करेंट अफेयर्स हिंदी: Current Affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi, current affairs Questions, Current Affairs questions in hindi के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 29 – 31 मई, 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें मई 2019 में, फ्रेंच ओपन मैच जीतने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी कौन बने, आपदा सेस लगाने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना, हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (National Sample Survey Organisation) के रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर औसतन कितने स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता है, इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, फ्रेंच ओपन मैच जीतने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी कौन बने :
a. इवो कार्लोविच
b. सेरेना विलियम्स
c. फेलिसियानों लोपेज़
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. इवो कार्लोविच
• क्रोएशिया के 40 वर्षीय इवो कार्लोविच ने स्पेन के फेलिसियानों लोपेज़ को पराजित कर फ्रेंच ओपन में मैच जीतने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गये हैं।
2. हाल ही में, आपदा सेस लगाने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना :
a. बिहार
b. पंजाब
c. केरल
d. झारखंड
Correct Answer: c. केरल
• केरल आपदा सेस लगाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है । राज्य के पुनर्निर्माण के लिए राज्य कर विभाग ने 1 जून से एक पर्सेंट अतिरिक्त कर लगाने का फैसला लिया है । यह टैक्स 5 पर्सेंट से अधिक जीएसटी स्लैब वाले सभी आइटम्स पर लगाया जाएगा जो कि 1 जून 2019 से अगले दो वर्षों के लिए यह सेस एक पर्सेंट की दर से वसूला जाएगा।
3. हाल ही में, मध्य प्रदेश के किस हवाई अड्डे को राज्य के पहला अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया :
a. छिंदवाड़ा एयरपोर्ट, छिंदवाड़ा
b. डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर
c. खंडवा एयरपोर्ट, खंडवा
d. देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर
Correct Answer: d. देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर
• मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट को केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित किया गया है । देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मांग काफी समय से चल रही थी । यह हवाई अड्डा इंदौर के महारानी अहिल्या बाई होल्कर के नाम पर बना है ।
• केरल भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां चार तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं ।
4. हाल ही में, सिरिल रामफोसा किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली:
a. आस्ट्रेलिया
b. सूडान
c. नाइजीरिया
d. दक्षिण अफ्रीका
Correct Answer: d. दक्षिण अफ्रीका
• अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष सिरिल रामफोसा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है । हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में 400 में से 230 सीटें हासिल की थी ।
5. हाल ही में, नवीन पटनायक किस राज्य के लगातार पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली:
a. केरल
b. ओडिशा
c. आंध्र प्रदेश
d. कर्नाटक
Correct Answer: b. ओडिशा
• 29 मई 2019 को नवीन पटनायक ने ओडिशा के लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है । नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने लोकसभा के साथ हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 146 सीटों में से 112 पर जीत हासिल की ।
• 72 साल के नवीन पटनायक सबसे पहले मार्च 2000 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे । दूसरी बार मई 2004 में, मई 2009 में तीसरी बार और मई 2014 को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे ।
6. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (National Sample Survey Organisation) के रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर औसतन कितने स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता है:
a. 25.4
b. 29.4
c. 30.8
d. 20.6
Correct Answer: d. 20.6
• हाल ही में जारी राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (National Sample Survey Organisation) के रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर 20.6 स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता है । जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार, भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर औसतन 22.8 स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता होनी चाहिये ।
• वर्ष 2012 में भारत में प्रति 10,000 की जनसंख्या पर औसतन मात्र 19 स्वास्थ्यकर्मी थे । रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 71% ग्रामीण आबादी के पास मात्र 36% स्वास्थ्यकर्मी हैं ।
• राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन भारत के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय Ministry of Statistics and Programme Implementation) के अधीन कार्य करने वाली एक संस्था है।
7. हाल ही में, किस भारतीय लेखिका को नाइन डॉट्स प्राइज़ पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है :
a. झुम्पा लाहिड़ी
b. एनी ज़ैदी
c. शोभा डे
d. लीमा धर
Correct Answer: b. एनी ज़ैदी
• 29 मई 2019 को भारत की लेखिका एनी जैदी को वर्ष 2019 के लिए नाइन डॉट्स प्राइज़ के लिए चुना गया है । एनी जैदी को नाइन डॉट्स प्राइज उनके निबंध 'ब्रेड, सीमेंट, कैक्टस' के लिये दिया गया ।
• यह एक प्रतिष्ठित पुस्तक पुरस्कार है जो विश्व भर के समसामयिक मुद्दों को उठाने वाले नवोन्मेषी विचारों को सम्मानित करने के लिए ब्रिटेन की चैरिटेबल संस्था कदास प्राइज फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है
8. अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस कब मनाया जाता है:
a. 27 मई
b. 28 मई
c. 29 मई
d. 30 मई
Correct Answer: c. 29 मई
• 29 मई को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है। 29 मई, 1953 को सर एडमंड हिलेरी तथा तेनजिंग नोर्गे द्वारा माउंट एवेरेस्ट पर पहली बार सफलतापूर्वक चढ़ाई करने की स्मृति में माउंट एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है ।
9. 17वीं लोकसभा के कैबिनेट मंत्रियों में कितनी महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है:
a. दो
b. तीन
c. चार
d. पांच
Correct Answer: b. तीन
• 17वीं लोकसभा के कैबिनेट मंत्रियों में तीन महिला मंत्रियों निर्मला सीतारामन, स्मृति ईरानी और हरसिमरत कौर बादल को शामिल किया गया है । निर्मला सीतारमन को वित्तमंत्री, स्मृति ईरानी को महिला, बाल विकास एवं कपड़ा तथा हरसिमरत कौर को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाए गए हैं ।
10. नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री किसे बनाया गया :
a. रवि शंकर प्रसाद
b. डॉ. एस जयशंकर
c. डी वी सदानंद गौड़ा
d. नरेंद्र सिंह तोमर
Correct Answer: b. डॉ. एस जयशंकर
• भारत के पूर्व विदेश सचिव डां. एस जयशंकर को नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है । डां . एस. जयशंकर विदेशमंत्री बनने वाले पहले विदेश सचिव हैं । डां शंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत सरकार के 30वें विदेश सचिव रह चुके हैं । डां. एस.जयशंकर अभी संसद के दो में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।
• डॉ. एस जयशंकर वर्ष 1977 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। उन्होंने चेक गणराज्य (2001–04) , सिंगापुर के उच्चायुक्त (2007-09), चीन (2009-2013) और संयुक्त राज्य अमेरिका (2014-2015) में भारतीय राजदूत के रूप में कार्य कर चुके हैं ।
11. हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 28 मई
b. 29 मई
c. 30 मई
d. 31 मई
Correct Answer: c. 30 मई
• हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है । इसी दिन 30 मई 1826 ई. को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने प्रथम हिंदी सामाचार पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन शुरू किया था ।
• पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इस सामाचार पत्र को कलकत्ता से साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था जो हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। पैसों की तंगी की वजह से 'उदन्त मार्तण्ड' का प्रकाशन बहुत दिनों तक नहीं हो सका और आखिरकार 4 दिसम्बर 1826 को इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया था।
12. संयुक्त राष्ट्र के मानव बस्ती कार्यक्रम ‘संयुक्त राष्ट्र- पर्यावास का अध्यक्ष किस देश को चुना गया है :
a. नार्वे
b. भारत
c. चीन
d. जापान
Correct Answer: b. भारत
• भारत को 10 वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) की एक इकाई संयुक्त राष्ट्र–पर्यावास का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास विश्व भर में सामाजिक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से टिकाऊ मानव बस्तियों को बढ़ावा देता है। संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास अपनी रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष पेश करता है।
0 Comments