Important Current Affairs Questions in hindi: current affairs in hindi, today hindi current affairs के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 22– 24 जुलाई 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस स्थानीय युवाओं के लिए निजी उद्योगों में 75% नौकरियां आरक्षित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना, जुन 2019 में, किस देश ने कार्बन टैक्स की शुरूआत की है, हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चन्द्रयान-2 मिशन का सफल प्रक्षेपण कब किया, हाल ही में, ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, किस देश की मीडिया ने पर्यावरण पत्रकारों का पहला नेटवर्क शुरू किया है, हाल ही में, राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया इत्यादि important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. जुलाई 2019 में, एशियाई विकास बैंक ने भारत की वित्त वर्ष 2019-2020 की विकास दर 7.2 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है :
a. 7 प्रतिशत
b. 6.2 प्रतिशत
c. 6 प्रतिशत
d. 6.5 प्रतिशत
Correct Answer: a. 7 प्रतिशत
• हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2019’ जारी की जिसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ।
• अप्रैल में एशियाई विकास बैंक ने 2019 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने और उससे पहले 7.6 प्रतिशत रहने का संभावना जताया था जो अब घटकर 7 प्रतिशत रह गया है।
2. हाल ही में, राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया :
a. एमपी सिंह
b. विवेक कोहली
c. विराट कोहली
d. एलन रैनसम
Correct Answer: b. विवेक कोहली
• भारत के विवेक कोहली को राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ Commonwealth Table Tennis Federation (CTTF).का चेयरमैन नियुक्त किया गया है । विवेक कोहली इंग्लैंड के एलेन रेनसोम की जगह लेंगे जिसे 22-6 मतों से हराया ।
• भारतीय टेबल टेनिस संघ Table Tennis Federation of India (TTF),के महासचिव एमपी सिंह को सर्वसम्मति से राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ का महसचिव नियुक्त किया गया है ।
• राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ का अध्यक्ष (President) का पद पहले से ही भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के है । यह पहला अवसर जब राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ (CTTF) के तीनों शीर्ष पद भारतीयों के पास है ।
3. हाल ही में, किस देश की मीडिया ने पर्यावरण पत्रकारों का पहला नेटवर्क शुरू किया है:
a. पाकिस्तान
b. केन्या
c. सोमालिया
d. रवांडा
Correct Answer: c. सोमालिया
• हाल ही में सोमालिया की मीडिया ने पर्यावरण पत्रकारों का पहला नेटवर्क शुरू किया है । इसका उद्देश्य पर्यावरण चुनौतियों पर मीडिया रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने के लिए पत्रकारों को एक साथ करने का नेटवर्क शुरू किया है । यह नेटवर्क शुरुआत में देश के सभी पत्रकारों को एक साथ आने और उन्हें पर्यावरण संबंधी विषयों पर बात करने के लिये प्रोत्साहित करेगी । पत्रकारों का यह नेटवर्क सोमालिया सरकार सहित निजी क्षेत्र और संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के सहयोग से कार्य करेगा ।
• सोमालिया अफ्रीका के सबसे पूरब में स्थित एक देश है ।
• सोमालिया की राजधानी: मोगादिशु
• सोमालिया की मुद्रा: शिलिंग
4. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है :
a. 22 जुलाई
b. 23 जुलाई
c. 24 जुलाई
d. 25 जुलाई
Correct Answer: b. 23 जुलाई
• भारत में प्रतिवर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) मनाया जाता है । इसी दिन भारत में पहली बार वर्ष 1927 में बंबई स्टेशन से रेडियो प्रसारण शुरू हुआ था तथा वर्ष 1936 में भारतीय प्रसारण सेवा का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया था ।
5. नेशनल मून डे कब मनाया जाता है :
a. 21 जुलाई
b. 20 जुलाई
c. 19 जुलाई
d. 15 जुलाई
Correct Answer: b. 20 जुलाई
• नेशनल मून डे (National Moon Day) प्रतिवर्ष 20 जुलाई को वर्ष 1969 में चंद्रमा पर पहली बार चहलकदमी करने वाले व्यक्ति एवं उनकी उपलब्धियों के सम्मान में मनाया जाता मनाया जाता है । इस दिवस को पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने वर्ष 1971 में मनाया था ।
• चंद्रयान अपोलो- 11 मिशन को 16 जुलाई 1969 को लॉन्च किया गया था तथा इसकी चंद्रमा पर लैंडिंग 20 जुलाई को ही हुई थी ।
6. हाल ही में, ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है :
a. बोरिस जॉनसन
b. एडवर्ड ल्यूक
c. जेरेमी हंट
d. कार्ल पार्कसन
Correct Answer: a. बोरिस जॉनसन
• हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है । बोरिस जॉनसन को 92,153 (66 प्रतिशत) वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरमी हंट को सिर्फ 46,656 वोट मिले । कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 1,59,320 सदस्यों में से 87.4 प्रतिशत ने वोट डाला था। 509 वोट खारिज कर दिए गए। बोरिस जॉनसन लंदन के पूर्व मेयर और यूके के पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं ।
• बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक हैं और उन्होंने इसके पक्ष में जमकर अभियान चलाया था। कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुने जाने के बाद उन्होंने 31 अक्टूबर तक ईयू से यूके के अलग होने की (ब्रेग्जिट) प्रक्रिया को पूरी करने की प्रतिबद्धता जताई है ।
7. हाल ही में प्रेसिडेंट्स बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहले भारतीय कौन बन गए हैं :
a. दुर्योधन सिंह नेगी
b. विजेंद्र कुमार
c. शिवा थापा
d. मनीष कौशिक
Correct Answer: c. शिवा थापा
• चार बार के एशियाई पदकधारी शिव थापा शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रेजिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नमेंट के फाइनल में वॉकओवर मिलने के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । फाइनल में शिव थापा का मुकाबला कजाखस्तान के जाकिर सफिउलिन से होना था परन्तु जाकिर चोट के कारण मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके ।
8. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चन्द्रयान-2 मिशन का सफल प्रक्षेपण कब किया :
a. 15 जुलाई 2019
b. 18 जुलाई 2019
c. 20 जुलाई 2019
d. 22 जुलाई 2019
Correct Answer: d. 22 जुलाई 2019
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 22 जुलाई 2019 को समय 2:43 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चन्द्रयान-2 मिशन का सफलतापूर्वक लांच किया गया । प्रक्षेपण के 16 मिनट बाद ‘बाहुबली’ कहे जाने वाले रॉकेट जीएसएलवी मार्क ।।। एम 1 ने यान को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया था ।
• इस अभियान में भारत में निर्मित एक चंद्र कक्षयान, एक रोवर एवं एक लैंडर शामिल होंगे चंद्रयान-2 का लैंडर का नाम विक्रम जो 6-7 सितम्बर को चन्द्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा । इस प्रकार रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत चंद्रमा पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने वाला चौथा देश बन जाएगा । जबकि चंद्रयान-2 का पहिएदार रोवर का नाम “प्रज्ञान” रखा गया है जो चंद्र सतह पर चलेगा और जगह का रासायनिक विश्लेषण करेगा ।
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-। का प्रक्षेपण 22 अक्टूबर 2008 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रमा पर भेजा गया था ।
9. रातापानी वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है, जिसे हाल ही सरकार ने बाघ के लिये आरक्षित घोषित किया है :
a. मध्य प्रदेश
b. तमिलनाडु
c. कर्नाटक
d. हिमाचल प्रदेश
Correct Answer: a. मध्य प्रदेश
• रातापानी वन्यजीव अभयारण्य (Ratapani Wildlife Sanctuary) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है । यह अभ्यारण्य भोपाल -रायसेन वन प्रभाग में 890 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैला हुआ है । इस क्षेत्र को बाघ अभयारण्य के रूप में घोषित किये जाने से अवैध खनन और अवैध शिकार की समस्या का सामना कर रहे बाघों को बेहतर संरक्षण प्राप्त होगा ।
10. हाल ही केंद्र सरकार ने, एमबीबीएस के छात्रों के लिए किस कॉमन टेस्ट को आधार बनाने का प्रस्ताव रखा गया है :
a. JEXT
b. NEXT
c. TEPT
d. PPES
Correct Answer b. NEXT
• मेडिकल शिक्षा नियामक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेने वाले मेडिकल कमीशन विधेयक-2019 को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है । इस विधेयक में डॉक्टरों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एग्जिट टेस्ट का प्रावधान किया जा रहा है।
• एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद अंतिम वर्ष में एक कॉमन परीक्षा नेशनल एक्जिट टेस्ट (NEXT) का प्रावधान किया गया है । इस परीक्षा को पास करने के बाद ही डॉक्टरों को मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा तथा इस परीक्षा के अंक आधार पर ही पीजी में प्रवेश मिलेगा । इसके अलावा, विदेशों से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भी एफएमजीई के स्थान पर यही परीक्षा देनी होगी ।
11. जुन 2019 में, किस देश ने कार्बन टैक्स की शुरूआत की है :
a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. दक्षिण अफ्रीका
Correct Answer: d. दक्षिण अफ्रीका
• हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने कार्बन टैक्स (Carbon Tax) की शुरूआत की है । यह टैक्स 1 जून 2019 को लागू किया गया है । इस टैक्स को लागू करने का उद्देश्य ग्रीन हाऊस गैस के उत्सर्जन को कम करना तथा कम कार्बन वाले विकल्पों पर निवेश को बढ़ावा देना है ।
• दक्षिण अफ्रीका ने प्रदूषण के मामले में यूनाइटेड किंगडम और फ्राँस को भी पीछे छोड़ दिया है और वहाँ के लैंडफिल जल्द ही भरने वाले हैं ।
• कार्बन टैक्स प्रदूषण पर नियंत्रण करने का एक साधन है, जिसमें कार्बन के उत्सर्जन की मात्रा के आधार पर जीवाश्म ईंधनों के उत्पादन, वितरण एवं उपयोग पर शुल्क लगाया जाता है ।
12. स्थानीय युवाओं के लिए निजी उद्योगों में 75% नौकरियां आरक्षित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना :
a. केरल
b. असम
c. मध्य प्रदेश
d. आंध्र प्रदेश
Correct Answer: d. आंध्र प्रदेश
• स्थानीय युवाओं के लिए सभी निजी उद्योगों में 75% नौकरियां आरक्षित करने वाला आंध्र प्रदेश भारत का राज्य बन गया है ।
• 22 जुलाई 2019 को आंध्र प्रदेश विधानसभा में एंप्लॉयमेंट ऑफ लोकल कैंडिडेट इन इंडस्ट्रीज/फैक्ट्रीज एक्ट 2019 को पारित कर किया गया जिसके तहत अब आंध्र प्रदेश में लगने वाले सभी प्रकार की इंडस्ट्रियल यूनिट्स, फैक्ट्रीज, संयुक्त उद्यम समेत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स में 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए रास्ता साफ हो गया ।
• आंध्र प्रदेश की वर्तमान मुख्यमंत्री: वाईएसआर प्रमुख जगन मोहन रेड्डी
• आंध्र प्रदेश की वर्तमान राजयपाल: विश्वभुषण हरिचंद्र
0 Comments