करेंट अफेयर्स हिंदी: Current Affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi, current affairs Questions, Current Affairs questions in hindi के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 25 - 28 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें मई 2019 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किन दो देशों को मलेरिया से मुक्त घोषित किया है, व्लादिमीर ज़ेलेंस्की किस देश की राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण की है, 17वीं लोकसभा में चुनी गई सबसे युवा सांसद का नाम क्या है, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSlL) किस संगठन का वाणिज्यिक अंग है, जिसे हाल ही उद्घाटन किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में किस संगठन के नेताओं को आमंत्रित किया गया था इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. मई 2019 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किन दो देशों को मलेरिया से मुक्त घोषित किया है:
a. भारत और श्रीलंका
b. मलावी एवं अल्जीरिया
c. अल्जीरिया तथा अर्जेंटीना
d. अर्जेंटीन एवं मलावी
Correct Answer: c. अल्जीरिया तथा अर्जेंटीना
• 22 मई 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आधिकारिक तौर पर अल्जीरिया और अर्जेंटीना को मलेरिया से मुक्त घोषित किया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अफ्रीकी देश अल्जीरिया दूसरा देश है आधिकारिक रूप से मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है । इससे पहले वर्ष 1973 में अफ्रीकी देश मॉरीशस को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया था ।
2. जहांगीर महल कहां स्थित है, जिसे हाल ही यूनेस्को की विश्व धरोहरों की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है:
a. दिल्ली
b. मेरठ
c. आलमगीर
d. ओरछा
Correct Answer: d. ओरछा
• जहांगीर महल मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित है, जिसे हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहरों की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है । जहांगीर महल का निर्माण 1518 ई. में वीरदेव सिंह ने अपने मित्र जहांगीर के लिए बनवाया था । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ओरछा स्थित जहांगीर महल के बारे में प्रस्ताव भेजा था । ओरछा अपने राजा महल, शीश महल, जहांगीर महल, राम मंदिर आदि के लिए प्रसिद्ध है ।
4. मई 2019 में, व्लादिमीर ज़ेलेंस्की किस देश की राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण की है:
a. नार्वे
b. यूक्रेन
c. आयरलैंड
d. फिलीस्तीन
Correct Answer: b. यूक्रेन
• हाल ही निर्वाचित यूक्रेन की राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने छठे राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ग्रहण ली है ।
• ज्ञातव्य है कि यूक्रेन में अप्रैल 2019 में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में एक हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की भारी भरकम वोटों के साथ राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया था । चुनाव परिणाम के अनुसार हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की (41) ने 73.2 फीसद वोट हासिल की । खास बात यह है कि इस हास्य अभिनेता के पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है । राजनीतिक भूमिका के तौर पर जेलेंस्की बस एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके हैं
• टीवी सीरीज 'सर्वेंट ऑफ पीपल' के स्टार वोलोदिमीर जेलेंस्की अब 4.5 करोड़ जनसंख्या वाले देश की बागडोर संभालेंगे।
• यूक्रेन की राजधानी: कीव
• यूक्रेन की मुद्रा: रिव्निया
5. हाल ही में किस भारतीय डॉक्टर को ‘ग्लोबल एशियन ऑफ़ द इयर 2018-19’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है :
a. अम्बरीश सिंघवी
b. हेमा दिवाकर
c. विवेक पवार
d. ममता राजदान
Correct Answer: b. हेमा दिवाकर
• बेंगलुरु की डॉक्टर हेमा दिवाकर को महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण योगदान के लिए 'ग्लोबल एशियन ऑफ द ईयर 2018-19' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह सम्मान दुबई में दिया गया ।
6. न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSlL) किस संगठन का वाणिज्यिक अंग है, जिसे हाल ही उद्घाटन किया गया है:
a. डीआरडीओ
b. इसरो
c. वित्त मंत्रालय
d. रेल मंत्रालय
Correct Answer: b. इसरो
• 23 मई, 2019 को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का का उद्घाटन बंगलुरु में किया गया । NSIL का मुख्य उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों में उद्योग की भागीदारी को बढ़ाना है। NSIL उद्योग में सभी अंतरिक्ष संबंधित गतिविधियों के लिए एक एग्रीगेटर के रूप में कार्य करेगा और अंतरिक्ष संबंधित प्रौद्योगिकियों में निजी उद्यमशीलता का विकास करेगा ।
• NSIL का उद्घाटन इसरो के मानद सलाहकार डॉ. के कस्तूरीरंगन द्वारा अध्यक्ष डॉ. के सिवन की उपस्थिति में किया गया ।
7. 17वीं लोकसभा में चुनी गई सबसे युवा सांसद का नाम क्या है:
a. अंबिका सिंह
b. ललिता कुमारी
c. चंद्राणी मुर्मू
d. प्रतिभा आनंद
Correct Answer: c. चंद्राणी मुर्मू
• बीजू जनता दल (बीजेडी) के उम्मीदवार 25 वर्षीय चंद्राणी मुर्मू ओडिशा के क्योंझर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर 17वीं लोकसभा में सबसे युवा सांसद बन गई हैं । चंद्राणी मुर्मू इंजिनियरिंग में स्नातक हैं ।
8. हाल ही में,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में किस संगठन के नेताओं को आमंत्रित किया गया था :
a. सार्क
b. जी-4
c. ओपेक
d. बिम्सटेक
Correct Answer: d. बिम्सटेक
• 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक ने नेताओं को आमंत्रित किया गया है । पिछली बार मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सभी सदस्य देशों को बुलाया गया था । इसके अलावा किरगिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया गया है।' प्राविन्द जगन्नाथ इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थे ।
• बिम्सटेक (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation, BIMSTEC) अर्थात बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम की स्थापना बैंकांक घोषणा के तहत 6 जुन 1997 ई को की गई थी । यह संगठन बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है, जिसमें पाकिस्तान, मालदीव को छोड़कर सार्क के अन्य देश Bangladesh, India, Myanmar, Sri Lanka, Thailand , Nepal and Bhutan शामिल है । इसका मुख्यालय ढाका में स्थित है ।
• सार्क की स्थापना 8 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी । अप्रैल 2007 में संघ के 14 वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवां सदस्य बनाया गया था ।
9. हाल ही में, पीटर मुथारिका को किस देश का राष्ट्रपति पुन: चुना गया है:
a. केन्या
b. नार्वे
c. मलावी
d. यूक्रेन
Correct Answer: c. मलावी
• दक्षिण अफ्रीकी देश मलावी की विपक्षी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के प्रत्याशी पीटर मुथारिका 20 मई 2019 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे हैं । मुथारिका को कुल 38 प्रतिशत वोट मिले जबकि मलावी कांग्रेस पार्टी से उनके विपक्षी नेता लज़ारस चक्वेरा को 36 प्रतिशत वोट मिले हैं।
• मलावी की राजधानी: लिलोंग्वे
• मलावी की मुद्रा: क्वाचा
10. हाल ही चर्चित ‘ख्याल’ भारतीय कला के किस क्षेत्र से सम्बंधित है:
a. भारतीय शास्त्रीय नृत्य
b. पुरातन भारतीय चित्रकला
c. भारतीय शास्त्रीय संगीत
d. भारतीय सिनेमा
Correct Answer: c. भारतीय शास्त्रीय संगीत
• ख्याल हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का एक रूप है । ‘ख्याल’ शब्द फारसी से लिया गया है जिसका अर्थ ‘विचार या कल्पना’ है । कहा जाता है कि 13वीं-14वीं शताब्दी में अमीर खुसरो ने इसे प्रोत्साहन दिया था ।
11. महावारी स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 26 मई
b. 27 मई
c. 28 मई
d. 29 मई
Correct Answer: c. 28 मई
• महावारी स्वच्छता दिवस (Menstrual Hygiene Day) प्रतिवर्ष 28 मई को विश्व भर के महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरुक करने के लिए मनाया जाता है । वर्ष 2019 की महावारी स्वच्छता दिवस की थीम “इट्स टाइम फॉर एक्शन” है ।
12. हाल ही में, सिक्किम का नया मुख्यमंत्री किसे चुना गया :
a. प्रेम सिंह तमांग
b. पवन कुमार चामलिंग
c. नर बहादुर भंडारी
d. संचमान लिम्बू
Correct Answer: a. प्रेम सिंह तमांग
• 27 मई 2019 को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष 51 वर्षीय प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में नेपाली भाषा में शपथ ग्रहण की । प्रेम सिंह तमांग पी. एस. गोले के नाम से भी प्रसिद्ध है । चुनाव मैदान में नहीं उतरने के कारण गोले इस समय राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं हैं ।
• पी. एस. गोले का जन्म 5 फरवरी 1968 में हुआ था । गोले ने दार्जिलिंग के एक कॉलेज से बीए किया और एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करना शुरू किया था ।
• 2013 में गठित सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी।
• पवन कुमार चामलिंग 12 दिसंबर 1994 से 27 मई 2019 (8,932 days) तक लगातार 24 वर्ष तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे । वे भारत के सबसे लंबे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री बनने वाले व्यक्ति है ।
0 Comments