Current Affairs Quiz:Current Affairs Quiz June 2019 के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 8-10 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें फ्रेंच ओपन- 2019 पुरुष एकल वर्ग खिताब किसने जीता, भारत में वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम कहां आयोजित की जाएगी, पूर्वात्तर भारत की पहली राष्ट्रीय पार्टी की दर्जा हासिल करने वाला कौन-सा राजनीतिक दल बना, भारत का प्रथम ‘सौर रसोई’ वाला गांव कौन बना, हाल ही में किस भारतीय को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में किस भारतीय को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया:
a. मनमोहन सिंह
b. प्रतिभा पाटिल
c. नरेन्द्र मोदी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. नरेन्द्र मोदी
• भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान “रूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीन” से सम्मानित करने की घोषणा किया गया है ।
• मालदीव की राजधानी: माले
• मालदीव की मुद्रा: मालदीवी रूफिया
• मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति: इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
2. हाल ही में, एमनेस्टी इंटरनेशनल का “एम्बेसडर ऑफ़ कॉनसाइंस” पुरस्कार-2019 किसे दिया गया:
a. मलाला युसुफजाई
b. ग्रेटा थनबर्ग
c. डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. ग्रेटा थनबर्ग
• स्वीडन की 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को वैश्विक स्तर पर बढ़ते तापमान के संकट पर विश्व में लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए शुमनेस्टी इंटरनेशनल के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार अंबेसेडर ऑफ कंसाइंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
• ग्रेटा थनबर्ग को वर्ष 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामिनेट किया गया है । इन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए हर शुक्रवार को स्कूल छोड़कर #Fridays For Future अभियान के तहत संसद के बार प्रदर्शन करने जाती थी ताकि स्वीडन की सरकार पर्यावरण में हो रहे बदलावों से बचने के लिये कुछ कदम उठाये ।
3. हाल ही में, भारतीय दूतावास द्वारा किस देश में “गाँधी साइकिल रैली फॉर पीस” का आयोजन किया गया:
a. पाकिस्तान
b. सऊदी अरब
c. इंडोनेशिया
d. अमेरिका
Correct Answer: b. सऊदी अरब
• सऊदी अरब की राजधानी रियाद में भारतीय दूतावास द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के तहत शांति के लिए ‘गाँधी साइकिल रैली फॉर पीस’ का आयोजन किया गया ।
• सऊदी अरब में भारत के राजदूत: डॉ. औसफ सईद
4. हाल ही में, किस भारतीय इतिहासकार को अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी का अंतर्राष्ट्रीय सदस्य चुना गया है:
a. बृजेश दासगुप्ता
b. रोमिला थापर
c. अरविन्द द्विवेदी
d. अनुष्का रावत
Correct Answer: b. रोमिला थापर
• भारतीय इतिहासकार व लेखिका रोमिला थापर को अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी का अंतर्राष्ट्रीय सदस्य चुना गया है । रोमिला थापर नई दिल्ली में जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में इतिहास की अवकाश प्राप्त प्रोफेसर हैं । उन्होंने सम्राट अशोक तथा मौर्यकालीन युग के अध्ययन के लिए जाने जाते हैं ।
5. हाल ही में, भारत के किस महिला संगठन को संयुक्त राष्ट्र का इक्वेटर प्राइज- 2019 पुरस्कार प्रदान किया गया है :
a. डेक्कन क्विन
b. प्रदान
c. डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी
d. साथी
Correct Answer: c. डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी
• आंध्रप्रदेश में महिला संगठन को डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार इक्वेटर प्राइज- 2019 से सम्मानित किया गया । भारत के जहीराबाद इलाके में डेक्कन डेवलपमेंट सोसायटी दलितों और आदिवासी महिलाओं के उत्थान के लिए महिलाओं के नेतृत्व में कृषि को बढ़ावा देता है और यह समुदाय आधारित बीज बैंक चलाता है। साथ ही यह सतत् भूमि उपयोग और खाद्य सुरक्षा को प्रोत्साहित करता है।’’
6. हाल ही में, ‘प्रयुत चान ओचा’ किस देश के नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है :
a. इंडोनेशिया
b. थाईलैंड
c. आस्ट्रेलिया
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. इंडोनेशिया
• प्रयुत चान ओचा’ को थाइलैंड का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है । मार्च 2019 में हुए आम चुनाव के नतीजों नतीजों का ऐलान कर दिया गया है और इसमें किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका है । थाइलैंड में 2014 से यहां सैन्य शासन लागू है। थाइलैंड में सरकार गठन के लिए सीनेट को काफी शक्तियां दी गई हैं । 250 सीट वाली सीनेट पूरी तरह से सेना द्वारा चुनी जाती है जिसने सैन्य नेता प्रयुत चान-ओ-चा को थाइलैंड का प्रधानमंत्री चुन लिया है ।
7. हाल ही में, प्रथम विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया गया:
a. 6 जून
b. 7 जून
c. 8 जून
d. 9 जून
Correct Answer: b. 7 जून
• 7 जून, 2019 को प्रथम विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) कब मनाया गया । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सबके लिए सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करना है ।
• प्रथम विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस-2019 की थीम: Food Safety, Everyone’s Business है।
• इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसम्बर, 2018 में अपनाया गया था । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन को नामित किया है ।
8. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है:
a. 6 जून
b. 7 जनू
c. 8 जून
d. 9 जून
Correct Answer: c. 8 जून
• विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) प्रतिवर्ष 8 जून को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को समुद्र में बढ़ रहे प्रदूषण और उससे होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना है । विश्व महासागर दिवस- 2019 का थीम-‘एक साथ मिलकर हम अपने समुद्रों को बचा सकते हैं’(Together we can protect and restore our Ocean) रहा ।
9. हाल ही में, भारत का प्रथम ‘सौर रसोई’ वाला गांव कौन बना:
a. रेवा
b. बांचा
c. उज्जैन
d. सागर
Correct Answer: b. बांचा
• मध्य प्रदेश के बेतुल जिले में स्थित बांचा गांवा सौर रसोई वाला पहला गांव बन गया है । इस गांव में कुल 75 घर हैं, इन सभी घरों में भोजन बनाने के लिए सौर उर्जा से चलने वाले चूल्हे उपयोग किये जाते हैं। इस गाँव भोजन पकाने के लिए लकड़ी का उपयोग बिलकुल भी नहीं किया जाता है । इस गांव में सौर उपकरण की स्थापना का कार्य सितम्बर, 2017 में आरंभ हुआ था ।
10. हाल ही में, पूर्वात्तर भारत की पहली राष्ट्रीय पार्टी की दर्जा हासिल करने वाला कौन-सा राजनीतिक दल बना :
a. नेशनल पीपल्स पार्टी
b. जनता दल यूनाइटेड
c. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. नेशनल पीपल्स पार्टी
• मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को चुनाव आयोग से राष्ट्रीय दर्जा मिल गया है । इसके साथ ही स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार पूर्वोत्तर के किसी स्थानीय पार्टी को यह दर्जा मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है ।
• नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) का राष्ट्रीय चिन्ह किताब है । एनपीपी की स्थापना पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने वर्ष 2013 में की थी । राजस्थान के किरोड़मल मीणा एनपीपी के सहसंस्थापक हैं ।
• कॉनराड संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के पुत्र हैं । वे वर्तमान में तुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद है ।
11. भारत में वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम कहां आयोजित की जाएगी :
a. पटना
b. हैदराबाद
c. रांची
d. जमशेदपुर
Correct Answer: c. रांची
• भारत में वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रभात तारा मैदान में में किया जाएगा । 21 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिसव के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे
12. ‘फ्रेंच ओपन- 2019 पुरुष एकल वर्ग खिताब किसने जीता:
a. डोमिनिक थिएम
b. राफेल नडाल
c. केविन क्राविएट्ज़
d. फ्राबिस मार्टिन
Correct Answer: b. राफेल नडाल
• स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने डोमिनिक थिएम को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराकर फ्रेंच ओपन- 2019 का पुरूष एकल वर्ग ख़िताब 12वीं बार जीत लिया है ।
• फ्रेंच ओपन- 2019 का महिला एकल वर्ग में एश्ले बार्ती ने मर्केता वोंद्रूसोवा को 6-1, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
• फ्रेंच ओपन खेल का आयोजन पेरिस, फ्रांस में स्टेड रोलैंड गर्रोस में किया जाता है। फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है । इसकी शुरूआत 1891 ई. में हुई थी ।
0 Comments