GK Quiz on india in hindi:GK Quiz-118, gkquiz on india in hindi, hindi gk quiz about india, gk quiz related to india के इस Series में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important GK Quiz Questions with answer को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । जिसमें बीबी का मकबरा कहां स्थित है , पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त, ‘दचिग्राम अभ्यारण्य’ भारत के किस राज्य में स्थित है , पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है , कावेरी जल विवाद के निपटारे के लिए गठित कावेरी जल न्यायाधिकरण का गठन कब किया गया था इत्यादि gk in hindi with questions को इस GK Quiz-118 में शामिल किया गया है :
1. टर्की की राजधानी है :
a. अंकारा
b. अमन
c. तेहरान
d. बेरूत
Correct Answer: a. अंकारा
• तुर्की यूरेशिया में स्थित देश है, जिसकी राजधानी अंकारा है। इसकी मुख्य- और राजभाषा तुर्की भाषा है। तुर्की की मुद्रा लीरा है ।
• ये विश्व का एक मात्र मुस्लिम बहुमत वाला देश है जो कि धर्मनिर्पेक्ष है। ये एक लोकतान्त्रिक गणराज्य है। इसके एशियाई हिस्से को अनातोलिया और यूरोपीय हिस्से को थ्रेस कहते हैं।
2. निम्नलिखित में से किस दिन को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. 22 मार्च
b. 22 मई
c. 22 जून
d. 22 अगस्त
Correct Answer: a. 22 मार्च
• विश्व जल दिवस विभिन्न आयोजनों के साथ प्रतिवर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है । 1992 में रियो डि जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में विश्व जल दिवस की पहल के परिणामस्वरूप 22 मार्च 1993 में को पहली बार “विश्व जल दिवस” मनाया गया था । संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष विश्व जल दिवस के अवसर पर विश्व जल विकास रिपोर्ट जारी की जाती है ।
3. कावेरी जल विवाद के निपटारे के लिए गठित कावेरी जल न्यायाधिकरण का गठन कब किया गया था :
a. 2 जून, 1990
b. 2 जून,1998
c. 2 जून, 1999
d. 2 जून, 2001
Correct Answer: a. 2 जून, 1990
• उच्चतम न्यायालय ने तत्कालीन प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को कावेरी जल विवाद के निपटारे के लिए एक न्यायाधिकरण गठित करने का निर्देश दिया । इस प्रकार 2 जून 1990 को एक तीन-सदस्ययी न्यायमूर्ति चित्ततोष मुकर्जी के नेतृत्व में ट्रिब्यूनल का गठन किया गया था । ट्रिब्यूनल का मुख्यालय नई दिल्ली में था ।
4. गौतम बुद्ध के संबंध में सभी कथन सही है, सिवाय:
a. उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ था
b. उनकी मृत्यु कुशीनगर में हुई थी
c. उन्हें ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में हुई थी
d. उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी
Correct Answer: d. उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी
• महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ई. पू. में कपिलबस्तु के लुम्बिनी में हुआ था ।
• बिना अन्न जल ग्रहण किए 6 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद 35 वर्ष की आयु में वैशाख की पूर्णिमा की रात्रि को निरंजना( फल्गु) नदी के किनारे, पीपल वृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था ।
• महात्मा बुद्ध की मृत्यु 80 वर्ष की अवस्था में 483 ई.पू. में कुशीनगर, देवरिया उत्तर प्रदेश में हुआ था ।
5. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है :
a. कैस्पियन सागर में
b. काला सागर में
c. मृत सागर में
d. ऐजियन सागर में
Correct Answer: c. मृत सागर में
• पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल मृत सागर (Dead See) है जो समुद्र तल से 418 मीटर नीचे स्थित है । इसे खारे पानी की सबसे निचली झील भी कहा जाता है। 50 किलोमीटर लंबा और 15 किलोमीटर चौड़ा है । यह सागर अपने उच्च घनत्व के लिए जाना जाता है, जिससे तैराकों का डूबना असंभव होता है ।
• जॉर्डन नदी मृत सागर में आकर गिरती हैं।
6. 2011 की जनगणना के अनुसार केरल में लिंगानुपात कितना है :
a. 861
b. 1084
c. 1058
d. 1091
Correct Answer: b. 1084
• 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य केरल है । केरल की लिंगानुपात 1084 है ।
• सर्वाधिक लिंगानुपात वाले पांच राज्य घटते क्रम में निम्न है :
1. केरल- 1084
2. तमिलनाडु- 996
3. आंध्रप्रदेश – 993
4. मणिपुर – 992
5. छत्तीसगढ़ – 991
7. बीबी का मकबरा कहां स्थित है :
a. आगरा
b. अजमेर
c. औरंगाबाद
d. दिल्ली
Correct Answer: c. औरंगाबाद
• बीबी का मकबरा औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्थित है ।यह औरंगाबाद की पत्नी राबिया उद्दौनी का मकबरा है । ताजमहल की आकृति होने के कारण इसे दूसरा ताजमहल भी कहा जाता है ।
8. ‘दचिग्राम अभ्यारण्य’ भारत के किस राज्य में स्थित है :
a. जम्मू-कश्मीर
b. महाराष्ट्र
c. हिमाचल प्रदेश
d. उतरांचल
Correct Answer: a. जम्मू-कश्मीर
• दचिग्राम वन्यजीव अभ्यारण्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में अवस्थित है । यहां के मुख्य वन्य जीव तेंदूआ, काला भालू, लाल भालू, हिरण तथा लंगूर आदि है ।
9. सिंधु नदी का उद्गम स्थल कहां है:
a. रोहतांग दर्रा
b. शेषनाग झाील
c. मानसरोवर झील
d. मप्सातुंग हिमानी
Correct Answer: c. मानसरोवर झील
• सिंधु नदी का उद्गम स्थल तिब्बत में 5180 मीटर की ऊंचाई पर मानसरोवर झील के पास है । यह नदी लगभग 2880 कि.मी. लंबी है । सिंधु नदी अरब सागर में गिरती है । भारत में यह नदी 705 कि.मी. प्रावाहित होती है ।
11. दिसंबर 2018 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित किस द्वीप को नया नाम स्वराज द्वीप रखा है :
a. रॉस द्वीप
b. नील द्वीप
c. हवेलॉक द्वीप
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. हवेलॉक द्वीप
• 30 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान के तीन द्वीपों रॉस, नील और हवेलॉक के नाम बदलने की घोषणा की है, जो निम्नवत है :
रॉस द्वीप का नया नाम : नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप
नील द्वीप नया नाम : शहीद द्वीप
हैवलॉक द्वीप नया नाम : स्वराज द्वीप
• नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा 30 दिसंबर 1943 को भारतीय भूमि पर तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री एक विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे ।
12. भारत का वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त कौन है :
a. यशवर्द्धन कुमार सिन्हा
b. सुरेश चंद्र
c. नीरज कुमार गुप्ता
d. सुधीर भार्गव
Correct Answer: d. सुधीर भार्गव
• भारत के वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त (Central Information Commission, CIC) सुधीर भार्गव है । वे 1 जनवरी 2019 से भारत के 9वें मुख्य सुचना आयुक्त हैं ।
• भारत के पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह थे ! पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त दीपक संधू थे।
0 Comments