Important hindi current affairs Questions: current affairs in hindi gkforyou, hindi current affairs gkforyou, hindi current affairs pdf, hindi current affairs app, hindi current affairs quiz के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 4 – 6 जूलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में यूरोपीय संसद का अध्यक्ष किसे चुना गया है, यूरोपीय केन्द्रीय बैंक का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है, किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति का सदस्य चुना गया है, हाल ही में, लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है, यूनेस्को ने राजस्थान के किस शहर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है इत्यादि current affairs questions को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी
1. स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के कितने प्रतिशत लोगों की शौचालयों तक पहुंच हुई है :
a. 93.1%
b. 90%
c. 88.2%
d. 80%
Correct Answer: a. 93.1%
• स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएमजी) की विश्व बैंक सहायता परियोजना के तहत एक स्वतंत्र सत्यापन एजेंसी (आईवीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण (एनएआरएसएस) से पता चला है कि 93.1 प्रतिशत परिवारों की शौचालयों तक पहुंच हुई है । उनमें से 96.6 प्रतिशत ग्रामीण भारत में उनका उपयोग कर रहे हैं ।
• यह सर्वेक्षण नवम्बर 2018 और फरवरी 2019 के बीच आयोजित किया गया था। इसमें भारत के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 6136 गांवों के 92040 परिवारों को शामिल किया गया था।
Current Affairs Quiz: 1-3 July, 2019
2. हाल ही में, यूनेस्को ने राजस्थान के किस शहर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है :
a. अजमेर
b. मेवाड़
c. जयपुर
d. जोधपुर
Correct Answer: c. जयपुर
• 30 जून से 10 जुलाई तक यूनेस्को की विश्व धरोहर कमेटी के 43वें सत्र में वास्तुकला की शानदार विरासत और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर ऐतिहासिक शहर जयपुर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है । जयपुर के शामिल होने के साथ यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भारत में विरासत स्थलों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है. इसमें 30 सांस्कृतिक संपत्ति, सात प्राकृतिक संपत्ति और एक मिश्रित स्थल है ।
• जयपुर यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होने वाला भारत का दूसरा शहर है । इससे पहले वर्ष 2017 में अहमदाबाद को यूनेस्को विश्व धराहेर में शामिल किया गया था ।
3. हाल ही में, लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है :
a. अरविन्द अडिगा
b. चेतन भगत
c. सुशांत अवस्थी
d. अमीश त्रिपाठी
Correct Answer: d. अमीश त्रिपाठी
• लेखक अमीश त्रिपाठी को लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया है, यह केंद्र भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के अधीन आता है । नेहरू सेंटंर की स्थापना 1992 में की गई थी । अमीश त्रिपाठाी श्री विास गोत्रु की जगह लेंगे ।
• ‘सीक्रेट ऑफ द नागा’ और ‘सीता- वॉरियर ऑफ मिथिला’ आदि प्रसिद्ध पुस्तकों के लेखक अमीश त्रिपाठी हैं ।
• भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के वर्तमान अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे हैं ।
4. आर्थिक समीक्षा-2019 के अनुसार पवन ऊर्जा के मामलों में भारत कौन-सा स्थान पर काबिज है :
a. दूसरे
b. तीसरे
c. चौथे
d. पांचवें
Correct Answer: c. चौथे
• भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भारत चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है जबकि में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पांचवें और नवीकरणीय ऊर्जा संस्था पित क्षमता के क्षेत्र में पांचवें स्थान पर है ।
5. हाल ही में, निम्न में से किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति का सदस्य चुना गया है :
a. जगदीश सिंह
b. सुशील कुमार
c. नरिंदर बत्रा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. नरिंदर बत्रा
• अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का सदस्य चुना गया है ।
• नरिंदर बत्रा के इस चुनाव के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति में भारतीय सदस्यों की संख्या दो हो गई है। नीता अंबानी भी आईओसी की सदस्य हैं।
6. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने सभी प्रकार के सरकारी संवादों में अदर जेंडर या थर्ड जेंडर के स्थान पर ट्रांसजेंडर शब्द का प्रयोग करने का आधिकारिक घोषणा की है :
a. पश्चिम बंगाल
b. केरल
c. सिक्किम
d. तेलंगाना
Correct Answer: b. केरल
• केरल सरकार ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि सभी प्रकार के सरकारी संवादों में ’अदर जेंडर’ या ‘थर्ड जेंडर’ के स्थान पर केवल ट्रांसजेंडर शब्द का प्रयोग किया जाएगा । केरल सरकार द्वारा जारी ने एक आदेश में कहा गया है कि ट्रांसजेंडरों को ’तीसरे लिंग’ या अन्य लिंग वाले लोगों के रूप में संबोधित नहीं किया जाना चाहिये ।
7. हाल ही में, भारत में जल संरक्षण हेतु केंद्र सरकार ने किस योजना की शुरूआत की है :
a. जल संरक्षण मिशन
b. जल ज्योति मिशन
c. जल जीवन मिशन
d. समान जल अधिकार मिशन
Correct Answer: c. जल जीवन मिशन
• भारत की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने के दौरान कहा कि 'भारत में पानी की सुरक्षा और सभी भारतीयों को साफ पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय के तहत ‘हर घर जल’ कार्यक्रम को सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की जाएगी । इसके तहत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर तक नल द्वारा सुरक्षित पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी । इसके तहत हर शहर, हर गाँव में नल से पीने का साफ़ पानी पहुँचाया जायेगा ।
8. हाल ही में, यूरोपीय केन्द्रीय बैंक का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है:
a. डेविड सासोली
b. स्का केलर
c. क्रिस्टीन लगार्ड
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. क्रिस्टीन लगार्ड
• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की पहली महिला महानिदेशक क्रिस्टीन लगार्ड को यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की नई प्रमुख नियुक्त किया गया है । वे मारियो द्रागी का स्थान लेंगी जिनका 31 अक्टूबर 2019 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है ।
• क्रिस्टीना लगार्ड यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की प्रमुख बनने वाली प्रथम महिला होंगी ।
• यूरोपीय केंद्रीय बैंक की स्थापना 1 जून, 1998 को की गयी थी, इसका मुख्यालय जर्मनी के फ़्रंकफ़र्ट में स्थित है। यह यूरो मुद्रा वाले 19 देशों का केन्द्रीय बैंक है। इसका मुख्य कार्य यूरोप की मूल्य स्थिरता तथा क्रय क्षमता को बनाये रखना है।
9. हाल ही में, यूरोपीय संसद का अध्यक्ष किसे चुना गया है :
a. डेविड सासोली
b. स्का केलर
c. क्रिस्टीन लगार्ड
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. डेविड सासोली
• इटली के सोशल डेमोक्रेट डेविड सासोली को यूरोपीय संसद का नया अध्यक्ष चुना गया है । इटली के डेविड सासोली ने मतदान के दूसरे चरण में पूर्ण बहुमत हासिल किया । संसद के अध्यक्ष के तौर पर सासोली का कार्यकाल ढाई वर्ष का रहेगा।
• डेविड सासोली इटली के कंजर्वेटिव एंतोनिया तजानी की जगह लेंगे । 751 सीटों वाली यूरोपीय संसद फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में स्थित है ।
• विश्व पशुजन्य दिवस (World Zoonoses Day) प्रतिवर्ष 6 जुलाई को मनुष्यों में जूनोसिस बीमारियों के खतरे से बचाव व जागरुकता करने के लिए मनाया जाता है । 6 जुलाई 1885 को प्रसिद्व फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुई पाश्चर द्वारा पहले सफल रैबीज टीके की खोज की गई थी । लुई पाश्चर ने पहला टीका नौ वर्ष की आयु के एक बच्चे जोसेफ मीस्टर को लगाया था जिसे एक रेबीज़ग्रस्त कुंत्ते ने काट लिया था । उसी टीके से उस बच्चे की जान बची और लुई पाश्चर का नाम चिकित्सा के इतिहास में अमर हो गया ।
• रोगग्रस्त पशुओं व मनुष्यों से स्वस्थ पशुओं व मनुष्यों में फैलने वाले संचारी रोगों को जूनोसिस (पशुजन्य रोग) कहते हैं । इस प्रकार की करीब 150 बीमारियां हैं। इनमें रेबीज, बर्ड फ्लू, स्वाइनफ्लू, जापानी मस्तिष्क ज्वर, प्लेग, टी.बी. जैसी बीमारियां शामिल हैं।
1 Comments
nice thinking
ReplyDelete