Current Affairs Quiz के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 1–4 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions Quiz को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें किस देश ने वीज़ा आवेदन हेतु लोगों को अपने विवरण में सोशल मीडिया का विवरण देने का प्रावधान बनाया है, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है, किस राज्य ने ई-सिगरेट की बिक्री तथा विज्ञापन पर पाबंदी लगा दी है, हाल ही में, किसे UN-Women का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है, एल डोराडो वेदर वेबसाइट के सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों सबसे गर्म शहर है, इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है :
a. प्रणव मुखर्जी
b. रामनाथ कोविंद
c. प्रतिभा पाटिल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. प्रतिभा पाटिल
• 01 जुन 2019 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मैक्सिको सरकार का विदेशियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान ओर्डन मैक्सिकाना डेल अगुलिया एज्टेका (अज्टेक ईगल सम्मान) से सम्मानित किया गया । प्रतिभा पाटिल वर्ष 2007-12 के बीच देश की राष्ट्रपति थीं ।
• प्रतिभा पाटिल इस सम्मान से नवाजी जाने वाली पहली महिला बनी, इससे पहले दुनियाभर के चर्चित लोगों में से नेल्सन मंडेला, क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय, डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन और बिल गेड्स को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
2. हाल ही में, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो ट्रेन में सफर निःशुल्क करने की घोषणा की है:
a. महाराष्ट्र
b. दिल्ली
c. केरल
d. चंडीगढ़
Correct Answer: b. दिल्ली
• 3 जुन 2019 को दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो और दिल्ली परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा देने की घोषणा की ।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी । इसके लिए वह डीएमआरसी को भुगतान करेगी।
3. हाल ही में, किस देश ने वीज़ा आवेदन हेतु लोगों को अपने विवरण में सोशल मीडिया का विवरण देने का प्रावधान बनाया है:
a. अमेरिका
b. चीन
c. रूस
d. जापान
Correct Answer: a. अमेरिका
• अमेरिका के विदेश विभाग ने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए अमेरिका का वीजा अप्लाई करने वाले लोगों को अपने सोशल मीडिया का नाम और पांच साल तक के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर भी देने का प्रावधान किया है । इन नियमों का मुख्य उद्देश्य आतंकवादियों और अन्य खतरनाक लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना है ।
4. हाल ही में, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है :
a. बृजेश मिश्र
b. अजीत डोभाल
c. सुमित गोसाईं
d. संबित पात्रा
Correct Answer: b. अजीत डोभाल
• केंद्र सरकार ने अजीत डोभाल को पुन: राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त (National Security Advisor) किया है । इसके सााथ ही अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है । उनकी यह नियुक्ति पांच वर्षों के लिए होगी । डोभाल को पहली बार मई, 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था ।
• 19 नवंबर 1998 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद को सृजित किया गया था । भारत का पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्रा को नियुक्त किया गया था ।
•
5. हाल ही में, नई शिक्षा नीति-2019 का ड्राफ्ट ड्राफ्ट केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपा गया है, इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं :
a. टीएसआर सुब्रमण्यम
b. डां. कस्तूरीरंगन
c. मंजुल भार्गव
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. डां. कस्तूरीरंगन
• इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में बनी समिति ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को सौंप दिया है । मौजूदा शिक्षा नीति 1986 में तैयार हुई थी और 1992 में इसमें संशोधन हुआ. नई शिक्षा नीति 2014 के आम चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के घोषणा-पत्र का हिस्सा थी । मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस समिति को बनाया था, उस समय स्मृति ईरानी मंत्रालय का प्रभार संभाल रही थीं ।
• इस ड्राफ्ट में राष्ट्रीय शिक्षा आयोग का गठन और निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर रोक लगाने जैसी सिफारिशें शामिल हैं ।
Current Affairs Quiz:19-21 May, 2019 6. हाल ही में, एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में पहला ओवर डालने वाले विश्व के पहले स्पिनर कौन बना :
a. कुलद्वीप यादव
b. युज़वेंद्र चहल
c. इमरान ताहिर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. इमरान ताहिर
• दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने विश्व कप क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2019 का पहला ओवर फेंकने के साथ ही वे वर्ल्ड कप के किसी भी सीजन में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं ।
• इमरान ताहिर विश्व कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं, उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है।
7. हाल ही में, कौन-सा शहर विश्व का सबसे दक्षिण में स्थित शहर बना:
a. चिली
b. गोनार्दो लिविंसकी
c. पुएर्तो विलियम्स
d. हनोई
Correct Answer: c. पुएर्तो विलियम्स
• पुएर्तो विलियम्स चिली के नावारिनो द्वीप पर स्थित है जो हाल ही में यह विश्व का सबसे दक्षिण में स्थित शहर बना है । चिली ने इस शहर के स्टेटस को गाँव से बढ़ाकर शहर कर दिया है ।इस शहर की स्थापना 1953 में पुएर्तो लुइसा के रूप में की गयी थी । बाद में इसका नाम जॉन विलियम विल्सन नामक ब्रिटिश नागरिक के नाम पर रखा गया ।
8. हाल ही में, भारत के किस राज्य को तंबाकू नियंत्रण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पुरस्कृत किया गया है :
a. बिहार
b. हरियाणा
c. राजस्थान
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: c. राजस्थान
• राजस्थान के मेडिकल व स्वास्थ्य विभाग को तम्बाकू नियंत्रण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पुरस्कृत किया गया है ।
9. हाल ही में, किस राज्य ने ई-सिगरेट की बिक्री तथा विज्ञापन पर पाबंदी लगा दी है :
a. केरल
b. हरियाणा
c. उत्तर प्रदेश
d. राजस्थान
Correct Answer: d. राजस्थान
• हाल ही में राजस्थान सरकार ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राज्य में ई-सिगरेट की उत्पादन, विज्ञापन, बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है ।
• ई-सिगरेट एक बैटरी संचालित यंत्र है जो तरल निकोटीन, प्रोपलीन, ग्लाइकॉल, पानी, ग्लिसरीन के मिश्रण को गर्म करके एक एअरोसोल बनाता है जो असली सिगरेट का अनुभव प्रदान करने का कार्य करता है। ई-सिगरेट की बिक्री सर्वप्रथम 2004 में चीन के बाजारों में तंबाकू के विकल्प के रूप में प्रारंभ की गई थी।
10. हाल ही में, किसे UN-Women का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है :
a. सरिता भाटिया
b. अनीता भाटिया
c. मोहना सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. अनीता भाटिया
• भारतीय मूल की अनिता भाटिया को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने UN-Women (United Nations Entity for Gender Equality and the Empowerment of Women) उप कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। ये एक ऐसी एजेंसी है जो वैश्विक तौर पर महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता पर ध्यान केंद्रित करती है।
11. हाल ही में भारत के किस उच्च न्यायालय ने जानवरों को कानूनी व्यक्ति का अधिकार दिया है :
a. दिल्ली उच्च न्यायालय
b. राजस्थान उच्च न्यायालय
c. पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय
d. बिहार उच्च न्यायालय
Correct Answer: c. पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय
• उत्तराखंड हाई कोर्ट की तरह पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय ने आकाश, पृथ्वी और जल में रहने वाले सभी जीव-जंतुओं को कानूनी व्यक्ति का विधिक दर्जा प्रदान किया है। उच्च न्यायालय ने अहम फैसला सुनाते हुए जीव जंतुओं के पूरे साम्राज्य को मानव की तरह ही कानूनी अधिकार, कर्तव्य और जिम्मेदारियां दी हैं। इससे पहले 2018 में उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अपने राज्य के सभी जंतुओं को विधिक दर्जा दिया था।
12. हाल ही में,एल डोराडो वेदर वेबसाइट के सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों सबसे गर्म शहर है:
a. जकोबाबाद
b. चुरू
c. बांदा
d. ग्वालियर
Correct Answer: b. चुरू
• एल डोराडो वेदर वेबसाइट के सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों भारत के दस शहर शामिल हैं । ये दस शहर हैं- जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, ग्वालियर, लखनऊ, बांदा, भोपाल, अकोला, बाड़मेर और बीकानेर जबकि 5 स्थान पड़ोसी देश पाकिस्तान के हैं ।
• एल डोराडो वेदर वेबसाइट के अनुसार राजस्थान के चुरू और श्रीगंगानगर सबसे गर्म स्थान हैं। चुरु का तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का जकोबाबाद शहर है, जहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया ।
13. हाल ही में, एडवांस्ड हॉक जेट उड़ाने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं :
a. अनीता भाटिया
b. मोहना सिंह
c. भावना कांत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. मोहना सिंह
• फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह हॉक एडवांस्ड जेट एयरक्राफ्ट को दिन में उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं । फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह पश्चिम बंगाल स्थित कलाईकुंडा वायु सेना अड्डे पर एयरक्राफ्ट की 4 सैन्य उड़ान पूरी करने के साथ ही हॉक एडवांस मिशन को अंजाम देने वाली पहली महिला पायलट बन गयीं
14. अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस कब मनाया जाता है :
a. 1 जून
b. 2 जून
c. 3 जून
d. 4 जून
Correct Answer: a. 1 जून
• अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस या अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस (International Day for Protection of Children या International Children's Day) प्रति वर्ष 1 जून को मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकरों की रक्षा करना है ।
• रूस में अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पहली बार सन 1949 में मनाया गया था जबकि 1 जून 1950 को विश्व के 51 देशों में 'अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस' पहली बार मनाया गया था ।
0 Comments