Current Affairs Quiz:current affairs quiz and answers, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 11 - 13 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, यूनिसेफ ने किस भारतीय अभिनेत्री को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार के लिए चुना गया है, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है, वैश्विक बाल अधिकार समूह सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी वर्ल्ड चाइल्डहुड इंडेक्स सूची-2019 में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है, 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किये बनाया गया है, हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरी कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा पर कहां गए थे, भारत के किस राज्य में पहली बार एक अस्पताल से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन से ब्लड सैंपल पहुंचाने का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया हैइत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. यूनिसेफ ने किस भारतीय अभिनेत्री को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार के लिए चुना गया है:
a. दीपिका पादुकोण
b. आलिया भट्ट
c. प्रियंका चोपड़ा
d. दिशा पटानी
Correct Answer: c. प्रियंका चोपड़ा
• यूनिसेफ ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार-2019 के लिए चुना है । प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की सदभावना दूत भी है । वे इस अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करती हैं । वे संयुक्त राष्ट्र के “गर्ल अप” अभियान का भी हिस्सा भी रह चुकी हैं ।
2. फोर्ब्स मैगजीन द्वारा जारी विश्व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में भारत की कितने कंपनियों को शामिल किया गया है :
a. 37
b. 47
c. 57
d. 67
Correct Answer: c. 57
• फोर्ब्स मैगजीन द्वारा जारी विश्व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों में भारत की 57 कंपनियों को शामिल किया गया है । जिसमें भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी का दर्जा मिला है।
• रिलायंस इंस्ट्रीज को विश्व स्तर पर 71वें पायदान पर रखा गया है ।
• मुख्य सूची की शीर्ष 10 कंपनियों में आइसीबीसी के बाद जेपी मोर्गन, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, बैंक ऑफ अमेरिका, एपल, पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप, बैंक ऑफ चाइना, रायॅयल डच शेल और वेल्स फागरे क्रमवार शामिल हैं।
3. भारत और पुर्तकाल के सहयोग से गुजरात के किस प्राचीन स्थल पर ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय’ की स्थापना करेंगे :
a. कालीबंगा
b. लोथल
c. धौलाविरा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. लोथल
• भारत और पुर्तगाल मिलकर भारत के प्राचीन स्थल गुजरात के लोथल पर एक ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय’ (National Maritime Heritage Museum) की स्थापना पर काम करेंगे ।
4. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है :
a. 12 जून
b. 15 जून
c. 10 जून
d. 08 जून
Correct Answer: a. 12 जून
• विश्व बाल श्रम निषेध दिवस प्रतिवर्ष 12 जून को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बाल मज़दूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को इस काम से निकालकर उन्हें शिक्षा दिलाना है।
• वर्ष 2019 की विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की थीम: ‘बच्चों को फील्ड में नहीं सपनों पर काम करना चाहिए’ (Children shouldn’t work in fields, but on dreams) रही ।
5. हाल ही में,Tableau नामक कम्पनी का अधिग्रहण किस कम्पनी द्वारा किया गया है:
a. ज़ेनिथ
b. ब्रक्टोर
c. सेल्सफ़ोर्स
d. अर्बनक्लैप
Correct Answer: c. सेल्सफ़ोर्स
• Salesforce यूएस-आधारित क्लाउड कंप्यूटिंग फर्म सेल्सफोर्स है, जिसने प्रमुख एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Tableau Software के अधिग्रहण की घोषणा की । यह डील 15.7 बिलियन डॉलर में फाइनल की गई है ।
6. हाल ही में, वैश्विक बाल अधिकार समूह सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी वर्ल्ड चाइल्डहुड इंडेक्स सूची-2019 में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है :
a. 110
b. 111
c. 112
d. 113
Correct Answer: d. 113
• वैश्विक बाल अधिकार समूह सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी वर्ल्ड चाइल्डहुड इंडेक्स-2019 की 175 देशों की सूची में भारत को 113वें स्थान पर रखा गया है । वर्ष 2017 में 117वें स्थान पर था । जबकि चीन 36वें, मालदीव 54 और श्रीलंका 56वें स्थान पर है । इस इंडेक्स को तैयार करने के लिए बच्चों और किशोरों को लेकर 8 संकेतकों पर देशों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु दर की स्थिति, कुपोषण, शिक्षा की कमी, बाल मजदूरी, बाल विवाह, किशोर गर्भावस्था, संघर्ष द्वारा विस्थापन और बाल हत्या शामिल है ।
• सबसे बेहतर देशों की सूची में पहले स्थान पर सिंगापुर, दूसरे स्थान पर स्वीडन और तीसरे स्थान पर फ़िनलैंड हैं ।
7. हाल ही में, 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किये बनाया गया है:
a. संतोष गंगवार
b. अजीत सिन्हा
c. वीरेंद्र कुमार
d. जयराम सिंह
Correct Answer: c. वीरेंद्र कुमार
• 17वीं लोकसभा का सत्र 17 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भाजपा के सांसद डां वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।
• वे नए चुने गए सांसदों को वह सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। डां वीरेंद्र कुमार 7वीं बार सांसद चुने गए हैं। 4 बार वह सागर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, जबकि तीन बार उन्हें टीकमगढ़ से चुनकर आए है। वीरेंद्र कुमार खटीक दलित समुदाय से आते हैं ।
• प्रोटेम स्पीकर सदन के सबसे सीनियर सदस्य को बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर ही सदन में नए चुनकर आए सदस्यों को शपथ दिलाते हैं। नए स्पीकर के चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर का काम समाप्त हो जाता है।
8. हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरी कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा पर कहां गए थे :
a. नेपाल
b. मालदीव
c. बांग्लादेश
d. श्रीलंका
Correct Answer: b. मालदीव
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा पदभार संभालने के बाद दो दिनों की यात्रा पर 8 और 9 जून को पहले विदेशी दौरे पर मालदीव (Maldives) पहुंचे । जहां उन्हें मालदीव के सर्वोच्च सम्मान “रूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीन” से सम्मानित किया गया । उनकी यह यात्रा भारत की 'पड़ोसी पहले' की नीति को दी जा रही महत्ता को दर्शाती है । इस दो दिवसीय यात्रा का मकसद हिंद महासागर द्वीपसमूह के साथ संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है ।
•मालदीव की यात्रा के बाद 9 जून को श्रीलंका गए । वे श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के निमंत्रण पर वहां गए थे ।
9. हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के अनुसार वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया है :
a. 7.8 प्रतिशत
b. 8.1 प्रतिशत
c. 7.5 प्रतिशत
d. 8 प्रतिशत
Correct Answer: c. 7.5
• हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में वित्तीय वर्ष 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है । विश्वबैंक ने पिछले पूर्वानुमान में भी 2019-20 में वृद्धि दर 7.50 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया था ।
10. हाल ही में, फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार अमेरिका की सबसे अमीर 80 महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की निम्न में से किस महिला को शामिल किया गया है :
a. नीरजा सेठी
b. नेहा नरखेड़े
c. जयश्री उलाल
d. उपर्युक्त में सभी
Correct Answer: d. उपर्युक्त में सभी
• हाल ही में, फोर्ब्स द्वारा जारी अमेरिका की 80 सबसे अमीर महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की तीन महिलाओं जिसमें भारतवंशी जयश्री उलाल (18वें स्थान पर), नीरजा सेठी(23वें स्थान पर) और नेहा नरखेड़े (60वें स्थान पर) शामिल किया गया हैं ।
11. हाल ही में, गिरीश कर्नाड का निधन हो गया, उनका संबंध किस क्षेत्र से था :
a. फिल्म
b. खेल
c. राजनीति
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. फिल्म
• 10 जून, 2019 को अभिनेता गिरीश कर्नाड का 81 वर्ष के उम्र में निधन हो गया । वे एक फिल्म अभिनेता, फिल्म निर्देशक एवं कन्नड लेखक एवं नाट्यकार थे । इन्होंने तुगलक व हयावादन आदि नाटकों की रचना की हैं ।
• गिरीश कर्नाड को 1972 ई. में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, वर्ष 1974 में उन्हें पद्मश्री, वर्ष 1992 में उन्हें पद्म भूषण, 1994 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं वर्ष 1998 में ज्ञानपीठ पुरस्कार व कालिदास सम्मान प्रदान किया गया था ।
12. हाल ही में, भारत के किस राज्य में पहली बार एक अस्पताल से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन से ब्लड सैंपल पहुंचाने का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया है :
a. हिमाचल प्रदेश
b. उत्तराखंड
c. मध्य प्रदेश
d. महाराष्ट्र
Correct Answer: b. उत्तराखंड
• उत्तराखंड में पहली बार एक अस्पताल से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन से ब्लड सैंपल पहुंचाने का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। 7 जून 2019 को राज्य के नंदगांव जिला अस्पताल से टेहरी में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन से ब्लड की डिलीवरी की गई। दोनों अस्पताल की बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर जिसे 18 मिनट में पूरी की गई ।
0 Comments