Most Important Current Affairs Quiz: current affairs quiz download, current affairs quiz for railway exam, के सीरिज में Gkforyou.comआज अपने पाठको के लिए 20- 22 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है, भारत की सौर उर्जा चालित पहली क्रूज नौका किस राज्य में शुरू की गई, डीडी भारत चैनल का प्रसारण किस देश में प्रसारित किया जाएगा, सम्मानित किया है, पुस्तक “माय लाइफ, माय मिशन’ किसकी आत्मकथा है इत्यादि current affairs questions को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
Most Current Affairs Quiz in Hindi: 20-22 June, 2019
1. हाल ही में, मध्य प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने पर किसानों को कितना न्यूनतम मुआवजा तय किया है :
a. रू. 5,000
b. रू. 10,000
c. रू. 1 5,000
d. रू. 20 ,000
Correct Answer: a. रू. 5,000
• मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 19 जून 2019 को घोषणा की है कि मध्य प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल हानि होने पर न्यूनतम मुआवजा 5,000 रुपये से कम नहीं होगा ।
2. हाल ही में, फिलिस्तीन ने किस भारतीय नागरिक को स्टार ऑफ यरुशलम पुरस्कार से सम्मानित किया है:
a. मोहम्मद अब्दुला
b. अजीत डोभाल
c. शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी
• फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने भारतीय नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ से सम्मानित किया है। ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ फिलिस्तीन द्वारा विदेशी नागरिकों को दिया जानेवाला सर्वोच्च सम्मान है।
• शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को 2011में भारत में भी ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ प्रदान किया गया था, विदेश में रहने वाले भारतीयों को दिए जाने वाला यह भारत का सर्वोच्च सम्मान है।
3. पुस्तक “माय लाइफ, माय मिशन’ किसकी आत्मकथा है:
a. नरेंद्र मोदी
b. सुषमा स्वराज
c. उमा भारती
d. स्वामी रामदेव
Correct Answer: d. स्वामी रामदेव
• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव ने अपनी पहली आत्मकथा ‘माय लाइफ, माय मिशन’ की घोषणा की है । यह पुस्तक आगामी माह में लांच की जा सकती है । इस पुस्तक को स्वामी रामदेव बाबा ने वरिष्ठ पत्रकार उदय माहुरकर के साथ लिखा है ।
4. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय टी-20 (पुरुष व महिला दोनों) में सबसे कम स्कोर बनाने वाला देश कौन बना:
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. श्रीलंका
d. माली
Correct Answer: d, माली
• माली की महिला टीम ने रवांडा के खिलाफ खेलते हुए 9 ओवरों में 6 रन बनाकर ऑलआउट होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी-20 (पुरुष व महिला दोनों) इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाने वाला देश बन गया है ।
• माली टीम के 10 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि सलामी बल्लेबाज़ ने सर्वाधिक 1(6) रन बनाए. वहीं, रवांडा ने 4 गेंदों में मैच जीत लिया ।
5. हाल ही में, गूगल ने किस नाम से वर्ष 2019 के सबसे लंबे दिन 21 जून के उपलक्ष्य में डूडल जारी किया है:
a. Summer 2019
b. Happy Summer 2019
c. Longest Day 2019
d. Brief Day 2019
Correct Answer: b. Happy Summer 2019
• गूगल ने किस नाम से वर्ष 2019 के सबसे लंबे दिन 21 जून के उपलक्ष्य में अपना डूडल Happy Summer 2019 शीर्षक के साथ बनाया है । प्रत्येक वर्ष 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर मौजूद होता है । इस स्थिति में परछाई भी कुछ समय के लिए विलुप्त हो जाती है । गूगल ने इस डूडल को पृथ्वी कों चेहरे के रूप में चित्रित किया है जिसमें चांदनी रात को दिखाया गया है ।
6. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने धुएं से रहित रसोई के लिए प्रोजेक्ट चूल्हा नाम से योजना शुरू की है :
a. आंध्र प्रदेश
b. झारखण्ड
c. महाराष्ट्र
d. तेलंगाना
Correct Answer: c. महाराष्ट्र
• महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को धुंए से मुक्त रसोई के लिए “चूल्हा” नामक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है । इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है । इस योजना का क्रियान्वयन नक्सल प्रभावित इलाकों एवं उन जिलों में लागू किया जायेगा जहाँ पर किसानों की आत्महत्या की दर अधिक है ।
7. डीडी भारत चैनल का प्रसारण किस देश में प्रसारित किया जाएगा:
a. बांग्लादेश
b. दक्षिण कोरिया
c. A व B दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. A व B दोनों
• भारत सरकार ने बांग्लादेश और साउथ कोरिया के साथ करार किया है । इस करार के अनुसार बांग्लादेश और साउथ कोरिया में डीडी भारत का प्रसारण किया जाएगा तथा बांग्लादेश और साउथ कोरिया के चैनल को भारत में प्रसारित किया जाएगा ।
8. हाल ही में जारी नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत के 21 शहरों में जलस्तर की कमी हो जाएगी:
a. 2025
b. 2030
c. 2022
d. 2024
Correct Answer: b. 2030
• नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक पानी खत्म होने की कगार पर आ जाएगा। इस किल्लत का सामना सबसे ज्यादा दिल्ली, बंगलूरू, चेन्नई और हैदराबाद के लोगों को करना पड़ेगा । रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक देश की 40% आबादी को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा । इनमें दिल्ली, बैंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद समेत देश के 21 शहर शामिल हैं ।
• रिपोर्ट के अनुसार 2020 से ही पानी की परेशानी शुरू हो जाएगी। यानी कुछ समय बाद ही करीब 10 करोड़ लोग पानी के कारण परेशानी उठाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अभी कदम नहीं उठाये गये तो आने वाले समय में हालात और भी अधिक बदतर हो सकते हैं ।
9. विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 19 जून
b. 20 जून
c. 21 जून
d. 22 जून
Correct Answer: b. 20 जून
• विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) प्रतिवर्ष 20 जून को मनाया जाता है । यह दिवस शरणार्थियों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है, यह दिवस उनके साहस और शरणार्थी समस्याओं को हल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए मनाया जाता है ।
• विश्व शरणार्थी दिवस 2019 की थीम: Step with Refugees: Take a step on work Refugee Day है । जबकि विश्व शरणार्थी दिवस 2018 की थीम Now More Than Ever, We Need to Stand with Refugees’ थी ।
10. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है:
a. 19 जून
b. 20 जून
c. 21 जून
d. 22 जून
Correct Answer: c. 21 जून
• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्व भर में प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है ।संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम: Yoga with Gurus रही ।
• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था । 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को " अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है ।
• भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संयुक्त राष्ट्र संघ को 21 जून की तारीख का सुझाव दिया, क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है और विश्व के कई हिस्सों में एक विशेष महत्व रखता है ।
11. हाल ही में, क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक रन देने वाला गेंदबाज कौन बना:
a. हार्दिक पांडया
b. राशिद खान
c. वहाब रियाज
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. राशिद खान
• अफगानिस्तान के लेग स्पिनर्स राशिद खान ने इंग्लैंड के विरूद्ध 10 ओवर में 110 रन दिए । इस प्रकार वे विश्व कप के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए ।
• इसी मैंच में राशिद खान के गेंदों पर 11 छक्के ल गे। यह वर्ल्ड कप में किसी गेंदबाज की गेंद पर लगे सर्वाधिक छक्के हैं।
• राशिद खान अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल लेविस ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 113 रन दिए थे । वहीं, पाकिस्तान के वहाब रियाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में 10 ओवर में 110 रन दिए थे।
12. भारत की सौर उर्जा चालित पहली क्रूज नौका किस राज्य में शुरू की गई:
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. आंध्र प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: b. केरल
• सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की पहली क्रूज नौका केरल में शुरू की गई है । यह नौका सेवा वाईकॉम और थवंक्काडावू के मध्य शुरू की गई जो कि केरल के कोट्टायम और अलाप्पुझा जिलों को आपस में जोड़ेगी । इस नौका का नाम आदित्य रखा गया है ।
0 Comments