All Competitive Exam gk in hindi questions:gk hindi, g k hindi, hindi in gk, hindi gk, gk hindi के इस GK Quiz-120 के भाग में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important GK Quiz Questions with answer को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । जिसमें वर्ष 2018 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान किसे दिया गया है, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है, भारतीय नौसेना में शामिल प्रथम नाभिकीय पंडुब्बी का नाम क्या था, सबसे पहले कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल खोजा गया था इत्यादि gk in hindi को इस GK Quiz-120 में शामिल किया गया है :
1. भारत में सर्वप्रथम संपूर्ण भारतीय फिल्म 1913 में बनायी गयी थी । इसका नाम था:
a. आलमआरा
b. लैला मजनू
c. राजा हरिश्चंद्र
d. आग
Correct Answer: c. राजा हरिश्चंद्र
• पहली पूर्ण लंबाई वाली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र था जो वर्ष 1913 ई. में बनाया गया था, यह एक मूक फिल्म है । इसका निर्देशन और निर्माण दादा साहब फाल्के ने किया है।
• 21 अप्रैल 1913 को फिल्म का प्रीमियर ओलम्पिया थिएटर, बॉम्बे में हुआ था, और 3 मई 1913 को कोरोनेशन सिनेमैटोग्राफ और वैरायटी हॉल, गिरगाँव में इसकी नाटकीय रिलीज़ हुई थी ।
2. ‘सिख खालसा स्थापित किया गया था, निम्नलिखित द्वारा:
a. गुरू गोविंद सिंह
b. गुरू हरगोविंद
c. गुरू नानक
d. गुरू तेगबहादूर
Correct Answer: a. गुरू गोविंद सिंह
• 1699 ई. में वैशाली के दिन गुरू गोबिन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी ।
• पाहुल प्रणाली की शुरुआत गुरू गोबिन्द सिंगह ने किया ।
• गुरू गोबिन्द सिंह ने सिक्खों के धार्मिक ग्रन्थ को वर्तमान रूप दिया और कहा कि अब गुरूवाणी सिक्ख सम्प्रदाय के गुरू का कार्य करेगी
3. वास्कोडिगामा सीधे समुद्री मार्ग से यूरोप से भारत को प्रथम बार खोजते हुए कालीकट के समुद्र तट पर कब पहुंचा था :
a. 1400 ई.
b. 1500 ई.
c. 1497 ई.
d. 1498 ई.
Correct Answer: d. 1498 ई
• 17 मई 1498 ई को भारत के पश्चिमी तट पर स्थित बंदरगाह कालीकट पर उतरा था । इस प्रकार भारत एवं यूरोप के बीच नए समुद्री मार्ग की खोज की थी ।
• वास्कोडिगामा यूरोपीय देश पुर्तगाल का रहने वाला था ।
• वास्कोडिगामा के कालीकट पर उसका स्वागत वहां के राजा जमोरिन ने किया था ।
4. भारतीय नौसेना में शामिल प्रथम नाभिकीय पंडुब्बी का नाम क्या था:
a. गंगोत्री
b. नाग
c. चक्र
d. अग्नि
Correct Answer: c. चक्र
• भारतीय नौसेना में शामिल प्रथम नाभिकीय पंडुब्बी चक्र था जिसे 4 अप्रैल 2012 को शामिल किया गया था । भारत छठा देश है जिसके पास नाभिकीय ऊर्जा से चलने वाली अपनी पनडुब्बी होगी ।
• आइएनएस चक्र रूस निर्मित अकुला-2 श्रेणी की हमलावर पनडुब्बी (एसएसएन) है ।
5. टोर्नेडो निम्नलिखित में से मेल खाता है :
a. चक्रवात
b. प्रचिक्रवात
c. मानसूनी वीचि
d. बडे मानसून का अचानक आ जाना
Correct Answer: a. चक्रवात
• केंद्र में कम दाब की स्थापना होने पर बाहर की ओर दाब बढ़ जाता है । इस अवस्था में हवाएं बाहर से भीतर की ओर चलती है, इसे ही चक्रवात (साइक्लोन) कहा जाता है। टॉरनेडो, हरिकेन व टाइफून चक्रवात के उदहारण है।
6. सबसे पहले कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल खोजा गया था:
a. हड़प्पा
b. मोहनजोदड़ो
c. लोथल
d. सुत्कागेन डोर
Correct Answer: a. हड़प्पा
• हड़प्पा पुरास्थल पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित 'माण्टगोमरी ज़िले' में रावी नदी के बायें तट पर स्थित है । भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक जॉन मार्शल के कार्यकाल में ही 1921 ई. में हड़प्पा और मोहनजोडरो में सिंधु घाटी सभ्यता की खोज हुई थी।
7. लगाातर बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है :
a. अति उत्पादन
b. मंदी
c. कीमत वृद्धि
d. मुद्रास्फीति
Correct Answer: d. मुद्रास्फीति
• आय में वृद्धि से मांग सृजित होती है । जब मांग के अनुपात में आपूर्ति कम हो जाती है तो ऐसे में कीमत-स्तर बढ़ जाता है । इसी प्रक्रिया को मुद्रास्फीति कहते हैं ।इसमें मुद्रा का मूल्य या विनिमय दर गिर जाती है, क्योंकि वस्तु की उन्हीं मात्राओं के लिए सापेक्षत: अधिक मात्रा में मुद्रा व्यय करना पड़ता है ।
8. नाभिकीय क्रियाओं मे से किसका उपयोग ईंधन के रूप में होता है :
a. यूरेनियम
b. रेडियम
c. भारी जल
d. ड्यूटीरियम
Correct Answer: a. यूरेनियम
• नाभिकीय क्रियाओं में यूरेनियम का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है ।
• भारी जल नाभिकीय रिएकटर में मंदक के रूप में किय जाता है ।
9. रेशम का कीड़ा अपने जीवन चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु पैदा करता है :
a. अंडा
b. लार्वा
c. प्यूपा
d. इमीगो
Correct Answer: b. लार्वा
• रेशम (Silk) प्राकृतिक प्रोटीन से बना रेशा है । रेशम के कुछ प्रकार के रेशों से वस्त्र बनाए जा सकते हैं। ये प्रोटीन रेशों में मुख्यतः फिब्रोइन (fibroin) होता है। ये रेशे कुछ कीड़ों के लार्वा द्वारा बनाया जाता है। सबसे उत्तम रेशम शहतूत के पत्तों पर पलने वाले कीड़ों के लार्वा द्वारा बनाया जाता है।
10. नेशनल बुक ट्रस्ट का वर्तमान अध्यक्ष कौन है:
a. आशीष प्रकाश
b. वेदान्त कुमार झा
c. गोविन्द प्रसाद शर्मा
d. अरविन्द अवस्थी
Correct Answer: c. गोविन्द प्रसाद शर्मा
• नेशनल बुक ट्रस्ट का वर्तमान अध्यक्ष शिक्षाविद तथा लेखक गोविन्द प्रसाद शर्मा है ।
• राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust) की स्थापना मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्तशासी संगठन (प्रकाशन समूह) के रूप में 1957 में हुई थी
12. वर्ष 2018 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान किसे दिया गया है:
a. अमृतनंदन सिंह
b. रामधारी सिंह दिवाकर
c. विश्वतेज प्रताप
d. अश्मित सिंह ग्रेवाल
Correct Answer: b. रामधारी सिंह दिवाकर
• उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख संस्था इफको द्वारा वर्ष 2018 का 'श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान' वरिष्ठ कथाकार रामधारी सिंह दिवाकर को प्रदान किया गया है । उन्हें पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रूपए, एक प्रतीक चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
• कथाशिल्पी श्रीलाल शुक्ल की स्मृति में इफको द्वारा वर्ष 2011 में इस पुरस्कार की शुरूआत की गई थी । अब तक यह सम्मान विद्यासागर नौटियाल, शेखर जोशी, संजीव, मिथलेश्वर, अष्टभुजा शुक्ल, कमलाकांत त्रिपाठी एवं रामदेव धुरंधर को दिया गया है ।
0 Comments