को न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष के भारत का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है । इस पद के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल के रूप में 23 मार्च 2019 को शपथ ली Read More………
13. पुस्तक ‘ इंडियन फिस्कल फेडरलिज्म’ भारतीय रिजर्व बैंक के किस भूतपूर्व गवर्नर ने लिखा है :
a. डां वाई.वी. रेड्डी
b. रघुराम राजन
c. उर्जित पटेल
d. डी. सुब्बाराव
Correct Answer: a. डां वाई.वी. रेड्डी
• पुस्तक ‘ इंडियन फिस्कल फेडरलिज्म’ (भारतीय राजकोषीय संघवाद) के लेखक भारतीय रिजर्व बैंक के भूतपूर्व गवर्नर डां वाई.वी. रेड्डी है । इस पुस्तक सह-लेखक 14वे वित आयोग के अध्यक्ष डां जी.आर. रेड्डी हैं ।
14. हाल ही में, भारतीय हरित भवन परिषद ने किस रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग प्रदान की है :
a. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
b. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
c. तिरूपति रेलवे स्टेशन
d. मदुरै रेलवे स्टेशन
Correct Answer: b. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
• हाल ही भारतीय हरित भवन परिषद ने विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग प्रदान की है । विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर फाइवर रेटेड पंखे, सोलर वाटर हीटिंग, पंप तथा 100 प्रतिशत एलइडी बल्ब उपलब्ध है ।
• भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) का गठन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा 2001 में किया गया था । आईजीबीसी देश में हरित निर्माण आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है।
15. हाल ही में, IPL में 5000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज कौन बना :
a. विराट कोहली
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. सुरेश रैना
d. क्रिस गेल
Correct Answer: c. सुरेश रैना
• आईपीएल में 5000 रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी सुरेश रैना बन गए हैं । सुरेश रैना ने आईपीएल (2008-2019) में 173 पारियां खेलकर 34.27 की औसत से 5004 बना लिए हैं । जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं ।
16. हाल ही में, IPL में, सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन बन गया है :
a. डेविड वॉर्नर
b. विराट कोहली
c. ऋषभ पंत
d. डेविड मुलर
Correct Answer: a. डेविड वॉर्नर
• आईपीएल-12 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 53 गेंदों पर 85 रन बनाने वाले सनराइज़र्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर ने आईपीएल-12 में कोलकता नाइट राइडर्स के विरूद्ध 85 रन बनाकर आईपीएल में सर्वाधिक 37 अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ।
17. मार्च 2019 में, एशियाई ओलंपिक परिषद समिति का सदस्य किस भारतीय हांकी खिलाड़ी को चयनित किया है :
a. मनप्रित सिंह
b. संदीप सिंह
c. सरदार सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. सरदार सिंह
• मार्च 2019 में भारतीय हांकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह को एशियाई ओलंपिक परिषद समिति का सदस्य चुना गया है । सरदार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने जब उन्होंने 2008 के सुल्तान अजलान शाह कप में टीम का नेतृत्व किया था ।
18. स्पेशल ओलपिंक खेल-2019 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं :
a. 368
b. 369
c. 269
d. 169
Correct Answer: a. 368
• संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी में 14 से 21 मार्च तक हुए स्पेशल ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत ने 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 सहित कुल 368 पदक जीते ।
• भारत की ओर कुल 284 खिलाड़ी भाग लिए थे भारतीय पावरलिफ्टरों ने 20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य जीते । रोलर स्केटिंग में 13 स्वर्ण, 20 रजत और 16 कांस्य समेत 49 पदक एवं साइकिलिंग में 11 स्वर्ण समेत 45 पदक जीते । इसके अलावा ट्रैक और फील्ड में भारत ने 5 स्वर्ण, 24 रजत , 10 कांस्य पदक जीते ।
19. मार्च 2019 में, लेडीज यूरोपियन टूर (LET) को जीतने वाली भारत की सबसे युवा एवं दूसरी महिला कौन बन गई हैं :
a. दीक्षा डागर
b. अदिति अशोक
c. अंकीता टीवाना
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. दीक्षा डागर
• 18 वर्षीय दीक्षा डागर ने दक्षिण अफ्रीकी ओपन खिताब लेडीज यूरोपीय टूर (LET) खिताब को जीतने वाली दूसरी एवं सबसे युवा भारतीय महिला गोल्फर बन गई । दीक्षा डागर ने पेशेवर गोल्फर एवं तीर बार की पूर्व विश्व चैंपियन ली एने पेस को हरकार यह खितााब अपने नाम की । दीक्षा बचपन से ही सुनने में असमर्थ हैं और मशीन केसहारे ही करीब की बातों को सुन पाती हैं।
• लेडीज यूरोपीय टूर जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक बनीं थी, जिनहोंने वर्ष 2016 यह खिताब जीती थीं ।
20. अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप 2020 किस देश में पहली बार आयोजित की जाएगी :
a. पाकिस्तान
b. अफगानिस्तान
c. भारत
d. चीन
Correct Answer: c. भारत
• अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप 2020 का 7वो संस्करण भारत में पहली बार आयोजित की जाएगी । इससे पहले वर्ष 2017 में भारत ने पहली बार अंडर-17 पुरूष फीफा विश्व कप आयोजित की थी ।
21. विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन भारत के किस राज्य में स्थित है:
a. हिमाचल प्रदेश
b. जम्मू काशमीर
c. मेघालय
d. उत्तराखंड
Correct Answer: a. हिमाचल प्रदेश
• विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती जिले के एक गाँव “ताशीगंग” में स्थित है, जो लोकसभा चुनाव-2019 का पोलिंग स्टेशन होगा । इस पोलिंग स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से 15,256 फीट है । ताशीगंग पोलिंग स्टेशन मंडी लोकसभा के क्षेत्र में आता है ।
22. मार्च 2019 में, देश की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘क्रेम उम लाडॉ’ कहां खोज की गई :
a. अरूणाचल प्रदेश
b. तेलंगाना
c. मेघालय
d. असम
Correct Answer: c. मेघालय
• मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स ज़िले के मासिनराम क्षेत्र में भारत की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘क्रेम उम लाडॉ’ की खोज की गई है ।
• विश्व की सबसे गहरी बलुआ पत्थर गुफा क्रेम पुरी (Krem Puri) है।
23. मार्च 2019 में, किस स्वदेशी तोप को भारतीय सेना में शामिल किया गया :
a. अर्जुन
b. लक्ष्य
c. नाशक
d. धनुष
Correct Answer: d. धनुष
• 26 मार्च 2019 को स्वदेशी रूप से विकसित 'धनुष' तोप को भारतीय सेना में शामिल की गईं है । यह तोप बोफोर्स के तकनीक पर आधारित है लेकिन इसकी मारक क्षमता बोफोर्स से भी ज्यादा है । जहां बोफोर्स की मारक रेंज 29 किलोमीटर है वहीं धनुष की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है। बोफोर्स में ऑपरेशन ऑटोमेटिक नहीं हैं, जबकि धनुष तोप में एक कंप्यूटर है और यह स्वचालित है। धनुष को देसी बोफोर्स भी कहा जाता है ।
24. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2019 के साथ कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है :
a. दो
b. तीन
c. चार
d. पांच
Correct Answer: c. चार
• चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2019 के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधान सभा चुनाव कराने की घोषणा की है ।
25. चुनाव आयोग ने कमल हासन की पार्टी मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए कौन सा चुनाव चिन्ह दिया है :
a. दीया
b. बैटरी टॉर्च
c. पेड़
d. किताब
Correct Answer: b. बैटरी टॉर्च
• चुनाव आयोग ने अभिनेतानेता कमल हासन की मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 'बैटरी टॉर्च' चुनाव चिन्ह दिया है.
26. मार्च 2019 में, केंद्र सरकार द्वारा निम्न में कितने रूपए के सिक्के पहली बार जारी किया गया है :
a. 10 रू.
b. 15 रु.
c. 20 रु.
d. 25 रु.
Correct Answer: c. 20 रु.
• सरकार ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है । इसके अलावा सरकार 1, 2, 5 और 10 रुपये के भी नई सीरीज के सिक्के जारी किया है । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रूपए का सिक्का 10 वर्ष पर्व मर्च 2009 में जारी किया था।
27. मार्च 2019 में,केंद्र सरकार द्वारा किस नए रेल जोन के गठन की घोषणा की है :
a. दक्षिण तटीय रेलवे
b. पूर्व तटीय रेलवे
c. पश्चिम तटीय रेलवे
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. दक्षिण तटीय रेलवे
• केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिये एक नया रेल मंडल (जोन) दक्षिण तटीय रेलवे (एससीओआर) के गठन की घोषणा की है। इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में होगा । इसमें मौजूदा गुंतकल, गुंटूर और विजयवाड़ा डिवीजन शामिल होंगे। वाल्टेयर डिवीजन को दो भागों में बाटा जाएगा। वाल्टेयर डिवीजन के एक हिस्से को नए मंडल यानि दक्षिण तटीय रेलवे में शामिल करके पड़ोसी विजयवाड़ा डिवीजन में मिला लिया जाएगा। वाल्टेयर डिवीजन के बाकी हिस्से को एक नए डिवीजन में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इसका मुख्यालय पूर्वी तटीय रेलवे के अधीन रायगडा में होगा। दक्षिण मध्य रेलवे में हैदराबाद, सिकंद्राबाद और नान्देड़ डिवीजन शामिल होंगे। दक्षिण तटीय रेलवे जोन देश का 18वां जोन होगा, वर्तमान में 17 रेलवे मंडल (Zone) कार्यरत हैं।
28. मार्च 2019 में,राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने किस राज्य को राज्य के शैक्षिक पाठ्यक्रम में पर्यावरण विषय को शामिल करने का निर्देश दिया है ।
a. झारखंड
b. पंजाब
c. हरियाणा
d. बिहार
Correct Answer: d. बिहार
• मार्च 2019 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) ने बिहार के मुख्य सचिव को राज्य के शैक्षिक पाठ्यक्रम में पर्यावरण विषय को शामिल करने का निर्देश दिया है।
29. कजाखिस्तानके राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने हाल ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वे कितने वर्ष से कजाखिस्तान की सत्ता में थे :
a. 20 वर्ष
b. 25 वर्ष
c. 30 वर्ष
d. 35 वर्ष
Correct Answer: c. 30 वर्ष
• 19 मार्च 2019 को कज़ाख़िस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वे विगत 30वर्ष से देश की सत्ता में थे ।सोवियत संघ ने वर्ष1991 में कज़ाख़िस्तान छोड़ा था और नूरसुल्तान नज़रबायेव तभी से इस एशियाई देश कजाखिस्तान के राष्ट्रपति थे ।
30. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2019 के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा निम्न में से किस योजना को जारी किया गया है :
a. MARS
b. STARS
c. MARKS
d. GOLD
Correct Answer: b. STARS
• 28 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने Scheme for Translational and Advanced Research in Science(STARS)योजना को जारी की है । STARS योजना का उद्देश्य 500 वैज्ञानिक शोध प्रोजेक्ट के लिए फण्ड प्रदान करना है ।
31. मार्च 2019 में,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन नेस्कूली बच्चों को अंतरिक्ष संबंधी कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू की है :
a. युविका
b. युवा
c. यंग
d. नवयुवक
Correct Answer: a. युविका
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization,ISRO) ने 2019से स्कूली बच्चों के लिए “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम” ((Young Scientist Programme,YUVIKA) नामक कार्यक्रम की शुरूअता की है । इस इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से अंतरिक्ष संबंधी कार्यक्रमोंके उभरते क्षेत्रों में छात्रों की रुचि जागृत करना है ।
32. मार्च 2019 में,‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना की शुरूआत कहां से की गई :
a. नई दिल्ली
b. अहमदाबाद
c. मुंबई
d. लखनऊ
Correct Answer: b. अहमदाबाद
• 04 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन, वन कार्ड’ योजना के तहत अहमदाबाद से स्वदेश निर्मित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का लांच किया ।इस एक कार्ड सेमेट्रो, बस, उपनगरीय रेलवे से यात्रा के साथ ही टोल, पार्किंग और खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । यह कार्ड देशभर में मेट्रो सेवाओं और टोल टैक्स समेत कई तरह के परिवहन शुल्क का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए इस कार्ड की शुरूआत की गई है ।अभी यह कार्ड अहमदाबाद में शुरू की गई है, लेकिन जल्द ही पूरे देश में इस कार्ड को लांच किया जाएगा । इस कार्ड को "स्वीकार" नाम दिया गया है।
33. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वर्ष 2018 में कितना मिलियन टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जित किया है :
a. 2,199 mt
b. 2,299 mt
c. 2,799 mt
d. 2,599 mt
Correct Answer: b. 2,299 mt
• मार्च 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा और कार्बन डाइऑक्साइड स्थिति रिपोर्ट (Global Energy & CO2 Status Report) के मुताबिक भारत ने वर्ष 2018 में 2,299 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किया है, जोकि विगत वर्ष की तुलना में 4.8 प्रतिशत ज्यादा है ।
34. हाल ही में, ASSOCHAM द्वारा किस भारतीय खेल संगठन को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ घोषित किया गया है :
a. नेशनल राइफल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया
b. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
c. हांकी इंडिया
d. बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया
Correct Answer: a. नेशनल राइफल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया
• भारत के गैर-सरकारी व्यापार संघ एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) ने नेशनल राइफल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ घोषित किया है ।
• एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) भारत के शीर्ष गैर-सरकारी व्यापार संघों में से एक है । Associated Chambers of Commerce and Industry of India, ASSOCHAM (एसोचैम) की स्थापना 1921 में की गई थी। एसोसिएशन का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है और क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता शहरों में स्थित हैं।
35. स्काईट्रैक्स ने वर्ष 2019 का भारत का सबसे श्रेष्ठ हवाई अड्डा किसे घोषित किया है :
a. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
b. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
c. राजीव गांधी हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
• विमान क्षेत्र की यूरोपीय संमीक्षा एजेंसी स्काईट्रैक्स ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को 4 स्टार रेटिंग देते हुए भारत एवं मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया है जबकि विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट लगातार सातवीं वर्ष सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट को घोषित किया गया है ।
• स्काईट्रैक्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ 100 एयरापोर्टो की सूची जारी की है, जिसमें भारत के चार एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली) का 59वां, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का 64वां, राजीव गांधी हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 66वें व बेंगलुरू का केम्पेगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 69वें पायदन पर शामिल किया गया है ।
36. विश्व आर्थिक फोरम के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2019 में भारत किस स्थान पर है :
a. 75वें
b. 76वें
c. 77वें
d. 78वें
Correct Answer: b. 76वें
• विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2019 में भारत 76वें पायदान पर है । भारत विगत वर्ष 78वें स्थान पर था ।
• वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2019 में स्वीडन पहले स्थान पर तथा स्विट्जरलैंड दूसरे व नार्वे तीसरे स्थान पर है । जबकि इसी सूचकांक में ब्रिटेन सातवें स्थान पर, सिंगापुर 13वें स्थान पर, जर्मनी 17वें स्थान पर, जापान 18वें स्थान पर और अमेरिका 27वें पायदान पर है ।
• विश्व आर्थिक मंच स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1971 में यूरोपियन प्रबंधन के नाम से जिनेवा विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर क्लॉस एम श्वाब द्वारा की गई थी । इसका मुख्यालय जिनेवा में स्थित है ।
37. मार्च 2019 में,संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी विश्व खुशहाली रिपोर्ट-2019 की सूची में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है :
a. 138वें
b. 139वें
c. 140वें
d. 141वें
Correct Answer: c. 140वें
• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 'विश्व खुशहाली रिपोर्ट-2019 की सूची में भारत 140वें स्थान पर रखा गया है । विगत वर्ष 2018 में इस मामले में भारत 133वें स्थान पर था ।
• विश्व खुशहाल देशों की सूची में इस वर्ष 2019 में भी फिनलैंड प्रथम स्थान है ।उसके बाद डेनमार्क, नॉर्वे, आइसलैंड और नीदरलैंड का स्थान है।युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक नाखुश हैं।
• वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 मार्च को विश्व खुशहाली दिवस घोषित किया था ।
38. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के सर्वेक्षण के अनुसार रहने के लिहाज से विश्व में सबसे महंगा शहर निम्न में कौन सा है:
a. मुंबई
b. दुबई
c. टोक्यो
d. पेरिस
Correct Answer: d. पेरिस
• इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वेक्षण के अनुसार पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची में शामिल हैं जबकि रहने के लिहाज से दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू सबसे सस्ते शहरों में शामिल हैं ।
39. मार्च 2019 में,यूनेस्को ने वर्ल्ड वॉटर डेवलपमेंट रिपोर्ट-2019 के अनुसार विश्व में कितने लोग अस्वच्छ पानी पीने के लिए मजबूर हैं :
a. 1.2 बिलियन
b. 2.1 बिलियन
c. 3.1 बिलियन
d. 4.1 बिलियन
Correct Answer: b. 2.1 बिलियन
• यूनेस्को ने 19 मार्च 2019 को विश्व जल विकास रिपोर्ट(World Water Development Report) के अनुसार विश्व के लगभग 2.1 बिलियन लोगों को अस्वच्छ पानी पीने पर मजबूर हैं ।
• यूनेस्को ने विश्व में पानी की स्थिति के बारे में जारी की गई वर्ल्ड वॉटर डेवलपमेंट रिपोर्ट का शीर्षक Leaving No One Behind रखा है । विश्व जल विकास रिपोट संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की जाती है, जिसमें विश्व में पानी की उपलब्धता तथा इसकी स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है । यह रिपोर्ट पहली बार 2003 में जारी किया गया था तथा वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष जारी किया जाने लगा ।
40. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी रिपोर्ट GEO-6 के अनुसार वर्ष 2018 में भारत में कितने लोगों की मृत्यु वायु प्रदूषण से हुई है :
a. 1.24 मिलियन
b. 1.34 मिलियन
c. 2.24 मिलियन
d. 3.36 मिलियन
Correct Answer: a. 1.24 मिलियन
• मार्च 2019 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी GEO-6 रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 में वायु प्रदूषण से भारत में 1.24 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई है जोकि भारत में कुल मौतों का लगभग 12.5 प्रतिशत है ।
41. वर्ष 2017-18 में, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में कुपोषण दर क्या थी :
a. 34.7%
b. 36.7%
c. 38.7%
d. 40.7%
Correct Answer: a. 34.7%
• वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में कुपोषण दर 34.7% थी । इससे पूर्व वर्ष 2015-16 में 38.40 प्रतिशत था ।
• मार्च 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोषण अभियान की शुरूआत की गई थी जिसका लक्ष्य कुपोषण को वर्ष 2022 तक 25 प्रतिशत लाना है ।
42. थिंक टैंक के सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2014-2018 के मध्य सबसे अधिक हथियार आयात करने वाला देश कौन है :
a. भारत
b. सऊदी अरब
c. पाकिस्तान
d. मिस्र
Correct Answer: b. सऊदी अरब
• स्वीडन के थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) के अपनी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक हथियार आयात करने वाला देश सऊदी अरब है, जबकि दूसरे स्थान पर भारत है ।
43. स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2019 किस शहर को दिया गया :
a. उज्जैन
b. बनारस
c. सूरत
d. इंदौर
Correct Answer: d. इंदौर
• इंदौर को पुन: भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे वर्ष इंदौर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर को 'द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड' 2019 प्रदान किया । सबसे स्वच्छ राजधानी के रूप में भोपाल को सम्मानित किया गया जबकि नमामि गंगे अभियान में सबसे स्वच्छ गंगा शहरउत्तराखंड के गौचर रहा।
44. ग्रीनपीस के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 का विश्व का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है :
a. कानपुर
b. गुरुग्राम
c. इस्लामाबाद
d. ढाका
Correct Answer: b. गुरुग्राम
• आईक्यूएयर एयर विजुअल और ग्रीनपीस के नए रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में भारत के सात शहर शामिल है, जिसमें गुरूग्राम विश्व के सबसे प्रदुषित शहर है जबकि विश्व की सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी दिल्ली है ।
45. हाल ही में, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार – 2019 किसे दिया गया :
a. ऐश्वर्या राय
b. दीपिका पादुकोण
c. प्रियंका चोपड़ा
d. आलिया भट्ट
Correct Answer: d. आलिया भट्ट
• बॉलीवुड फिल्मों के लिए दिए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध पुरस्कार 64वें फिल्मफेयर पुरस्कार- 2019 का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें फिल्म ‘राज़ी’ के लिए आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला ।
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : रणबीर कपूर (संजू के लिए)
• बेस्ट डायरेक्टर : मेघना गुलज़ार (राज़ी)
• पॉपुलर च्वायस कैटेगरी बेस्ट फिल्म: राज़ी
• बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल: श्रेया घोषाल (पद्मावत में उनके गाने घूमर के लिए)
• श्रेया घोषाल सबसे अधिक सात बार फिल्मफेयर जीतने वाली एक मात्र फीमेल सिंगर हैं ।
46. हाल ही में, वर्ष 2019 के प्रित्जकर पुरस्कार के लिए किसे चयनित किया गया है:
a. केविन एंड्रयूज़
b. जाहा हदीद
c. अराता इसोजाकी
d. बालकृष्ण दोषी
Correct Answer: c. अराता इसोजाकी
• जापानी वास्तुकला (आर्किटेक्ट) अराता इसोजाकी को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चुना गया है ।
• प्रित्जकर पुरस्कार आर्किटेक्चर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है, इसकी स्थापना 1979 में की गई है । प्रित्जकर पुरस्कार को वास्तुकला (आर्किटेक्चर) का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है ।
• प्रित्जकर पुरस्कार सबसे पहले व्यक्ति फिलिप जॉनसन को दिया गया था । जबकि प्रित्जकर पुरस्कार पाने वाली पहली महिला जाहा हदीद है । वर्ष 2010 में 44 साल की उम्र में RyueNishizawaसबसे कम उम्र की प्रित्जकर पुरस्कार विजेता बनीं ।
• प्रित्जकर पुरस्कार पाने वाला पहला भारतीय मशहूर आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी है, जिन्हें वर्ष 2018 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
47. मार्च 2019 में, वर्ष 2018 का व्यास सम्मान के लिए किसे चयनित किया गया है :
a. लीलाधर जगूड़ी
b. ममता कालिया
c. श्री लाल शुक्ल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. लीलाधर जगूड़ी
• वर्ष 2018 का व्यास सम्मान हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को चयनित किया गया है । यह पुरस्कार उनके वर्ष 2013 में प्रकाशित काव्य संग्रह जितने लोग उतने प्रेम के लिए दिया गया है । इस पुरस्कार के तहत 4 लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा । उनके द्वारा रचित रात अब भी मौजूद है, भय भी शक्ति है, शंखमुखी शिखरों पर आदि कृत्तियां हैं ।
• वर्ष 2017 का व्यास सम्मान ममला कालिया को उनके उपन्यास दुक्खम-सुक्खम के लिए दिया गया था ।
• व्यास पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991 ई. में के. के. बिरला फाउंडेशन ने किया था ।
48. हाल ही में, वर्ष 2019 का ‘पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है:
a. वॉल स्ट्रीट जर्नल’
b. न्यूयॉर्क टाइम्स
c. a एवं b दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. a एवं b दोनों
• वर्ष 2019 का ‘पुलित्जर पुरस्कार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को दिया गया है ।
• ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' को ट्रम्प परिवार के वित्त संबंधी मामलों में खुलासे के लिए पुरस्कार दिया गया है जबकि ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल' को ट्रम्प के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दो महिलाओं को गुप्त रूप से पैसे का भुगतान करने के मामले का खुलासा करने के लिए पुरस्कार दिया गया है Read More Click here…
49. हाल ही में, सरस्वती सम्मान-2018 के लिए किसे चयनित किया गया है :
a. डॉ गोपीनाथ
b. नजमा अख्तर
c. प्रफुल्ल पटेल
d. डां के. शिवा रेड्डी
Correct Answer: d. डां के. शिवा रेड्डी
• तेलुगू के प्रख्यात कवि डॉ के. शिवा रेड्डी को 28 वां सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है । सरस्वती सम्मान-2018 उनके काव्य संग्रह ‘पक्काकी ओटीगिलिते’ के लिए दिया गया है । Read More------
50. हाल ही में, किस भारतीय को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुना गया है :
a. मनमोहन सिंह
b. नरेंद्र मोदी
c. राहुल गांधी
d. सोनिया गांधी
Correct Answer: b. नरेंद्र मोदी
• रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ( ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल) के लिए चुना गया है । भारत के प्रधानमंत्री को भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को अभूतपूर्व तौर पर आगे बढ़ाने के लिए रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पाने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं । इससे पहले नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब और यूएन में भी कई अहम सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है
0 Comments