Current
Affairs Questions in hindi: hindi current affairs, current affairs in hindi with optionके सीरिज में Gkforyou.comआज अपने पाठको के लिए 19–
21 जूलाई 2019के मध्य घटित Most Important Current
Affairs in hindi Questionsको
हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट
अफेयर्स क्विज में हाल ही में, बीसीसीआई ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश क्रिकेट संघ
को BCCI के पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया है, ISSF जूनियर
वर्ल्ड कप-2019 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते, जुलाई
2019 में, अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो – 2019 का आयोजन कहां किया
गया, जुलाई 2019 में, आईटी
कंपनी माइंडट्री का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया, हाल
ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के 'हॉल
ऑफ फेम' में शामिल होने वाला छठा भारतीय खिलाड़ी कौन है, जुलाई
2019 में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस क्रिकेट टीम को
तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है इत्यादि important current
affairs questions in hindiको
शामिल किया गया है, जोकि
आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
Current Affairs Questions in hindi: 19-21 July, 2019
1. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश में इबोला वायरस ग्रसित होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है:
a. अंगोला
b. बुरुंडी
c. कांगो
d. कैमरून
Correct Answer: c. कांगो
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के महानिदेशक ट्रेडोस एदहनॉम घेब्रेयीसस ने कांगों में इबोला वायरस के प्रकोप के कारण इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल (PHIC) घोषित किया है ।
• 1 अगस्त, 2018 से में कांगो में इबोला के फैलने के बाद से इस मुद्दे पर हुई इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशंस इमरजेंसी कमिटी की यह चौथी बैठक है । इस बैठक के दौरान ही आपातकाल की घोषणा की गई है ।
• इबोला वायरस प्रकोप के कारण अगस्त 2018 से अभी तक लगभग 1,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है । विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह का आपातकाल पाँचवी बार लागू हुआ है । इससे पहले पश्चिम अफ्रीका में इबोला वायरस, अमेरिका में ज़ीका वायरस के प्रकोप, स्वाइन फ्लू, पोलियो उन्मूलन के लिए आपातकाल लागू किए गए थे ।
• इबोला वायरस एक फाइलोवायरस है, जिसकी पाँच भिन्न-भिन्न प्रजातियाँ हैं ।
2. जुलाई 2019 में, आईटी कंपनी माइंडट्री का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया:
a. अर्जुन वेंकट
b. ए.एम. नाइक
c. पी.के.दीक्षित
d. विवेक कुलकर्णी
Correct Answer: b. ए.एम. नाइक
• लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के ग्रुप चेयरमैन अनिल मनीभाई नाईक को आईटी कंपनी माइंडट्री का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
• एलएंडटी ने हाल में माइंडट्री में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदकर इसका अधिग्रहण किया है । माइंडट्री के सीईओ रोस्तो रावणन, एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन कृष्णकुमार नटराजन और एग्ज़ीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन एन.एस. पार्थसारथि जुलाई की शुरूआत में ही पद से इस्तीफा दे चुके हैं ।
• लार्सन एंड टुब्रो की स्थापना 7 फरवरी 1938 में मुंबई में दो डेनिश इंजीनियरों हेनिंग होल्क-लार्सन और सोरेन क्रिस्टियन टूब्रो द्वारा की गई थी । इसका मुख्यालय मुम्बई में है ।
3. हाल ही में खगोलविदों ने किस ऐसे आकाशीय पिण्ड की खोज की है जो एक उपग्रह है:
a. प्लूनेट
b. नीहारिका
c. सुपरनोवा
d. नोवा
Correct Answer: a. प्लूनेट
• हाल ही में खगोलविदों ने एक ऐसे आकाशीय पिण्ड प्लूनेट की खोज की है जो एक उपग्रह है ।
• शोधकर्त्ताओं के मुताबिक, ग्रह एवं उसके चंद्रमा के बीच की कोणीय गति के परिणामस्वरूप चंद्रमा अपने मूल ग्रह के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव से बच जाता है ।
• एक नए अध्ययन से पता चलता है कि गैस के विशाल भंडार वाले इन बाह्य ग्रहों के चंद्रमा अपनी स्वयं के कक्षाओं से विस्थापित हो सकते हैं ।
4. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाला छठा भारतीय खिलाड़ी कौन है :
a. सचिन तेंदुलकर
b. सौरभ गांगुली
c. युवराज सिंह
d. कपिल देव
Correct Answer: a. सचिन तेंदुलकर
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदूलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है ।
• सचिन तेंदूलकर इस सूची में शामिल होने वाले छठा भारतीय खिलाड़ी हैं । इससे पहले बिशन सिंह बेदी, सुनील गावास्कर, कपिलदेव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ को आइसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था ।
• आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम सूची की शुरूआत 2009 में किया गया था, जिसका उद्देश्य क्रिकेट के इतिहास से दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है ।
5. जुलाई 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस क्रिकेट टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है :
a. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
b. ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम
c. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
d. इंगलैंड क्रिकेट टीम
Correct Answer: b. ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम
• 18 जुलाई 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बार्षिक बैठक में आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । आईसीसी ने अपने फैसला पर बयान जारी करते हुए कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराने का माहौल तैयार करने और क्रिकेट के प्रशासन में सरकार के दखल को दूर रखने में नाकाम रहा है ।
• ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के निलंबन के बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की फंडिंग रूक जाएगी एवं आईसीसी के किसी भी ईवेंट में भाग नहीं ले पाएगी जब तक उन पर ये बैन आईसीसी न हटाए । जिम्बाब्वे ने वनडे और टी-20 सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेली थी ।
• आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष : शशांक मनोहर
6. भारत और चीन के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास-हैंड-इन-हैंड ’दिसंबर 2019 में कहां किया जाएगा :
a. अरूणाचल प्रदेश
b. गोवा
c. मेघालय
d. आंध्र प्रदेश
Correct Answer: c. मेघालय
• भारत और चीन के बीच 8वां वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास-हैंड-इन-हैंड ’दिसंबर 2019 में शिलांग (मेघालय) के पास उमरोई में किया जाएगा ।
7. हाल ही में, संगीत नाटक अकादमी द्वारा निम्नलिखित में किसे संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप-2018 के लिए चुना गया है :
a. सोनल मानसिंह
b. जाकिर हुसैन
c. जतिन गोस्वामी
d. इनमें सभी
Correct Answer: d. इनमें सभी
• संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, नृत्यांगना जतिन गोस्वामी और वैज्ञानिक के कल्याणसुंदरम पिल्लै को संगीत नाटक अकादमी का फेलो(अकादमी रत्न) चुना गया है।
• इसके अलावा विख्यात शास्त्रीय गायक मधुप मुद्गल, रंगकर्मी संजय उपाध्याय, अभिनेता टीकम जोशी, लोकगायिका मालिनी अवस्थी सहित 44 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है ।
• संगीत नाटक अकादमी द्वारा फेलो को 3-3 लाख, अकादमी पुरस्कार के लिए 1-1 लाख और बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार के लिए कलाकारों को 25-25 हजार रुपये, प्रशस्तिपत्र और अंगवस्त्रम दिए जाते हैं ।
8. हाल ही में, बीसीसीआई ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश क्रिकेट संघ को BCCI के पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया है :
a. दिल्ली
b. पुदुचेरी
c. चंडीगढ़
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. पुदुचेरी
• बीसीसीआई ने हाल ही में पुदुचेरी को बीसीसीआई के पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया गया है । इससे पहले अक्टूबर 2018 में (सहयोगी) Associate सदस्य का दर्जा प्रदान किया गया था ।
9. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने “मेडिसिन फ्रॉम द स्काई” परियोजना की घोषणा की है :
a. कर्नाटक सरकार
b. असम सरकार
c. बिहार सरकार
d. तेलंगाना सरकार
Correct Answer: d. तेलंगाना सरकार
• तेलंगाना सरकार ने आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति देने के लिए मेडिसिन फ्रॉम द स्काई परियोजना की घोषणा की है । यह परियोजना विश्व आर्थिक मंच के चौथे औद्योगिक क्रांति नेटवर्क के केंद्र (World Economic Forum’s Centre for the Fourth Industrial Revolution Network) से मिलकर शुरू किया जाएगा ।
• इस परियोजना के तहत ड्रोन के माध्यम से आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति जैसे रक्त, टीके, मेडिकल सैंपल इत्यादि की पहुंचाने की एक अभिनव परियोजना है ।
10. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित सरकार द्वारा 8वीं से 12वीं तक वैकल्पिक विषय के तौर पर मैथिली को शामिल किये जाने की घोषणा की गई है :
a. उत्तर प्रदेश सरकार
b. दिल्ली सरकार
c. बिहार सरकार
d. महाराष्ट्र सरकार
Correct Answer b. दिल्ली सरकार
• दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा घोषणा की गई है कि दिल्ली के स्कूलों में कक्षा-8वीं से 12वीं तक वैकल्पिक विषय के तौर पर मैथिली भाषा पढ़ाई जाएगी ।
11. ISSF जूनियर वर्ल्ड कप-2019 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते :
a. 8
b. 5
c. 10
d. 3
Correct Answer: c. 10
• जर्मनी के सुल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ जूनियन विश्व कप-2019 में भारत ने कुल 10 गोल्ड, 9 रजत व 5 कांस्य सहित कुल 24 पदक जीतकर तालिका में प्रथम स्थान पर रहा । इस टूर्नामेंट में चीन 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 24 पदक जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर रहा ।
• भारत की ओर से विजयवीर सिद्धू तीन गोल्ड मेडल जीते जिसमें 25m Pistol, 50m Pistol एकल वर्ग में स्पर्धा में गोल्ड तथा राजकंवर सिंह संधू और आदर्श सिंह के साथ मिलकर पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किए ।
12. जुलाई 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो – 2019 का आयोजन कहां किया गया :
a. हैदराबाद
b. नई दिल्ली
c. चेन्नई
d. जालंधर
Correct Answer: b. नई दिल्ली
• 5वां अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो-2019 का आयोजन 19 -20 जुलाई 2019 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया गया है । इस इस एक्सपो में दुनियाभर के 25 से ज्यादा देशों की युद्ध एवं आपदा राहत उपकरण बनाने वाली कंपनियां ने भाग ली।
• अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो- 2019 की थीम : 'शांति और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चुनौतियां' है ।
0 Comments