Hindi General Knowledge Quiz-117: GK Quiz for All Competitive Exam के इस Series में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important GK Quiz Questions with answer को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । जिसमें भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी है, नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है, इंडिया विन्स फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है, वायुमंडलीय वायु में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है, हिंदी के बाद सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है इत्यादि gk in hindi को इस GK Quiz-117 में शामिल किया गया है :
GK Quiz
1. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है:
a. गुजरात
b. महाराष्ट्र
c. मध्य प्रदेश
d. राजस्थान
Correct Answer: c. मध्य प्रदेश
• नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में बहने वाली प्रमुख नदी है । इसे मध्य प्रदेश की जीवनरेखा भी कहा जाता है । नर्मदा नदी का उदगम मैकाल पर्वत के अमरकंटक पहाड़ी से निकली है । यह अपने उद्गम से पश्चिम की ओर 1,312 किमी चल कर खंभात की खाड़ी, अरब सागर में गिरती है ।
• सरदार सरोवर परियोजना नर्मदा नदी पर स्थित है ।सरदार सरोवर बांध से लाभान्वित राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा राजस्थान है ।
2. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी है :
a. हिमालय
b. अरावली
c. सतपुड़ा
d. नीलगिरी
Correct Answer: b. अरावली
• अरावली पर्वत श्रेणी सबसे प्राचीन श्रेणी है इसकी कुल लंबाई गुजरात से दिल्ली तक 692 कि.मी. है ।
• दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन रायसीना पहाड़ी पर स्थित जोकि इसी श्रेणी का हिस्सा है ।
• अरावली पर्वत श्रेणी का सबसे उच्चतम शिखर गुरूशिखर है जिसकी ऊंचाई 1722 मीटर है ।
4. चंद्रमा पर उतरने वाला पहला मानव कौन था:
a. यूरी गागरिन
b. नील आर्मस्ट्रांग
c. राकेश शर्मा
d. रॉबर्ट मेडेरीज
Correct Answer: b. नील आर्मस्ट्रांग
• नील आर्मस्टांग ने जुलाई 1969 ई. को अंतरीक्ष यान अपोलो-11 यान द्वारा चंद्रमा पर गए थे ।
• बज़ एल्ड्रिन, चंद्रमा पर उतरने वाले दूसरे व्यक्ति बने, और माइकल कॉलिंस यान पर ही बैठे रहे जो चंद्रमा की कक्षा में चक्कर लगा रहे थे ।
• अपोलो-11 यान के आर्मस्ट्रांग कमांडर थे।
5. इंडिया विन्स फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है:
a. महात्मा गांधी
b. मौलाना अबुल कलाम आजाद
c. पं. जवाहर लाल नेहरू
d. जयप्रकाश नारायण
Correct Answer: b. मौलाना अबुल कलाम आजाद
• इंडिया विन्स फ्रीडम पुस्तक के लेखक मौलाना अबुल कलाम आजाद थे । मौलाना अबुल कलाम का जन्म 11 नवंबर 1888 ई. को हुआ था । वे स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे । इन्हें मौलाना आजाद के नाम से भी जाना जाता है ।
• इन्होंने 1912 ई. में 'अल हिलाल' नामक एक उर्दू अख़बार का प्रकाशन आरंभ किए थे ।
6. जातक पवित्र ग्रंथ है:
a. वैष्णवों का
b. जैनियों का
c. बौद्धों का
d. शैवों का
Correct Answer: c. बौद्धों का
• जातक बौद्धों का पवित्र ग्रंथ है । जातक गौतम बुद्ध की पूर्व जन्मों की बेहद लोकप्रिय कहानिया है ।
• बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध थे । गौतम बुद्ध को एशिया का ज्याति पुंज (Light of Asia) कहा जाता है ।
7. वायुमंडलीय वायु में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है:
a. 25%
b. 35%
c. 21%
d. 10%
Correct Answer: c. 21%
• पृथ्वी के वायुमंडल में सर्वाधिक पाया जाना वाला गैस नाइट्रोजन है । नाइट्रोजन 78.07%, ऑक्सिजन 20.93%, कार्बन डाईऑक्साइड .03 % और आर्गन .93 % है ।
• पृथ्वी की सतह पर सबसे अधिक ऑक्सीजन 46.60%, दूसरे स्थान पर सिलिकन 27.72% तथा तीसरे स्थान पर एल्युमिनियम 8.13% पाया जाता है
8. सफेद हाथियों का देश कहा जाता है:
a. जापान
b. थाईलैंड
c. भूटान
d. नेपाल
Correct Answer: b. थाईलैंड
• सफेद हाथियों का देश थाईलैंड को कहा जाता है ।
• थाईलैंड का प्राचीन शयामा देश है ।
• थाईलैंड की राजधानी: बैकांक
• थाईलैंड की मुद्रा: बाट
9. हिंदी के बाद सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है:
a. बंगला
b. उर्दू
c. तेलुगू
d. मराठी
Correct Answer: a. बंगला
• 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी है । 2001 में 41.03% लोगों ने हिंदी को मातृभाषा बताया था जबकि 2011 में इसकी संख्या बढ़कर 43.63% हो गई है।
• हिंदी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा बांग्ला भाषा (8.3 %) है जबकि मराठी (7.09%) भाषा ने तेलुगू (6.93%) को तीसरे स्थान से अपदस्थ कर दिया है।
• 22 सूचीबद्ध भाषाओं में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा संस्कृत है।
10. ‘स्टोरी आफ माई एक्सपेरीमेंट्स विद् थ्रुथ’ शीर्षक पुस्तक किनके द्वारा लिखी गई थी:
a. पं. जवाहर लाल नेहरू
b. महात्मा गांधी
c. लियो टाल्सटॉय
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. महात्मा गांधी
• ‘स्टोरी आफ माई एक्सपेरीमेंट्स विद् थ्रुथ’ ( सत्य के साथ मेरा प्रयोग) महात्मा गांधी की आत्मकथा है । यह गुजराती भाषा में लिखा गया था । इस पुस्तक में उनके बचपन को 1921 से शुरू किया गया था। यह साप्ताहिक किस्तों में लिखा गया था और उनकी पत्रिका नवजीवन में 1925 से 1929 तक प्रकाशित हुआ था ।
11. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक भाषाएं बोली जाती हैं :
a. यूनाइटेड किंगडम
b. संयुक्त राज्य अमेरिका
c. भारत
d. फ्रांस
Correct Answer: c. भारत
• भारत में सर्वाधिक भाषएं बोली जाती है । एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 1652 भाषाएं बोली जाती हैं । लेकिन भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में सिर्फ 22 भाषाओं को शामिल किया गया है ।
0 Comments