GK Quiz Part-16: GK Quiz Questions with Answer के इस Series में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important GK Quiz Questions with answer को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । जिसमें कौन सर्वाधिक औद्योगिकृत देश है, पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं, साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है, शेरे पंजाब किसका उपनाम है है इत्यादि gk in hindi को इस GK Quiz-116 में शामिल किया गया है :
1. कौन सर्वाधिक औद्योगिकृत देश है:
a. बांग्लादेश
b. मलेशिया
c. नेपाल
d. सिंगापुर
Correct Answer: d. सिंगापुर
• एशिया का सर्वाधिक औद्योगिकृत देश सिंगापुर है । सिंगापुर विश्व स्तर पर कई आर्थिक क्षेत्रों में अग्रणी है, जिसमें तीसरा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा केंद्र, तीसरा प्रमुख वित्तीय केंद्र, तीसरा सबसे बड़ा तेल शोधन और व्यापार शामिल है।
3. सिद्धार्थ को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी:
a. बनारस में
b. सारनाथ में
c. कुशीनगर में
d. गया में
Correct Answer: d. गया में
• गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था ।
• बिना अन्न जल ग्रहण किए 6 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद 35 वर्ष की आयु में वैशाख की पूर्णिमा की रात गया में निरंजना (फल्गू) नदी के किनारे, पीपल वृक्ष के नीचे, सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्त हुआ था ।
• ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ बुद्ध के नाम से जाने गए और वह स्थान बोधगया कहलाया ।
4. पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं :
a. परिक्रमण
b. कक्षा
c. घूर्णन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. घूर्णन
• पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमने की गति को घूर्णन या दैनिक गति कहते हैं । इस गति के कारण ही दिन-रात होते हैं ।
• पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व 1610 कि.मी. प्रतिघंटा की चाल से 23 घंटे 56 मिनट और 4 सिकेंड में एक पूरा चक्कर लगाती है ।
5. अंतर्रार्ष्टीय रेडक्रॉस का मुख्यालय कहां है:
a. जेनेवा
b. न्यूयार्क
c. स्टॉहोम
d. पेरिस
Correct Answer: a. जेनेवा
• रेड क्रॉस (International Committee of the Red Cross,ICRC) एक अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संस्था है, जिसका उद्देश्य मानवीय जिन्दगी व सेहत को बचाना है । रेडक्रॉस की स्थापना हेनरी डुनेंट और गुस्ताव मोय्नियर द्वारा 1863 में जेनेवा, स्विटज़रलैंड में की गई थी ।
• रेड क्रॉसको तीन बार (1917, 1944 और 1963 में) नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है
6. निम्न-दाब का केंद्र है:
a. साइक्लोन
b. एंटी साइक्लोन
c. पेडोकल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. साइक्लोन
• केंद्र में कम दाब की स्थापना होने पर बाहर की ओर दाब बढ़ जाता है । इस अवस्था में हवाएं बाहर से भीतर की ओर चलती है, इसे ही चक्रवात (साइक्लोन) कहा जाता है। टॉरनेडो, हरिकेन व टाइफून चक्रवात के उदहारण है।
7. म्यांनमार को किस रूप में जाना जाता है:
a. सूदूर पूर्व का धान का कटोरा
b. मत्स्यग्रहण स्वर्ग
c. जहाज मरम्मत कार्यशाला
d. प्रमुख तेल उत्पादक
Correct Answer: a. सूदूर पूर्व का धान का कटोरा
• म्यांनमार को सुदूर पूर्व का धान का कटोरा कहा जाता है ।
• म्यांमार की दक्षिण एशिया का एक देश है इसकी राजधानी नाएप्यीडॉ (Naypyidaw) है तथा मुद्रा क्याट है । म्यानमार की पूर्व राजधानी यांगून (रंगून) था।
8. साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है:
a. मुंबई
b. अहमदाबाद
c. हैदराबाद
d. विजयवाड़ा
Correct Answer: b. अहमदाबाद
• अहमदाबाद साबरमती नदी के किनारे बसा शहर है ।
• साबरमती नदी का उद्गम राजस्थान के उदयपुर जिले में अरावली श्रंखला के दक्षिण भाग मे स्थित धेबार झील से हुआ है ।
• साबरमती नदी अरब सागर के खंभात की खाड़ी में गिरती है ।
9. हीराकुंड परियोनजा किस नदी के प्रवाह को नियंत्रित करता है:
a. कृष्णा नदी
b. महानदी
c. ताप्ती
d. नर्मदा
Correct Answer: b. महानदी
• हीराकुड बांध ओडिशा में महानदी पर स्थित है ।
• हीराकुड बांध की लंबाई 55 किमी (34 मील) लंबा है, जो कि विश्व की सबसे लंबा बांध है । यह भारत की आजादी के बाद शुरू हुई पहली बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं में से एक है।
• 15 मार्च 19 46 कोउड़ीसा के राज्यपाल सर हौ थोर्न लुईस ने हीराकुड की नींव रखी थी ।
• यह बांध 1953 में पूरा हो गया थालेकिन औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन 13 जनवरी 1957 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था ।
10. भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा लेपचा पाए जाते हैं:
a. असम
b. अरूणाचल प्रदेश
c. सिक्किम
d. जम्मू और कश्मीर
Correct Answer: c. सिक्किम
• भारत में सबसे ज्यादा लेपचा सिक्किम में पाए जाते हैं । यह भारत के प्रमुख जनजातियों में से एक है । इसके द्वारा बोली जाने वाली जनजातिय भाषा लेप्चा कहलाती है ।
11. शेरे पंजाब किसका उपनाम है:
a. बिपिन चंद्र पाल
b. लाला लाजपत राय
c. सरदार भगत सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. लाला लाजपत राय
• लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था । इन्हें पंजाब केसरी, शेरे पंजाब भी कहा जाता है ।
• 30 अक्टूबर 1928 को लाला लाजपत राय ने लाहौर में साइमन कमीशन के विरुद्ध आयोजित एक विशाल प्रदर्शन के दौरान हुए लाठी-चार्ज में ये बुरी तरह से घायल हो गये, इन्हीं चोटों की वजह से 17 नवंबर 1928 को इनका देहान्त हो गया था ।
12. किस देश का झंडा दोहरे त्रिभुज के रूप में है :
a. बांग्लादेश
b. नेपाल
c. भूटान
d. क्यूबा
Correct Answer: b. नेपाल
• नेपाल का झंडा दोहरे त्रिभुज के रूप में है । इस झंडे के ऊपर वाले त्रिकोण में एक अर्ध चाँद और नीचे वाली त्रिकोण में एक सूर्य अंकित है
• नेपाल की राजधानी: काठमांडु
• नेपाल की मुद्रा: रूपया
• नेपाल की राष्ट्रीय पशु: गाय
• राष्ट्रीय पक्षी : डाँफे
0 Comments