Current Affairs Quiz: current affairs quiz online के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 5-7 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें हाल ही में नीति आयोग का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है, भारत की सबसे अधिक लाभदायक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कौन बन गई है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है, “क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज” नामक पुस्तक किसने लिखा है, इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में नीति आयोग का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है:
a. राजीव महर्षि
b. राजीव कुमार
c. आशीष रे
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. राजीव कुमार
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में दोबारा बैठने के बाद नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की । राजीव कुमार को पुन: नीति बनाने वाली इस सर्वोच्च संस्था के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है । इसके अलावा वी. के. सारस्वत, वी. के. पॉल और रमेश चंद को फिर से सदस्य चुना गया जबकि अमित शाह, राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पदेन सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है ।
2. हाल ही समुद्र से अंतरिक्ष में रॉकेट लांच करने वाला तीसरा देश कौन बना गया है :
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. चीन
d. इराक
Correct Answer: c. चीन
• 5 जुन 2019 को चीन ने पहली बार एक तैरते हुए जहाज से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक रॉकेट लांच किया। यह लांग मार्च कैरियर रॉकेट श्रंखला का 306वां अभियान है । समुद्र से रॉकेट लॉन्च करने वाला चीन तीसरा देश है। उससे पहले अमेरिका और रूस ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
3. हाल ही में, सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने वाला भारतीय फुटबॉलर कौन बन गया हैं:
a. अनिरुद्ध थापा
b. सुनील छेत्री
c. बाइचुंग भूटिया
d. रॉबिन सिंह
Correct Answer: b. सुनील छेत्री
• सुनील छेत्री ने भारत के लिए 108वां मैच किंग्स कप में करकाउ के विरुद्ध खेला, इसके साथ ही वे सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने वाला भारतीय फुटबॉलर बन गए हैं । इससे पहले भारत के लिए सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने का रिकॉर्ड महान फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया के नाम था । बाइचुंग भूटिया ने देश के लिए 107 मैच खेले हैं ।
4. हाल ही में, अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला कौन बनीं :
a. प्रियंका सचदेवा
b. प्रमिला जयपाल
c. मोहनी भागवत
d. प्रमिला राय
Correct Answer: b. प्रमिला जयपाल
• भारतीय-अमेरिका महिला सांसद प्रमिला जयपाल ने अमेरिकी संसद में प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता की। ऐसा करने वाली वे पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकन महिला बन गई हैं। वे 04 जून 2019 को स्पीकर नैंसी पेलोसी की जगह सदन की कार्यवाही का संचालन किया ।
• 53 वर्षीय जयपाल वाशिंगटन डीसी में एक डेमोक्रेट हैं । जयपाल पहली बार 2016 में चुनकर आई थीं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी महिला भी हैं।
5. जून 2019 में, वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है :
a. नीदरलैंड
b. जर्मनी
c. फ्रांस
d. स्पेन
Correct Answer: a. नीदरलैंड
• वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (Global Entrepreneurship Summit) का 9वाँ संस्करण का आयोजन नीदरलैंड के हेग (Hague) में किया जा रहा है । वैश्विक उद्यमिता शिखर-2019 की थीम: ‘The Future Now’ है । इसकी मेज़बानी अमेरिका और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है । यह यूरोपीय संघ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का पहला संस्करण है ।
• Global Entrepreneurship Summit: वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) का 8वां संस्करण 28-30 नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित किया गया था ।
6. हाल ही में, नायिब बुकेले किस देश की राष्ट्रपति की शपथ ली :
a. ताइवान
b. ब्राजील
c. अल साल्वाडोर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. अल साल्वाडोर
• हाल ही में नायिब बुकेले ने अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली । इन्होंने सांचेज सेरेन का स्थान लिया ।
• अल साल्वाडोर मध्य अमेरिका में स्थित सबसे छोटा सा देश है। अल साल्वाडोर की राजधानी सान साल्वाडोर एवं मुद्रा अमेरिकी डॉलर है ।
7. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है :
a. 3 जून
b. 4 जून
c. 5 जून
d. 6 जून
Correct Answer: c. 5 जून
• विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी । 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था ।
• वर्ष 2019 की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम "वायु प्रदूषण" है । इस थीम को इसलिए चुना गया क्योंकि इससे लगभग सात मिलियन लोग प्रतिवर्ष मारे जाते हैं ।
8. हाल ही में, भारत की सबसे अधिक लाभदायक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कौन बन गई है:
a. NTPC
b. ONGC
c. Railway
d. IOC
Correct Answer: b. ONGC
• ONGC (आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन), इंडियन आयल कारपोरेशन को पछाड़ते हुए भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे लाभदायक कंपनी बन गई है । ONGC (आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन) ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ राजकोषीय शुद्ध लाभ को 26,716 करोड़ रुपये पहुंच गई है ।
• ONGC का मुख्यालय: नई दिल्ली
• शशि शंकर ONGC के वर्तमान अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक : शशि शंकर
9. हाल ही में, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है:
a. राहुल सचदेवा
b. अखिलेश राय
c. मृत्युंजय मोहपात्रा
d. रवि राठौर
Correct Answer: c. मृत्युंजय मोहपात्रा
• भारत के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और चक्रवाती चेतावनी के विशेषज्ञ मृत्युंजय महापात्रा को भारत मौसम विज्ञान विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है । मृत्युंजय महापात्रा को साइक्लॉन मैन के नाम से भी जाने जाते हैं ।
• मृत्युंजय मोहपात्रा के नियुक्ति आदेश को केन्द्रीय कार्मिक, जन शिकायत व पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है । वे 01 अगस्त 2019 से डां. के. जे. रमेश की जगह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख का कार्य संभालेंगे । इनका कार्यकाल पांच वर्ष तक रहेगा ।
10. हाल ही में भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार एवं विश्व बैंक ने तमिलनाडु स्वास्थ्य प्रणाली सुधार कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं :
a. 187 मिलियन डॉलर
b. 387 मिलियन डॉलर
c. 87 मिलियन डॉलर
d. 287 मिलियन डॉलर
Correct Answer: d. 287 मिलियन डॉलर
• हाल ही में भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार एवं विश्व बैंक ने तमिलनाडु स्वास्थ्य प्रणाली सुधार कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए 287 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तमिलनाडु में स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाना, गैर-संक्रमणीय रोगों (Non-communicable Diseases- NCDs) के बोझ को कम करना एवं प्रजनन तथा शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में समानता अंतरालों को को कम करना है। तमिलनाडु गैर-संक्रमणीय रोग के बढ़ते बोझ से भी जूझ रहा है क्योंकि राज्य में होने वाली लगभग 69 प्रतिशत मौतों में इनकी भी हिस्सेदारी होती है ।
11. “क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज” नामक पुस्तक किसने लिखा है :
a. सुनिल गावास्कर
b. सचिन तेंदुलकर
c. आशीष रे
d. रिकी पोंटिंग
Correct Answer: c. आशीष रे
• “क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज” पुस्तक के लेखक जाने माने क्रिकेट ब्रॉडकास्टर आशीष रे हैं । ब्लुम्सबरी द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक विश्व कप पर आधारित है, जिसमें 1975 से इंग्लैंड में हुए 60 ओवरों के विश्व कप से लेकर अब तक के भारत के सफर के बारे में रेखांकित किया गया है तथा इसके साथ इंग्लैंड में जारी विश्व कप 2019 का प्रीव्यू भी दिया गया है ।
12. ‘आपकी बेटी योजना’ किस राज्य सरकार की योजना है :
a. बिहार सरकार
b. गुजरात सरकार
c. राजस्थान सरकार
d. मध्यप्रदेश सरकार
Correct Answer: c. राजस्थान सरकार
• राजस्थान सरकार ने ‘‘आपकी बेटी योजना‘‘ के तहत कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को दी जाने वाली वार्षिक आर्थिक सहायता 1100 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये तथा कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए आर्थिक सहायता 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी है। इस योजना के तहत जो बालिकाएं निर्धनता रेखा के नीचे हैं तथा उनकी माता अथवा पिता या दोनों की मौत हो चुकी है, उन्हें राज्य में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
13. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाह्य लेखा परीक्षक किसे चुना गया है :
a. राजीव महर्षि
b. राजीव कुमार
c. राहुल सचदेवा
d. अखिलेश राय
Correct Answer: a. राजीव महर्षि
• भारत के महालेखा परीक्षक (CAG) राजीव महर्षि को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) का बाह्य लेखा परीक्षक (external auditor) चुना गया है । उनका चयन सर्वसम्मति से 2020 से 2023 तक चार साल की अवधि के लिए किया गया है। इस पद के लिए भारत के अलावा कांगो, फ्रांस, घाना, ट्यूनीशिया और यूनाइटेड किंगडम के महालेखा परीक्षक भी दौड़ में थे।
14. विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है:
a. 1 जून
b. 2 जून
c. 3 जून
d. 5 जून
Correct Answer: c. 3 जून
• विश्व साइकिल दिवस प्रत्येक वर्ष 3 जून को मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहली बार 3 जून 2018 को मनाया गया था । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य परिवहन के एक सरल, किफायती, भरोसेमंद, स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से फिट टिकाऊ साधनों को प्रोत्साहित करना है ।
0 Comments