Current Affairs Quiz:daily current affairs quiz upsc, current affairs quiz for bank exams, current affairs quiz 2019 pdf, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 14 - 16 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत को कौन सा रैंक है, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नए प्रमुख किसे बनाया गया है, हाल ही में, विश्व कप में डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन बना, विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है, विश्व का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र कहां पर स्थापित किया गया है इत्यादि current affairs questions को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत को कौन सा रैंक है :
a. 140वां
b. 141वां
c. 142वां
d. 143वां
Correct Answer: b. 141वां
• विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत पांच पायदान फिसलकर 141वां रैंक प्राप्त हुआ है ।
• विश्व शांति सूचकांक में सबसे शांत देश आईसलैंड है जो वर्ष 2008 से बना हुआ है, इसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल और डेनमार्क का स्थान रहा जबकि सबसे अशांत देश अफगानिस्तान है । यह सूचकांक ऑस्ट्रेलिया का शोध संस्थान इंस्टीट्यूट फोर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी किया जाता है ।
• दक्षिण एशिया में भूटान सबसे शांत देश है जबकि विश्व स्तर पर भूटान 15वें स्थान पर रहा । इसके अलावा श्रीलंका 72वें, नेपाल 76वें और बांग्लादेश 101वें स्थान पर रहा । पाकिस्तान का स्थान 153वां रहा । सर्वाधिक सैन्य खर्च के मामले में भारत, अमेरिका, चीन, सउदी अरब और रूस पांच शीर्ष देश रहे ।
2. स्पेस वॉर से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने किस नए एजेंसी बनाए जाने की घोषणा की है :
a. DSRO
b. APRO
c. SWMO
d. OSWP
Correct Answer: a. DSRO
• केंद्र सरकार ने भविष्य में स्पेस वॉर की स्थिति में आर्म्ड फोर्सेज की ताकत बढ़ाने के लिए एक नई एजेंसी बनाने को मंजूरी प्रदान की है । इस एजेंसी का नाम डिफेंस स्पेस रिसर्च एजेंसी (DSRO) रखा गया है, जो उच्च क्षमता के आधुनिक हथियार और टेक्नॉलजीज विकसित करेगी । इससे पहले अमेरिका ने 2020 तक स्पेस फोर्स बनाने की घोषणा कर चुका है ।
3. जून-2019 में, फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडियों की सूची में किस एक मात्र भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया गया है :
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. विराट कोहली
c. साइना नेहवाल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. विराट कोहली
• भारतीय क्रिकेट विराट कोहली दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय है। उनकी कुल वार्षिक कमाई दो करोड़ 50 लाख डॉलर है। विराट कोहली इस सूची में पिछले वर्ष की तुलना में 83वें स्थान से फिसलकर 100वें स्थान पर आए गए हैं ।
• विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडि़यों की सूची में अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लिओनेल मेसी प्रथम स्थान पर है । भारतीय कप्तान हालांकि इस सूची में 17 पायदान नीचे 100वें स्थान पर खिसक गए हैं। इस सूची में बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी शीर्ष पर हैं। उनकी कुल कमाई 127 मिलियन डॉलर है ।
4. हाल ही में, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नए प्रमुख किसे बनाया गया है:
a. असलम शेख
b. फैज़ हमीद
c. आसिम मुनीर
d. अनवर कासिम
Correct Answer: b. फैज़ हमीद
• पाकिस्तान ने अपने खुफिया एजेंसी ISI के नए प्रमुख फैज अहमद को नियुक्त किया है। उन्हें ले. जनरल आसिम मुनीर की जगह पर नियुक्त किया गया है । आसिम मुनीर को पद संभाले हुए महज 8 महीने ही हुए थे । सामान्यत: आईएसआई के प्रमुख का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।
5. किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतर-सत्रीय बैठक का आयोजन 17 - 21 जून 2019 के मध्य भारत के किस शहर में किया जा रहा है:
a. दिल्ली
b. मुंबई
c. जयपुर
d. पटना
Correct Answer: b. मुंबई
• किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतरसत्रीय बैठक का आयोजन 17 से 21 जून तक मुंबई में किया जा रहा है। इसमें किम्बर्ले प्रक्रिया प्रमाणन योजना की विभिन्न समितियों और कार्य समूहों की बैठकों के अलावा हीरे की शब्दावली और खनन- ‘छोटे कदम-बड़े परिणाम’ पर दो विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस पांच दिवसीय बैठक में भारत तथा सदस्य देशों के करीब 300 प्रतिनिधियों के अलावा उद्योग जगत और नागरिक समाज के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।
6. हाल ही में, विश्व कप में डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन बना:
a. विजय शंकर
b. हार्दिक पांड्या
c. केदार जाधव
d. रविन्द्र जडेजा
Correct Answer: a. विजय शंकर
• भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर विजय शंकर ने विश्व कप में डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाला प्रथम भारतीय बन गए हैं तथा दुनिया के तीसरे गेंद्रबाज बन गए हैं । इन्होंने अपने विश्व कप करियर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक का विकेट ले लिया ।
• इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वी ने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ तथा वर्ष 2007 में बरमुडा के मालाची जोन्स ने भारत के रॉबिन उथप्पा को अपनी पहली ही बॉल पर विकेट लिया था ।
7. विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 12 जून
b. 13 जून
c. 14 जून
d. 15 जून
Correct Answer: c. 14 जून
• विश्व रक्तदाता दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है । वर्ष 2019 के विश्व रक्तदाता दिवस अभियान का नारा ‘सुरक्षित रक्त, सबके लिए’ है।
• वर्ष 2019 के विश्व रक्तदाता दिवस के लिए मेजबान देश रवांडा है।
• वर्ष 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाने की घोषणा की गई थी । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदान के उपहार से जीवन बचाने वालों को धन्यवाद देने तथा ज़रूरतमंद रोगियों के लिए रक्त और रक्त उत्पादों की गुणवत्ता, सुरक्षा और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
8. हाल ही में, विश्व का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र कहां पर स्थापित किया गया:
a. माउंट कैलाश
b. सियाचिन
c. माउंट एवरेस्ट
d. अनंतनाग
Correct Answer: c. माउंट एवरेस्ट
• माउंट एवरेस्ट के बालकनी एरिया में अमेरिकी गैर-लाभकारी व शैक्षणिक संस्थान नैशनल जियॉग्रफिक सोसाइटी (एनजीएस) ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर मौसम स्टेशन स्थापित किया है। समुद्र तल से 27,658 फीट की ऊंचाई पर स्थापित यह स्टेशन पूरी तरह से ऑटोमेटेड है। इस मौसम स्टेशन का उद्देश्य पर्वतारोहियों, आम जनता और शोध करनेवालों को मौसम की सटीक जानकारी और वहां की परिस्थितियों के बारे में बताना है।
9. हाल ही में, फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब किसने जीता है:
a. शिवानी जाधव
b. अर्पिता दास
c. अनुकृति वास
d. सुमन राव
Correct Answer: d. सुमन राव
• फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब राजस्थान की सुमन राव ने जीता है । शिवानी जाधव इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनरअप बनीं और श्रेया शंकर सेकेंड रनर अप रहीं। फेमिना मिस इंडिया 2019 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन मुंबई में हुआ था ।
10. हाल ही में, किर्गिजस्तान का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार किस देश के राष्ट्रपति को प्रदान किया गया:
a. भारत
b. चीन
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
Correct Answer: b. चीन
• चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को किर्गिजस्तान का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘मानस आर्डर ऑफ़ द फर्स्ट डिग्री’ प्रदान किया गया ।
• किर्गिजस्तान की राजधानी: विश्केक
• किर्गिजस्तान की मुद्रा : सोम
• किर्गिजस्तान की वर्तमान राष्ट्रपति : सूरोनबे जीनबेकोव
0 Comments