Current Affairs Quiz: daily current affairs quiz के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 23- 26 जून 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, इस करेंट अफेयर्स क्विज में वर्ष 2026 में शीतकालीन ओलंपिक खेल का आयोजन कहां प्रस्तावित है, क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज कौन बना, भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया, नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग-2019 में भारत के किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, ओलिंपिक खेलों की 125वीं वर्षगाँठ पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस देश में नए मुख्यालय का उद्घाटन किया इत्यादि current affairs questions को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप-2019 का खिताब किसने जीता है:
a. आदित्या मेहता
b. गीत सेठी
c. यासीन संचित
d. पंकज आडवाणी
Correct Answer: d. पंकज आडवाणी
• पंकज अडवाणी ने थाईलैंड के थानावत तिरपोंगपाईबून को 6-3 से हराकर एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीत लिया है ।
• एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप एक नॉन-प्रोफेशनल स्नूकर टूर्नामेंट है, इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी । इस इवेंट को एशियन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बिलियर्ड स्पोर्ट्स द्वारा मान्यता दी गयी है।
2. वर्ष 2026 में शीतकालीन ओलंपिक खेल का आयोजन कहां प्रस्तावित है:
a. जापान
b. इटली
c. रूस
d. चीन
Correct Answer: b. इटली
• 24 जून 2019 आई.ओ.सी. ने Milan–Cortina d'Ampezzo, इटली को वर्ष 2026 का शीतकालीन ओलंपिक खेल (Winter Olumpics) का मेजबानी चुना है ।
• वर्ष 2022 का शीतकालीन ओलंपिक खेल का आयोजन चीन के बीजिंग में होना प्रस्तावित है । बीजिंग 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों का भी आयोजन कर चुका है । और इस प्रकार बीजिंग विश्व का पहला और एकमात्र नगर है जो ओलम्पिक खेलों के दोनों रूपान्तरों (ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन) की मेज़बानी कर चुका है । शीतकालीन खेलों की मेज़बानी करने वाला बीजिंग अब तक का सबसे बड़ा नगर भी होगा । इन खेलों का आयोजन 4 फ़रवरी से 20 फ़रवरी 2022 तक के बीच किया जाएगा ।
3. हाल ही में, क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज कौन बना:
a. मोहम्मद शमी
b. भुवनेश्वर कुमार
c. कुलदीप यादव
d. जसप्रीत बुमराह
Correct Answer: a. मोहम्मद शमी
• भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को लगातार तीन गेंदों में आउट कर विश्व कप क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं । इस प्रकार विश्व कप क्रिकेट में मोहम्मद शमी हैट्रिक लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं । मोहम्मद शमी के एकदिवसीय मैच में पहली हैट्रिक है ।
• इससे पहले पूर्व भारतीय पेसर चेतन शर्मा ने 1987 में विश्व कप इतिहास की पहली हैट्रिक ली थी । इसके 12 साल बाद पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 1999 में इंग्लैंड में ही खेले गए विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाई थी।
• विश्व कप में अभी तक कुल 10 हैट-ट्रिक लगी हैं जिनमें से 2 बार हैट-ट्रिक श्री लंका के अनुभवी पेसर लसिथ मलिंगा ने ली हैं। वह ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
4. हाल ही में, भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया:
a. राजीव नटराजन
b. दिलीप सिंह
c. के. नटराजन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. के. नटराजन
• 30 जून 2019 को कृष्णास्वामी नटराजन भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard, ICG) का 23वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है । कृष्णास्वामी नटराजन 30 जनू 2019 को राजेंद्र सिंह की स्थान लेंगे जो अब सेवा निवृत्त हो रहे हैं।
• भारतीय तटरक्षक बल के पांचवें बैच के अधिकारी नटराजन जनवरी 1984 में सेना में शामिल हुए थे। प्रारंभिक वर्षों के दौरान उन्होंने यॉर्कटाउन, वर्जीनिया के अमेरिकी तटरक्षक रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर में चुनी हुई प्रमुख क्षमताओं नामत: खोज एवं राहत तथा सामुद्रिक सुरक्षा एवं बंदरगाह संचालन में विशेषज्ञता हासिल की।
• भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 18 अगस्त 1978 को भारत के स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में भारत की संसद के तट रक्षक अधिनियम, 1978 द्वारा किया गया था । भारतीय तटरक्षक बल रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है ।
• भारतीय तटरक्षक बल का आदर्श वाक्य "वयम रक्षामः" ( We Protect) है ।
5. हाल ही में नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने किस ग्रह पर मिथेन गैस होने का पता लगाया है
a. मंगल ग्रह
b. बुध ग्रह
c. शनि ग्रह
d. बृहस्पति ग्रह
Correct Answer: a. मंगल ग्रह
• नासा के मंगल ग्रह पर गए क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर अब तक की सबसे अधिक मात्रा में मिथेन गैस की पता लगाया है । पृथ्वी पर यह गैस सामान्यतः जीवित जीवों द्वारा उत्सर्जित होती है, वैज्ञानिक इसे मंगल ग्रह पर सूक्ष्मजीवों की उपस्थिति का संकेत मान रहे हैं ।
6. हाल ही में भारत दौरे पर आए माइक पोम्पियो किस देश के विदेश मंत्री हैं :
a. ब्रिटेन
b. रूस
c. अमेरिका
d. फ्रांस
Correct Answer: c. अमेरिका
• अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो जून 2019 में भारत दौरे पहुंचे । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। पोम्पियो की जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत के रूस के साथ एस-400 मिसाइल सिस्टम सौदे और अन्य रक्षा सौदों पर बातचीत हुई।
7. हाल ही में चर्चित पुस्तक “Lessons Life Taught Me Unknowingly” किस फिल्म कलाकार की आत्मकथा है :
a. अमिताभ बच्चन
b. ऋषि कपूर
c. ऋतिक रोशन
d. अनुपम खेर
Correct Answer: d. अनुपम खेर
• पुस्तक “Lessons Life Taught Me Unknowingly” फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा है । इस पुस्तक में अनुपम खेर के जीवन के विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया गया है । यह पुस्तक 5 अगस्त, 2019 को रिलीज़ किया जाएगा तथा इसका प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया जा रहा है । अनुपम खेर इससे पहले “The Best Thing about You Is You!” नामक पुस्तक की रचना कर चुके हैं, यह पुस्तक काफी प्रसिद्ध रही और इसका अनुवाद 6 भाषाओँ में किया गया ।
8. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग-2019 में भारत के किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ :
a. उत्तर प्रदेश
b. ओडिशा
c. केरल
d. हरियाणा
Correct Answer: c. केरल
• 25 जून 2019 को नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मामलों के रैकिंग में केरल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इस रिपोर्ट में केरल के बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र का क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर स्थान आता है । रैंकिंग में यूपी 21 स्थान के साथ सबसे नीचे हैं. उसके बाद बीसवें नंबर पर बिहार 19वें नंबर पर ओडिशा की रैंकिंग की गई है ।
• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व बैंक के तकनीकी सहयोग से तैयार नीति आयोग की इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘स्वस्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत’ है. ये रिपोर्ट 23 इंडेक्स के आधार पर तैयार की गई है ।
• इसमें ओवरऑल परफॉर्मेंस और इंक्रीमेंटल इम्प्रूवमेंट के आधार पर 2016-17 से लेकर 2017-18 के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परफॉर्मेंस का आकलन किया गया है
9. ओलिंपिक खेलों की 125वीं वर्षगाँठ पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस देश में नए मुख्यालय का उद्घाटन किया :
a. जापान
b. चीन
c. स्विट्ज़रलैंड
d. नेपाल
Correct Answer: c. स्विट्ज़रलैंड
• ओलंपिक खेलों की 125वीं वर्षगाँठ पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लौसेन, स्टिवजरलैंड में नए मुख्यालय का उद्घाटन किया गया ।
• ओलिंपिक हाउस का निर्माण पूर्व ओलिंपिक मुख्यालय के स्थान पर किया गया है । इसमें 95 प्रतिशत मटेरियल का पुनरुपयोग किया गया है । इस भवन में उर्जा के लिए नवीकरणीय उर्जा के लिए सौर उर्जा का उपयोग किया गया है । इस भवन का निर्माण 145 मिलियन डॉलर की लागत से किया गया है.
10. किस देश ने मणिपुर में द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति पर शांति संग्रहालय उपहारस्वरुप प्रदान किया है:
a. अमेरिका
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. जापान
Correct Answer a. अमेरिका
• जापान ने मणिपुर में “इम्फाल की लड़ाई” पर आधारित शांति संग्रहालय उपहारस्वरुप प्रदान किया. इस इम्फाल शांति संग्रहालय का उद्घाटन ‘इम्फाल की लड़ाई’ की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर किया गया । इस संग्रहालय के लिए जापान बेस्ड गैर-लाभकारी संगठन ‘निप्पन फाउंडेशन’ द्वारा फंडिंग प्रदान की गयी है. इस संग्रहालय में जापानी सैनिकों की डायरी तथा अन्य सम्बंधित वस्तुओं को रखा गया है।
0 Comments