gk quiz class: GK Quiz-119 के इस Series में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important GK Quiz Questions with answer को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । जिसमें बांग्लादेश के मुक्ति के समय पाकिस्तान के शासक कौन थे, ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 में कहां होंगे, औद्योगिक विष विज्ञान अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है, उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहां है, विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत को कौन सा रैंक है, ‘India Divided’ पुस्तक के लेखक कौन है इत्यादि gk in hindi को इस GK Quiz-119 में शामिल किया गया है :
1. बांग्लादेश के मुक्ति के समय पाकिस्तान के शासक कौन थे :
a. अयूब खान
b. याह्या खान
c. जेड. ए. भुट्टो
d. जिया-उल-हक
Correct Answer: b. याह्या खान
• बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम 25 मार्च 1971 से 16 दिसंबर 1971 में हुआ था । इसे मुक्ति संग्राम भी कहते हैं । 16 दिसंबर 1971 में बांग्लादेश बना । 1971 के समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति याह्या खान थे ।
• 1971 के पहले बांग्लोदश पाकिस्तान का एक प्रांत था, जिसका नाम पूर्वी पाकिस्तान था तथा वर्तमान पाकिस्तान को पश्चिमी पाकिस्तान कहा जाता था ।
• 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण 16 दिसंबर को देशभर में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
3. लाइफ डिवाइन के लेखक थे :
a. अरविंद घोष
b. बंकिम चंद्र चटर्जी
c. स्वामी विवेकानंद
d. रवींद्रनाथ टैगोर
Correct Answer: a. अरविंद घोष
• अरविंद घोष पहले एक क्रांतिकारी थे, जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ।
• एस्सेज आन गीता तथा द लाइफ डिवाइन उनकी मुख्य आध्यात्मिक रचनाएं हैं ।
• अरविंद घोष ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना न्यू लैम्पस फॉर ओल्ड शीर्षक से प्रारंभ की थी
5. आस्ट्रेलियाई ओपेन टेनिस टूर्नामेंट 2019 में महिला एकल का खिताब किसने जीता:
a. पेट्रा क्वितोवा
b. नाओमी ओसाका
c. सानिया मिर्जा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. नाओमी ओसाका
• आस्ट्रेलियाई ओपेन टेनिस टूर्नामेंट 2019 का महिला एकल खिताब जापान के नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य के पेट्रा क्वितोवा को हराकर खिताब अपने नाम किया ।
• जबकि पुरूष एकल खितबा दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
6. वियना (आस्ट्रिया) किस नदी के किनारे वसा है :
a. डेन्यूब
b. टाइबर
c. टेम्स
d. हडसन
Correct Answer: a. डेन्यूब
• वियना आस्ट्रिया की राजधानी एवं सबसे बड़ा शहर है । वियना डेन्यूब नदी के किनारे बसा है । वोन्गा के बाद डेन्यूब यूरोप की दूसरी सबसे लंबी नदी है, इसकी लंबाई 2850 कि.मी. है जो काला सागर में गिरती है ।
• डेन्यूब नदी दस देशों की सीमाओं जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्लोवेकिया, हंगरी, क्रोएशिया, सर्बिया, बुल्गारिया, मोल्दोवा, युक्रेन और रोमानिया पर स्थित है ।
7. ताजिकिस्तान की राजधानी है:
a. आशखाबाद
b. ताशकन्द
c. दुशानवे
d. अस्ताना
Correct Answer: c. दुशानवे
• ताजिकिस्तान मध्य स्थित में स्थित भू-आवेष्ठित देश है । इसकी राजधानी दुशानवे है । ताजिकिस्तान की आधिकारिक भाषा ताजिक है तथा मुद्रा सोमोनी है ।
• 9 सितंबर 1991 को सोवियत संघ के विघटन के बाद ताजिकिस्तान एक स्वतंत्र संप्रभु राष्ट्र बना था ।
8. सूर्य की किरणें को तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं :
a. एष्टोमीटर
b. क्रेस्कोग्राफ
c. एक्टिओमीटर
d. बैरोमीटर
Correct Answer: c. एक्टिओमीटर
• सूर्य की किरणें को तीव्रता मापने वाले उपकरण एक्टिओमीटर कहते हैं ।
• भूकंप की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्रेस्कोग्राफ कहते हैं ।
• वायुदाव को मापने वाले उपकरण को बैरोमीटर कहते हैं ।
9. औद्योगिक विष विज्ञान अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है :
a. देहरादून
b. लखनऊ
c. नागपुर
d. मैसूर
Correct Answer: b. लखनऊ
• भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Toxicology Research, IITR) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है ।
• औद्योगिक विष विज्ञान अनुसंधान केंद्र (Industrial Toxicology Research Centre, ITRC) को अब भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Toxicology Research, IITR), लखनऊ, भारत के नाम से जाना जाता है।
• केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान एवं राष्ट्रीय वानस्पतिक अनुसंधान संस्थान भी लखनऊ में स्थित है ।
12. विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत को कौन सा रैंक है :
a. 140वां
b. 141वां
c. 142वां
d. 143वां
Correct Answer: b. 141वां
• विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत पांच पायदान फिसलकर 141वां रैंक प्राप्त हुआ है ।
• विश्व शांति सूचकांक में सबसे शांत देश आईसलैंड है जो वर्ष 2008 से बना हुआ है, इसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल और डेनमार्क का स्थान रहा जबकि सबसे अशांत देश अफगानिस्तान है । यह सूचकांक ऑस्ट्रेलिया का शोध संस्थान इंस्टीट्यूट फोर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी किया जाता है ।
• दक्षिण एशिया में भूटान सबसे शांत देश है जबकि विश्व स्तर पर भूटान 15वें स्थान पर रहा । इसके अलावा श्रीलंका 72वें, नेपाल 76वें और बांग्लादेश 101वें स्थान पर रहा । पाकिस्तान का स्थान 153वां रहा । सर्वाधिक सैन्य खर्च के मामले में भारत, अमेरिका, चीन, सउदी अरब और रूस पांच शीर्ष देश रहे ।
0 Comments