66 GK Questions on Gautam Budh I Mahatma Budh I Baudh Dharm: के इस भाग में gautam budh, gautam budh history in hindi से संबंधित 66 Most Important GK Questions with answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है ।
दोस्तों, गौतम बुद्ध, महात्मा बुद्ध , बौद्ध धर्म के इस भाग में इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जैसे एशिया का ज्योति पुंज (Light of Asia) किसे कहा जाता है, गौतम बुद्ध को किस पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था, महात्मा बुद्ध की मृत्यु कहां हुई थी, गौतम बुद्ध के माता का नाम क्या था, किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए किया गया है, बौद्ध धर्म मे भविष्य के बोधिसत्व किसे माना गया है, महात्मा बुद्ध के मृत्यु का प्रतीक, महात्मा बुद्ध के जन्म का प्रतीक, बुद्ध के जीवनकाल में ही कौन संघ प्रमुख होना चाहता था, बौद्ध संघ में प्रवेश करने वाली प्रथम महिला कौन थी इत्यादि प्रश्नों को शामिल किया गया है जो कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है।
उत्तर- गौतम बुद्ध
⇒51 Most Important Current Affairs Quiz: January-2019
2. एशिया का ज्योति पुंज (Light of Asia) किसे कहा जाता है :
उत्तर- महात्मा बुद्ध
⇒Click here for read all important gk questions and answer
3. महात्मा बुद्ध के घर त्यागने की घटना को क्या कहा जाता है :
उत्तर- महाभिनिष्क्रमण
• महात्मा बुद्ध ने सांसारिक समस्याओं से व्यथित होकर 29 वर्ष की अवस्था में गृह त्याग दिया था, जिसे बौद्ध धर्म में महाभिनिष्क्रमण कहा गया है ।
4. महात्मा बुद्ध के प्रथम उपदेश को बौद्ध ग्रंथों में क्या कहा जाता है :
उत्तर- धर्मचक्र प्रवर्तन
⇒Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams
5. गौतम बुद्ध की मृत्यु की घटना को क्या कहा जात है:
उत्तर- महापरिनिर्वाण
6. गौतम बुद्ध ने सांख्य दर्शन की शिक्षा किससे ग्रहण की थी :
उत्तर-आलार कलाम
• गृह त्यागने के बाद सिद्धार्थ ने वैशाली के आलारकलाम से सांख्य दर्शन की शिक्षा ग्रहण की थी ।
• आलारकलाम के बाद बुद्ध ने राजगीर के रूद्रकरामपुत्त से शिक्षा ग्रहण की थी ।
7. गौतम बुद्ध के प्रथम गुरू कौन थे :
उत्तर- आलार कलाम
• आलारकलाम सिद्धार्थ के प्रथम गुरू थे ।
8. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुआ था:
उत्तर- बोध गया
• बिना अन्न जल ग्रहण किए 6 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद 35 वर्ष की आयु में वैशाख की पूर्णिमा की रात्रि को निरंजना( फल्गु) नदी के किनारे, पीपल वृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था ।
• ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ बुद्ध के नाम से जाने गए तथा वह स्थान बोधगया कहलाया गया ।
9. महात्मा बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुआ था:
उत्तर-फल्गु नदी
10. गौतम बुद्ध को किस पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था:
उत्तर- पीपल वृक्ष के नीचे
11. गौतम बु़द्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था:
उत्तर- सारनाथ में
• गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ (ऋषिपतनम) में दिया, जिसे बौद्ध ग्रंथों में धर्मचक्रप्रवर्तन कहा गया है ।
12. महात्मा बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहां दिया था:
उत्तर- श्रावस्ती
• महात्मा बुद्ध ने अपना सर्वाधिक उपदेश कोशल देश की राजधानी श्रावस्ती में दिए थे ।
13. महात्मा बुद्ध ने अपना सर्वाधिक समय कहां व्यतीत किया था:
उत्तर- श्रावस्ती में
14. महात्मा बुद्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे :
उत्तर- पालि
• महात्मा बुद्ध ने अपने उपदेश जनसाधारण की भाषा पालि में दिए थे ।
15. महात्मा बुद्ध का जन्म कहां हुआ था:
उत्तर- लुम्बिनी में
• महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ई. पू. में कपिलबस्तु के लुम्बिनी में हुआ था ।
16. गौतम बुद्ध के माता का नाम क्या था:
उत्तर- माया देवी
• महात्मा बुद्ध के माता का नाम महामाया व पिता का नाम शुद्धोधन था ।
17. महात्मा बुद्ध के माता माया देवी की मृत्यु के बाद इनका पालन-पोषण किसने किया था:
उत्तर- गौतमी
• महात्मा बुद्ध के माता माया देवी की मृत्यु के बाद इनका पालन-पोषण इनकी सौतेली मां प्रजापति गौतमी ने किया था।
18. महात्मा बुद्ध किस कुल से थे:
उत्तर- शाक्य
• महात्मा बुद्ध के पिता शुद्धोधन शाक्य गण के मुखिया थे ।
19. महात्मा बुद्ध के पुत्र का नाम क्या था:
उत्तर- राहुल
• महात्मा बुद्ध के पुत्र का नाम राहुल व उनकी पत्नी का नाम यशोधरा था ।
20. महात्मा बुद्ध की मृत्यु कहां हुई थी :
उत्तर- कुशीनगर में
• महात्मा बुद्ध की मृत्यु 80 वर्ष की अवस्था में 483 ई.पू. में कुशीनगर, देवरिया उत्तर प्रदेश में हुआ था ।
21. त्रिपिटक का संबंध किस धर्म से है :
उत्तर- बौद्ध धर्म से
• बौद्ध धर्म के बारे में विशद ज्ञान त्रिपिटक से प्राप्त होता है । त्रिपिटक की भाषा पालि है ।
22. इनमें कौन त्रिपिटक नहीं है :
उत्तर- विजय पिटक (विकल्प के अनुसार सही उत्तर)
• विनयपिटक, सूत्रपिटक, व अभिदम्भपिटक को त्रिपिटक कहा गया है ।
23. त्रिरत्न का संबंध किस धर्म से है :
उत्तर- बौद्ध धर्म से
• बुद्ध, धम्म एवं संघ को बौद्धधर्म में त्रिरत्न कहा गया है ।
24. किस शासक के शासनकाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था :
उत्तर- अशोक
25. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किए जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था:
उत्तर- सुभद्य
26. बौद्ध संघ में प्रवेश करने वाली प्रथम महिला कौन थी :
उत्तर- प्रजापति गौतमी
27. किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए किया गया है :
उत्तर- पालि
28. मठ, मंदिर और स्तूप किस धर्म से संबंधित है :
उत्तर- बौद्ध धर्म से
29. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे :
उत्तर- बिम्बिसार के शासनकाल में
30. जातक किसका ग्रंथ है :
उत्तर- बौद्ध धर्म
31. बौद्ध धर्म ने समाज के किन वर्गों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला:
उत्तर- महिला और शूद्र
32. गौतम बुद्ध के गृह त्यागने का प्रतीक है :
उत्तर- घोड़ा
• महात्मा बुद्ध के जन्म का प्रतीक: कमल एवं सांड
• महात्मा बुद्ध के ज्ञान का प्रतीक :पीपल (बोधि वृक्ष)
• महात्मा बुद्ध के निर्वाण का प्रतीक: पद-चिह्न
• महात्मा बुद्ध के मृत्यु का प्रतीक :स्तूप
33. निम्नलिखित में से कौन सी बात बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म में समान नहीं है :
उत्तर- आत्मदमन (विकल्प के अनुसार सही उत्तर)
• बौद्ध धर्म मूलत: अनीश्वरवादी है । इसमें आत्मा की परिकल्पना भी नहीं की गई है ।
• जबकि बौद्धधर्म में पुनर्जन्म की मान्यता है ।
34. बुद्ध के जीवनकाल में ही कौन संघ प्रमुख होना चाहता था :
उत्तर- देवदत्त
35. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के बाद बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे चुना था :
उत्तर- किसी को नहीं
36. बौद्ध शिक्षा का केंद्र था:
उत्तर- विक्रमशीला
37. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है:
उत्तर- सांची
38. भारत में सबसे प्राचीन विहार है :
उत्तर-नालंदा
39. आष्टांगिक मार्ग की संकल्पना, अंग है :
उत्तर- धर्मचक्रप्रवतर्न सुत्त के विषयवस्तु का
40. मिलिंदपन्हो राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है :
उत्तर- नागसेन
41. बुद्ध में वैराग्य भावना किन चार दृश्यों के कारण बलवती हुई :
उत्तर- बूढ़ा, रोगी, लाश और संन्यासी
• सिद्धार्थ जब कपिलवस्तु की सैर पर निकले तो उन्होंने चार दृश्यों को क्रमश: देखा :
1. बूढ़ा व्यक्ति 2. एक बीमार व्यक्ति 3. शव एवं 4. एक संन्यासी
42. चार आर्य सत्य व अष्टांगिक मार्ग किस धर्म से संबंधित है:
उत्तर- बौद्ध धर्म
• बुद्ध ने सांसारिक दु:खों के संबंध में चार आर्य सत्यों का उपदेश दिया, ये हैं :
• 1. दु:ख 2. दु:ख समुदाय 3. दु:ख निरोध 4. दु:ख निरोधगामिनी
• बुद्ध ने सांसारिक दु:खों से मुक्ति हेतु अष्टांगिक मार्ग की बात कही है ।
43. ‘बुद्धचरित’ जिसे बौद्धों का रामायण कहा गया है, के रचनाकार कौन है :
उत्तर- अश्वघोष
44. महाविभाष शास्त्र के रचयिता हैं :
उत्तर- वसुमित्र
45. बौद्ध धर्म मे भविष्य के बोधिसत्व किसे माना गया है :
उत्तर- मैत्रेय को
46. ‘योगाचार’ एवं ‘विज्ञानवाद’ के प्रतिवादक कौन थे :
उत्तर- मैत्रेयनाथ
47. भारत से दक्षिण की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का कौन सा संप्रदाय प्रचलित हुआ :
उत्तर- हीनयान
48. भारत से उत्तर की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का कौन सा संप्रदाय प्रचलित हुआ :
उत्तर- महायान
49. बौद्धधर्म का मूलाधार है :
उत्तर- चार आर्य सत्य
50. बौद्ध धर्म को भारत में अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासको ने दिया :
उत्तर- बंगाल के पाल वंश
51. वह बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है :
उत्तर- जातक
52. महात्मा बुद्ध के गुरू कौन था:
उत्तर- आलारकालाम
53. महात्मा बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहां बिताई थी :
उत्तर- कुशीनगर में
54. महात्मा बुद्ध की मृत्यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीती की अध्यक्षता किसने की थी :
उत्तर- महाकश्यप
55. किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीती आयोजित की गई थी :
उत्तर- राजगृह में
• प्रथम बौद्ध संगीती 483 ई.पू. अजातशत्रु के शासनकाल में राजगृह में हुआ था ।
• प्रथम बौद्ध संगीती की अध्यक्षता महाकश्यप ने किया था ।
56. द्वितीय बौद्ध संगीती कहां हुआ था:
उत्तर- वैशाली
• द्वितीय बौद्ध संगीती 383 ई. पू. में कालाशोक शासनकाल में वैशाली में हुआ था ।
• द्वितीय बौद्ध संगीती की अध्यक्षता सबाकामी ने किया था ।
57. अशोक के शासनकाल में बौद्ध संगीती कहां आयोजित की गई थी :
उत्तर- पाटलिपुत्र
58. तृतीय बौद्ध संगीती कहां आयोजित हुई थी :
उत्तर- पाटलिपुत्र
• तृतीय बौद्ध संगीती 255 ई. पू. में अशोक के शासनकाल में पाटलीपुत्र में हुआ था ।
• तृतीय बौद्ध संगीती की अध्यक्षता मोग्गलिपुत्त तिस्स ने किया था ।
59. कनिष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीती का आयोजन किस नगर में की गई थी :
उत्तर- कुंडलवन, कश्मीर
• चतुर्थ बौद्ध संगीती ई. की प्रथम शताब्दी में कनिष्क के शासनकाल में कुंडलवन, कश्मीर में हुआ था ।
• चतुर्थ बौद्ध संगीती की अध्यक्षता वसुमित्र/अश्वघोष ने किया था ।
60. किसके समय में बौद्ध धर्म स्पष्टत: दो स्वतंत्र संप्रदायों हीनयान एवं महायान में विभाजित हुआ था:
उत्तर- कनिष्क
• चतुर्थ बौद्ध संगीती के बाद बौद्धधर्म दो भागों हीनयान एवं महायान में विभाजित हो गया ।
61. आम्रपाली कौन थी:
उत्तर- बुद्ध की शिष्या व वैशाली की नगर वधु थी ।
62. आनन्द व उपालि किनके प्रमुख शिष्य थे :
उत्तर- महात्मा बुद्ध
63. महात्मा बुद्ध के घोड़े का क्या नाम था:
उत्तर- कन्थक
64. बौद्ध धर्म का सबसे पवित्र त्यौहार है :
उत्तर- वैशाख पूर्णिमा
• बौद्ध धर्म का सबसे पवित्र त्योहार वैशाख पूर्णिमा है, जिसे गुरू पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है । इसका महत्व इसलिए है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई ।
65. ‘विश्व दु:खों से भरा है’ का सिद्धांत महात्मा बुद्ध ने कहां से लिया था:
उत्तर- उपनिषद् से
⇒Click
here for read all important gk questions and answer
⇒Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams
⇒Click here All Current Affairs Quiz 2019
⇒Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams
⇒Click here All Current Affairs Quiz 2019
66. महात्मा बुद्ध के अनुयायी कितने भागों में विभाजित थे :
उत्तर- दो
• महात्मा बुद्ध के अनुयायी भिक्षुक एवं उपासक दो भागों में विभाजित थे ।
• भिक्षुक :बौद्धधर्म के प्रचार के लिए जिन्होंने संन्यास ग्रहण किया उन्हें भिक्षुक कहा गया
• उपासक:गृहस्थ जीवनव्यतीत करते हुए बौद्ध धर्म अपनाने वालो को उपासक कहा गया
⇒51 Most Important Current Affairs Quiz: January-2019
⇒51 Most Important Current Affairs Quiz: March-2019
⇒51 Most Important Current Affairs Questions: April, 2019
⇒51 Most Important Current Affairs Quiz: May-2019
⇒55 Most Important Current Affairs Quiz: June-2019
⇒51 Most Important Current Affairs Quiz: March-2019
⇒51 Most Important Current Affairs Questions: April, 2019
⇒51 Most Important Current Affairs Quiz: May-2019
⇒55 Most Important Current Affairs Quiz: June-2019
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडिया को Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments