Hindi Monthly Current Affairs Questions: monthly current affairs upsc, monthly current affairs mcq, monthly current affairs for ssc cgl, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए अप्रैल, 2019 में घटित 51 Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है, जिसमें हाल ही में, 5G कवरेज करने वाला विश्व का पहला शहर कौन बना, भारत की पहला कार्बन सकारात्मक गांव फायेंग किस राज्य से संबंधित है, फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने, पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनीं, बोल्ड कुरूक्षेत्र-2019’ भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है, अप्रैल 2019 में, किस स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन रखा गया है, टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई वर्ष 2019 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया गया है, अप्रैल 2019 में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है, हाल ही में जारी “पॉलिटिक्स ऑफ़ जुगाड़: द कोएलिशन हैण्डबुक” पुस्तक किसने लिखि इत्यादि current affairs questions को इस Monthly Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, 5G कवरेज करने वाला विश्व का पहला शहर कौन बना :
a. बीजिंग
b. शंघाई
c. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. शंघाई
• चीन ने किया है कि शंघाई 5जी कवरेज और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी नेटवर्क का प्रयोग करने वाला विश्व का पहला जिला बना गया है। इसका अधिकारिक परिचालन शंघाई के हांगकोउ में शुरू किया गया ।
• चीन की सरकारी कंपनी चाइना मोबाइल के सहयोग से यह परीक्षण किया गया। 5G अगली पीढ़ी की सेल्यूलर प्रौद्योगिकी है, जो 4G की तुलना में 10 से 100 गुना तेज़ डाउनलोड स्पीड देता है।
2. अप्रैल 2019 में, विश्व का पहला 5जी समार्टफोन किस देश ने लांच किया है :
a. जापान
b. चीन
c. दक्षिण कोरिया
d. अमेरिका
Correct Answer: c. दक्षिण कोरिया
• दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग ने विश्व का पहला 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 लांच किया है । इससे पहले हाल ही में दक्षिण कोरिया ने 5जी सर्विस शुरू करने वाला विश्व का पहला देश बना था । । सैमसंग के नए 5जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ ही 5जी सर्विस शुरू हो गई है । सैमसंग भी दक्षिण कोरिया की ही कंपनी है । 5जी सर्विस से उपभोक्ताओं को 4जी की तुलना में 20 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी
3. हाल ही में, संसदीय आम चुनावों में विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश कौन बना है :
a. स्वीडन
b. नीदरलैंड
c. एस्टोनिया
d. चिली
Correct Answer: c. एस्टोनिया
• उत्तरी यूरोप के देश एस्टोनिया के संसदीय आम चुनावों में 44 प्रतिशत लोगों ने ऑनलाइन मतदान कर रिकार्ड हासिल की । आनलाइन वोटिंग में 25 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 55 वर्ष से अधिक आयु के थे । फिलहाल भारत में ऑनलाइन वोटिंग के विकल्प को लेकर चर्चााएं शुरू हुई हैं ।
• वर्ष 2005 में एस्टोनिया में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की सुविधा दी गई थी एवं 2007 में पहली बार 30,243 मतदाताओं ने ऑनलाइन वोटिंग की थी। यहां ऑनलाइन वोटिंग चुनाव से 7 दिन पहले शुरू होती है, लेकिन मतदान के दिन यह विकल्प नहीं रहता।
4. भारत की पहला कार्बन सकारात्मक गांव फायेंग किस राज्य से संबंधित है :
a. मणिपुर
b. सिक्किम
c. अरूणाचल प्रदेश
d. मेघालय
Correct Answer: a, मणिपुर
• भारत की पहला कार्बन-सकारात्मक बस्ती मणिपुर का फायेंग गाँव है। कार्बन-सकारात्मक परियोजना के तहत 10 करोड़ रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी ।
5. हाल ही में, पहली भारतीय ऑनलाइन गेम कौन सा है, जो गेमिंग यूनिकॉर्न बन गई है:
a. ड्रीम-9
b. ड्रीम-10
c. ड्रीम-11
d. ड्रीम-12
Correct Answer: c. ड्रीम-11
• ऑनलाइन गेमिंग साइट ड्रीम- 11 भारत की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न बन गई है । यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है जिनकी वैल्यू कम से कम 1 अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपए) हो । ड्रीम-11 ऑनलाइन गेमिंग की शुरूआत वर्ष 2008 हर्ष जैन और भावित सेठ ने की थी । ड्रीम-11 के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं ।
6. अप्रैल 2019 में, फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने :
a. सुरेश महाजन
b. नलिन गोस्वामी
c. प्रफुल्ल पटेल
d. गजेन्द्र अवस्थी
Correct Answer: c. प्रफुल्ल पटेल
• अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल 6 अप्रैल 2019 को फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने गये । प्रफुल्ल पटेल फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद के लिए चुना गया है जिसमें एएफसी के अध्यक्ष और एक महिला सदस्य भी शामिल हैं। इन सदस्यों का चयन चार साल के कार्यकाल 2019 से 2023 तक के लिए किया गया है ।
7. हाल ही में, आईपीएल में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान कौन बन गए हैं :
a. विराट कोहली
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. गौतम गंभीर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. महेंद्र सिंह धोनी
• चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। धोनी ने आईपीएल में कप्तान के रूप में अपनी 100वीं जीत हासिल की।
• धोनी ने आईपीएल में अभी तक कुल 166 मैच बतौर कप्तान खेले हैं जिसमें से उन्होंने 100 मैच जीते हैं। इसमें 95 मैच उन्होंने चेन्नई की टीम की कप्तानी करते हुए जीते हैं जबकि 5 मैच उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी करते हुए जीते हैं।
8. हाल ही में, ब्रिटेन की फेलो रॉयल सोसाइटी की सदस्य बनने वाली पहली महिला कौन बनी हैं:
a. वर्षा कौल
b. गगनदीप कंग
c. बबीता गर्ग
d. नवज्योति भारती
Correct Answer: b. गगनदीप कंग
• भारतीय मूल की वैज्ञानिक गगनदीप कंग रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं । वह प्रतिष्ठित फेलो रॉयल सोसायटी (FRS) में 358 वर्षों के इतिहास में चयनित होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक हैं ।
• रॉयल सोसायटी 2019’ की सूची में शामिल भारतीय मूल के विशेषज्ञों में यूसुफ हमीद का नाम भी शामिल है । इस वर्ष सदस्यता पाने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों में प्रो. गुरदयाल बसरा, प्रो. मंजुल भार्गव, प्रो. अनंत पारेख, प्रो. अक्षय वेंकटेश का नाम शामिल है.
9. हाल ही में, श्रीलंका ने किस नाम से अपना पहला उपग्रह लांच किया है:
a. राम-1
b. रावण-1
c. लंका-1
d. रावण-2
Correct Answer: b. रावण-1
• 17 अप्रैल 2019 को श्रीलंका ने अपने पहला उपग्रह रावण-। को लांच किया है । इसे संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा साइग्नस एनजी-11 के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है । इस उपग्रह प्रक्षेपण से श्रीलंका के साथ वैश्विक अंतरिक्ष युग की शुरुआत की ।
10. हाल ही में, नेपाल ने किस नाम से अपना पहला उपग्रह लांच किया है :
a. एवरेस्ट-1
b. बुद्धा-1
c. नेपालीसैट-1
d. जानकी-1
Correct Answer: c. नेपालीसैट-1
• नेपाल ने अपना पहला उपग्रह नेपालीसैट को लांच किया है । इसे श्रीलंकाई उपग्रह रावण-1 के साथ 17 अप्रैल 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा साइग्नस एनजी-11 के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था । इसे अमेरिका के वर्जीनिया से अंतरिक्ष में छोड़ा गया । इसका वजन सिर्फ 1.3 किलोग्राम है ।
11. अंतरिक्ष स्टेशन में सबसे अधिक समय तक (328 दिन) रहने वाली महिला का रिकार्ड किस अंतरिक्ष यात्री द्वारा बनाया जाएगा :
a. अल्बीना मायरा
b. सुजेन विलियम्स
c. क्रिस्टीना कोच
d. पेट्रीशिया कोवेन
Correct Answer: c. क्रिस्टीना कोच
• नासा की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच के अंतरिक्ष अभियान की अवधि में विस्तार होने के साथ ही अब वह अंतरिक्ष स्टेशन में 328 दिन बिताने एक नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं. किसी भी महिला द्वारा अंतरिक्ष स्टेशन में बिताया गया यह सबसे अधिक समय होगा ।क्रिस्टीना कोच 14 मार्च 2019 को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची थीं और अब तैयार समय सारिणी के अनुसार वह फरवरी 2020 तक वहां रहेंगी ।
• इससे पहले 2016-17 में अतरिक्ष यात्री पैगी व्हिट्सन ने 288 दिन अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने का रिकॉर्ड बनाया था ।
• पुरुषों में सबसे अधिक 340 दिन स्कॉट केली ने अंतरिक्ष स्टेशन में रहने का रिकॉर्ड 2015-16 में बनाया था ।
12. अप्रैल 2019 में, पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनीं:
a. एलोइस शेरीडेन
b. कैथी क्रॉस
c. डोरिस टर्नर
d. क्लेयर पोलोसॉक
Correct Answer: d. क्लेयर पोलोसॉक
• ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पुरुष वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं। नामीबिया और ओमान के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 के फाइनल मैच में 31 वर्षीय क्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल की
13. अप्रैल 2019 में, किस देश में मलेरिया का पहला वैक्सीन लॉन्च किया गया:
a. लीबिया
b. मोरक्को
c. मलावी
d. अंगोला
Correct Answer: c. मलावी
• 23 अप्रैल 2019 को विश्व का पहला मलेरिया का पहला वैक्सीन अफ्रीकी देश मलावी में लांच किया गया है । यह टीका पांच महीने से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए है। इस वैक्सीन का नाम आरटीएस-एस दिया गया है। इसे तैयार करने में करीब 30 साल का समय लगा। वैज्ञानिकों का दावा है कि इसे लगाने के बाद बच्चों में मलेरिया नियंत्रण में सफलता मिलेगी।
• तीन अफ्रीकी देशों में मलावी पहला देश है, जहां ये वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही घाना और केन्या में भी मलेरिया का टीका लगाने की शुरुआत की जाएगी।
• मलावी की राजधानी: लिलोंग्वे
• मलावी की मुद्रा: क्वाचा
14. हाल ही में, टेबल टेनिस विश्व रैंकिग शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले प्रथम भारतीय कौन बने :
a. अंचत शरत कमल
b. जी साथियान
c. मौमा दास
d. अंकिता दास
Correct Answer: b. जी साथियान
• भारत के जी साथियान 29 अप्रैल 2019 को आईटीटीएफ की ओर से जारी टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने । वे टेबल टेनिस के नवीनतम रैंकिंग में चार स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
15. संतोष ट्रॉफी फुटबाल टुर्नामेंट-2019 का ख़िताब किस टीम ने जीता:
a. सर्विसेज़
b. पश्चिम बंगाल
c. सूरत
d. मुंबई
Correct Answer: a. सर्विसेज़
• संतोष ट्रॉफी फुटबाल टुर्नामेंट-2019 का खिताब पंजाब को हराकर सर्विसेज की टीम ने जीता । सर्विसेज की टीम ने छठी बार संतोष ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता है ।. सर्विसेज के लिए मैच का एकमात्र गोल बिकास थापा ने 61वें मिनट में किया ।
16. वर्ष 2019 के लिए किस शहर को विश्व पुस्तक राजधानी बनाया गया है :
a. कुआलाम्पुर
b. शारजाह
c. नई दिल्ली
d. मास्को
Correct Answer: b. शारजाह
• विश्व पुस्तक दिवस के दिन ही UNESCO एवं प्रकाशकों, किताब विक्रेताओं और लाइब्रेरी का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य संस्थान ने वर्ष 2019 के लिए संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर को विश्व पुस्तक राजधानी बनाया है । जबकि वर्ष 2010 के लिए मलेशिया के कुआलाम्पुर को विश्व पुस्तक राजधानी घोषित किया गया है ।
17. भारत के किस औद्योगिक दुर्घटना को संयुक्त राष्ट्र ने 20वीं शताब्दी की प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाओं में सूचीबद्ध गया है :
a. जयपुर अग्निकांड - 2009
b. भोपाल गैस त्रासदी - 1984
c. बॉम्बे डॉक धमाका - 1944
d. चासनाला खनन आपदा – 1975
Correct Answer: b. भोपाल गैस त्रासदी - 1984
• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार भोपाल गैस त्रासदी-1984 को जिसमें हजारों लोग मारे गए थे, 20वीं शताब्दी की विश्व की "प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाओं" में सूचीबद्ध किया है ।
• भोपाल गैस त्रासदी 3 दिसंबर 1984 को हुआ था । भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से मिथाइलआइसोसाइनाइट (MIC) नामक जहरीली गैस का रिसाव हुआ जिससे हजारो लोगो की जान गई तथा बहुत सारे लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए थे ।
18. अप्रैल 2019 में, निम्न में से किस देश ने रामायण पर आधारित डाक टिकट जारी किया है :
a. मालदीव
b. इंडोनेशिया
c. श्रीलंका
d. म्यांमार
Correct Answer: b. इंडोनेशिया
• इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट 24 अप्रैल 2019 को जारी किया है । इस डाक टिकट का डिजाइन इंडोनेशिया के जाने माने मूर्तिकार पद्मश्री बपक न्योमन नुआर्ता ने तैयार किया है । यह डाक टिकट जटायु द्वारा सीता माता की रक्षा के प्रश्न पर आधारित है ।
19. हाल ही में, लगातार दूसरी बार ‘दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर इमर्जिंग टैलेंट ऑफ द इयर’ के लिए किसे चुना गया:
a. आहना कुमरा
b. करीना कपूर
c. अनुष्का शर्मा
d. सन्नी लियोन
Correct Answer: a. आहना कुमरा
• बॉलीवुड अभिनेत्री आहना कुमरा को लगातार दूसरी बार 'दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर इमर्जिंग टैलेंट ऑफ द इयर' के चुना गया है । खेलकूद में अव्वल रहने वाली आहना प्रो कबड्डी लीग की मेजबानी भी कर चुकी हैं ।
20. वर्ष 2020 का G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाना प्रस्तावित है :
a. भारत
b. चीन
c. रूस
d. सऊदी अरब
Correct Answer: d. सऊदी अरब
• वर्ष 2020 का G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 21–22 नवंबर 2020 के मध्य सऊदी अरब के रियाद शहर में किया जाएगा । रियाद शिखर सम्मलेन G-20 का 15वीं बैठक होगी। अरब देश में आयोजित होने वाला पहला G-20 शिखर सम्मेलन होगा ।
• जबकि वर्ष 2022 का जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में किया जाएगा ।
• वर्ष 2019 का G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 28-29 जून 2019 के मध्य जापान के ओसाका शहर में किया जाएगा । यह शिखर सम्मलेन G-20 का 14वीं बैठक होगी । यह जापान में आयोजित होने वाला पहला G-20 शिखर सम्मेलन होगा ।
• 1999 में जी-20 नाम से एक नए समूह का गठन हुआ जिसमें जी-7 के अलावा 12 देशों को शामिल किया गया। जी-20 के सदस्य देश अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय यूनियन है ।
21. भारतीय मूल के किस अमेरिकी छात्र के उसकी अगुवाई वाली टीम द्वारा तैयार क्यूबसैट को नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजने की योजना है :
a. केशव राघवन
b. अम्बित प्रसाद
c. विपुल नाथ
d. चंद्रकात दत्तात्रेय
Correct Answer: a. केशव राघवन
• नासा ने भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र केशव राघवन की अगुवाई वाली एक टीम को चुना है जो अपने क्यूबसैट को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के भविष्य के मिशनों के लिए अंतरिक्ष में भेज सकते हैं। क्यूबसैट अनुसंधान करने वाला एक लघु उपग्रह है जो ब्रह्माण्डीय किरणों का पता लगा सकता है।
• केशव राघवन (21) की अगुवाई में येल अंडरग्रेजुएट एअरोस्पेस एसोसिएशन (वाईयूएए) के अनुसंधानकर्ताओं की टीम देश भर की उन 16 टीमों में शामिल है जिनके क्यूबसैट को 2020, 2021 और 2022 में अंतरिक्ष में भेजे जाने की योजना है।
• टीम के क्यूबसैट बलास्ट (बोशेट लो अर्थ अल्फा/ बीटा स्पेस टेलीस्कोप) का नाम भौतिकीविद् एडवर्ड ए बोशेट के नाम पर रखा गया है जो अमेरिका में पीएचडी प्राप्त करने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी हैं। छात्रों ने चार साल में इस उपग्रह को तैयार किया और नासा के क्यूबसैट लॉन्च इनिशिएटिव प्रतियोगिता के जरिए प्रक्षेपण की अनुमति प्राप्त की।
22. नासा के अनुसार किस ग्रह के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन पर मीथेन की 100 मीटर से ज्यादा गहरी और छोटी झीलें हैं :
a. बुध
b. शनि
c. शुक्र
d. मंगल
Correct Answer: b. शनि
• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन पर मीथेन की 100 मीटर से ज्यादा गहरी और छोटी झीलें हैं । नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान मिशन से जुटाए गए डाटा की मदद से वैज्ञानिकों को यह जानकारी प्राप्त हुई है ।
23. विश्व कप मुक्केबाजी -2019 में 54 कि.ग्रा. महिला श्रेणी में किसने स्वर्ण पदक जीता है :
a. साक्षी रोहिल्ला
b. आरती तेवतिया
c. मीना कुमारी
d. तृप्ति देसाई
Correct Answer: c. मीना कुमारी
• मीना कुमारी मैसराम ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में में थाइलैंड की माचाई बुनियायुत को हराकर स्वर्ण पदक हासिल की । जबकि साक्षी (57 किग्रा) और पिलाओ बासुमात्रे (64 किग्रा) ने रजत पदक जीते ।
24. अप्रैल 2019 में, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने टेलिस्कोप की सहायता से निम्न में से किस आकाशीय पिंड की प्रथम चित्र लिया है :
a. क्षुद्र ग्रह
b. शनि
c. ब्लैक होल
d. आकाश गंगा
Correct Answer: c. ब्लैक होल
• अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 10 अप्रैल 2019 को ईवेंट होरिजन टेलिस्कोप की सहायता से ब्लैकहोल की पहली तस्वीर जारी की । आकाशगंगा एम87 में 53.5 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर मौजूद इस विशालकाय ब्लैक होल की तस्वीर जारी की गई है जिससे गैस और प्लाजमा का नांरगी रंग का प्रकाश निकलता दिख रहा है। दुनिया भर में स्थित छह दूरबीनों के डेटा का उपयोग करते हुए, ईवेंट होरिजन टेलिस्कोप (ईएचटी) परियोजना में शामिल वैज्ञानिकों ने यह तस्वीर निकाली है।
25. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2010 से 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर कितना हो गई है :
a. 1.21 अरब
b. 1.25 अरब
c. 1.36 अरब
d. 1.46 अरब
Correct Answer: c. 1.36 अरब
• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2010 से वर्ष 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है, जो चीन की वार्षिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुनी से भी अधिक है । 2019 में भारत की जनसंख्या 1.36 अरब पहुंच गयी है, जो 1994 में 94.22 करोड़ और 1969 में 54.15 करोड़ थी ।
• विश्व की जनसंख्या 2019 में बढ़कर 771.5 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल 763.3 करोड़ थी
• संयुक्त राष्ट्र की सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एजेंसी ने स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2019, रिपोर्ट में कहा कि 2010 और 2019 के बीच भारत की जनसंख्या औसतन 1.2 प्रतिशत बढ़ी है। इसकी तुलना में, 2019 में चीन की आबादी 1.42 अरब पहुंच गई है, जो 1994 में 1.23 अरब और 1969 में 80.36 करोड़ थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 और 2019 के बीच चीन की आबादी 0.5 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से बढ़ी है
• भारत ने जन्म के समय जीवन प्रत्याशा में सुधार दर्ज किया है। 1969 में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 47 वर्ष थी, जो 1994 में 60 वर्ष और 2019 में 69 वर्ष हो गई है। विश्व की औसत जीवन प्रत्याशा दर 72 साल है।
• रिपोर्ट में 2019 में भारत की जनसंख्या के विवरण का एक ग्राफ दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि देश की 27-27 प्रतिशत आबादी 0-14 वर्ष और 10-24 वर्ष की आयु वर्ग में है, जबकि देश की 67 प्रतिशत जनसंख्या 15-64 आयु वर्ग की है। देश की छह प्रतिशत आबादी 65 वर्ष और उससे अधिक आयु की है।
26. हाल ही में, किस देश में ड्रोन से कुछ सामानों की डिलिवरी सर्विस शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी प्रदान की गई है :
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. ऑस्ट्रेलिया
Correct Answer: d. ऑस्ट्रेलिया
• ऑस्ट्रेलिया में ड्रोन से कुछ सामानों की डिलिवरी सर्विस शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां ड्रोन से खाने या सामान की डिलीवरी करने के लिए आधिकारिक मंजूरी दे मिली है।
27. ‘बोल्ड कुरूक्षेत्र-2019’ भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है :
a. नेपाल
b. चीन
c. सिंगापुर
d. रूस
Correct Answer: c. सिंगापुर
• भारत और सिंगापुर के बीच 12वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बोल्ड कुरूक्षेत्र-2019’ 11 अप्रैल, 2019 को सम्पन्न हुआ । समापन समारोह बबीना मिलिट्री स्टेशन में आयोजित किया गया था । चार दिवसीय सैन्य अभ्यास यांत्रिक युद्ध में परस्पर व संयुक्त रणनीतिक युद्ध अभ्यास को विकसित करने पर केन्द्रित था ।
28. यूनिसेफ के रिपोर्ट में किस देश के बारे में बताया है कि देश के 64 में से 20 जिलों के लगभग 19 मिलियन से अधिक बच्चे, जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों के कारण सबसे अधिक खतरे में हैं :
a. बांग्लादेश
b. भारत
c. रूस
d. चीन
Correct Answer: a. बांग्लादेश
• संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने अपनी नयी रिपोर्ट में चेताया है कि बांग्लादेश के 64 में से 20 जिलों के लगभग 19 मिलियन (1.9 करोड़) से अधिक बच्चे, जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों के कारण सबसे अधिक खतरे में हैं ।
29. अप्रैल 2019 में, किस स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन रखा गया है :
a. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
b. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
c. तिरूपति सेंट्रल रेलवे स्टेशन
d. सिकंदराबाद सेंट्रल रेलवे स्टेशन
Correct Answer: a. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
• 5 अप्रैल 2019 से चेन्नई महानगर की पहचान ‘चेन्नई सेंट्रल’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तमिलनाडु के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन के नाम पर ‘पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन रखा गया है ।
• मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन तमिल फिल्मों के अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे। वे एम. जी. आर. के नाम से भी लोकप्रिय थे । वे वर्ष 1977 से लेकर 1987 तक मृत्युपर्यन्त भारत के तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री रहे। उनका जन्म कैन्डी, श्रीलंका में हुआ था। एम.जी. रामचंद्रन को वर्ष 1988 में भारत रत्न से सम्मनित किया गया था ।
30. अप्रैल 2019 में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है :
a. 100 वां
b. 101 वां
c. 111 वां
d. 121 वां
Correct Answer: b. 101 वां
• 04 अप्रैल 2019 को फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 101वां स्थान प्रदान किया गया है जबकि एशियाई देशों में 18वें पायदान पर है ।
• 1737 अंक के साथ बेल्जियम विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान पर स्थित है तथा उसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड और क्रोएशिया का नंबर आता है ।
31. हाल ही में, टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई वर्ष 2019 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया गया है :
a. 2
b. 3
c. 4
d. 5
Correct Answer: b. 3
• 17 अप्रैल 2019 को टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई वर्ष 2019 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत के तीन हस्तियों को शामिल किया गया है । जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारत में एलजीबीटीक्यू अधिकारों की कानूनी लड़ाई की अगुवाई करने वाली अरुंधति काटजू एवं मेनका गुरुस्वामी इस सूची में शामिल हैं । मुकेश अंबानी को इस सूची में सबसे प्रभावशाली टाइटन्स में शामिल किया गया है।
• इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पोप फ्रांसिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिनहाज के भी नाम हैं।
32. अप्रैल 2019 में फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची में किस भारतीय बैंक को प्रथम स्थान पर रखा गया है ।
a. SBI
b. HDFC
c. ICICI
d. IDFC
Correct Answer: b. HDFC
• फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची में HDFC बैंक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । उसके बाद ICICI Bank, DBS Bank, Kotak Mahindra Bank है, यह सूची में बैंकों का मूल्यांकन विश्वास, डिजिटल सेवाओं, वित्तीय सलाह और शुल्क के आधार पर रेट किया गया ।
33. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2019 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है :
a. 138वें
b. 140वें
c. 142वें
d. 144वें
Correct Answer: b. 140वें
• हाल ही जारी (World Press freedom Index-2019) में भारत को 180 देशों में 140वां स्थान प्राप्त हुआ है । विगत वर्ष 138वें स्थान पर थीं । रिपोर्ट में भारत में चल रहे चुनाव प्रचार के दौर को पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक वक्त बताया गया
• फ्रांस का गैर लाभकारी संगठन 'रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स' जारी करता है प्रेस फ्रीडम इंडेक्स यह एक गैर लाभकारी संगठन है जो दुनिया भर के पत्रकारों पर हमलों का दस्तावेजीकरण करने और मुकाबला करने के लिए काम करता है ।
• विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2019 में नॉर्वे सबसे ऊपर उसके बाद फिनलैंड दूसरे, पाकिस्तान 142वें और बांग्लादेश 150वें स्थान पर है ।
34. हाल ही में जारी कैंसर से सम्बंधित ICP रिपोर्ट-2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है :
a. 8वां
b. 14वां
c. 19वां
d. 25वां
Correct Answer: c. 19वां
• हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने कैंसर से सम्बंधित ICP (Index of Cancer Preparedness) रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत को 19वें पायदान पर रखा गया है जबकि आस्ट्रेलिया सबसे सबसे ऊपर है, उसके बाद नीदरलैंड और जर्मनी हैं ।
• यह रिपोर्ट 28 देशों के कैंसर नीति और नियंत्रण से संबंधित डेटा की एक विस्तृत श्रृंखला पर आधारित है ।
35. विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 15 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है :
a. कानपुर
b. पटना
c. पटियाला
d. दिल्ली
Correct Answer: a. कानपुर
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार विश्व के 15 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 14 शहर शामिल है जिसमें यूपी का कानपुर शहर प्रथम स्थान पर है । इसके अलावा फरीदाबाद, वाराणसी, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुरुग्राम, जयपुर, पटियाला और जोधपुर इस सूची में शामिल है । जबकि एक मात्र विदेशी शहर टॉप 15 प्रदूषित शहरों में कुवैत का अली सुबाह अल-सलेम शामिल है, जो पंद्रहवें नंबर पर है । यह आंकड़ा 2016 में पर्टिकुलेट मैटर (पीएम स्तर) 2.5 पर आधारित हैं । जिसमें कहा गया है कि 10 में से 9 लोग सांस के जरिए बेहद प्रदूषित हवा लेते हैं ।
36. हाल ही में जारी नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग-2019 में ओवलऑल रैंकिंग में कौन-सा शिक्षण संस्थान प्रथम स्थान हासिल की है :
a. आईआईटी मद्रास
b. आईआईटी कानपुर
c. आईआईटी खड़गपुर
d. आईआईटी दिल्ली
Correct Answer: a. आईआईटी मद्रास
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की इंडिया रैंकिंग 2019 में अलग अलग कैटगरी में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई जिसमें ओवरऑल कैटिगरी में आईआईटी मद्रास को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
• विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)-बंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है । उसके बाद जेएनयू और बीएचयू हैं । जबकि कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय चुना गया है ।
37. स्टार्टअप ब्लिंक रैंकिंग-2019 में भारत को कौन सा स्थान हासिल हुआ है :
a. 16वां
b. 17वां
c. 18 वां
d. 19वां
Correct Answer: b. 17वां
• हाल ही स्टाटअप ब्लिंक ने 100 देशों को इकोसिस्टम के आधार पर रैकिंग प्रदान की है, जिसमें भारत को 17वां स्थान हासिल हुआ है । पिछले वर्ष की तुलना में 20 पायदानों का लाभ हुआ है । रैंकिंग की इस सूची में अमेरिका पहले स्थान पर उसके बाद यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, इजराइल और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: है ।
38. अप्रैल 2019 में, भारतीय सेना द्वारा सिंधु नदी पर बनाए गए सस्पेंशन पुल का नाम क्या है
a. मैत्री ब्रिज
b. रक्षक ब्रिज
c. संपर्क ब्रिज
d. अभिमान ब्रिज
Correct Answer: a. मैत्री ब्रिज
• हाल ही में भारतीय सेना की उत्तरी कमान की फायर एंड फ्यूरी कोर के कांबेट इंजीनियर्स ने सिंधु नदी पर 40 दिन में 260 फुट लंबा लोहे से बना केबल सस्पेंशन पुल बनाया है । सेना और लद्दाख के निवासियों में बेहतर समन्वय के प्रतीक इस पुल को मैत्री ब्रिज नाम दिया गया है । इस पुल का निर्माण सेना ने कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में बनाया है ।
39. ‘‘कुंदन: सैगल्स लाइफ एंड म्यूजिक’ नामक पुस्तक के लेखक हैं:
a. शरद यादव
b. शरद दत्त
c. ए.आर. रहमान
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. शरद दत्त
• कुंदन: सैगल्स लाइफ एंड म्यूजिक’ नामक पुस्तक के लेखक शरद दत्त हैं । इस पुस्तक में हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता कुंदन लाल सहगल की रचनाओं को संकलित किया गया है ।
40. हाल ही चर्चित व राफेल डील पर आधारित पुस्तक 'नट्टई उलुक्कम राफेल' के लेखक कौन है :
a. एस. विजयन
b. एन. राम
c. एस. कुमार
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. एस. विजयन
• हाल ही चर्चित व राफेल डील पर आधारित पुस्तक 'नट्टई उलुक्कम राफेल' (राफेल: लॉंड्रिंग आफ द नेशन) के लेखक एस. विजयन हैं । भारतीय पब्लिशिंग हाऊस इस पुस्तक को प्रकाशित किया है
• चुनाव आयोग ने तमिल भाषा में लिखी गई इस पुस्तक को लांच पर रोक लगा दी है एवं प्रकाशक से इस पुस्तक की सैकड़ों प्रतियां जब्त कर ली गई है ।
41. हाल ही में जारी “पॉलिटिक्स ऑफ़ जुगाड़: द कोएलिशन हैण्डबुक” पुस्तक किसने लिखि है :
a. सबा नकवी
b. रहमान अख्तर
c. मनमोहन सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. सबा नकवी
• “पॉलिटिक्स ऑफ़ जुगाड़: द कोएलिशन हैण्डबुक” पुस्तक के लेखक पत्रकार सबा नकबी हैं । इस पुस्तक में लेखक सबा नकवी ने अपनी नई पुस्तक में सवाल किया जिसमें उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद गठबंधन सरकार की संभावना की जांच की।
42. आत्मकथा ‘हादसे और आपहुदरी’ निम्न में से किस लेखिका की हैं :
a. मृणाल जोशी
b. रमणिका गुप्ता
c. वर्षा चौहान
d. संभावना कौल
Correct Answer: b. रमणिका गुप्ता
• आत्मकथा ‘हादसे और आपहुदरी’ की लेखिका हिंदी की जानी-मानी साहित्यकार और सामजिक कार्यकर्त्ता रमणिका गुप्ता हैं ।
• हाल ही में 02 अप्रैल 2019 को रमणिका गुप्ता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । इनका जन्म 22 अप्रैल 1930 को पंजाब में हुआ था । भीड़ सतर में चलने लगी है’, ‘मैं आजाद हुई हूं’, ‘दलित हस्तक्षेप’, ‘सांप्रदायिकता के बदलते चेहरे’, ‘दलित साहित्य’ इत्यादि इनकी प्रमुख कृतियां हैं ।
43. मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है :
a. लिन डैन
b. किदांबी श्रीकांत
c. लिऊ युचेन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. लिन डैन
• मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2019 का आयोजन 2 से 7 अप्रैल के मध्य आयोजित की गई । जिसमें पुरूष एकल का खिताब चीन की लिन डैन एवं महिला एकल वर्ग का खिताब ताइवान की ताई-तजु-यिंग ने जीते ।
• पुरूष युगल का खिताब : ली जुन्हुई व लिऊ युचेन (चीन)
• महिला युगल का खिताब : चेन किंगचेन व जिया यिफान (चीन)
• मिश्रित युगल : झेंग सिवेई व हुआंग याकिओंग (चीन)
• मलेशिया बैडमिंटन की शुरूआत 1937 में की गई थी, इसे मलेशिया सुपर सीरीज भी कहा जाता है ।
44. वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है :
a. 6.5 प्रतिशत
b. 7.5 प्रतिशत
c. 6.3 प्रतिशत
d. 7 .3प्रतिशत
Correct Answer: b. 7.5 प्रतिशत
• विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है ।
45. एशियाई विकास बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत की अनुमानित जीडीपी विकास दर 7.6% से कम करके कितना कर दिया है:
a. 7.4%
b. 7.2%
c. 6.6%
d. 6.2%
Correct Answer: b. 7.2%
• एशियाई विकास बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत की अनुमानित जीडीपी विकास दर को 7.6% से कम करके 7.2% कर दिया है । एशियाई विकास बैंक के अनुसार भारत में वैश्विक मांग में कमी एवं घरेलू मोर्चे पर राजस्व में कमी आने की वजह से ग्रोथ कम होगा और वित्तीय वर्ष 2019-20 में जीडीपी विकास दर 7.2 प्रतिशत रह सकता है ।
46. हाल ही में, भारत किस देश के साथ लिथियम के विकास एवं औद्योगिक उपयोग हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं :
a. बोलीविया
b. जापान
c. रूस
d. इराक
Correct Answer: a. बोलीविया
• भारत और बोलीविया ने लिथियम के विकास और औद्योगिक उपयोग के लिए एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । लिथियम का उपयोग बिजली के वाहनों और सेल फोन के उत्पादन में उपयोग किया जाता है ।
47. भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस समिति की सिफारिश के अनुसार नाबार्ड तथा NHB में अपनी पूरी हिस्सेदारी सरकार को बेच दिया है :
a. रंगराजन समिति
b. चिल्लैया समिति
c. नरसिम्हन समिति
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c, नरसिम्हन समिति
• भारतीय रिजर्व बैंक ने दूसरी नरसिम्हन समिति के सिफारिश के आधार पर राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में अपनी पूरी हिस्सेदारी सरकार को क्रमश: 1,450 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये में बेच दिया है ।रिजर्ब बैंक ने एनएचबी में अपनी हिस्सेदारी को 19 मार्च को जबकि नाबार्ड की हिस्सेदारी 26 फरवरी को ही सरकार को बेच दी थी । दूसरी नरसिम्हन समिति की रिपोर्ट-2001 में की गई सिफारिश के अनुसार रिजर्व बैंक को उन संस्थानों में हिस्सेदारी नहीं रखनी चाहिये जिनका वह नियमन करता है ।
48. अप्रैल 2019 में, विश्व के प्रथम तैरते हुए परमाणु ऊर्जा प्लांट का परीक्षण किस देश ने किया है :
a. चीन
b. रूस
c. भारत
d. फ्रांस
Correct Answer: b. रूस
• 19 मई 2018 को रूस ने विश्व के पहला तैरता परमाणु ऊर्जा प्लांट का परीक्षण किया, अभी तक किस भी देश के पास इस प्रकार की तकनीक नहीं है । रूस ने इसे मुरमंस्क शहर के एक बंदरगाह से समुद्र में उतारा । इसका नाम ‘एकेडेमिक लोमोनोसोव’ (akademik lomonosov) है ।
49. हाल ही में देना बैंक व विजया बैंक को किस बैंक में विलय कर दिया गया है :
a. बैंक ऑफ बड़ौदा
b. बैंक ऑफ़ इंडिया
c. ओवरसीज़ बैंक
d. स्टेट बैंक आफ इंडिया
Correct Answer: a. बैंक ऑफ बड़ौदा
• 01 अप्रैल 2019 से देना बैंक और विजया बैंक का विलय प्रभावी हो गया है । इस विलय के बाद स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद नया बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक हो गया है । 02 जनवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक तथा देना बैंक को विलय करने की मंजूरी प्रदान की थी ।
50. हाल ही अमेरिकी सरकार ने निम्न में से किन देशों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता कटौती करने की घोषणा की है:
a. थ्री नेशन जॉइंट
b. नॉर्दन ट्रायंगल
c. ट्रॉपिकल कन्ट्रीज़
d. अनसेफ नेशन्स
Correct Answer: b. नॉर्दन ट्रायंगल
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्दन ट्रायंगल के देशों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बंद करने की घोषणा की है । अल-सेल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला के देशों नॉदर्न ट्रायंगल के रूप में जाना जाता है ।
51. अप्रैल 2019 में, निम्नलिखित में से किस देश की सरकार ने बुर्को पर प्रतिबंध लगा दिया है:
a. भारत
b. श्रीलंका
c. सऊदी अरब
d. पाकिस्तान
Correct Answer: b. श्रीलंका
• श्रीलंका की राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ईस्टर के दिन हुए धमाके के बाद श्रीलंका की सरकार ने यह फैसला लिया है।
• श्रीलंका की राजधानी: श्रीजयाबर्द्धनी कोटी
• श्रीलंका की मुद्रा: श्रीलंकाई रूपया
0 Comments