Current Affairs Quiz:current affairs quiz in hindi के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 17- 19 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में 17वीं लोकसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है, वर्ल्ड फ़ूड इंडिया-2019 का आयोजन कहां किया जाएगा, फेसबुक ने किस नाम से डिजिटल करेंसी जारी करने की घोषणा की है, जून 2019 में, निम्न में से किस राज्य ने संस्कृत में भी प्रेस रिलीज जारी करने की घोषणा की है इत्यादि current affairs questions quiz को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. जून 2019 में, निम्न में से किस राज्य ने संस्कृत में भी प्रेस रिलीज जारी करने की घोषणा की है :
a. बिहार
b. उत्तराखंड
c. उत्तर प्रदेश
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: c. उत्तर प्रदेश
• उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए योगी सरकार ने अनूठी पहल की। अब योगी सरकार हिंदी, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत भाषा में भी प्रेस नोट जारी करेगी । इस तरह सीएम योगी संस्कृत भाषा में प्रेस नोट जारी करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने हैं ।
2. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों के एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने वाला बल्लेबाज कौन बन गया है:
a. रोहित शर्मा
b. विराट कोहली
c. इयान मार्गन
d. जो रूट
Correct Answer: c. इयान मार्गन
• इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के एक पाारी ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 71 गेंदों पर 148 रन बनाया । इस पारी में उन्होंने 17 छक्का मारकर रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह इस विश्व कप का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है ।
• रोहित शर्मा ने वर्ष 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए 209 रनों की पारी खेली थी जिसमें 16 छक्के लगाए थे ।
3. हाल ही में, फेसबुक ने किस नाम से डिजिटल करेंसी जारी करने की घोषणा की है:
a. लिना
b. लिब्रा
c. हिंक
d. मुद्रा
Correct Answer: b. लिब्रा
• 18 जून 2019 को फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए डिजिटल करेंट लिब्रा को लांच करने की घोषणा की है । इसे वर्ष 2020 तक लांच किया जाएगा । इसे फेसबुक के सभी प्लेटफार्म जैसे मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम से इस्तेमाल किया जा सकेगा । फेसबुक इसे पेपाल, उबर, स्पॉटिफाई, वीजा, मास्टरकार्ड समेत 28 कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।
4. हाल ही में, किन देशों की वैज्ञानिकों ने स्पेक्ट्रम-रॉन्टजेन-गामा नामक अंतरिक्ष दूरबीन लॉन्च करने की योजना बना रही है:
a. जर्मनी व फ्रांस
b. जर्मनी व रूस
c. इंग्लैंड व रूस
d. रूस व चीन
Correct Answer: b. जर्मनी व रूस
• जर्मनी व रूस के वैज्ञानिकों के एक संयुक्त टीम स्पेक्ट्रम-रॉन्टजेन-गामा नामक अंतरिक्ष दूरबीन लॉन्च करने की योजना बना रही है । यह दूरबीन ब्रह्मांड का त्रि-आयामी एक्स-रे मानचित्र का निर्माण करेगी और अज्ञात विशालकाय कृष्ण छिद्रों, डार्क एनर्जी एवं सितारों के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेगी । इस दूरबीन को रूस निर्मित रॉकेट प्रोटॉन-एम के ज़रिये कज़ाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से अंतरिक्ष में उतारा जाएगा ।
5. संयुक्त राष्ट्र की 2019 के रिपोर्ट के अनुसार भारत किस वर्ष तक विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश हो जाएगा:
a. 2024
b. 2025
c. 2026
d. 2027
Correct Answer: d. 2027
• संयुक्त राष्ट्र की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2027 तक चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा ।
• संयुक्त राष्ट्र की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2019 से 2050 तक 27.30 करोड़ लोग बढ़ जाएंगे । अभी भारत की आबादी 137 करोड़ है, जबकि चीन की जनसंख्या 143 करोड़ है । यूएन की रिपोर्ट को मानें तो इस सदी के अंत तक भारत की आबादी 150 करोड़ हो जाएगी जबकि, जनसंख्या को नियंत्रित करने की नीतियों के कारण चीन की आबादी 110 करोड़ पर रूक जाएगी ।
6. विश्व मरूस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है :
a. 16 जून
b. 17 जून
c. 18 जून
d. 19 जून
Correct Answer: b. 17 जून
• विश्व मरूस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस प्रतिवर्ष 17 जून को मनाया जाता है । इस दिवस की घोषणा 30 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी ।
• वर्ष 2019 की विश्व मरूस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस की थीम “let’s grow the future together” है ।
7. अंतर्राष्ट्रीय परिवार प्रेषण दिवस कब मनाया जाता है:
a. 16 जून
b. 17 जून
c. 18 जून
d. 19 जून
Correct Answer: a. 16 जून
• अंतर्राष्ट्रीय परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) प्रतिवर्ष 16 जून को मनाया जाता है । इस दिवस को प्रवासी श्रमिकों द्वारा अपने परिवारों को और उनके माध्यम से अपने मूल देशों के सतत विकास के लिये किए गए महत्त्वपूर्ण वित्तीय योगदान की सराहना करने के लिये मनाया जाता है ।
• फरवरी, 2015 में इंटरनेशनल फंड ऑफ एग्रीकल्चर डेवलपमेंट (IFAD) में शामिल सभी 176 देशों की ओर से इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली रीमिटन्स (IDFR) मनाने का फैसला लिया गया और इसे पास कराने के लिए 2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के पास भेजा गया । 13 मई 2018 को संयुक्त राष्ट्र ने अपनी सहमति प्रदान की और 16 जून को अंतर्राष्ट्रीय परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) मनाना निर्धारित हुआ ।
8. नवंबर 2019 में, वर्ल्ड फ़ूड इंडिया-2019 का आयोजन कहां किया जाएगा:
a. चेन्नई
b. लुधियाना
c. लखनऊ
d. नई दिल्ली
Correct Answer: d. नई दिल्ली
• केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने घोषणा की है कि वर्ष 2019 की वर्ल्ड फ़ूड इंडिया का आयोजन नई दिल्ली में 1 से 4 नवम्बर, 2019 के मध्य किया जाएगा । यह सम्मेलन भारत को विश्व के खाद्य प्रसंस्करण गंतव्य या देश के रूप में रेखांकित करेगा।
• वर्ल्ड फूड इंडिया 2019 के दौरान अनेक शीर्ष स्तरीय संगोष्ठियों के साथ-साथ प्रदर्शनियां, सीईओ की उच्चस्तरीय गोलमेज बैठकें, कंट्री सेशन, बी2बी एवं बी2जी नेटवर्किंग इत्यादि भी आयोजित की जाएंगी। वर्ष 2019 के लिए मंत्रालय कम से कम 15 देशों के साथ साझेदारी करने और कम से कम 80 देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लक्षित कर रहा है।
• वर्ल्ड फ़ूड इंडिया-2019 का आयोजन का स्लोगन ‘विकास के लिए साझेदारी’ होगा ।
9. हाल ही में, किस राज्य में भीषण गर्मी के कारण रेड अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर धारा-144 लागू की गई है:
a. महाराष्ट्र
b. मध्य प्रदेश
c. बिहार
d. ओडिशा
Correct Answer: c. बिहार
• बिहार में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है । बिहार में अब तक गर्मी से 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। अकेले औरंगाबाद में 47 लोगों की मौत हुई है, जबकि गया में गर्मी को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है । वहीं भीषण गर्मी के कारण 22 जून तक बिहार के सभी स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जारी किया है.
10. हाल ही में, 17वीं लोकसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है:
a. वीरेंद्र कुमार
b. सुमित्रा महाजन
c. लालकृष्ण आडवाणी
d. ओम बिरला
Correct Answer: d. ओम बिरला
• 19 जून 2019 को भाजपा के राजस्थान के कोटा-बुंदी से चुने गए सांसद ओम बिड़ला को 17वीं लोकसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं ।
• ओम बिड़ला का जन्म 23 नवंबर 1962 को कोटा में हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्रसंघ चुनाव से की । वे 2003, 2008 और 2013 में अर्थात तीन बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। 2004 से 2008 तक राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे।
• इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2,79,677 वाटों से हराया था। उन्हें कुल 8,00,051 वोट मिले थे। कोटा से वे 2014 में भी सांसद चुने गए थे।
• 'बिड़लाजी की पूरी कार्यशैली समाजसेवा पर केंद्रित रही । गुजराज में जब भूकंप आया तो वे लंबे समय तक अपने इलाके के साथियों के साथ वहां रहे। जब केदारनाथ हादसा हुआ तो अपनी टोली के साथ वहां भी समाजसेवा में लग गए।''
• ''बिड़लाजी प्रसादम योजना चलाते हैं जिसमें गरीबों को खाना खिलाया जाता है। एक प्रकार से उन्होंने अपना केंद्र बिंदु जनआंदोलन से ज्यादा जनसेवा को बनाया।
11. हाल ही में, भारतीय जनता पार्टी ने अपना कार्यकारी अध्यक्ष किसे चुना है:
a. राजनाथ सिंह
b. जेपी नड्डा
c. नितिन गडकरी
d. अमित शाह
Correct Answer: b. जेपी नड्डा
• पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष (Working President) बनाया गया है । भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board Meeting) की बैठक में यह फैसला लिया गया ।
• इस अवधि में अमित शाह भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे ।
• बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) राज्यसभा के सदस्य हैं । वे पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गए थे । प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री थे ।
12. जून 2019 में, ज़ुज़ाना कापुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है:
a. इंडोनेशिया
b. अर्जेंटीन
c. नार्वे
d. स्लोवाकिया
Correct Answer: d. स्लोवाकिया
• पेशे से वकील जुजाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है । वे प्रोग्रसिव स्लोवाकिया पर्टी की सदस्य है जिसका स्लोवाकिया की संसद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है । वे स्लोवाकिया के सबसे युवा राष्ट्रपति भी हैं ।
• स्लोवाकिया (यूरोपीय देश) की राजधनी: ब्रातिस्लावा
• स्लोवाकिया की मुद्रा : यूरो
0 Comments