Important Current Affairs Questions in hindi: hindi current affairs, current affairs in hindi, current affairs in hindi today, today hindi current affairs के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 25 – 26 जुलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस Current Affairs Quiz Questions in hindi के भाग में आयकर दिवस कब मनाया जाता है, 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरूष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता, हाल ही में, एशियाई मुक्केबाजी संघ के प्रतियोगिता आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, 'चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स' का लेखक कौन है, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स-2019 में भारत का कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है, हाल ही में, भारत का नया गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री किसे नियुक्त किया गया है, इत्यादि important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. हाल ही में, भारतीय रेलवे की पहली प्रिंटिंग प्रेस हेरिटेज गैलरी को किस शहर में खोला गया :
a. सुरत
b. मुंबई
c. नई दिल्ली
d. चेन्नई
Correct Answer: b. मुंबई
• पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई के महालक्ष्मी में पहली प्रिंटिंग प्रेस हेरिटेज गैलरी को खोला गया है । पश्चिम रेलवे के जनरल स्टोर्स डिपो में वर्ष 1948 से पश्चिम रेलवे प्रिंटिंग प्रेस में उपयोग की जाने वाली प्रिंटिंग और संबंधित मशीनों को प्रदर्शित किया जाएगा ।
2. 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरूष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता:
a. अचंत शरत कमल
b. हरमीत देसी
c. जी साथियान
d. मानव ठक्कर
Correct Answer: b. हरमीत देसी
• कटक में खेली जा रही 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पुरूष एकल वर्ग का खिताब हरमीत देसी ने जीता । फाइनल मैच के मुकाबले में भारत के ही जी. साथियान को हराया । भारतीय पुरुष टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है। टीम ने इससे पहले सूरत में 2015 में यह खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा उसने अपना पहला खिताब 2004 में कुआलालम्पुर में जीता था।
• 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला एकल वर्ग का खिताब अयहिका मुखर्जी ने जीता ।
• 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत ने ने 7 स्वर्ण, 5 रजत तथा 3 कांस्य पदक सहित 15 पदक जीते ।
3. हाल ही में, एशियाई मुक्केबाजी संघ के प्रतियोगिता आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है :
a. एमपी सिंह
b. किशन नरसी
c. युकिया अमानो
d. केशव दत्त
Correct Answer: b. किशन नरसी
• भारत के किशन नारसी को एशियाई मुक्केबाजी संघ (एएसबीसी) के प्रतियोगिता आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया । एशियाई मुक्केबाजी संघ अध्यक्ष अनस नसीर अल ओटेबा ने नारसी को लिखे पत्र के जरिये इस नियुक्ति की पुष्टि की। नारसी अंतरराष्ट्रीय रैफरी और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष थे। वह तीन ओलंपिक में रैफरिंग कर चुके हैं। वह भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के संस्थापक अंतरिम अध्यक्ष भी थे।
4. होमलेस विश्व कप फुटबॉल- 2019 का आयोजन किस देश में किया जाएगा :
a. इंग्लैंड
b. आस्ट्रेलिया
c. भारत
d. वेल्स
Correct Answer: d. वेल्स
• होमलेस विश्व कप फुटबॉल- 2019 का आयोजन 27 जुलाई से 3 अगस्त के मध्य वेल्स के कार्डिफ में किया जाएगा । यह टूर्नामेंट ‘होमलेस विश्व कप फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की उम्र कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए तथा उसने विश्व कप के पिछले संस्करण में भाग न लिया हो ।
• इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरूष और महिला फुटबाल टीम भी भाग लेंगी जिसकी अगुवाई क्रमश: अमृत पाल सिंह और सुजाता राय करेंगी ।
5. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, 'चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स' का लेखक कौन है :
a. हरिवंश
b. रविदत्त बाजपेयी
c. a व b दोनों
d. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: c. a व b दोनों
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, 'चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स' का लेखक हरिवंश और रविदत्त बाजपेयी हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जुलाई 2019 को विमोचन किया गया है । विमोचन के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में म्यूज़ियम बनाने की घोषणा की । इन संग्राहालयों में प्रधानमंत्रियों के निजी जीवन से लेकर राजनीतिक यात्रा से जुड़ी हुई सामग्री और संवादों को संभाल कर रखा जाएगा ।
6. हाल ही में, मोहन बागान रत्न-2019 किस हॉकी खिलाड़ी को चुना गया है :
a. एमपी सिंह
b. किशन नरसी
c. युकिया अमानो
d. केशव दत्त
Correct Answer: d. केशव दत्त
• हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी को मोहन बागान रत्न अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है । ऐसा पहली बार हुआ है जब मोहन बागान रत्न पुरस्कार किस गैर-फुटबॉलर खिलाड़ी को प्रदान किया गया है । 93 वर्षीय केशव दत्त भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी थे। वे 1948 तथा 1952 में ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा थे ।
• मोहन बागान कोलकाता में स्थित एक भारतीय फुटबॉल क्लब है। मोहन बागान क्लब की स्थापना 15 अगस्त 1889 को किया गया था, इसे भारत का राष्ट्रीय क्लब भी कहा जाता है ।
• मोहन बागान किसी यूरोपीय टीम को हराने वाली तथा IFA खिताब जीतने वाला पहला भारतीय क्लब है, जब उन्होने 1911 के IFA शील्ड फाइनल मैच में ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को हराया था।
7. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने भारत के पहले अत्याधुनिक ‘स्पेस सिस्टमस पार्क’ की स्थापना करने की घोषणा की है :
a. पंजाब सरकार
b. बिहार सरकार
c. झारखंड सरकार
d. केरल सरकार
Correct Answer: d. केरल सरकार
• केरल सरकार देश के पहले अत्याधुनिक स्पेस सिस्टम पार्क स्थापित करने की घोषणा की है । केरल सरकार अत्याधुनिक ‘स्पेस सिस्टमस पार्क’ को तिरुवनंतपुरम के ज्ञान शहर में स्थापित करेगी । इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने वाले वैश्विक स्टार्टअप को आकर्षित किया जा सके और इसे अंतरिक्ष से संबंधित प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में बनाया जा सके।
8. आयकर दिवस कब मनाया जाता है :
a. 23 जुलाई
b. 24 जुलाई
c. 25 जुलाई
d. 26 जुलाई
Correct Answer: b. 24 जुलाई
• आयकर दिवस प्रतिवर्ष 24 जुलाई को मनाया जाता है । इसी दिन 24 जुलाई 1860 को भारत में जेम्स विल्सन की ओर से पहली बार आयकर पेश किया गया था । वर्ष 2019 के 159वें आयकर दिवस के श्लोगन है 'आईए मनाएं-ईमानदारी का उत्सव' ।
9. हाल ही में, ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृहमंत्री कौन बनीं :
a. साजिद जाविद
b. प्रीति पटेल
c. डॉमिनिक राब
d. नवतेज सरना
Correct Answer: b. प्रीति पटेल
• ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में प्रीति पटेल को गृहमंत्री का पद मिला है । प्रीति पटेल ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं है । वे पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद की जगह लेंगी । प्रीति पटेल ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर होने के पक्ष में जून 2016 के जनमत संग्रह की अगुआई में ‘वोट लीव अभियान’ चलाया था । वे ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर को अपना आदर्श नेता मानती हैं !
10. हाल ही ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री किसे नियुक्त किया गया है :
a. साजिद जाविद
b. प्रीति पटेल
c. राहुल सचदेवा
d. डॉमिनिक राब
Correct Answer d. डॉमिनिक राब
• ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने डॉमिनिक राब को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है । डॉमिनिक राब ने पिछले वर्ष टेरीजा मे की सरकार में ब्रेग्जिट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि उन्होंने (टेरीजा मे) यूरोपीय संघ से हटने के लिए ब्रुसेल्स के साथ जो करार किया है उसमें काफी समझौते कर लिए हैं ।
• इसके अलावा साजिद जावेद को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री बनाया गया है ।
11. हाल ही में, भारत का नया गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. अजय कुमार भल्ला
b. देवेन्द्र पाल सिंह
c. अमिताभ चक्रवर्ती
d. सोमेश दासगुप्त
Correct Answer: a. अजय कुमार भल्ला
• ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी नियुक्त किया गया है ।वह गृह सचिव राजीव गाबा की जगह ले सकते हैं जो 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं।अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के असम मेघालय काडर के IAS अधिकारी हैं। वैसे तो आदेश में इस बात का जिक्र नहीं है कि भल्ला अगले गृह सचिव होंगे लेकिन अधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर OSD की नियुक्ति स्मूद ट्रांजिशन के लिए ही किया जाता है। बतौर गृह सचिव भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक 2 साल तक के लिए रहेगा।
• इसके अलावा एस. सी. गर्ग को नया ऊर्जा सचिव बनाया गया है, जबकि अतनु चक्रवर्ती आर्थिक मामलों के विभाग में नए सचिव होंगे। इसी तरह अंशु प्रकाश को दूरसंचार विभाग में सचिव बनाया गया है।
12. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स-2019 में भारत का कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है :
a. 49वां
b. 52वां
c. 57वां
d. 59वां
Correct Answer: b. 52वां
• ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2019 में भारत पांच पायदान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूचकांक में पिछले साल भारत का स्थान 57वां था। इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर कायम है। सूचकांक में शामिल शीर्ष दस देश..... स्वीडन, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और इजरायल हैं।
• ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) ने 80 संकेतकों के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी है । इन संकेतकों में बौद्धिक, मोबाइल ऐप का सृजन, शिक्षा पर खर्च और वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रकाशन शामिल हैं। यह रैकिंग वार्षिक आधार पर कॉरनेल विश्वविद्यालय इनसीड, संयुक्त राष्ट्र विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) और जीआईआई नॉलेज पार्टनर्स द्वारा प्रकाशित की जाती है।
0 Comments