Most Important hindi current
affairs Questions, hindi current
affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi के सीरिज में Gkforyou.comआज अपने पाठको के लिए 7–
9 जूलाई 2019के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है:
इस करेंट अफेयर्स क्विज में अंतर्राष्ट्रीय
सहकारिता दिवस कब मनाया जाता है,विश्व कौशल अंतर्राष्ट्रीय
प्रतियोगिता 2019का आयोजन कहां किया जाएगा,भारत के पहला डिजाइन विकास केंद्र,फैशनोवा की
शुरूआत कहां किया गया, हाल ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी,
बेंगलुरू का क्रिकेट प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही में, रिलायंस जियो ने किस नाम से डिजिटल
साक्षरता अभियान की शुरूआत की है इत्यादि
important current affairs questions in hindi को शामिल किया
गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से
महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
Most Important Hindi Current Affairs in hindi: 7-9 July, 2019
1. हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2020 में भारत का कौन-सा शिक्षण संस्थान सबसे टॉप रहा:
a. IIT बॉम्बे
b. IIT कानपुर
c. IIT रूड़की
d. आईआईटी दिल्ली
Correct Answer: a. IIT बॉम्बे
• जून 2019 में जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में आईआईटी बॉम्बे को विश्व के टॉप संस्थानों में 162वां रैंक प्राप्त हुआ है जबकि आईआईटी बॉम्बे भारत के सबसे टॉप शिक्षण संस्थान का रैंक प्राप्त हुआ । इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में भारत के 23 संस्थानों को जगह मिली है. जिसमें आईआईटी बॉम्बे ने 162वां, आईआईटी दिल्ली ने 182वां और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर 184वां रैंक प्राप्त हुआ ।
• QS World University Ranking- 2020 में अमेरिका के एमआईटी (Massachusetts Institute of Technology) पहले, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे और हावर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है जबकि इंग्लैंड के ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी को चौथा रैंक प्राप्त हुआ ।
2. हाल ही में, भारत के पहला डिजाइन विकास केंद्र, फैशनोवा की शुरूआत कहां किया गया :
a. मुंबई
b. सूरत
c. अहमदाबाद
d. नई दिल्ली
Correct Answer: b. सूरत
• भारत के पहला डिजाइन विकास केंद्र, फैशनोवा की शुरूआत गुजरात के सूरत में किया गया ।
• इसके द्वारा वस्त्र उद्योग में कार्य करने के इच्छुक लोगों को प्लेटफार्म मिल सकेगा। इसमें को-वर्किंग स्पेस, तकनीशियन, विशेषज्ञ सलाह तथा उद्योग अनुभव इत्यादि की उपलब्धता रहेगी। इसका उद्देश्य वस्त्र उद्योग के व्यापार में कार्य करने के इच्छुक लोगों को एक मज़बूत प्लेटफार्म प्रदान करना है।
3. कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगाँठ को मनाने के लिए कारगिल श्रद्धांजली गीत की रचना किस हिंदी गीतकार ने किया है :
a. जनरल विपिन रावत
b. समीर अनजान
c. शतदु्र कबीर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. समीर अनजान
• 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए सुप्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान ने कारगिल विजय दिवस की श्रद्धांजली गीत की रचना की है । शताद्रू कबीर ने इसे अपनी आवाज दी है और राजू सिंह ने इसे संगीतबद्ध किया है । कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाने का प्रमुख उद्देश्य उनके बलिदान को याद करना, विजय की खुशी मनाना और उस शपथ का नवीनीकरण करना है ।
4. तेलंगाना सरकार ने किस देश की वृक्षारोपण पद्धति की तर्ज़ पर तेलंगानाकु हरिता हरम योजना की शुरुआत की है:
a. जापानी पद्धति
b. चीन पद्धति
c. नेपाली पद्धति
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. जापानी पद्धति
• तेलंगाना सरकार ने शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए जापान की व.क्षारोपण पद्धति मियावाकी पद्धति की तर्ज पर तेलंगानाकु हरिता हरम योजना की शुरुआत की है ।
• मियावाकी पद्धति के प्रणेता जापानी वनस्पति वैज्ञानिक अकीरा मियावाकी हैं । इस पद्धति से बहुत कम समय में जंगलों को घने जंगलों में परिवर्तित किया जा सकता है ।
5. हाल ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरू का क्रिकेट प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है:
a. सुनील गावस्कर
b. राहुल द्रविड़
c. कपिल देव
d. रवि शास्त्री
Correct Answer: b. राहुल द्रविड़
• भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में इंडिया-ए और अंडर-19 इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) का क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया गया है । राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे ।
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) स्थापना 2000 में की गई थी जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखने वाले युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने के लिए की एक क्रिकेट सुविधा है।
6. हाल ही में, रिलायंस जियो ने किस नाम से डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की है:
a. डिजिटल पढ़ो
b. डिजिटल सीखो
c. डिजिटल उड़ान
d. डिजिटल शिक्षा
Correct Answer: c. डिजिटल उड़ान
• हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ‘डिजिटल उड़ान’ नाम का डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की है । यह नई पहल फर्स्ट-टाइम इंटरनेट यूजर्स को डिजिटल रूप से साक्षर करेगी और इंटरनेट को समझने में मदद करेगी ।
• जियो के इस अभियान के तहत यूजर्स को ऑडियो और वीडियो माध्यम के जरिए 10 भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए जियो ने फेसबुक के साथ साझेदारी की है। जियो का यह अभियान को देश के 13 राज्यों में 200 जगहों पर लॉन्च किया जा रहा है। जल्द ही इसे 7,000 जगहों में लॉन्च किया जाएगा ।
7. हाल ही में, वर्ष 2019 का कोपा अमेरिका फुटबॉल कप किसने जीता :
a. भारत
b. जापान
c. ब्राजील
d. रूस
Correct Answer: c. ब्राजील
• ब्राज़ील ने फाइनल में पेरू को 3-1 से पराजित कर वर्ष 2019 का कोपा अमेरिका फुटबॉल कप जीत लिया है । यह ब्राज़ील का 9वां कोपा अमेरिका ख़िताब है । कोपा अमेरिका यह एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है ।
• कोपा अमेरिका कप की स्थापना वर्ष 1916 में की गयी थी, इस प्रतियोगिता को उरुग्वे ने सर्वाधिक 15 बार जीता है ।
8. विश्व कौशल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा:
a. फ्रांस
b. रूस
c. भारत
d. चीन
Correct Answer: b. रूस
• 45वें विश्व कौशल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019 (World Skills International Competition 2019) का 22 से 27 अगस्त 2019 के मध्य रूस के कजान में किया जायेगा ।
• World Skills India’s International Cloud Computing Challenge 2019 का आयोजन नैसकॉम द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ मिलकर किया जायेगा। इसमें भारत समेत 10 देश हिस्सा लेंगे, प्रमुख प्रतिभागी देश हैं : न्यूजीलैंड, बेल्जियम, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, रूस, ओमान तथा आयरलैंड ।
• इस प्रतिस्पर्धा के फाइनलिस्ट “World Skills International Competition 2019” में हिस्सा लेंगे, इसका आयोजन “WorldSkills India” राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की पहल है ।
• राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप गैर-लाभकारी कंपनी है, यह केन्द्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। इसकी स्थापना 2009 में गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में की गयी थी। इसका उद्देश्य विभिन्न सेक्टर में कुशल कार्यबल उपलब्ध करवाना था । राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, वर्तमान में अनिल मणिभाई नाइक इसके प्रमुख हैं।
9. बीएसएफ ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान सीमा पर ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ को मजबूत करने के लिए किस ऑपरेशन का शुरूआत किया है:
a. ऑपरेशन हिम्मत
b. ऑपरेशन सुदर्शन
c. ऑपरेशन घटक
d. ऑपरेशन कर्ण
Correct Answer: b. ऑपरेशन सुदर्शन
• अमरनाथ यात्रा के दौरान और बरसात शुरू होने से पहले पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान सीमा पर ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ को मजबूत करने के 'ऑपरेशन सुदर्शन' की शुरूआत की है ।
• इस ऑपरेशन के तहत आतंकवादियों की घुसपैठ, सुरंगे बनाने और अकारण गोलीबारी का जवाब देने के मद्देनजर भारतीय रक्षा स्थिति और ठिकाने को मजबूत किया जा रहा है । इस अभियान के तहत भारी मशीनरी, संचार इंटरसेप्टर और मोबाइल बुलेटप्रूफ बंकरों को भी शामिल किया गया है ।
• इस ऑपरेशन का नाम भगवान कृष्ण के ‘सुदर्शन चक्र’ के नाम पर ‘सुदर्शन’ रखा गया है ।
10. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया जाता है :
a. जुलाई के पहले शनिवार
b. जुलाई के पहले रविवार
c. जून के अंतिम शनिवार
d. अगस्त के पहले शनिवार
Correct Answer a. जुलाई के पहले शनिवार
• अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस प्रतिवर्ष जुलाई माह के पहले शनिवार को मनाया जाता है । वर्ष 2019 में सहकारिता दिवस 6 जुलाई को मनाया गया । वर्ष 2019 की अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की थीम : Coops 4 Decent Work रही ।
• अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का मुख्य उद्देश्य सहकारिता के बारे में जागरूक करना है । यह दिवस पहली बार 1923 ई. में मनाया गया था ।
0 Comments