Current Affairs Quiz:current affairs quiz in hindi language, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 27- 30 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में FATF का पूर्णकालीन सदस्य बनने वाला पहला अरब देश कौन बना है, हाल ही में, G-20 का 14वां शिखर सम्मलेन कहां आयोजित किया गया, केंद्र सरकार ने इंटलीजेंस ब्यूरो का प्रमुख किसे नियुक्त किया है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 20,000 रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन बना, केंद्र सरकार ने RAW का प्रमुख किसे नियुक्त किया है इत्यादि current affairs questions को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में भारत के किस राज्य में ‘इम्प्रेस्ड कछुआ’ की खोज की गई है:
a. उत्तर प्रदेश
b. असम
c. अरुणाचल प्रदेश
d. तमिलनाडु
Correct Answer: c. अरुणाचल प्रदेश
• हाल ही में अरूणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी ज़िले के याजाली इलाके में ‘इम्प्रेस्ड कछुआ की खोज की गई है । इस कछुआ का वैज्ञानिक नाम मनौरिया इम्प्रेस्सा है तथा इसकी जाति/जीनस ‘मनौरिया’ है ।
• यह दक्षिण-पूर्व एशिया में वनों में निवास करने वाले कछुओं की अब तक ज्ञात चार प्रजातियों में से एक है ।
• पारंपरिक चिकित्सा एवं व्यापार हेतु अवैध शिकार किये जाने के कारण कछुए की यह प्रजाति खतरे में है !
2. जून 2019 में, FATF का पूर्णकालीन सदस्य बनने वाला पहला अरब देश कौन बना है :
a. ईरान
b. सऊदी अरब
c. ईराक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सऊदी अरब
• सऊदी अरब फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की पूर्ण सदस्यता प्राप्त करने वाला पहला अरब देश बन गया है
• सऊदी अरब नवंबर 2004 से समूह के एमईएनए का संस्थापक सदस्य रहा है और किंगडम द्वारा इस दिशा में मूर्त प्रगति के बाद समूह की सदस्यता प्रदान की गई है। किंगडम के एफएटीएफ सदस्य बनने के बाद समूह के स्थाई सदस्यों की संख्या अब 39 हो गई है।
• G-7 देशों की पहल पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की स्थापना 1989 में हुई थी, ये एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। भारत भी इस संगठन का सदस्य है। इसका मुख्य उद्देश्य मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर लगाम लगाने में नाकाम देशों की रेटिंग तैयार करना है। एफएटीएफ ऐसे देशों की दो लिस्ट तैयार करता है। पहली लिस्ट ग्रे और दूसरी ब्लैक होती है। ग्रे लिस्ट में शामिल होने वाले देशों को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से आर्थिक मदद मिलने में मुश्किल होती है। वहीं, ब्लैक लिस्ट में आने वाले देशों को आर्थिक सहायता मिलने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है।
3. हाल ही में, केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक टीबी बीमार को देश से समाप्त करने का लक्ष्य रखा है :
a. 2022
b. 2025
c. 2028
d. 2030
Correct Answer: b. 2025
• केंद्र सरकार ने मार्च 2018 में टीबी मुक्त भारत अभियान लॉन्च किया था । टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना के तहत गतिविधियों को मिशन मोड तरीके से आगे ले जाने के लिए टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की ताकि 2025 तक इस रोग का सफाया किया जा सके ।
• जबकि ‘‘दुनिया भर में तपेदिक रोग को खत्म करने के लिए वर्ष 2030 तक का समय तय किया गया है।
4. जून 2019 में, IIT कानपूर ने किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है :
a. साइना नेहवाल
b. पुलेला गोपीचंद
c. श्रीकांत किदाम्बी
d. प्रकाश पादुकोण
Correct Answer: b. पुलेला गोपीचंद
• 28 जून 2019 को संस्थान के 52वें दीक्षांत समारोह के दौरान पूर्व स्टार शटलर और भारतीय टीम के मौजूदा प्रशिक्षक पुलेला गोपीचंद को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
• पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद गोपीचंद ऐसी विभूति है, जिन्हें संस्थान ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है ।
5. हाल ही में, G-20 का 14वां शिखर सम्मलेन कहां आयोजित किया गया :
a. ताशकंद
b. पेरिस
c. इस्तांबुल
d. ओसाका
Correct Answer: d. ओसाका
• G-20 का 14वां शिखर सम्मलेन का आयोजन 27 जून से 29 जून के मध्य ओसका, जापान में किया गया है ।
• 1999 में जी-20 नाम से एक नए समूह का गठन हुआ जिसमें जी-7 के अलावा 12 देशों को शामिल किया गया। जी-20 के सदस्य देश अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय यूनियन है
• जी-20 में दुनिया का 80 प्रतिशत व्यापार, दो-तिहाई जनसंख्या और दुनिया का करीब आधा हिस्सा शामिल है।
6. हाल ही में, केंद्र सरकार ने इंटलीजेंस ब्यूरो का प्रमुख किसे नियुक्त किया है :
a. अरविंद कुमार
b. सामंत कुमार गोयल
c. शरद कुमार सराफ
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. अरविंद कुमार
• 26 जून 2019 को केंद्र सरकार ने अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का प्रमुख नियुक्त किया है । अरविंद कुमार राजीव जैन की जगह लेंगे । वे 1984 बैच के अधिकारी हैं ।
• आईबी भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है । इसे 1947 में गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो के रूप में पुनर्निर्मित किया गया। ।
7. हाल ही में जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार भारत के किस राज्य में बेरोजगारी दर सबसे कम है :
a. नागालैंड
b. मेघालय
c. असम
d. बिहार
Correct Answer: b. मेघालय
• केंद्र सरकार ने संसद में प्रस्तुत किए गए बेरोज़गारी से संबंधित वर्ष 2017-2018 में किये आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (The Periodic Labour Force Survey) के आँकड़े के अनुसार नागालैंड में बेरोज़गारी दर सबसे अधिक 21.4% है, जबकि मेघालय में बेरोज़गारी दर सबसे कम सिर्फ 1.5% है । नागालैंड के बाद दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः गोवा और मणिपुर का है । इस सर्वेक्षण की शुरुआत सरकार द्वारा वर्ष 2017 में की गई थी ।
• भारत में 2017- 18 में बेरोजगारी दर कुल उपलब्ध कार्यबल का 6.1 फीसदी रही जो 45 साल में सबसे ज्यादा रही है ।
8. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 20,000 रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन बना :
a. क्रिस गेल
b. डेविड वार्नर
c. विराट कोहली
d. मिशेल स्टार्क
Correct Answer: c. विराट कोहली
• भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गए हैं । विराट कोहली ने मात्र 417 पारियों में यह रिकार्ड हासिल किए । सचिन तेंदूलकर और व्रायन लारा ने 453 पारियों में 20,000 रन बनाने का रिकार्ड कायम किए थे ।
• इसके साथ ही विराट कोहली 20,000 रन बनाने वाले भारत के तीसरे एवं विश्व के 12वें खिलाड़ी हैं । विराट कोहली से पहले टीम इंडिया के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (34357) और दीवार के नाम से मशहुर राहुल द्रविड़ (24208) ने यह रिकॉर्ड बना चुके हैं ।
9. हाल ही में, केंद्र सरकार ने RAW का प्रमुख किसे नियुक्त किया है :
a. अरविंद कुमार
b. सामंत कुमार गोयल
c. शरद कुमार सराफ
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सामंत कुमार गोयल
• 26 जून 2019 को केंद्र सरकार ने सामंत कुमार गोयल को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया है । सामंत गोयल 30 जून 2019 को अनिल धसमाना की जगह लेंगे । वे 1984 बैच के अधिकारी हैं ।
• रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (अनुसंधान एवं विश्लेषण विंग) की स्थापना चीन-भारतीय युद्ध की खुफिया विफलताओं के बाद 21 सितंबर 1968 को किया गया था । रॉ’ विदेशी खुफिया जानकारी के लिए समर्पित एक विशेष, स्वतंत्र एजेंसी है ।
• रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R & AW) के पहले प्रमुख रामेश्वर नाथ काओ थे ।
10. हाल ही में, भारतीय निर्यात महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है :
a. अरविंद कुमार
b. सामंत कुमार गोयल
c. शरद कुमार सर्राफ
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer c. शरद कुमार सर्राफ
• 27 जून 2019 को टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और संस्थापक शरद कुमार सर्राफ को भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) Federation of Indian Export Organisations का नया अध्यक्ष चुना है ।
• शरद कुमार सर्राफ गणेश कुमार गुप्ता का स्थान लेंगे । उनका कार्यकाल दो साल का होगा । इससे पहले सर्राफ दो बार फियो के उपाध्यक्ष तथा चार बार क्षेत्रीय चेयरमैन (पश्चिमी क्षेत्र) रह चुके हैं। सर्राफ निर्यातोन्मुख इकाइयों और सेज के लिए निर्यात संवर्धन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं।
• भारतीय निर्यात संगठनों का संघ Federation of Indian Export Organisations भारत में एक व्यापार संवर्धन संगठन है, जिसे 1965 में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय और निजी व्यापार और उद्योग द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया था। संगठन विदेशी बाजारों में भारतीय उद्यमियों और निर्यातकों का प्रतिनिधित्व और सहायता करने के लिए जिम्मेदार है ।
11. अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस कब मनाया जाता है:
a. 26 जून
b. 27 जून
c. 28 जून
d. 30 जून
Correct Answer: a. 26 जून
• विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी रोधी दिवस 26 जून को मनाया जाता है । वर्ष 2019 का थीम: न्याय के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए न्याय (Health for Justice. Justice for Health) रखा गया ।
• मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और उनकी लत छुड़ाने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी रोधी दिवस मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 7 दिसंबर 1987 को प्रति वर्ष 26 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी ।
• 26 जून 1988 को विश्व भर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी रोधी दिवस मनाया गया था ।
12. ICC ने किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के साथ मिलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में #OneDayforChildren नामक अभियान का आयोजन करने का निर्णय लिया है :
a. सेव द चिल्ड्रन
b. बचपन बचाओ आन्दोलन
c. ओबामा फाउंडेशन
d. यूनिसेफ
Correct Answer: d. यूनिसेफ
• ICC ने यूनिसेफ के साथ मिलकर क्रिकेट विश्व कप 2019 में #OneDayforChildren का आयोजन करने का निर्णय लिया है ।
• #OneDayforChildren के एम्बेसडर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नासीर हुसैन हैं । विश्व कप के 48 मैचों में #OneDayforChildren के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा । इससे प्राप्त धनराशी का उपयोग क्रिकेट खेलने वाले देशों में बच्चों की शिक्षा तथा खेल के लिए किया जायेगा. इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई के बीच किया जायेगा ।
0 Comments